Get App

Yes Bank के शेयर में किया है निवेश? लगातार 6 दिनों से गिर रहा भाव, जानिए अब एक्सपर्ट्स क्या दे रहे सलाह

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर आज 9 जुलाई को लगातार छठवें दिन गिरावट देखी गई। आज बैंक के शेयर 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 19.93 रुपये के भाव पर बंद हुए। बैंक के शेयर उसकी जून तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद से ही दबाव में बने हुए हैं।पिछले एक महीने में यस बैंक के शेयरों में करीब 5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 8:14 PM
Yes Bank के शेयर में किया है निवेश? लगातार 6 दिनों से गिर रहा भाव, जानिए अब एक्सपर्ट्स क्या दे रहे सलाह
Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर जून तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद से ही दबाव में बने हुए हैं

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर आज 9 जुलाई को लगातार छठवें दिन गिरावट देखी गई। आज बैंक के शेयर 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 19.93 रुपये के भाव पर बंद हुए। बैंक के शेयर उसकी जून तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद से ही दबाव में बने हुए हैं। पिछले 5 दिनों में बैंक के शेयरों में करीब 1 फीसदी और पिछले एक महीने में करीब 5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल यस बैंक के शेयर 19.93 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं, जो इसके 52-वीक हाई से करीब 26 फीसदी नीचे हैं।

प्राइवेट सेक्टर की इस बैंक ने हाल ही में बताया कि केयर रेटिंग्स ने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड और टियर-II बॉन्ड पर उसकी रेटिंग को केयर A+ से बढ़ाकर केयर AA- कर दिया है और उसका आउटलुक स्थिर रखा है। इसके अलावा रेटिंग एजेंसी के बैंक के डिपॉजिट सर्टिफिकेट्स पर अपनी केयर A1+ रेटिंग की भी पुष्टि की है।

यस बैंक ने पिछले हफ्ते मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए। बैंक ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसके लोन और एडवांसेज में सालाना आधार पर 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 2,41,355 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,29,565 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर, लोन और एडवांसेज में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।

दूसरी ओर बैंक का कुल डिपॉजिट्स जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.1 फीसदी बढ़कर 2,75,921 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,65,072 करोड़ था। हालांकि तिमाही आधार पर डिपॉजिट्स में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें