Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर करीब 10 महीने बाद दोबारा 20 रुपये के पार पहुंच गए हैं। वैसे बैंक के शेयरों में तेजी का सिलसिला 16 नवंबर को थम गया। कारोबार के अंत में Yes Bank के शेयर NSE पर 0.74 फीसदी गिरकर 20.20 रुपए पर बंद हुए।। इससे पहले यस बैंक के शेयरों ने इस साल जनवरी में 20 रुपये से ऊपर के भाव पर कारोबार किया था। बस पिछले 5 दिन में यस बैंक का शेयर करीब 19.65% चढ़ चुका है। जबकि 26 अक्टूबर के बाद से अबतक इसमें करीब 28.3 फीसदी की तेजी आई है।
Yes Bank में क्यों आ रही तेजी?
जानकारों की मानें तो, NPA के मोर्चे पर आई अच्छी खबरों के चलते Yes Bank के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसे JC फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन को NPA पोर्टफोलियो बेचने से हाल ही में 120 करोड़ रुपये मिले है। बैंक ने कहा कि उसने 17 दिसंबर 2022 को अपना बैड लोन बेचने के लिए JC फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन के साथ समझौता किया था।
टेक्निकल मोर्च पर, स्टॉक का 14-दिनों वाला रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 79.5 पर था, जिसका मतलब है कि स्टॉक में गिरावट देखी जा सकती है। 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड के रूप में परिभाषित किया गया है जबकि 70 से ऊपर के मूल्य को ओवरबॉट माना जाता है।
कंपनी के स्टॉक का एक साल का बीटा 0.3 है, जो इस अवधि के दौरान शेयर पर बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है। यस बैंक के शेयर फिलहाल 5, 10-, 20-, 30-, 50-, 100-, 150- और 200-दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से अधिक पर कारोबार कर रहे थे।
ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, एनालिस्ट्स का इस शेयर को लेकर औसत टारगेट प्राइस 14 रुपये है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 30% की गिरावट आने का संकेत देता है।
एक्सपर्ट्स की क्या है राय?
ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, शिजू कूथुपालक्कल को उम्मीद है कि स्टॉक ₹25 के स्तर तक जाएगा और फिर वहां से ₹40 के नए टारगेट की ओर बढ़ेगा। एनालिस्ट ने कहा, "इसका RSI बढ़ रहा है और अच्छी स्थिति में है, जो मजबूती का संकेत दे रहा है और आगे भी इसमें भारी बढ़ोतरी की संभावना दिखाई दे रही है।"
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।