YES Bank Shares Price: यस बैंक के शेयर शुक्रवार 5 जुलाई को कारोबार के दौरान 13 फीसदी तक उछल गए थे। कारोबार के अंत में यह 11.36 फीसदी उछलकर 26.67 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके साथ ही यस बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 83.41 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यस बैंक के शेयरों में यह तेजी उसके जून तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद आया। इस बिजनेस तिमाही से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि बैंक का जून तिमाही का नतीजा मजबूत रह सकता है।