Get App

YES Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में क्यों आ रही तेजी? शुक्रवार को 13% तक उछला भाव, जानें कारण

YES Bank Shares Price: यस बैंक के शेयर शुक्रवार 5 जुलाई को कारोबार के दौरान 13 फीसदी तक उछल गए थे। कारोबार के अंत में यह 11.36 फीसदी उछलकर 26.67 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके साथ ही यस बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 83.41 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यस बैंक के शेयरों में यह तेजी उसके जून तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद आया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 06, 2024 पर 6:14 PM
YES Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में क्यों आ रही तेजी? शुक्रवार को 13% तक उछला भाव, जानें कारण
YES Bank Shares Price: यस बैंक ने बताया कि वह 20 जुलाई को जून तिमाही के नतीजे जारी करेगा

YES Bank Shares Price: यस बैंक के शेयर शुक्रवार 5 जुलाई को कारोबार के दौरान 13 फीसदी तक उछल गए थे। कारोबार के अंत में यह 11.36 फीसदी उछलकर 26.67 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके साथ ही यस बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 83.41 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यस बैंक के शेयरों में यह तेजी उसके जून तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद आया। इस बिजनेस तिमाही से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि बैंक का जून तिमाही का नतीजा मजबूत रह सकता है।

प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका लोन और एडवांसेज सालाना आधार पर 15 पर्सेंट की दर से बढ़ा। इस दौरान कंपनी का लोन 2.29 लाख करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की इसी तिमाही में बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये था। दूसरी तरफ, डिपॉजिट सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 2.64 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2.19 लाख करोड़ रुपये था।

जून तिमाही में बैंक का क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो सालाना आधार पर घटकर 86.4% रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 91.3 फीसदी था। वहीं बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेशियो इस दौरा बढ़कर 137.8 करोड़ रुपये हो गया।

यस बैंक 20 जुलाई को जारी करेगा नतीजा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें