Credit Cards

140 से अधिक शेयरों ने लगाई 42% तक की छलांग, आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है?

Stock Market News: इस कारोबारी हफ्ते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। लगातार पांचवे हफ्ते इसमें तेजी रही। सिर्फ सेंसेक्स और निफ्टी ही नहीं बल्कि मिडकैप और स्मॉल कैप में भी जोरदार खरीदारी के चलते इनके बीएसई इंडेक्स 4 जुलाई को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए

अपडेटेड Jul 06, 2024 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
जीएम ब्रुअरीज, रेफेक्स इंडस्ट्रीज, वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, वॉकहार्ट, राणे होल्डिंग्स, एजीआई ग्रीनपैक, रोटो पंप्स 30 फीसदी से अधिक उछल गए।

Stock Market News: इस कारोबारी हफ्ते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। लगातार पांचवे हफ्ते इसमें तेजी रही। सिर्फ सेंसेक्स और निफ्टी ही नहीं बल्कि मिडकैप और स्मॉल कैप में भी जोरदार खरीदारी के चलते इनके बीएसई इंडेक्स 4 जुलाई को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इस हफ्ते सेंसेक्स 963.87 प्वाइंट्स यानी 1.21 फीसदी उछलकर 79,996.60 और निफ्टी 313.2 प्वाइंट्स यानी 1.30 फीसदी चढ़कर 24,323.80 पर पहुंचा। 5 जुलाई को सेंसेक्स 80,392.64 और निफ्टी 24,401 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था।

सेक्टरवाइज बात करें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स 4.3 फीसदी, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 3.6 फीसदी, निफ्टी मीडिया 2.7 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.6 फीसदी चढ़ा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भी अपना निवेश बढ़ाया और इस हफ्ते 6,874.66 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की लेकिन दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) 385.29 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ नेट सेलर्स रहे।

स्मॉलकैप में इन शेयरों ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न


बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स इस दौरान 4 फीसदी बढ़ा। जीएम ब्रुअरीज, रेफेक्स इंडस्ट्रीज, वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, वॉकहार्ट, राणे होल्डिंग्स, एजीआई ग्रीनपैक, रोटो पंप्स 30 फीसदी से अधिक उछल गए। हालांकि दूसरी तरफ जयप्रकाश एसोसिएट्स, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, एंजेल वन, पीएनबी गिल्ट्स, ऑलकार्गो गति, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया के शेयर 8-19 फीसदी तक टूट गए।

stocks1

अब आगे क्या है रुझान?

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान का कहना है कि पिछले एक महीने में तेल की कीमतें धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ रही हैं जिस पर नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में केंद्रीय बजट और जून तिमाही में कंपनियों के वित्तीय नतीजे और मैनेजमेंट के कमेंट्स पर नजर रहेगी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि एक महीने में 7 फीसदी की तेजी के बाद अब हाई लेवल पर मार्केट कंसालिडेट हो सकता है। अब स्टॉक और सेक्टर-स्पेशिफिक पर जोर रह सकता है। इसके अलावा निवेशकों की निगाहें भारत, अमेरिका और चीन में महंगाई से जुड़े आने वाले आंकड़े पर रहेंगे।

एंजेल वन के सीनियर एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स) ओशो कृष्ण का मानना है कि निफ्टी के लिए 24200 अहम सपोर्ट लेवल का काम कर रहा है और फिर इसके बाद 24 हजार के लेवल पर मजबूत सपोर्ट है। शॉर्ट टर्म में अपसाइड इसे 24400-24500 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ेगा। उन्होंने ट्रेडर्स को नियमित तौर पर मुनाफा बुक करने की सलाह दी है।

भारत और चीन पर निवेशक लगा रहे दांव, अमेरिका भी छूट जाएगा पीछे, इस कारण बना माहौल पॉजिटिव

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।