Yes Bank में हिस्सा खरीदने के लिए SMBC की डील कब तक होगी पूरी, CEO प्रशांत कुमार ने दिया अपडेट

Yes Bank Stake Sale: इस साल मई में भारतीय स्टेट बैंक और 7 अन्य लेंडर्स ने यस बैंक में अपनी संयुक्त हिस्सेदारी का 20 प्रतिशत SMBC को बेचने की घोषणा की थी। लेन-देन पूरा होने के बाद SMBC, यस बैंक में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन जाएगी

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 8:39 PM
Story continues below Advertisement
SMBC ने मई में यस बैंक में हिस्सेदारी खरीद की घोषणा की थी।

यस बैंक (Yes Bank) में सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) और अन्य निवेशकों की ओर से हिस्सेदारी खरीद सितंबर 2025 तक पूरा हो सकती है। ऐसी उम्मीद बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO प्रशांत कुमार ने जताई है। कुमार ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान कहा, "SMBC ने पहले ही RBI और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, दोनों को आवेदन कर दिया है। हमें उम्मीद है कि यह सौदा सितंबर महीने में पूरा हो जाएगा।"

SMBC ने मई में यस बैंक में हिस्सेदारी खरीद की घोषणा की थी। जापान की कंपनी SMBC, 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। SMBC का नाम भारत में दिग्गज विदेशी बैंकों में शुमार है। यह सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप, इंक (SMFG) के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है। SMFG जापान का दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग ग्रुप है।

इस साल मई में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और 7 अन्य लेंडर्स ने यस बैंक में अपनी संयुक्त हिस्सेदारी का 20 प्रतिशत SMBC को बेचने की घोषणा की थी। यह सौदा 13,483 करोड़ रुपये का रहने वाला है। इस वैल्यू पर यह भारत के बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ा क्रॉस बॉर्डर इनवेस्टमेंट है। लेन-देन पूरा होने के बाद SMBC, यस बैंक में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन जाएगी।


Yes Bank के जून तिमाही के नतीजे

यस बैंक का शुद्ध मुनाफा अप्रैल-जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 59.4 प्रतिशत बढ़कर 801.07 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 502.43 करोड़ रुपये था। बैंक ने लगातार सातवीं तिमाही में मुनाफे में बढ़ोतरी देखी है। यह बैंक की रीस्ट्रक्चरिंग के बाद से इसकी बेस्ट ​क्वार्टरली परफॉरमेंस रही। कुल इनकम 9348.11 करोड़ रुपये रही, जो जून 2024 तिमाही में 8918.14 करोड़ रुपये थी। नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 5.7% बढ़कर 2,371.5 करोड़ रुपये रही। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 2.5% रहा, जो सालाना आधार पर 10 बेसिस पॉइंट्स की बढ़त है।

बैंक के रिटेल एडवांस साल-दर-साल आधार पर लगभग स्थिर रहे, बैंक ने जानबूझकर नए कार लोन और प्रमुख होम लोन जैसे कम-मार्जिन वाले सेक्टर्स में निवेश कम किया। कुमार ने कहा, "यह एक सोची-समझी रणनीति है। आप इन प्रोडक्ट्स से पैसे नहीं कमा सकते।" आगे कहा कि बैंक असुरक्षित रिटेल लोन्स के मामले में सावधानी बरत रहा है।

जून 2025 तिमाही में यस बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर रही। ग्रॉस NPA रेशियो 1.6 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 1.7 प्रतिशत था। नेट NPA रेशियो 0.3 प्रतिशत रहा, जो जून 2024 तिमाही में 0.5 प्रतिशत था।

AWL Agri Business से अदाणी ग्रुप का एग्जिट, बाकी बची हुई हिस्सेदारी भी ब्लॉक डील में बेची

सालाना आम बैठक 21 अगस्त को

यस बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि बैंक की 21वीं सालाना आम बैठक 21 अगस्त को होगी। इसमें इक्विटी सिक्योरिटीज जारी कर 7500 करोड़ रुपये तक और और डेट सिक्योरिटीज जारी कर 8500 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रपोजल पर चर्चा होगी।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 19, 2025 8:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।