यस बैंक (Yes Bank) ने मंगलवार 13 दिसंबर को बताया कि उसके बोर्ड ने ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्मों- कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) को शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। बोर्ड की यह मंजूरी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से इस ट्रांजैक्शन को हरी झंडी मिलने के बाद आया है। प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने एक बयान में बताया कि वह कार्लाइन ग्रुप की इकाई सीए बास्क इन्वेस्टमेंट (CA Basque Investments) को 13.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 185 करोड़ शेयर और 14.82 रुपये प्रति वारंट के भाव पर 128 करोड़ कनवर्टिबल वारंट्स जारी करेगा। इन वारंट्स को जरूरत पड़ने पर शेयर में कनवर्ट किया जा सकता है।
इसी तरह बैंक एडवेंट इंटरनेशनल की इकाई वरवेंटा होल्डिंग्स लिमिटेड (Verventa Holdings Limited) को 13.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 184.8 करोड़ शेयर और 14.82 रुपये प्रति वारंट के भाव पर 127.98 करोड़ कनवर्टिबल वारंट्स जारी करेगा।
दोनों इकाइयों को मिलाकर Yes Bank ने कुल 361.61 करोड़ इक्विटी शेयर और 255.97 करोड़ कनवर्टिबल वारंट्स आवंटित करने की मंजूरी दी है। Yes Bank को बीते 9 दिसंबर को सीए बास्क इन्वेस्टमेंट और वेरवेंटा होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ अपने डील को लेकर RBI की तरफ से दो लेटर मिले थे। इनमें दोनों इकाई के साथ उसकी डील को सशर्त मंजूरी देने की बात कही थी।
यस बैंक इस डील के जरिए दोनों निवेशकों को अपनी हिस्सेदारी बेचकर फंड जुटाएगी। बैंक ने एक बयान में कहा, "अगले कदम के रूप में बैक अब पूंजी जुटाने की प्रस्तावित योजना को पूरा करने के लिए निवेशकों के साथ जुड़ेगा। यह डील निवेश के समझौते के अनुसार विभिन्न पूर्ववर्ती शर्तों और नियमाकीय मंजूरियों और अनुपालन के अधीन होगा।"
Yes Bank को मिलेगा ₹8,000 करोड़ का निवेश
दोनों प्राइवेट इक्विटी फर्मों- कार्लाइल ग्रुप और एडवेंट इंटरनेशनल ने जुलाई 2022 में यस बैंक में 10%-10% हिस्सेदारी के बदले में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की इच्छा जताई थी। नियमों के मुताबिक किसी बैंक में 5% से अधिक हिस्सेदारी खरीदने के लिए RBI से मंजूरी लेने की जरूरत होती है।
Yes Bank का शेयर 3 दिन में 35% उछला
इस बीच Yes Bank के शेयर आज एनएसई पर 13.74% की भारी उछाल के साथ 24.00 रुपये के भाव पर पहुंच गए, जो पिछले 2 सालों का इसका सबसे ऊंचा स्तर है। पिछले 3 दिनों में यस बैंक के शेयरों में करीब 35% की उछाल आई है। वहीं पिछले एक महीने में बैंक के शेयर 40.35% मजबूत हो चुके है। जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक इसने अपने निवेशकों को करीब 70.82% का रिटर्न दिया है।