यस बैंक (Yes Bank) ने मंगलवार 13 दिसंबर को बताया कि उसके बोर्ड ने ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्मों- कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) को शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। बोर्ड की यह मंजूरी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से इस ट्रांजैक्शन को हरी झंडी मिलने के बाद आया है। प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने एक बयान में बताया कि वह कार्लाइन ग्रुप की इकाई सीए बास्क इन्वेस्टमेंट (CA Basque Investments) को 13.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 185 करोड़ शेयर और 14.82 रुपये प्रति वारंट के भाव पर 128 करोड़ कनवर्टिबल वारंट्स जारी करेगा। इन वारंट्स को जरूरत पड़ने पर शेयर में कनवर्ट किया जा सकता है।