Get App

Yes Bank कार्लाइल ग्रुप और एडवेंट इंटरनेशनल को जारी करेगा शेयर-वारंट, मिलेगा ₹8,000 करोड़ का निवेश

यस बैंक (Yes Bank) ने मंगलवार 13 दिसंबर को बताया कि उसके बोर्ड ने ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्मों- कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) को शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है

Vikrant singhअपडेटेड Dec 13, 2022 पर 11:07 PM
Yes Bank कार्लाइल ग्रुप और एडवेंट इंटरनेशनल को जारी करेगा शेयर-वारंट, मिलेगा ₹8,000 करोड़ का निवेश
Yes Bank ने कुल 361.61 करोड़ इक्विटी शेयर और 255.97 करोड़ कनवर्टिबल वारंट्स आवंटित करने की मंजूरी दी है

यस बैंक (Yes Bank) ने मंगलवार 13 दिसंबर को बताया कि उसके बोर्ड ने ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्मों- कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) को शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। बोर्ड की यह मंजूरी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से इस ट्रांजैक्शन को हरी झंडी मिलने के बाद आया है। प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने एक बयान में बताया कि वह कार्लाइन ग्रुप की इकाई सीए बास्क इन्वेस्टमेंट (CA Basque Investments) को 13.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 185 करोड़ शेयर और 14.82 रुपये प्रति वारंट के भाव पर 128 करोड़ कनवर्टिबल वारंट्स जारी करेगा। इन वारंट्स को जरूरत पड़ने पर शेयर में कनवर्ट किया जा सकता है।

इसी तरह बैंक एडवेंट इंटरनेशनल की इकाई वरवेंटा होल्डिंग्स लिमिटेड (Verventa Holdings Limited) को 13.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 184.8 करोड़ शेयर और 14.82 रुपये प्रति वारंट के भाव पर 127.98 करोड़ कनवर्टिबल वारंट्स जारी करेगा।

दोनों इकाइयों को मिलाकर Yes Bank ने कुल 361.61 करोड़ इक्विटी शेयर और 255.97 करोड़ कनवर्टिबल वारंट्स आवंटित करने की मंजूरी दी है। Yes Bank को बीते 9 दिसंबर को सीए बास्क इन्वेस्टमेंट और वेरवेंटा होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ अपने डील को लेकर RBI की तरफ से दो लेटर मिले थे। इनमें दोनों इकाई के साथ उसकी डील को सशर्त मंजूरी देने की बात कही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें