Yes Bank SMBC Deal: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने जापान की Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) को हिस्सेदारी बेचे जाने के सिलसिले में Yes Bank द्वारा की गई स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी की जांच शुरू की है। इस डील की जानकारी सबसे पहले 6 मई को मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई थी। इस पर बैंक ने जवाब देते हुए खबरों को 'अटकल' और 'तथ्यात्मक रूप से गलत' बताया था।