Get App

YES Securities ने कमजोर Q2 नतीजों के बाद इस सीमेंट स्टॉक की घटाई रेटिंग, जानिए वजह?

दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद इंडिया सीमेंट के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2021 पर 7:40 PM
YES Securities ने कमजोर Q2 नतीजों के बाद इस सीमेंट स्टॉक की घटाई रेटिंग, जानिए वजह?

दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद इंडिया सीमेंट के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। 30 सितंबर 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में इंडिया सीमेंट का मुनाफा 69.2 फीसदी गिरकर 21.97  करोड़ रुपये पर रहा है जो कि  पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 71.43 करोड़ रुपये पर रहा था।

दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में 11.3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 1,069.72  करोड़ रुपये से बढ़कर 1,190.17 करोड़ रुपये पर आ गई है।

 Trade Spotlight: एमसीएक्स, इंडियामार्ट और केपीआईटी टेक में अब क्या करें, खरीदें-बेचें या बने रहें

दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा सालाना आधार पर 234.7 करोड़ रुपये से घटकर 133.6 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं एबिटडा मार्जिन सालाना आधार पर 21.9 फीसदी से घटकर 11.2  फीसदी हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें