Zee Entertainment में 14% की भारी गिरावट, इस कारण निवेशक धड़ाधड़ बेच रहे शेयर

Zee Entertainment Share Price: जी ग्रुप (Zee Group) की कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज भारी बिकवाली दिख रही है। इंट्रा-डे में तो यह 14 फीसदी से अधिक फिसलकर 176.60 रुपये के भाव तक आ गया था। इसके शेयरों में यह गिरावट नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के एक आदेश के चलते हो रही है

अपडेटेड Feb 23, 2023 पर 2:37 PM
Story continues below Advertisement
Zee Entertainment के शेयरों में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के एक आदेश के चलते गिरावट हो रही है। एनसीएलटी ने जी एंटरटेनमेंट के दिवाला प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Zee Entertainment Share Price: जी ग्रुप (Zee Group) की कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज भारी बिकवाली दिख रही है। इंट्रा-डे में तो यह 14 फीसदी से अधिक फिसलकर 176.60 रुपये के भाव तक आ गया था। इसके शेयरों में यह गिरावट नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के एक आदेश के चलते हो रही है। एनसीएलटी ने जी एंटरटेनमेंट के दिवाला प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। जी एंटरटेनमेंट के शेयर फिलहाल 9.18 फीसदी की गिरावट के साथ 187 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। एनसीएलटी ने यह आदेश इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की याचिका पर दिया है।

    IndusInd Bank की याचिका Zee Entertainment की दिवाला प्रक्रिया

    जी एंटरटेनमेंट ने बुधवार 22 फरवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में एनसीएलटी के आदेश के बारे में जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक एनसीएलटी ने 22 फरवरी 2023 की तारीख में जी एंटरटेनमेंट की कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस शुरू करने का आदेश दिया है। इंडसइंड बैंक ने इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 के सेक्शन 7 के तहत कंपनी के खिलाफ याचिका दायर किया था। करीब तीन साल पहले फरवरी 2020 में इंडसइंड बैंक ने जी एंटरटेनमेंट के 89 करोड़ रुपये के बकाए के लिए बैंकरप्सी कोर्ट का रुख किया था।

    Hot Stocks: सिर्फ 3 हफ्तों में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव


    कैसी रही कंपनी की दिसंबर तिमाही

    जी एंटरटेनमेंट के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 बेहतर नहीं रही। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 92 फीसदी गिरकर 298.98 करोड़ रुपये से महज 24.32 करोड़ रुपये रह गया।

    शेयरों की क्या है हालत

    जी एंटरटेनमेंट के शेयर पिछले साल 4 अप्रैल 2022 को 308.65 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस लेवल से अब तक 39 फीसदी से अधिक फिसल चुका है। आज यह इंट्रा-डे में 176.60 रुपये के भाव पर आ गया था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 23, 2023 10:26 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।