Credit Cards

Zee Entertainment में प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, नुवामा को शेयर में 78% तक उछाल की उम्मीद

Zee Entertainment Enterprises Share Price: जी एंटरटेनमेंट पर कवरेज करने वाले 20 एनालिस्ट्स में से 10 ने शेयर के लिए "बाय" रेटिंग दी है। वहीं 5 ने "होल्ड" और 5 ने "सेल" रेटिंग दी है। कंपनी का फोकस वर्तमान में 4 वर्टिकल- लीनियर, डिजिटल, मूवी और म्यूजिक पर है

अपडेटेड Mar 07, 2025 पर 5:35 PM
Story continues below Advertisement
नुवामा ने Zee Entertainment Enterprises के शेयर के अगले 12 महीनों में 185 रुपये की कीमत पर पहुंचने की उम्मीद जताई है।

Zee Entertainment Enterprises Stock Price: मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में आगे 78 प्रतिशत तक की तेजी दिख सकती है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने जताई है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। जी एंटरटेनमेंट के प्रमोटर्स ने खुले बाजार के जरिए कंपनी के करीब 27 लाख शेयर खरीदे, जिनकी कीमत करीब 27 करोड़ रुपये है। इससे उनकी कुल हिस्सेदारी पहले के 3.99 प्रतिशत से बढ़कर 4.28 प्रतिशत हो गई। नुवामा ने अपने नोट में लिखा कि इससे माइनॉरिटी इनवेस्टर्स का विश्वास बढ़ेगा।

नुवामा ने जी एंटरटेनमेंट के शेयर के अगले 12 महीनों में 185 रुपये की कीमत पर पहुंचने की उम्मीद जताई है। रेटिंग "बाय" दी है। टारगेट प्राइस शेयर के मौजूदा भाव से 78% चढ़ने की संभावना दर्शाता है। 7 मार्च को शेयर में तेजी है। BSE पर दिन में कीमत पिछले बंद भाव से 6.6 प्रतिशत तक उछलकर 104.66 रुपये क हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 103.89 रुपये पर सेटल हुआ।

सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू लगातार 7 तिमाहियों में विस्तार के साथ मजबूत


नुवामा के नोट में कहा गया है कि दिसंबर तिमाही में भी Zee Entertainment के सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई। इस तरह सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू लगातार 7 तिमाहियों में विस्तार के साथ मजबूत बना हुआ है। एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू, वर्तमान में कमजोर है, लेकिन शहरी मांग में सुधार के कारण वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही तक ठीक होना शुरू हो सकता है।

कंपनी का फोकस वर्तमान में 4 वर्टिकल- लीनियर, डिजिटल, मूवी और म्यूजिक पर है। नुवामा के नोट के अनुसार, गेमिंग एक और अवसर है, जिसका जी एंटरटेनमेंट मूल्यांकन कर रही है और एक्वीजीशन जैसे इनऑर्गेनिक अवसरों के लिए भी ओपन है। जी एंटरटेनमेंट पर कवरेज करने वाले 20 एनालिस्ट्स में से 10 ने शेयर के लिए "बाय" रेटिंग दी है। वहीं 5 ने "होल्ड" और 5 ने "सेल" रेटिंग दी है।

इन 7 शेयरों में निवेश कर बनें मालामाल, एक्सपर्ट्स को है इन पर डबल भरोसा

एक साल में 35 प्रतिशत लुढ़का शेयर

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का शेयर पिछले एक साल में 35 प्रतिशत लुढ़का है। साल 2025 में अभी तक कीमत 15 प्रतिशत नीचे आई है। वहीं एक सप्ताह में यह 11 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 9900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर ने 4 मार्च 2025 को बीएसई पर 52 सप्ताह का नया लो 89.29 रुपये क्रिएट किया था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।