Zee Entertainment Q3 Result: मुनाफे में 140% का इजाफा, इनकम भी बढ़ी

Zee Entertainment: कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 194 करोड़ रुपये की तुलना में इस वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में इनकम में 15 प्रतिशत का उछाल देखा है और यह 223 करोड़ रुपये हो गई है

अपडेटेड Feb 13, 2024 पर 11:05 PM
Story continues below Advertisement
Zee Entertainment ने तिमाही नतीजे किए जारी

Zee Entertainment Q3 Result: टेलीविजन ब्रॉडकास्टर ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के परिणाम पेश कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट में 140 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है। इसके साथ ही कंपनी ने तीसरी तिमाही में 58.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है, जो कि इससे पहले के वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24.32 करोड़ रुपये था।

इनकम में इजाफा

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 194 करोड़ रुपये की तुलना में इस वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में इनकम में 15 प्रतिशत का उछाल देखा है और यह 223 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि सोनी के साथ मर्जर न होने के कारण जी पर काफी दबाव भी देखने को मिल रहा है।


एड रेवेन्यू

वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 122.96 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। ऐसे में तिमाही के आधार पर कंपनी के मुनाफे में 52 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही ज़ी ने 1027.4 करोड़ रुपये का एड रेवेन्यू हासिल किया है, जो एक साल पहले की समान अवधि के 1063.4 करोड़ रुपये से 3.3 प्रतिशत कम है।

सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू 

इसके अलावा सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू साल-दर-साल 3 प्रतिशत बढ़कर 894.4 करोड़ रुपये से 921.3 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में बढ़ोतरी से नरम विज्ञापन माहौल आंशिक रूप से ऑफसेट हो गया है। व्यापक आर्थिक प्रतिकूल परिस्थितियों और उपभोग में मंदी के कारण एड रेवेन्यू प्रभावित हुआ।

शेयर में गिरावट

इसके साथ ही 13 फरवरी 2024 को शेयर में तेजी देखने को मिली। एनएसई पर Zee Entertainment का शेयर 1.60 रुपये (0.85%) की तेजी के साथ 189.50 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि पिछले एक महीने में शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है और शेयर की कीमत करीब 22 फीसदी तक गिर गई। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर की कीमत 30 फीसदी से ज्यादा गिर गई।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 13, 2024 11:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।