Zen Tech के शेयरों में 8% की दमदार रैली, मार्च तिमाही में मजबूत नतीजों के बाद चढ़े शेयर

पूरे FY23 में कंपनी के प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) में कई गुना बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी का मुनाफा FY22 के 2.6 करोड़ रुपये से बढ़कर FY23 में 50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 22 में रिपोर्ट किए गए 70 करोड़ रुपये के मुकाबले ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व 214 फीसदी बढ़कर 219 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड May 08, 2023 पर 2:34 PM
Story continues below Advertisement
Zen Technologies के शेयरों में आज सोमवार को 8 फीसदी तक की दमदार रैली आई है।

Zen Technologies के शेयरों में आज सोमवार को 8 फीसदी तक की दमदार रैली आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 7.84 फीसदी की तेजी के साथ 308.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में Zen Technologies के नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 510 फीसदी बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यही वजह है कि आज इसके शेयरों में तेजी दिख रही है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

मार्च तिमाही में Zen Technologies का मुनाफा 20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि दिसंबर 2022 तिमाही में यह 9 करोड़ रुपए था। कंपनी का टोटल रेवेन्यू सालाना आधार पर 215 फीसदी बढ़कर 96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 30 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर टोटल रेवेन्यू में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।


FY23 में कैसा रहा प्रदर्शन

पूरे FY23 में कंपनी के प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) में कई गुना बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी का मुनाफा FY22 के 2.6 करोड़ रुपये से बढ़कर FY23 में 50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 22 में रिपोर्ट किए गए 70 करोड़ रुपये के मुकाबले ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व 214 फीसदी बढ़कर 219 करोड़ रुपये हो गया।

6 मार में 51 फीसदी रिटर्न

पिछले छह महीनों में कंपनी का मार्केट कैप 51 फीसदी बढ़ा है। पिछले 6 महीने में इसके निवेशकों को 51 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले एक साल में इसमें 73 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले 2 सालों में इस स्टॉक ने 321 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा कराया है।

कंपनी के बोर्ड ऑफर डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए इक्विटी शेयरों पर 20 फीसदी की दर से फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है। शेयरधारकों को 0.20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड दिया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।