Zen Tech Shares: ड्रोन और अन्य डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली जेन टेक की रेटिंग घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने घटा दी है। हालांकि इसके बावजूद जेन टेक के शेयरों में आज खरीदारी का रुझान है और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी इसमें अच्छी तेजी है। आज बीएसई पर 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 1902.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। शुरुआती कारोबारी में ही यह 5 फीसदी के अपर सर्किट 1978.65 रुपये पर पहुंच गया था। इंट्रा-डे में एक बार मुनाफावसूली के चलते यह रेड जोन में आया था और 3.17 फीसदी फिसलकर 1824.70 रुपये तक आ गया था।
रेटिंग घटाने के बावजूद Zen Tech में तेजी क्यों?
मोतीलाल ओसवाल ने जेन टेक की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी लेकिन टारगेट प्राइस ₹1600 से बढ़ाकर ₹1750 कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ इसे कवर करने वाले पांच एनालिस्ट्स में से चार ने अभी भी इसे खरीदारी की रेटिंग दी हुई है। इसके चलते ही शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और यह अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसके अलावा कुछ और वजहों से भी शेयरों को सपोर्ट मिला। मार्च तिमाही में इसके कारोबारी नतीजे धमाकेदार रहे। कंपनी के सीएमडी अशोक अतलुरी (Ashok Atluri) ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा कि इसके एंटी-ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में किया था। उन्हें अभी और ऑर्डर मिलने की उम्मीद जताई है लेकिन कब और कितना, इसे लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
फिर आखिर मोतीलाल ओसवाल ने रेटिंग क्यों घटाई?
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि सिमुलेटर्स और एंटी-ड्रोन्स की मांग को भुनाने की कंपनी की क्षमता को लेकर वह पॉजिटिव है और कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025-27 में सालाना 40 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2026 के लिए कमाई के अनुमान में 4 फीसदी और वित्त वर्ष 2027 के लिए 7 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि अगले दो वित्त वर्ष में इसका रेवेन्यू 34% और प्रॉफिट 40% के सीएजीआर से बढ़ सकता है। इसके बावजूद महंगे वैल्यूएशन के चलते मोतीलाल ओसवाल ने इसकी रेटिंग घटा दी है और इसका कहना है कि निवेश के लिए यह बेहतरीन मौके की तलाश में है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
जेन टेक के शेयरों ने पिछले साल सात महीने से भी कम समय में निवेशकों का पैसा ढाई गुना से अधिक बढ़ा दिया था। पिछले साल 5 जून 2024 को यह 893.80 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से सात महीने से कम समय में यह 24 दिसंबर 2024 को 2627.95 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 26 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।