Credit Cards

Paras Defence Share Price: रिकॉर्ड तेजी का इन प्रमोटर्स ने उठाया फायदा, खुलासे पर 7% टूट गए शेयर

Why Paras Defence Shares Fall: एक महीने में करीब 63 फीसदी उछलने के बाद पारस डिफेंस के शेयरों की रिकॉर्ड तेजी का प्रमोटर्स ने फायदा उठाया। इसके चलते शेयर आज धड़ाम से गिर गए। चेक करें कि पारस डिफेंस के किन प्रमोटर्स ने कितनी हिस्सेदारी बेची है और इसमें खुदरा निवेशकों की कितनी हिस्सेदारी है?

अपडेटेड May 20, 2025 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
Paras Defence Share Price: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक के तीन इंडिविजुअल प्रमोटर्स शरद विरजी शाह, अनीश हेमंत मेहता और काजल हर्ष भंसाली ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की है।

Paras Defence Share Price: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक के तीन इंडिविजुअल प्रमोटर्स शरद विरजी शाह, अनीश हेमंत मेहता और काजल हर्ष भंसाली ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। इस खुलासे पर आज शेयर धड़ाम से गिर गए। प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी सोमवार को डील्स के जरिए बेची थी और उस दिन यानी 19 मई को इसके शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे एक्सचेंज पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक शरद विरजी शाह ने ₹1,682.87 के औसत भाव पर 9 लाख शेयर बेचे तो अनीश मेहता और काजल भंसाली ने ₹1,664.62 के औसत भाव पर 2.17 लाख शेयर बेच दिए। कुल मिलाकर इन तीनों ने प्रमोटर शेयरहोल्डिंग की 5.8% और टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों की 3.3% बेची है।

प्रमोटर्स की इस बिकवाली के चलते शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 7.07% फिसलकर ₹1587.00 पर आ गए। दिन के आखिरी में आज यह 6.54% की गिरावट के साथ ₹1596.05 पर बंद हुआ है। एक महीने में इसके शेयर 63% मजबूत हुए। इसे ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और स्वदेशी (Made in India) हथियारों पर पीएम मोदी के जोर से सपोर्ट मिला।

Paras Defence में किसकी कितनी हिस्सेदारी?


मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक पारस डिफेंस के प्रमोटर्स की 57.05% हिस्सेदारी थी जिसमें शरद विरजी शाह की हिस्सेदारी 18.05% (72,74,840 शेयर), अनीश मेहता की 3.53% (14,20,630 शेयर) और काजल भंसाली की 3.53% हिस्सेदारी (14,20,630 शेयर) थी। इसमें खुदरा निवेशकों यानी कि 2 लाख रुपये से कम निवेश वाले निवेशकों की हिस्सेदारी 29.41% (1,18,52,335 शेयर) है। वहीं भारतीय म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 1.11% (4,47,260 शेयर) है।

कैसी है शेयरो की स्थिति

पारस डिफेंस के शेयर पिछले साल 4 जून 2024 को 743.45 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह 161.43 फीसदी उछलकर 19 मई 2025 को 1943.60 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 17 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इसके शेयर करीब चार साल पहले 1 अक्टूबर 2021 को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को 175 रुपये के भाव पर जारी हुआ था। इसके आईपीओ को 304 गुना से अधिक बोली मिली थी।

डिविडेंड के ऐलान से भी नहीं रुके निवेशक, इस कारण ताबड़तोड़ बिकवाली में HEG धड़ाम

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।