Infosys Share Price: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के पॉजिटिव रुझान पर आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर आज 1 फीसदी से अधिक उछल गए। ब्रोकरेज फर्म ने आईटी सेक्टर में इसे टॉप पिक के तौर पर चुना है। इसका शेयरों पर आज पॉजिटिव रुझान दिख रहा है। आज बीएसई पर यह 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 1560.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.53 फीसदी उछलकर 1583.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। इस महीने इंफोसिस के शेयर 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इसे कवर करने वाले 49 एनालिस्ट्स में से 35 ने खरीदारी, 12 ने होल्ड और 2 ने सेल रेटिंग दी है।
Infosys पर Nomura क्यों है बुलिश?
इंफोसिस का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 में कॉन्स्टैंट करेंसी के टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ 0-3% रह सकती है जोकि वित्त वर्ष 2025 के अनुमान 4.5%-5% से काफी कम है। हालांकि मार्केट को 2%-4% की ग्रोथ का अनुमान है। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा 1.8 फीसदी बढ़ा जोकि वर्ष 1993 में लिस्ट होने के बाद से इंफोसिस के लिए दूसरी सबसे सुस्त ग्रोथ रही। हालांकि अब आगे की बात करें तो कंपनी के सीएफओ ने नोमुरा से मुलाकात में कहा कि प्रोजेक्ट मैक्सिमस के चलते मार्जिन बढ़ रहा है। यह प्रोजेक्ट एक और साल जारी रहेगा और इसका लक्ष्य मार्जिन बढ़ाने का है।
नोमुरा का कहना है कि इंफोसिस का जेनएआई प्रोजेक्ट्स और बेहतर हो रहा है और अब इससे रेवेन्यू को झटका लगने के आसार नहीं है। हाल ही में कंपनी के सीईओ सलिल पारेख ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा था कि कंपनी 200 जेनएआई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है जिसके लिए आठ में से छह एंप्लॉयीज को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का फोकस कैश फ्लो जेनेरेशन पर बना रहेगा। नोमुरा का कहना है कि इंफोसिस अभी वित्त वर्ष 2027 के फारवर्ड EPS के मुकाबले 21 गुना भाव पर ट्रेड कर रही है और यह इसकी टॉप पिक बनी हुई है। इन सब बातों को देखते हुए नोमुरा ने इसे 1720 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
इंफोसिस के शेयर पिछले साल 13 दिसंबर 2024 को 2006.80 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से चार महीने में यह 34.87 फीसदी फिसलकर पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को 1307.10 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 20 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 21 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।