Credit Cards

Nithin Kamath : 25 साल बिताने के बावजूद ‘नहीं होता क्लू’, जब कोई Zerodha के कोफाउंडर से मार्केट पर मांगता है व्यू

हालांकि, कामत ने बाजार को लेकर संकेत दिए कि अगर अमेरिका बाजार में मंदी जारी रहती है तो भारतीय बाजार में यही ट्रेंड बना रहेगा

अपडेटेड Aug 31, 2022 पर 8:52 AM
Story continues below Advertisement
नितिन कामत, कोफाउंडर और सीईओ, जिरोधा

Zerodha CEO Nithin Kamath : भारत की सबसे ज्यादा सफल स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी जिरोधा के 12 साल पूरे होने और कस्टमर बेस एक करोड़ के पार होने कुछ दिन बाद इसके कोफाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने कहा कि इंडस्ट्री में लगभग 25 साल बिताने के बावजूद उनके पास उस समय कोई क्लू नहीं होता, जब लोग उनसे बाजारों पर उनकी राय पूछते हैं।

25 साल बाद भी नहीं होता कोई क्लू

उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, “लोग मुझसे मार्केट पर मेरी राय पूछते रहते हैं। मुझे यहां पर 25 साल हो गए हैं और मेरे पास कोई क्लू नहीं होता। मैं आम तौर पर कहता हूं। मौजूदा रुझान के जारी रहने की काफी संभावनाएं हैं।”


यह सरकारी कंपनी देगी निवेशकों को 50% डिविडेंड, 17 सितंबर तय की रिकॉर्ड डेट

कामत ने कहा, “लेकिन बीते साल के दौरान, मैं इस बात पर कायम रहा हूं कि भारत के आउटपरफॉर्म करने की खासी संभावनाएं हैं। हालांकि, आउटपरफॉर्म करने का मेरा मतलब यह नहीं कि बाजार ऊपर जाएंगे, बल्कि हम दूसरों के जितना नहीं गिरने से हैं। इसकी वजह है कि हमारे मार्केट्स में लीवरेज काफी कम है और इनवेस्टर्स भारत में इनवेस्ट करने के लिए इंतजार कर रहे हैं।”

लीवरेज पोजिशन के चलते मचती थी तबाही

ट्विटर थ्रेड में, नितिन कामत ने कहा कि मंदी के दौर में जब खरीद की दिलचस्पी कम होती थी तो लीवरेज पोजिशन के जबरन खत्म होने से तबाही मच जाती थी। गिरावट तगड़ी होती थी, जैसा हमने बीते साल ऊंचे लीवरेज वाले अमेरिका और क्रिप्टो मार्केट में देखा है। उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर, इससे रैली भी ज्यादा तगड़ी आती थी।”

खरीद में दिलचस्पी बढ़ी है

जिरोधा के कोफाउंडर ने भारत में खरीद में दिलचस्पी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, लगभग हर बार मार्केट का अंतर कम हुआ है, हमने ज्यादा इनवेस्टर्स को लॉगइन करते देखा है। ऐतिहासिक रूप से यह उल्टा है। मेरा अनुमान है कि खरीद की दिलचस्पी खासी ज्यादा है।

हालांकि, कामत ने बाजार को लेकर संकेत दिए कि अगर अमेरिका बाजार में मंदी जारी रहती है तो भारतीय बाजार में यही ट्रेंड बना रहेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।