भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने मंगलवार 30 अगस्त को एक नियामकीय फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्त वर्ष 2022 के डिविडेंड (Dividend) के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय कर दिया है। कंपनी ने बताया, "हमने 26 अगस्त को भेजी एक सूचना में बताया था कि कंपनी के शेयरहोल्डरों की 63वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) 24 सितंबर 2022 आयोजित होनी है। इसी कड़ी में हम कुछ और जानकारियां देना चाहते हैं।"
ऑयल इंडिया ने बताया, "24 सितंबर को होने वाली AGM बैठक को देखते हुए कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक्स 18 सितंबर से 24 सितंबर तक बंद रहेंगे, ताकि वित्त वर्ष 2022 के 5 रुपये प्रति शेयर (पेड-अप कैपिटल का 50%) के अंतिम डिविडेंड की भुगतान के लिए योग्य सदस्यों पहचान की जा सके। डिविडेंड भुगतान पर AGM में मंजूरी ली जाएगी।"
कंपनी ने आगे कहा, "रजिस्टर ऑफ मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक्स चूंकि 18 सितंबर को बंद हो रहे हैं, ऐसे में फाइनल डिविडेंड का भुगतान उन्हीं शेयरहोल्डरों/निवेशकों को किया जाएगा जिनका नाम 17 सितंबर की शाम में कारोबार खत्म होने के बाद रजिस्टर ऑफ मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक्स में दिखेगा। डिविडेंड का भुगतान 23 अक्टूबर तक कर दिया जाएगा।" इस तरह ऑयल इंडिया ने डिविडेंड भुगतान के लिए 17 सितंबर रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।
बता दें कि ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत आने वाली देश की नवरत्न ऑयल एंड गैस कंपनी है। ऑयल इंडिया का मार्केट कैप करीब 20.91 हजार करोड़ रुपये का है और यह एक लार्ज-कैप कंपनी है।
इस बीच ऑयल इंडिया के शेयर मंगलवार को NSE पर 2.36 फीसदी की उछाल के साथ 192.90 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 0.49 फीसदी घटा है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 5.99 फीसदी का रिटर्न दिया है।