Nifty-50 में शामिल होंगे जोमैटो और जियो फाइनेंशियल के शेयर? आज 21 फरवरी को होगा बड़ा ऐलान

निफ्टी-50 इंडेक्स में होने वाले बदलावों को लेकर शेयर बाजार में हलचल तेज हो गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज 21 फरवरी को कारोबार खत्म होने के बाद अपने इंडेक्सों में रीबैलेंसिंग की आधिकारिक ऐलान करेगी।मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार की रिबैलेंसिंग में जोमैटो (Zomato) और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Finacials Services) के शेयर के निफ्टी 50 में शामिल होने की काफी संभावनाएं हैं

अपडेटेड Feb 21, 2025 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
Nifty 50 में शामिल होने के लिए किसी स्टॉक का फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में होना अनिवार्य है

निफ्टी-50 इंडेक्स में होने वाले बदलावों को लेकर शेयर बाजार में हलचल तेज हो गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज 21 फरवरी को कारोबार खत्म होने के बाद अपने इंडेक्सों में रीबैलेंसिंग की आधिकारिक ऐलान करेगी। NSE हर 6 महीने पर अपने इंडेक्सों की रीबैलेंसिग के लिए उनकी समीक्षा करती है। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार की रिबैलेंसिंग में जोमैटो (Zomato) और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Finacials Services) के शेयर के निफ्टी 50 में शामिल होने की काफी संभावनाएं हैं।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को निफ्टी-50 में शामिल किया जा सकता है। ये दोनों कंपनियां अपने-अपने सेक्टर की प्रमुख खिलाड़ी हैं। जोमैटो, भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी, रेस्टोरेंट एग्रीगेटर के साथ क्विक कॉमर्स सेगमेंट की भी दिग्गज कंपनी है, जबकि Jio Financial Services तेजी से फाइनेंशियल सेक्टर में अपना दबदबा बना रही है।

किन कंपनियों को बाहर किया जा सकता है?

वहीं दूसरी ओर ब्रोकरेज का मानना है कि FMCG सेक्टर की ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और सरकारी ऑयल मार्केट कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) को Nifty 50 से बाहर किया जा सकता है। ये बदलाव मार्च 31, 2025 से लागू होंगे। इंडेक्स रीबैलेंसिंग में 1 अगस्त 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच की औसत फ्री फ्लोट मार्केट कैप को आधार माना जाता है।


इससे पहले JM फाइनेंशियल ने अनुमान लगाया था कि निफ्टी-50 इंडेक्स से ऑयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर को बाहर किया जा सकता है, लेकिन ब्रिटानिया के कमजोर प्रदर्शन के कारण अब उसे बाहर किए जाने की संभावना अधिक हो गई है।

F&O सेगमेंट में लिस्टिंग जरूरी

Nifty 50 में शामिल होने के लिए किसी स्टॉक का फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में होना अनिवार्य है। नवंबर 2024 में NSE ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) और जोमैटो (Zomato) समेत 45 कंपनियों को F&O सेगमेंट में जोड़ा था, जिससे इनकी निफ्टी (Nifty 50) में एंट्री की संभावना बढ़ गई है।

ब्रोकरेज ने कहा कि निफ्टी में शामिल होने से जोमैटो के शेयरों में पैसिव म्यूचुअल फंडों से करीब 70.2 करोड़ डॉलर (लगभग ₹5,800 करोड़) का निवेश आ सकता है। वहीं जियो फाइनेंशियल की एंट्री से इसमें 40.4 करोड़ डॉलर (लगभग ₹3,300 करोड़) का निवेश आने की उम्मीद।

दूसरी ओर BPCL के बाहर होने से इस शेयर से 24 करोड़ डॉलर (₹2,000 करोड़) और ब्रिटानिया (Britannia) के बाहर होने से इनसे 26 करोड़ डॉलर (₹2,150 करोड़) का पैसिव निवेश बाहर जा सकता है।

यह भी पढ़ें- NHPC Share Price: 3 दिन में 12% तक उछला सरकारी कंपनी का स्टॉक, 4 साल में हो सकता है डबल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।