Get App

Nifty50 में Jio Financial और Zomato की होने वाली है एंट्री, BPCL और Britannia होंगी बाहर

जेएम फाइनेंशियल का अनुमान है कि Nifty 50 इंडेक्स में Zomato के शामिल होने से 70.2 करोड़ डॉलर का पैसिव इनफ्लो आ सकता है। वहीं Jio Financial के मामले में 40.4 करोड़ डॉलर का फ्लो देखने को मिल सकता है। Nifty 50 इंडेक्स में शामिल होने के लिए किसी शेयर को F&O सेगमेंट का हिस्सा होना चाहिए

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 22, 2025 पर 9:16 AM
Nifty50 में Jio Financial और Zomato की होने वाली है एंट्री, BPCL और Britannia होंगी बाहर
यह रीबैलेंसिंग 1 अगस्त से लेकर 31 जनवरी तक के एवरेज फ्री फ्लोट मार्केट कैप पर बेस्ड है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के बेंचमार्क इंडेक्सेज में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इसके तहत जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज आगामी सेमी-एनुअल फेरबदल में निफ्टी 50 इंडेक्स में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। यह बदलाव 28 मार्च, 2025 से प्रभावी होगा। ये दोनों कंपनियां इंडेक्स में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और FMCG कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की जगह लेंगी। ये बदलाव निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स पर भी लागू होंगे।

यह रीबैलेंसिंग 1 अगस्त से लेकर 31 जनवरी तक के एवरेज फ्री फ्लोट मार्केट कैप पर बेस्ड है। एनएसई के एक नोट में कहा गया है कि जोमैटो का एवरेज फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,69,837 करोड़ रुपये रहा, जबकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का 1,04,387 करोड़ रुपये रहा। बीपीसीएल के मामले में यह 60,928 करोड़ रुपये और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के मामले में 64,151 करोड़ रुपये रहा। निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होने के लिए किसी शेयर को F&O सेगमेंट का हिस्सा होना चाहिए।

जेएम फाइनेंशियल का अनुमान है कि निफ्टी 50 इंडेक्स में जोमैटो के शामिल होने से 70.2 करोड़ डॉलर का पैसिव इनफ्लो आ सकता है। वहीं जियो फाइनेंशियल के मामले में 40.4 करोड़ डॉलर का फ्लो देखने को मिल सकता है। इसके उलट भारत पेट्रोलियम और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को क्रमशः 24 करोड़ डॉलर और 26 करोड़ डॉलर के आउटफ्लो का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty 100 इंडेक्स में क्या बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें