नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के बेंचमार्क इंडेक्सेज में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इसके तहत जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज आगामी सेमी-एनुअल फेरबदल में निफ्टी 50 इंडेक्स में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। यह बदलाव 28 मार्च, 2025 से प्रभावी होगा। ये दोनों कंपनियां इंडेक्स में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और FMCG कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की जगह लेंगी। ये बदलाव निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स पर भी लागू होंगे।