Top 4 Intraday Stocks: बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तरों से 200 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23000 के पार निकल गया। बैंक निफ्टी करीब 500 प्वाइंट दौड़ा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने जोमैटो पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए एक्सिस बैंक पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने जुबिलेंट फूड पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Zomato
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Zomato के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 225 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 5.70 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 9.5 से 12 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 3 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Escorts Kubota में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Escorts Kubota में 3038 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 3085-3180 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2988 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Axis Bank
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने Axis Bank पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Axis Bank में 1001 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1010 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 997 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Jubilant Food
Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Jubilant Food का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Jubilant Food के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 694 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 800 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)