Zomato Share Price: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) को ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में अगले 3 महीने में 30% तक की उछाल आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने गुरुवार 1 दिसंबर को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा, "Zomato की करीब 23 देशों में मजबूत उपस्थिति है और वह फूड डिलीवरी इंडस्ट्री में मौजूद अपार संभावनाओं का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा कंपनी अब कैश भी नहीं खो रही है। फूड बिजनेस में इसने एडजस्टेड ब्रेक-इवन को छू लिया है।"
मोतीलाल ओसवाल ने कहा, "कंपनी के स्तर, Zomato ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में या अधिकतम अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक ब्रेक-इवन को छूने का लक्ष्य रखा है। इस बीच ब्लिंकिट का अधिग्रहण भी कंपनी के लिए सकारात्मक रही है और कंपनी ने पिछली तिमाही में कोई मार्केट शेयर नहीं खोया है।" ब्रेक-इवन उस स्थिति को कहते हैं जब कंपनी घाटे से बाहर आ जाती है, लेकिन उसे कोई मुनाफा भी नहीं हो रहा होता है।
मोतीलाल ओसवाल ने Zomato के स्टॉक को 'BUY (खरीदें)' की रेटिंग दी है और इसके लिए 86 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। जोमैटो के शेयर गुरुवार 1 दिसंबर को कारोबार खत्म होते समय 66.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह मोतीलाल ओसवाल को Zomato के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 30% की तेजी आने की उम्मीद है।
Alipay ने बेचे जोमैटो के 26 करोड़ शेयर
इस बीच चाइनीज कंपनी अलीबाबा समहू की कंपनी अलीपे सिंगापुर (Alipay Singapore) ने Zomato के 62.06 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 26 करोड़ शेयर बुधवार को बेचे हैं। वहीं Camas Investments 62 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 9.8 करोड़ शेयर खरीदे हैं।
Zomato का सितंबर तिमाही में कम हुआ घाटा
Zomato का सितंबर तिमाही में शुद्ध घाटा कम होकर 250.8 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 434.9 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका टोटल इनकम करीब सालाना आधार पर 57.69% और तिमाही आधार पर 15.73% बढ़कर 1830.80 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी का टोटल इनकम 1161 करोड़ रुपये रहा था।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।