Zomato के शेयरों को Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग, कहा- 3 महीने में मिल सकता है 30% का रिटर्न

Zomato Share Price: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) को ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में अगले 3 महीने में 30% तक की उछाल आने की उम्मीद है

अपडेटेड Dec 01, 2022 पर 10:16 PM
Story continues below Advertisement
Zomato के शेयर गुरुवार 1 दिसंबर को NSE पर 66.50 रुपये के भाव पर बंद हुए

Zomato Share Price: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) को ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में अगले 3 महीने में 30% तक की उछाल आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने गुरुवार 1 दिसंबर को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा, "Zomato की करीब 23 देशों में मजबूत उपस्थिति है और वह फूड डिलीवरी इंडस्ट्री में मौजूद अपार संभावनाओं का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा कंपनी अब कैश भी नहीं खो रही है। फूड बिजनेस में इसने एडजस्टेड ब्रेक-इवन को छू लिया है।"

मोतीलाल ओसवाल ने कहा, "कंपनी के स्तर, Zomato ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में या अधिकतम अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक ब्रेक-इवन को छूने का लक्ष्य रखा है। इस बीच ब्लिंकिट का अधिग्रहण भी कंपनी के लिए सकारात्मक रही है और कंपनी ने पिछली तिमाही में कोई मार्केट शेयर नहीं खोया है।" ब्रेक-इवन उस स्थिति को कहते हैं जब कंपनी घाटे से बाहर आ जाती है, लेकिन उसे कोई मुनाफा भी नहीं हो रहा होता है।

मोतीलाल ओसवाल ने Zomato के स्टॉक को 'BUY (खरीदें)' की रेटिंग दी है और इसके लिए 86 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। जोमैटो के शेयर गुरुवार 1 दिसंबर को कारोबार खत्म होते समय 66.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह मोतीलाल ओसवाल को Zomato के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 30% की तेजी आने की उम्मीद है।


यह भी पढ़ें- घरेलू संस्थागत निवेशकों के रुख में बड़ा बदलाव, नवंबर में की 6300 करोड़ रुपये की बिकवाली

Alipay ने बेचे जोमैटो के 26 करोड़ शेयर

इस बीच चाइनीज कंपनी अलीबाबा समहू की कंपनी अलीपे सिंगापुर (Alipay Singapore) ने Zomato के 62.06 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 26 करोड़ शेयर बुधवार को बेचे हैं। वहीं Camas Investments 62 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 9.8 करोड़ शेयर खरीदे हैं।

Zomato का सितंबर तिमाही में कम हुआ घाटा

Zomato का सितंबर तिमाही में शुद्ध घाटा कम होकर 250.8 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 434.9 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका टोटल इनकम करीब सालाना आधार पर 57.69% और तिमाही आधार पर 15.73% बढ़कर 1830.80 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी का टोटल इनकम 1161 करोड़ रुपये रहा था।

डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 01, 2022 4:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।