Credit Cards

Zomato Pro को रिन्यू कराने का ऑप्शन खत्म, यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत

जोमैटो के प्रवक्ता ने कहा कि जोमैटो प्रो के एक्टिव यूजर्स को बेनिफिट्स पहले की तरह मिलते रहेंगे। लेकिन, कंपनी रिन्यूएल और नए मेंबरशिप की सुविधा नहीं दे रही है। जोमैटो के इस जवाब से यूजर्स में नाराजगी है

अपडेटेड Aug 22, 2022 पर 1:29 PM
Story continues below Advertisement
जोमैटो प्रो के यूजर्स को फूड आइटम्स पर ज्यादा डिस्काउंट मिलता था।

क्या Zomato Pro का फायदा उठा रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है। आप Zomato Pro को रिन्यू नहीं करा सकेंगे। जोमैटो को यूजर्स को अपना 'प्रो' प्रोग्राम रिन्यू कराने या साइन-अप करने की इजाजत नहीं दे रही है। इसे लेकर यूजर्स में नाराजगी है। कई यूजर्स ने इस बारे में ट्विटर पर शिकायत की है।

इस तरह की एक शिकायत के जवाब में जोमैटो ने कहा है कि Zomato Pro रिन्यूएल के लिए उपलब्ध नहीं है। इसकी वजह यह है कि कंपनी यूजर्स के लिए नए एक्सपीरियंस पर काम रही है। जोमैटो प्रो के यूजर्स को फूड आइटम्स पर ज्यादा डिस्काउंट मिलता था।

जोमैटो के प्रवक्ता ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि जोमैटो प्रो के एक्टिव यूजर्स को बेनिफिट्स पहले की तरह मिलते रहेंगे। लेकिन, कंपनी रिन्यूएल और नए मेंबरशिप की सुविधा नहीं दे रही है। जोमैटो के इस जवाब से यूजर्स में नाराजगी है।


यह भी पढ़ें : Elliott Wave के एनालिस्ट रोहित श्रीवास्तव ने कहा, Nifty के 18125 पर जाते ही तेजी का दौर खत्म हो जाएगा

एक यूजर ने नाराजगी में जोमैटो के इस कदम को स्कैम बताया है। उसने कहा है कि उसे 15 अगस्त से ही प्रो का इस्तेमाल करने में दिक्कतें आ रही हैं। उसने कहा है कि कंपनी की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। उसने पूछा है कि जोमैटो कब तक ग्राहकों को बेवकूफ बनाएगी। 

यूजर्स ने ट्विटर पर जोमैटो के इस कदम पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया जताई है। कुछ यूजर्स ने कहा है कि वह जोमैटो की प्रतिद्वंद्वी कंपनी Swiggy के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे।

Zomato के शेयर शुक्रवार को 61.40 रुपये पर बंद हुए थे। सोमवार (22 अगस्त) को यह शेयर सुबह के कारोबार में 1.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 60.70 रुपये पर चल रहा था। जोमैटो के शेयर पिछले साल जुलाई में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है। इससे इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले इनवेस्टर्स को लॉस हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।