क्या Zomato Pro का फायदा उठा रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है। आप Zomato Pro को रिन्यू नहीं करा सकेंगे। जोमैटो को यूजर्स को अपना 'प्रो' प्रोग्राम रिन्यू कराने या साइन-अप करने की इजाजत नहीं दे रही है। इसे लेकर यूजर्स में नाराजगी है। कई यूजर्स ने इस बारे में ट्विटर पर शिकायत की है।
इस तरह की एक शिकायत के जवाब में जोमैटो ने कहा है कि Zomato Pro रिन्यूएल के लिए उपलब्ध नहीं है। इसकी वजह यह है कि कंपनी यूजर्स के लिए नए एक्सपीरियंस पर काम रही है। जोमैटो प्रो के यूजर्स को फूड आइटम्स पर ज्यादा डिस्काउंट मिलता था।
जोमैटो के प्रवक्ता ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि जोमैटो प्रो के एक्टिव यूजर्स को बेनिफिट्स पहले की तरह मिलते रहेंगे। लेकिन, कंपनी रिन्यूएल और नए मेंबरशिप की सुविधा नहीं दे रही है। जोमैटो के इस जवाब से यूजर्स में नाराजगी है।
एक यूजर ने नाराजगी में जोमैटो के इस कदम को स्कैम बताया है। उसने कहा है कि उसे 15 अगस्त से ही प्रो का इस्तेमाल करने में दिक्कतें आ रही हैं। उसने कहा है कि कंपनी की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। उसने पूछा है कि जोमैटो कब तक ग्राहकों को बेवकूफ बनाएगी।
यूजर्स ने ट्विटर पर जोमैटो के इस कदम पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया जताई है। कुछ यूजर्स ने कहा है कि वह जोमैटो की प्रतिद्वंद्वी कंपनी Swiggy के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे।
Zomato के शेयर शुक्रवार को 61.40 रुपये पर बंद हुए थे। सोमवार (22 अगस्त) को यह शेयर सुबह के कारोबार में 1.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 60.70 रुपये पर चल रहा था। जोमैटो के शेयर पिछले साल जुलाई में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है। इससे इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले इनवेस्टर्स को लॉस हुआ है।