Credit Cards

Zomato के शेयर में आ सकता है 26% उछाल; QIP, 49% FII लिमिट के फैसले से ब्रोकरेज बुलिश

Zomato Share Price: बैंक ऑफ अमेरिका ने जोमैटो पर अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 325 रुपये प्रति शेयर रखा है। FII कैप को लागू करने की प्रक्रिया में समय लगेगा। इस तरह के कदम उठाने का मुख्य कारण 1P मॉडल में बदलना होगा, जो प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार करता है। अगर RBI जोमैटो के आवेदन को मंजूर करता है तो यह कंपनी को एक डॉमेस्टिक कंपनी बना देगा

अपडेटेड Oct 21, 2024 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement

Zomato Stock Price: फूड एग्रीगेटर जोमैटो के शेयर में आगे 26 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल सकती है। यह उम्मीद इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जताई है। ब्रोकरेज जोमैटो शेयर को लेकर बुलिश है और 335 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 21 अक्टूबर को बीएसई पर बंद भाव से 26 प्रतिशत ज्यादा है। जोमैटो ने हाल ही में QIP (Qualified Institutional Placement) के माध्यम से फंड जुटाने की घोषणा की है। इस प्रस्ताव पर कंपनी का बोर्ड 22 अक्टूबर को फैसला लेगा। अगर QIP मंजूर होता है तो यह जोमैटो की शेयर बाजारों में लिस्टिंग के बाद कंपनी की पहली फंडरेजिंग होगी।

जोमैटो साल 2021 में लिस्ट हुई थी। इसके अलावा यह भी खबर है कि कंपनी अपनी विदेशी फॉरेन इंस्टीट्यूशनल होल्डिंग को 49 प्रतिशत तक सीमित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को आवेदन करेगी। सितंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, इंस्टीट्यूशनल होल्डिंग्स और एफडीआई के जरिए ज़ोमैटो में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 52.5 प्रतिशत है। अगर RBI जोमैटो के आवेदन को मंजूर करता है तो यह कंपनी को एक डॉमेस्टिक कंपनी बना देगा।

Zomato शेयर 3% उछला


Zomato के शेयर में 21 अक्टूबर को तेजी है। शेयर बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 259.95 रुपये पर खुला और फिर पिछले बंद भाव से लगभग 4 प्रतिशत के उछाल के साथ 267 रुपये के हाई तक गया। ट्रेडिंग बंद होने पर शेयर 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 265.70 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर साल 2024 में अब तक निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। एक सप्ताह के अंदर यह 5 प्रतिशत कमजोर हुआ है। बैंक ऑफ अमेरिका ने भी जोमैटो पर अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 325 रुपये प्रति शेयर रखा है।

एशिया के शेयर बाजारों के लिए ब्लॉकबस्टर वीक, 20 कंपनियों के 8.3 अरब डॉलर तक के IPO होने जा रहे लिस्ट

FII कैपिंग से MSCI से बाहर हो सकता है शेयर

जेफरीज का कहना है कि FII होल्डिंग्स की कैपिंग किए जाने से जोमैटो के शेयर को MSCI से हटाया जा सकता है। हालांकि, FII कैप को लागू करने की प्रक्रिया में समय लगेगा। इस तरह के कदम उठाने का मुख्य कारण 1P मॉडल में बदलना होगा, जो प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार करता है। ब्रोकरेज ने कहा कि विदेशी फर्म्स इनवेंट्री बेस्ड 1P मॉडल नहीं चला सकती हैं और उन्हें ऑपरेशंस मार्केटप्लेस तक ही सीमित रखने होते हैं।

वर्तमान में ब्लिंकइट के मॉडल के अनुसार, लोकल थर्ड पार्टी एंटरप्रेन्योर इनवेंट्री के मालिक हैं और इसे ब्लिंकइट प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को बेचते हैं, जहां राइडर खरीदारों को सामान पहुंचाते हैं। अगर ज़ोमैटो अपनी FII शेयरहोल्डिंग सीमा में कटौती करती है तो ब्लिंकइट 1P मॉडल पर जा सकती है, जो उसे इनवेंट्री मॉडल का पालन करने की अनुमति देगा।

HDFC BANK का शेयर उछला, ब्रोकरेज से जानें अब खरीदना है या करें मुनाफावसूली

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।