Credit Cards

HDFC BANK का शेयर उछला, ब्रोकरेज से जानें अब खरीदना है या करें मुनाफावसूली

HDFC Bank के बेहतर नतीजों के बाद दिग्गज बैंक स्टॉक पर Bernstein, GS, JPMorgan जैसे ब्रोकरेज बुलिश हो गये हैं। हालांकि बर्नस्टीन का मानना ​​है कि एचडीएफसी बैंक को अपने प्रतिस्पर्धयों के साथ रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) और ग्रोथ के मोर्चे पर बड़ा अंतर पाटना है। लेकिन वह इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है

अपडेटेड Oct 21, 2024 पर 9:43 AM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank पर गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 2156 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    HDFC BANK shares price: बैंक निफ्टी आज HDFC बैंक और कोटक बैंक के नतीजों पर रिएक्ट करता नजर आ रहा है। HDFC BANK के Q2 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। बैंक के प्रॉफिट में 5.3 परसेंट का उछाल नजर आया। ब्याज से कमाई 10 परसेंट उछली। NET INTEREST MARGIN और क्रेडिट कास्ट भी पॉजिटिव नजर आया। नतीजों के बाद इस स्टॉक पर Bernstein, GS, JPMorgan जैसे दिग्गज ब्रोकरेज बुलिश हुए हैं। हालांकि ब्रोकरेज का मानना ​​है कि अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले एचडीएफसी बैंक को रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) और ग्रोथ के मोर्चे पर बड़ा अंतर पाटना है। लेकिन वह तेजी से आगे बढ़ता दिख रहा है।

    BROKERAGES ON HDFC BANK

    Bernstein On HDFC Bank

    बर्नस्टीन ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 के नतीजे कंपनी (2020 से पहले) के अतीत से मिलते-जुलते नजर आये हैं। तब नतीजों में लगभग कोई आश्चर्य की बात नहीं रहती थी। बैंक अपने प्रतिस्पर्धियों (एनआईएम में गिरावट, क्रेडिट लागत में बढ़त) के लिहाज से ठीक नजर आता था। बैंक को आरओए और ग्रोथ दोनों में बड़ा अंतर पाटना है लेकिन कंपनी लगातार आगे बढ़ती दिख रही है।


    Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    GS On HDFC Bank

    गोल्डमैन सैक्स ने एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2156 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Q2 में कोर ऑपरेटिंग मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा। लेकिन PAT में थोड़ी गिरावट नजर आई। कोर PpOP RoA में लगातार दूसरी तिमाही में 2.7% का सुधार दर्ज किया गया। PpOP आम सहमति से 2% ज्यादा रहा। कम ऑपरेटिंग खर्च के कारण अनुमान के अनुरूप रहा। इसकी प्रोविजनिंग आम सहमति से 10% कम रही। शुद्ध मुनाफा स्ट्रील अनुमानों से 10% ज्यादा रहा। एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय के बाद 1.9% तक RoA विस्तार के साथ यह पहली तिमाही रही।

    JPMorgan On HDFC Bank

    जेपी मॉर्गन ने एचडीएफसी बैंक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1750 रुपये तय किया है। AIF संबंधित प्रोविजंस के रिवर्सल के कारण Q2 में PAT अनुमान से 3% ज्यादा रहा। तिमाही आधार पर ऋण और लायब्लिटी मिक्स में सुधार के साथ एनआईएम फ्लैट रहा। नेट स्लिपेज 0.7% के साथ एसेट क्वालिटी बेहतर रही

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Oct 21, 2024 9:43 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।