Zomato का शेयर 4% उछला, NSE के इस एक ऐलान से मिला बूस्ट

Zomato Share Price: F&O सेगमेंट में शामिल किए जाने को किसी भी स्टॉक के लिए लिक्विडिटी बूस्टर के तौर पर देखा जाता है। कंपनी का मार्केट कैप 2.38 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। एक दिन पहले ही जोमैटो की कॉम्पिटीटर स्विगी शेयर बाजारों में 7 प्रतिशत तक प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई थी

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
Zomato का शेयर पिछले एक साल में 116 प्रतिशत उछल चुका है।

Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी जोमैटो के शेयर में 14 नवंबर को 4 प्रतिशत की तेजी दिखाई दी। एक दिन पहले NSE ने अपने F&O सेगमेंट में 45 नए स्टॉक जोड़ने की घोषणा की, जिनमें जोमैटो, एवेन्यू सुपरमार्केट्स, बीएसई, पेटीएम और अदाणी समूह की प्रमुख कंपनियां जैसे नाम शामिल हैं। NSE को इस एडिशन के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंंडिया (सेबी) की मंजूरी मिल चुकी है।

इस घोषणा के बाद Zomato के शेयर में तेजी है क्योंकि F&O सेगमेंट में शामिल किए जाने को किसी भी स्टॉक के लिए लिक्विडिटी बूस्टर के तौर पर देखा जाता है। 14 नवंबर को शेयर बीएसई पर पिछले बंद भाव से 4.75 प्रतिशत तक उछलकर 270.85 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 269.60 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.38 लाख करोड़ रुपये हो चुका है।

28 नवंबर को सामने आएंगी और डिटेल


NSE ने स्पष्ट किया कि F&O सेगमेंट में नए शामिल किए गए शेयरों के लिए मार्केट लॉट साइज, स्ट्राइक प्राइस रेंज और अन्य डिटेल्स 29 नवंबर को F&O ट्रेडिंग शुरू होने से एक दिन पहले 28 नवंबर को एक आधिकारिक सर्कुलर में बताई जाएंगी।

Swiggy का शेयर दूसरे दिन 7% तेजी देखने के बाद लुढ़का, कंपनी को 3 से 5 वर्षों में बेहद अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

एक साल में 120% चढ़ा Zomato शेयर

जोमैटो का शेयर पिछले एक साल में 120 प्रतिशत उछल चुका है। केवल दो सप्ताह में कीमत 11 प्रतिशत मजबूत हुई है। एक दिन पहले ही इसकी कॉम्पिटीटर स्विगी शेयर बाजारों में 7 प्रतिशत तक प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई थी।

Zomato का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 5 गुना बढ़कर 176 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने साल 2026 के आखिर तक अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 2,000 तक ले जाने का लक्ष्य रखा है।

Sunteck Realty के शेयर में 42% तक तेजी देखने का दम, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।