Get App

Zomato के शेयरों में क्या तेजी जारी रहेगी? जानिए कैलकुलेशन क्या कहता है

Zomato का स्टॉक 44.35 रुपये के लो लेवल से हाल में 100 रुपये को पार कर गया। अभी यह 92 रुपये के करीब चल रहा है। कंपनी का फाइनेंशियल और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस उत्साहजनक रहा है। इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में कंपनी ने प्रॉफिट कमाया है। उसने पहली बार मुनाफा बनाया है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 29, 2023 पर 2:38 PM
Zomato के शेयरों में क्या तेजी जारी रहेगी? जानिए कैलकुलेशन क्या कहता है
फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में Zomato के कुल रेवेन्यू में फूड डिलीवरी बिजनेस की हिस्सेदारी 81 फीसदी थी। अब यह घटकर 63 फीसदी रह गई है। क्विक डिलीवरी बिजनेस का कंट्रिब्यूशन 15 फीसदी से बढ़कर 22 फीसदी पहुंच गया है।

Zomato के बारे में पिछले कुछ महीनों से अच्छी खबरें आ रही हैं। इसके शेयरों में भी इस बात की झलक दिखी है। कंपनी का स्टॉक 44.35 रुपये के लो लेवल से हाल में 100 रुपये को पार कर गया। अभी यह 92 रुपये के करीब चल रहा है। कंपनी का फाइनेंशियल और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस उत्साहजनक रहा है। इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में कंपनी ने प्रॉफिट कमाया है। उसने पहली बार मुनाफा बनाया है। हालांकि, इसमें टैक्स एडजस्टमेंट्स का हाथ रहा है। लेकिन, कुल मिलाकर कंपनी के प्रदर्शन में बेहतरी देखने को मिली है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवेन्यू 70 फीसदी बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये रहा।

टाइगल ग्लोबल ने बेची हिस्सेदारी

न्यू-एज कंपनी का तय समय से पहले प्रॉफिट में आना बड़ी बात है। इसका असर कंपनी के स्टॉक्स पर दिखा। चीन तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी का स्टॉक 102 रुपये पर पहुंच गया, जो 52 हफ्ते का हाई लेवल है। कंपनी के प्रमोटर्स ने पॉजिटिव बातें बताई हैं। इसका असर भी शेयरों पर पड़ा है। एनालिस्ट्स ने इस शेयर में गिरावट के दौरान भी अपना नजरिया पॉजिटिव बनाए रखा। लेकिन, प्राइवेट इक्विटी फर्म Tiger Global के फैसले ने चौंकाया है। उसने जोमैटो में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। उसकी इस कंपनी में 1.44 फीसदी हिस्सेदारी बची हुई थी। इसका मूल्य करीब 1,124 करोड़ रुपये था।

क्या जोमैटो के अच्छे दिन शुरू हो रहे हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें