Zomato के बारे में पिछले कुछ महीनों से अच्छी खबरें आ रही हैं। इसके शेयरों में भी इस बात की झलक दिखी है। कंपनी का स्टॉक 44.35 रुपये के लो लेवल से हाल में 100 रुपये को पार कर गया। अभी यह 92 रुपये के करीब चल रहा है। कंपनी का फाइनेंशियल और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस उत्साहजनक रहा है। इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में कंपनी ने प्रॉफिट कमाया है। उसने पहली बार मुनाफा बनाया है। हालांकि, इसमें टैक्स एडजस्टमेंट्स का हाथ रहा है। लेकिन, कुल मिलाकर कंपनी के प्रदर्शन में बेहतरी देखने को मिली है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवेन्यू 70 फीसदी बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये रहा।