Zomato में ब्लॉक डील के जरिए बिके ₹1125 करोड़ के शेयर, भाव पर कितना दिखा असर

शेयर बिक्री से जोमैटो के शेयरों पर कुछ खास असर नहीं है। सेलर और बायर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एक दिन पहले खबर आई थी कि जापान का इनवेस्टमेंट बैंक Softbank, Zomato में अपनी 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी कम करना चाह रहा है। इससे पहले 29 नवंबर को एक ब्लॉक डील के जरिए Zomato के 3.4 प्रतिशत यानी लगभग 29.7 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई थी

अपडेटेड Dec 08, 2023 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
सॉफ्टबैंक लगातार Zomato में अपनी हिस्सेदारी कम कर रहा है।

Zomato में एक ब्लॉक डील के माध्यम से 8 दिसंबर को 1125 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए। सेलर और बायर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एक दिन पहले खबर आई थी कि जापान का इनवेस्टमेंट बैंक सॉफ्टबैंक (Softbank) Zomato में अपनी 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी कम करना चाह रहा है। Zomato में हुई शेयर बिक्री का सौदा मौजूदा बाजार मूल्य से कम कीमत 120.5 रुपये प्रति शेयर पर हुआ। 7 दिसंबर को Zomato का शेयर 122 रुपये पर बंद हुआ था। मामले से वाकिफ लोगों का कहना है कि ग्लोबल बैंकिंग दिग्गज सिटी बैंक को इस सौदे के लिए बैंकर नियुक्त किया गया था।

सितंबर 2023 तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, सॉफ्टबैंक की Zomato में 2.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सॉफ्टबैंक लगातार Zomato में अपनी हिस्सेदारी कम कर रहा है। जून तक सॉफ्टबैंक की Zomato में 3.35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अगस्त में सॉफ्टबैंक ने ब्लॉक डील के जरिए Zomato में 940 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। इसके बाद अक्टूबर 2023 में ओपन मार्केट में Zomato में अपनी 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

शेयरों पर खास असर नहीं 


शेयर बिक्री से जोमैटो के शेयरों पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। सुबह शेयर BSE और NSE पर बढ़त के साथ क्रमश: 122.25 और 123 रुपये पर खुला। इसके बाद यह बीएसई पर पिछले बंद भाव से करीब 1.7 प्रतिशत तक की तेजी के साथ 123.90 रुपये के हाई और 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 119.30 रुपये के लो तक आया। एनएसई पर भी शेयर ने दिन के दौरान 123.90 रुपये का हाई और 119.30 रुपये का लो लेवल देखा। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 120 रुपये के लेवल पर सेटल हुआ।

RBI के एक फैसले ने बाजार में भरा दम, NSE Nifty पहली बार 21000 के पार

नवंबर में Alipay के शेयर बेचने की आई थी खबर

इससे पहले 29 नवंबर को एक ब्लॉक डील के जरिए Zomato के 3.4 प्रतिशत यानी लगभग 29.7 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई थी। शेयर बिक्री की कुल वैल्यू 3,326.4 करोड़ रुपये रही। उस वक्त कहा गया था कि सेलर चाइनीज पेमेंट्स ग्रुप अलीपे (Alipay) हो सकती है, जो Zomato में अपनी पूरी 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।