Zomato में एक ब्लॉक डील के माध्यम से 8 दिसंबर को 1125 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए। सेलर और बायर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एक दिन पहले खबर आई थी कि जापान का इनवेस्टमेंट बैंक सॉफ्टबैंक (Softbank) Zomato में अपनी 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी कम करना चाह रहा है। Zomato में हुई शेयर बिक्री का सौदा मौजूदा बाजार मूल्य से कम कीमत 120.5 रुपये प्रति शेयर पर हुआ। 7 दिसंबर को Zomato का शेयर 122 रुपये पर बंद हुआ था। मामले से वाकिफ लोगों का कहना है कि ग्लोबल बैंकिंग दिग्गज सिटी बैंक को इस सौदे के लिए बैंकर नियुक्त किया गया था।
सितंबर 2023 तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, सॉफ्टबैंक की Zomato में 2.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सॉफ्टबैंक लगातार Zomato में अपनी हिस्सेदारी कम कर रहा है। जून तक सॉफ्टबैंक की Zomato में 3.35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अगस्त में सॉफ्टबैंक ने ब्लॉक डील के जरिए Zomato में 940 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। इसके बाद अक्टूबर 2023 में ओपन मार्केट में Zomato में अपनी 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।
शेयर बिक्री से जोमैटो के शेयरों पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। सुबह शेयर BSE और NSE पर बढ़त के साथ क्रमश: 122.25 और 123 रुपये पर खुला। इसके बाद यह बीएसई पर पिछले बंद भाव से करीब 1.7 प्रतिशत तक की तेजी के साथ 123.90 रुपये के हाई और 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 119.30 रुपये के लो तक आया। एनएसई पर भी शेयर ने दिन के दौरान 123.90 रुपये का हाई और 119.30 रुपये का लो लेवल देखा। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 120 रुपये के लेवल पर सेटल हुआ।
नवंबर में Alipay के शेयर बेचने की आई थी खबर
इससे पहले 29 नवंबर को एक ब्लॉक डील के जरिए Zomato के 3.4 प्रतिशत यानी लगभग 29.7 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई थी। शेयर बिक्री की कुल वैल्यू 3,326.4 करोड़ रुपये रही। उस वक्त कहा गया था कि सेलर चाइनीज पेमेंट्स ग्रुप अलीपे (Alipay) हो सकती है, जो Zomato में अपनी पूरी 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती थी।