Zomato का रहा जलवा, म्यूचुअल फंडों ने की खूब खरीदारी,GMM Pfaudler को MF से सुननी पड़ी 'ना'

नवंबर में HDFC बैंक में SBI MF ने अपना हिस्सा बढ़ाया है। जबकि कोटक, ABSL, UTI और मिरे ने इस स्टॉक में हिस्सेदारी घटाई है। 2024 में HDFC बैंक ने 9 फीसदी रिटर्न दिया है। नवंबर में MF ने वरुण बेवरेजेज में जमकर खरीदारी की है। इस अवधि में ABSL MF, UTI MF ने स्टॉक में हिस्सेदारी खरीदी है

अपडेटेड Dec 12, 2024 पर 2:20 PM
Story continues below Advertisement
MF को PSU पसंद हैं। नवंबर में इनके ऐक्शन पर नजर डालें तो निप्पॉन एमएफ ने ओएनजीसी को खरीदारी की है और पावर ग्रिड में हिस्सेदारी बढ़ाई है

MF की खरीद-बिक्री से इस बात का संकेत मिलता है कि बड़े खिलाड़ी कहां बुलिश हैं और कहां बियरिश। नवंबर में बडे़ MF फंड ने क्या खरीदा क्या बेचा, किससे एक्जिट मारा, यहां हम आपके लिए इसका पूरा डाटा लेकर आए हैं। ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में जोमैटो का जलवा रहा है। वहीं, HDFC बैंक में अभी फंड निवेशकों का भरोसा नहीं लौटा है। वहीं, एवेन्यू सुपरमार्ट पर फंड 50-50 हैं। वरुण बेवरेजेज पर म्युचुअल फंडों का नजरिया बुलिश है। आइए देखते हैं नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की रिपोर्ट नवंबर में म्युचुअल फंडों की खरीदारी पर क्या कहती है।

जोमैटो का जलवा

नुवामा के ताजे आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में जोमैटो का जलवा रहा। इस अवधि में MF ने इस स्टॉक में अपना हिस्सा बढ़ाया है। कोटक, एक्सिस, ABSL, UTI और मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक में जमकर खरीदारी की है। 2024 में अब तक जोमैटो ने 134 फीसदी रिटर्न दिया है।


HDFC बैंक: अभी नहीं जागा भरोसा

नवंबर में HDFC बैंक में MF एक्शन की बात करें तो SBI MF ने स्टॉक में अपना हिस्सा बढ़ाया है। जबकि कोटक, ABSL, UTI और मिरे ने इस स्टॉक में हिस्सेदारी घटाई है। 2024 में HDFC बैंक ने 9 फीसदी रिटर्न दिया है।

एवेन्यू सुपरमार्ट पर 50:50

एवेन्यू सुपरमार्ट में नवंबर में हुए फंड एक्शन पर नजर डालें तो निपॉन इंडिया ने स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। वहीं, Axis MF ने हिस्सेदारी घटाई है। 2024 में इस स्टॉक में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

वरुण बेवरेजेज पर बुलिश MF

नवंबर में MF ने वरुण बेवरेजेज में जमकर खरीदारी की है। इस अवधि में ABSL MF, UTI MF ने स्टॉक में हिस्सेदारी खरीदी है। 2024 में इस स्टॉक में 29 फीसदी रिटर्न मिला है। वहीं, GMM Pfaudler को MF की 'ना'सुनने को मिली है। ABSL और UTI नवंबर में इस स्टॉक से EXIT लेते दिखे हैं। 2024 में इस स्टॉक में 21 फीसदी निगेटिव रिटर्न मिला है।

इंडियन होटल में MF का 'चेक इन' घटा

नवंबर में MF ने इंडिय होटल में अपना 'चेक इन' घटाया है यानी स्टॉक में MF ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है। HDFC MF, ABSL MF और निपॉन इंडिया इंडिय होटल में हिस्सा कम करते दिखे है। 2024 में इस स्टॉक ने 93 फीसदी रिटर्न दिया है।

MF को नए खिलाड़ियों पर भरोसा कम

MF का नए खिलाड़ियों पर भरोसा कम हुआ है। नवंबर में SBI MF ओला इलेक्ट्रिक से मिकल गया है। वहीं, Axis MF गो डिजिटल से बाहर हो गया है। जबकि कोटक एमएफ GPT हेल्थ से बाहर निकल गया है।

Adani Group news : सुस्त बाजार में भी अदाणी ग्रुप के शेयरों में बंपर तेजी, FBI डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे के इस्तीफे ने भरा जोश

MF को PSU पसंद

MF को PSU पसंद हैं। नवंबर में इनके ऐक्शन पर नजर डालें तो निप्पॉन एमएफ ने ओएनजीसी को खरीदारी की है और पावर ग्रिड में हिस्सेदारी बढ़ाई है। वहीं, क्वांट एमएफ ने मझगांव डॉक और एनएमडीसी में खरीदारी की है। क्वांट एमएफ ने एसबीआई और ओएनजीसी में हिस्सेदारी बढ़ाई है। जबकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने चेन्नई पेट्रो में खरीदारी की है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।