MF की खरीद-बिक्री से इस बात का संकेत मिलता है कि बड़े खिलाड़ी कहां बुलिश हैं और कहां बियरिश। नवंबर में बडे़ MF फंड ने क्या खरीदा क्या बेचा, किससे एक्जिट मारा, यहां हम आपके लिए इसका पूरा डाटा लेकर आए हैं। ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में जोमैटो का जलवा रहा है। वहीं, HDFC बैंक में अभी फंड निवेशकों का भरोसा नहीं लौटा है। वहीं, एवेन्यू सुपरमार्ट पर फंड 50-50 हैं। वरुण बेवरेजेज पर म्युचुअल फंडों का नजरिया बुलिश है। आइए देखते हैं नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की रिपोर्ट नवंबर में म्युचुअल फंडों की खरीदारी पर क्या कहती है।
