Get App

Zomato का रहा जलवा, म्यूचुअल फंडों ने की खूब खरीदारी,GMM Pfaudler को MF से सुननी पड़ी 'ना'

नवंबर में HDFC बैंक में SBI MF ने अपना हिस्सा बढ़ाया है। जबकि कोटक, ABSL, UTI और मिरे ने इस स्टॉक में हिस्सेदारी घटाई है। 2024 में HDFC बैंक ने 9 फीसदी रिटर्न दिया है। नवंबर में MF ने वरुण बेवरेजेज में जमकर खरीदारी की है। इस अवधि में ABSL MF, UTI MF ने स्टॉक में हिस्सेदारी खरीदी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2024 पर 2:20 PM
Zomato का रहा जलवा, म्यूचुअल फंडों ने की खूब खरीदारी,GMM Pfaudler को MF से सुननी पड़ी 'ना'
MF को PSU पसंद हैं। नवंबर में इनके ऐक्शन पर नजर डालें तो निप्पॉन एमएफ ने ओएनजीसी को खरीदारी की है और पावर ग्रिड में हिस्सेदारी बढ़ाई है

MF की खरीद-बिक्री से इस बात का संकेत मिलता है कि बड़े खिलाड़ी कहां बुलिश हैं और कहां बियरिश। नवंबर में बडे़ MF फंड ने क्या खरीदा क्या बेचा, किससे एक्जिट मारा, यहां हम आपके लिए इसका पूरा डाटा लेकर आए हैं। ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में जोमैटो का जलवा रहा है। वहीं, HDFC बैंक में अभी फंड निवेशकों का भरोसा नहीं लौटा है। वहीं, एवेन्यू सुपरमार्ट पर फंड 50-50 हैं। वरुण बेवरेजेज पर म्युचुअल फंडों का नजरिया बुलिश है। आइए देखते हैं नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की रिपोर्ट नवंबर में म्युचुअल फंडों की खरीदारी पर क्या कहती है।

जोमैटो का जलवा

नुवामा के ताजे आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में जोमैटो का जलवा रहा। इस अवधि में MF ने इस स्टॉक में अपना हिस्सा बढ़ाया है। कोटक, एक्सिस, ABSL, UTI और मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक में जमकर खरीदारी की है। 2024 में अब तक जोमैटो ने 134 फीसदी रिटर्न दिया है।

HDFC बैंक: अभी नहीं जागा भरोसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें