Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 01, 2021 / 3:40 PM IST

Closing Bell: Sensex 620 अंक चढ़ा, Nifty 17,100 के ऊपर हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 619.92 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 57,684.79 के स्तर पर बंद हुआ है।

वीकली एक्सपायरी से पहले बैंकिंग शेयरों ने बाजार में जोश भरने का काम किया है। बैंकिंग, मेटल, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। IT, एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ।

कैसी होगी बाजार की शुरुआत
कैसी होगी बाजार की शुरुआत
DECEMBER 01, 2021 / 3:38 PM IST

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। वीकली एक्सपायरी से पहले बैंकिंग शेयरों ने बाजार में जोश भरने का काम किया है। बैंकिंग, मेटल, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। IT, एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 619.92 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 57,684.79 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 183.70 अंक यानी 1.08 फीसदी की मजबूती के साथ 17,166.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

    DECEMBER 01, 2021 / 3:22 PM IST

    Tata Power। कंपनी की सब्सिडियरी को 950 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। छत्तीसगढ़ में 100 MW सोलर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिलाहै। कंपनी 18 महीने में प्रोजेक्ट पूरा करेगी।

      DECEMBER 01, 2021 / 3:18 PM IST

      Tega Industries IPO, एक घंटे के भीतर पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ इश्यू

      Tega Industries IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और यह 3 दिसंबर 2021 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। एक घंटे के भीतर इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। 11:52 बजे तक, Tega Industries IPO को 1.5 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि रिटेल पोर्शन को 3 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। इस इश्यू से कंपनी का लक्ष्य 619.23 करोड़ रुपए जुटाने का है। IPO पूरी तरह से OFS है।

      जैसी कि उम्मीद थी, सब्सक्रिप्शन ओपनिंग से पहले टेगा इंडस्ट्रीज के शेयर ट्रेड के लिए उपलब्ध हो गए हैं। मार्केट ऑब्जर्वर्स के अनुसार, टेगा इंडस्ट्रीज के शेयर आज ग्रे मार्केट में 385 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

        DECEMBER 01, 2021 / 3:01 PM IST

        बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है । सेसेंक्स 658.92अंक यानी 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 57,723.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 194.50 अंक यानी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 17,172.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। auto, banks, metals, capital goods और IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि pharma शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।

          DECEMBER 01, 2021 / 2:56 PM IST

          FY21 में पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार की कमाई हुई दोगुना

          केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी (Excise duty) से महामारी के दौरान साल 2020-21 में दोगुना से अधिक 3.72 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं। जिसमें राज्य सरकारों को 20,000 करोड़ रुपये से भी कम दिए गए हैं। मंगलवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री (Minister of State for Finance) पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने यह जानकारी दी।

          वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी से सरकार ने 2020-21 (अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक) में 3.72 लाख करोड़ रुपये वसूले हैं। ईंधन पर लगने वाले टैक्स से यह बढ़ोतरी हुई है।

            DECEMBER 01, 2021 / 2:48 PM IST

            IRCTC के शेयरों मे आज लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिल रही है। इंट्राडे में आज यह शेयर 4 फीसदी से ज्यादा भागा है। पिछले हफ्ते के मार्केट क्रैश के बाद आज बाजार सेटिमेंट में सुधार दिख रहा है और बाजार हरे निशान में है। इसका असर आज IRCTC के शेयर पर भी दिख रहा है।

            कोविड-19 के नए वेरिएंट की खबर आने के बाद मिडकैप शेयरों में IRCTC की जोरदार पिटाई देखने को मिली थी और यह मिडकैप स्पेस के सबसे बड़े लूजरों में था। 18 नवंबर के पीक से अब तक इस स्टॉक में 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी थी लेकिन पिछले 3 कारोबारी दिनों में इस स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिली है। मंगलवार यानी कल के कारोबार में भी यह शेयर 5 फीसदी भागा था।

              DECEMBER 01, 2021 / 2:26 PM IST

              आनंद राठी के मेहुल कोठारी की बाजार पर राय

              आनंद राठी के मेहुल कोठारी ने बाजार पर राय देते हुए कहा बाजार में मार्च की गिरावट के बाद से निफ्टी में जो बुलरन देखने को मिला है उसमें जब भी हमने कोई गिरावट देखी तो वह गिरावट 8 से 10 प्रतिशत के बीच रही पिछले तीन बार की बड़ी गिरावट पर नजर डालें तो ये गिरावट 10 प्रतिशत से ज्यादा की नजर नहीं आई है। अबकी बार की गिरावट 9.75 प्रतिशत के करीब दिखाई दे रही है।

              निफ्टी में हमें जो 16780 का लेवल देखने को मिला वहीं पर इसमें स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है और वहां से इसमें उछाल दिखाई देने की संभावना है। हालांकि ऊपर की तरफ जब तक निफ्टी 17400 के लेवल को होल्ड नहीं करता है तब तक इसके 18000 के लेवल तक जाने की संभावना कम रहेगी। यदि इसे 18000 के लेवल को वापस से छूना है तो इसे 17400 के लेवल को ब्रेक करके उसके ऊपर टिकना जरूरी है।

                DECEMBER 01, 2021 / 2:17 PM IST

                नंवबर 2021 में रिकॉर्ड GST कलेक्शन

                नवंबर महीने में ग्रॉस GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) कलेक्शन 1,31,526 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले महीने यानी अक्टूबर 2021 में हुए जीएसटी कलेक्शन से काफी अधिक है। साथ ही यह साल 2017 में जीएसटी के लागू होने के बाद से यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। नवंबर 2021 में जीएसटी कलेक्शन, पिछले साल के इसी महीने में कलेक्ट हुई राशि से करीब 25 पर्सेंट और उसके पिछले साल के इसी महीने से करीब 27 पर्सेंट अधिक है।

                  DECEMBER 01, 2021 / 1:47 PM IST

                  M&M NOV AUTO SALES (YoY)। नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 42,731 से घटकर 40,102 यूनिट पर रही है। नवंबर एक्सपोर्ट 90 फीसदी बढ़कर 3,101 यूनिट रही है। घरेलू SUV बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 19,384 यूनिट रही है। कुल ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी घटकर 27,681 यूनिट रही है। घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 17 फीसदी घटकर 26,094 यूनिट पर रही है।

                    DECEMBER 01, 2021 / 1:31 PM IST

                    NOV AUTO SALES Tata motors

                    नवंबर में Tata motors की कुल बिक्री 25% बढ़कर 62,192 यूनिट रही है। इस अवधि में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 58,073 यूनिट पर रही है। कंपनी की CV बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 32,245 यूनिट पर रही है। नवंबर में कंपनी की घरेलू कार बिक्री 38 फीसदी बढ़कर 29,778 यूनिट पर रही है जबकि EV बिक्री सालाना आधार पर 324 फीसदी बढ़कर 1,751 यूनिट पर रही है। वहीं CV एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 124 फीसदी बढ़कर 3,950 यूनिट रही है।

                      DECEMBER 01, 2021 / 1:17 PM IST

                      NOV AUTO SALES - TVS Motor

                      नवंबर महीने में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 17.2 फीसदी घटकर 2.72 लाख यूनिट पर रही है जो कि पिछले साल के नवंबर महीने में 3.22 लाख यूनिट पर रही थी। नवंबर महीने में कंपनी की 2 व्हीलर बिक्री में सालाना आधार पर 29 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी ने 1.75 लाख यूनिट बेचे है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 2.47 लाख यूनिट बेचें थे।

                      हालांकि नवंबर महीने में कंपनी के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने नवंबर में 96,000 यूनिट का एक्सपोर्ट किया है जबकि पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने 74,074 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था।

                        DECEMBER 01, 2021 / 12:56 PM IST

                        Gold Price Today: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के तीसरे दिन सोने के भाव में गिरावट आई। सोना आज 252 रुपये गिरकर 47,849 पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी सस्ती होकर 62,218 रुपये किलो पर खुली।24 कैरेट सोने का भाव 47,849 रुपये पर खुला। कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,101 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 252 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47657 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43,830 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 35,887 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 27,992 रुपये रहा।

                          DECEMBER 01, 2021 / 12:49 PM IST

                          RateGain Travel Tech का आईपीओ 7 दिसंबर को खुलेगा

                          RateGain Travel Tech IPO: हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल इंडस्ट्री में देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस कंपनी (SaaS) का इश्यू 7 दिसंबर को खुलने वाला है। कंपनी के इश्यू का प्राइस-बैंड 405-425 रुपए है। इश्यू 9 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी के इश्यू का एंकर बुक 6 दिसंबर को खुलने वाला है। RateGain Travel Tech के इश्यू में 375 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 2,26,05,530 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे।

                          इनवेस्टर Wagner ऑफर फॉर सेल के जरिए 1.71 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। वहीं प्रमोटर्स भानू चोपड़ा, मेघा चोपड़ा और ऊषा चोपड़ा 54.91 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। इस ऑफर में 5 करोड़ शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है। कर्मचारियों को 40 रुपए प्रति शेयर डिस्काउंट पर इश्यू मिलेगा। कंपनी की योजना इश्यू से 1335.73 करोड़ रुपए जुटाने की है।

                            DECEMBER 01, 2021 / 12:34 PM IST

                            सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि जनवरी तक BEML के लिए फाइनेंशियल बिड की उम्मीद है। SCI के लिए भी फाइनेंशियल बिड 15 जनवरी तक संभव है। SCI के लिए ड्यू डिलिजेंस एडवांस स्टेज में है। 2 हफ्ते में पवन हंस के लिए बिड संभव है। 2 हफ्ते में NEELACHAL ISPAT के लिए बिड संभव है।

                              DECEMBER 01, 2021 / 12:27 PM IST

                              रेल मिनिस्टर ने कहा है कि CONCOR को 6,000 कंटेनर का ऑर्डर मिला है। CONCOR को घरेलू कंपनियों से 6,000 कंटेनर का ऑर्डर मिला है। वहीं BHEL से 1,000 कंटेनर का ऑर्डर मिला है जबकि MAZAGON DOC से 1,000 कंटेनर का ऑर्डर मिला है।

                                DECEMBER 01, 2021 / 12:24 PM IST

                                इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग PMI ने नवंबर में हिट किया 10 महीने का हाई, मांग में सुधार दिखाया असर

                                नवंबर महीने में भारत में उत्पादन गतिविधियां पिछले 10 महीने में सबसे तेज गति से बढ़ी है। मांग में आती मजबूती और बाजार स्थितियों में सुधार के चलते कंपनियों ने अपनी इनपुट बाइंग में बढ़ोतरी की है। जिसके चलते PMI इंडेक्स में जोरदार बढ़त देखने को मिली है।

                                IHS Markit द्वारा जारी आंकड़ो से पता चलता है कि नवंबर महीने में पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) अक्टूबर के 55.9 से बढ़कर नवंबर में 57.6 पर पहुंच गया है। बता दें कि 50 से ऊपर का PMI आंकड़ा इस बात का संकेत होता है कि किसी इकोनॉमी में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आ रही है। वहीं अगर PMI इंडेक्स 50 से नीचे होता है तो वह इकोनॉमी गतिविधियों में गिरावट का संकेत होता है।

                                  DECEMBER 01, 2021 / 12:08 PM IST

                                  सीएनबीसी- आवाज की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक आज वन टाइम स्पेक्ट्रम चार्ज पर फैसला संभव है। Airtel और Vodafone Idea को राहत मिलेगी। 40,000 करोड़ के चार्जेज पर दोबारा विचार संभव है। कंपनियों पर रेट्रोस्पेक्टिव चार्ज नहीं लगेगा । कैबिनेट OTSC की समीक्षा पर फैसला लेगा। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई कल होगी।

                                    DECEMBER 01, 2021 / 11:52 AM IST

                                    इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने 8 महीने में दिया 7000% रिटर्न

                                    Multibagger stock: अक्सर पेनी स्टॉक शेयर बाजार निवेशकों के लिए काफी जोखिम भरे होते है क्योंकि इनमें लिक्विडिटी काफी कम होती है। कोई भी एक अहम ट्रिगर इस तरह के स्टॉक में बड़ा उलट फेर करने की क्षमता रखता है लेकिन कोविड-19 के बाद बाजार में आई भारी बिकवाली के बाद तमाम पेनी स्टॉक ऐसे रहे है जिन्होंने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। Gopala Polyplast इस तरह का एक स्टॉक है।

                                    वित्त वर्ष 2022 में Gopala Polyplast का शेयर प्राइस 9.10 रुपये (बीएसई पर 31 मार्च 2021 की क्लोजिंग प्राइस) से बढ़कर 650 रुपये पर आ गया है। 8 महीने में इस स्टॉक में करीब 70 गुणा की तेजी देखने को मिली है।

                                      DECEMBER 01, 2021 / 11:38 AM IST

                                      बाजार में तेजी बढ़ी है। बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी हावी है। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो, मेटल और IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में तेजी आई है।

                                        DECEMBER 01, 2021 / 11:35 AM IST

                                        कल इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल, जानिए इन शेयरों पर अब क्या है chartviewindia.in की मजहर मोहम्मद की राय

                                        Metropolis Healthcare- जिन निवेशकों के पास यह शेयर है वो इसमें बने रहें। इसके लिए 3,060 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए। वहीं जो नई खरीद करना चाहते है वो इस स्टॉक को 3,400 के ऊपर बंद होने का इंतजार करें। आगे हमें इस स्टॉक में 3,850 रुपये तक का स्तर देखने को मिल सकता है।

                                        Talbros Automotive Components- जिनके पास यह शेयर है वो इस स्टॉक में 357 रुपये के एनिशियल टार्गेट के लिए बने रहें जबकि नई खरीद के लिए इसके 311 -304 रुपये के आसपास मिलने का इंतजार करें। इस खरीद के लिए 290 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

                                        Gujarat State Petronet- जिनके पास यह स्टॉक है वो इस स्टॉक में 299 रुपये के नीचे के स्टॉपलॉस के साथ बने रहें। वहीं नई खरीद के लिए इसके 321 रुपये के ऊपर क्लोज होने का इंतजार करें। इस स्टॉक में 347 रुपये का लक्ष्य आसानी से देखने को मिल सकता है।

                                        Power Grid Corporation of India- इस स्टॉक को अब 210 रुपये के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। एक बार अगर यह लेवल टूट जाता है तो हमें इसमें 221 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। जिनके पास यह स्टॉक है वो बने रहें। वर्तमान लेवल पर नई खरीद भी की जा सकती है। इसके लिए 197 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए।

                                          DECEMBER 01, 2021 / 11:17 AM IST

                                          मोतीलाल ओसवाल की इस बैंकिंग स्टॉक पर है खरीद की सलाह, 50% तक मिल सकता है रिटर्न

                                          ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Axis Bank में 50 फीसदी अपसाइड के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह स्टॉक 658 रुपये के वर्तमान स्तर से 975 रुपये तक जाने की क्षमता रखता है। यह सफर तय करने में स्टॉक को 12 महीने लग सकते है। मोतीलाल ओसवाल ने Axis Bank पर जारी अपने नोट में कहा है कि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में बैंक का कामकाजी प्रदर्शन कमजोर रहा है। इस अवधि में बैंक के मार्जिन में कमजोरी देखने को मिली है। इसमें तिमाही आधार पर 7 बेसिस प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली है। इसी तरह बैंक का कोर PPoP में भी सुस्ती देखने को मिली है।

                                            DECEMBER 01, 2021 / 11:06 AM IST

                                            TATA MOTORS के शेयर में क्या करें, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

                                            अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर ₹536.70 के स्तर पर पहुंचने के बाद टाटा मोटर्स के शेयर के भाव मुनाफावसूली के दबाव में रहे हैं। राकेश झुनझुनवाला के शेयर में ₹500 प्रति शेयर के स्तर पर ब्रेकडाउन के बाद और करेक्शन देखने को मिला। शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी के दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के कारण ऐसा हुआ है। हालांकि उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स एक क्वालिटी स्टॉक है और हाल ही में कोविड -19 लॉकडाउन और देश भर में लगाए गए प्रतिबंधों के कारण इसके नतीजें साल-दर-साल कमजोर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस करेक्शन की वजह से स्टॉक फिर से कम मूल्य पर उपलब्ध है और लंबी अवधि के लिए स्टॉक को खरीदना चाहिए।

                                            Choice Broking के सुमीत बगड़िया ने कहा, लोगों को कुछ और सेशंस तक इंतजार करना चाहिए क्योंकि स्टॉक में कुछ और मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। लेकिन, टाटा मोटर्स के शेयरों को 440 के स्तर पर मजबूत समर्थन है और यहां से स्टॉक में कोई गिरावट आई तो उसे खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए। किसी को लेना हो तो इस स्टॉक को ₹440 के स्टॉपलॉस के साथ ₹500 के शॉर्ट से मीडियम टर्म के लक्ष्य के लिए खरीद सकते हैं।

                                              DECEMBER 01, 2021 / 11:00 AM IST

                                              MACQUARIE की TITAN पर राय

                                              MACQUARIE ने TITAN पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3,000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने ज्वेलरी बिक्री 10%+ और 12-13% मार्जिन ग्रोथ के गाइडेंस दिए हैं। वहीं कोविड के नए वैरिएंट को लेकर कंपनी सतर्क है। हालांकि कोविड के चलते डिमांड पर असर नहीं हुआ है और कंज्यूमर स्पेस में ये हमारी टॉप पिक बनी हुई है।

                                                DECEMBER 01, 2021 / 10:46 AM IST

                                                नवंबर में BAJAJ AUTO की कुल बिक्री 10 परसेंट घटी है लेकिन आंकड़े अनुमान के मुताबिक रहा है। वहीं ESCORTS ने पिछले साल की तुलना में नवंबर में 30 परसेंट कम गाड़ियां बेचीं। AUTO NUMBERS से पहले MARUTI, ASHOH LEYLAND और TATA MOTORS में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

                                                  DECEMBER 01, 2021 / 10:24 AM IST

                                                  HCL TECH । JP MORGAN ने HCL TECH पर Overweight रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,400 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी को तीन साल तक मजबूत डिमांड बने रहने की उम्मीद है। हालांकि सप्लाई को लेकर मुश्किलें कायम रह सकती है।

                                                    DECEMBER 01, 2021 / 10:21 AM IST

                                                    SMC Global Securities के Shitij Gandhi आज के तीन BUY कॉल्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

                                                    Max Healthcare Institute: Buy | LTP: Rs 380.20 | इस स्टॉक में 340 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 422 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस शेयर में 2-3 हफ्ते में 11 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                                                    Dr Lal PathLabs: Buy | LTP: Rs 3,789.45 | इस स्टॉक में 3,450 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4,212 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस शेयर में 2-3 हफ्ते में 11 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                                                    Tata Consultancy Services: Buy | LTP: Rs 3,529.15 | इस स्टॉक में 3,330 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,840 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस शेयर में 2-3 हफ्ते में 9 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                                                      DECEMBER 01, 2021 / 10:06 AM IST

                                                      फर्टिलाइजर शेयर दौड़े, सब्सिडी की आस से एक्शन

                                                      फर्टिलाइजर शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। Chambal Fert, MADRAS FERTILISER, GNFC, NFL जैसे शेयर 9 परसेंट तक भागे है। मौजूदा वित्त वर्ष में सरकार की डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा सब्सिडी देने की योजना है।

                                                        DECEMBER 01, 2021 / 9:47 AM IST

                                                        एक्सपर्ट्स के सुझाए आज के इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें हो सकती है बम्पर कमाई

                                                        Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल

                                                        Tata Consumer Products: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य-₹800-₹810, स्टॉप लॉस - ₹760

                                                        Infosys: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य- ₹1775, स्टॉप लॉस- ₹1690

                                                        GCL Securities के रवि सिंघल की इंट्राडे कॉल

                                                        Indusind Bank: बेचें - ₹880, लक्ष्य- ₹850, स्टॉप लॉस - ₹890

                                                        ShareIndia के रवि सिंह की इंट्राडे कॉल

                                                        HCL Technologies: खरीदें- ₹1135, लक्ष्य- ₹1180, स्टॉप लॉस- ₹1110

                                                        Havells India: खरीदें- ₹1350, लक्ष्य- ₹1390, स्टॉप लॉस- ₹1330

                                                        Proficient Equities के मनोज डालमिया की इंट्राडे कॉल

                                                        Power Grid Corporation of India: खरीदें- ₹203.50, लक्ष्य- ₹213, स्टॉप लॉस- ₹199.

                                                          DECEMBER 01, 2021 / 9:41 AM IST

                                                          NTPC | भारतीय रेल बिजली कंपनी की सहायक कंपनी नबीनगर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (4X250 मेगावाट) की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट-4 का वाणिज्यिक ऑपरेशन शुरू किया गया है। इससे एनटीपीसी समूह की वाणिज्यिक क्षमता बढ़कर 67,907.5 मेगावाट हो जाएगी।

                                                            DECEMBER 01, 2021 / 9:31 AM IST

                                                            Strides Pharma Science | एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट (SBI Funds Management) ने 29 नवंबर को खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी में 66,400 इक्विटी शेयर बेचे जिससे इसकी शेयरहोल्डिंग 5.50 प्रतिशत से घटकर 5.42 प्रतिशत हो गई।

                                                              DECEMBER 01, 2021 / 9:24 AM IST

                                                              TCS | कंपनी ने टीसीएस असेसमेंट एंड माइग्रेशन फैक्ट्री (TCS Assessment and Migration Factory), टूल, एक्सेलेरेटर और सर्विसेस का एक सेट लॉन्च किया जो ग्राहकों को अपने मेनफ्रेम वर्कलोड को नए एडब्ल्यूएस मेनफ्रेम मॉडर्नाइजेशन (एम 2) प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करने में सक्षम बनाता है।

                                                                DECEMBER 01, 2021 / 9:21 AM IST

                                                                Rail Vikas Nigam | कंपनी ने Kyrgyz Republic में Bishkek से Karakechenskoye को जोड़ने के लिए रेलवे कॉरिडोर परियोजनाओं के विकास के लिए KYRGYZ Republic, Government of Kyrgyzstan के इकोनॉमिक पॉलिसी रिसर्च इंस्टिट्यूट के साथ समझौता किया।

                                                                  DECEMBER 01, 2021 / 9:16 AM IST

                                                                  Market Opens: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 633.10 अंक यानी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 57697.97 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 198.10 अंक यानी 1.17 फीसदी की मजबूती के साथ 17181.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                  NTPC, IndusInd Bank, HDFC, Titan Company और Maruti Suzuki निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है।

                                                                    DECEMBER 01, 2021 / 9:10 AM IST

                                                                    Hathway Cable & Datacom | कंपनी ने सहायक कंपनी हैथवे कोकन क्रिस्टल (Hathway Kokan Crystal) के शेष 3.64 प्रतिशत शेयरों को 54,880 रुपये में खरीद लिया है। हैथवे कोकन क्रिस्टल अब कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है।

                                                                      DECEMBER 01, 2021 / 9:09 AM IST

                                                                      NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                      1 दिसंबर को NSE पर 1 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Indiabulls Housing Finance का नाम शामिल है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                        DECEMBER 01, 2021 / 9:04 AM IST

                                                                        Pre Opening: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 196.69 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 57261.56 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 50.90 अंक यानी 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 17034.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                          DECEMBER 01, 2021 / 8:56 AM IST

                                                                          फोकस में NMDC

                                                                          30 नवंबर से आयरन ओर की कीमतें घटाईं है। लंप ओर के दाम 5950 रुपये प्रति टन से घटाकर 5200 रुपये प्रति टन किया गया है। फाइन के भाव 4760 रुपये प्रति टन से घटाकर 4560 रुपये प्रति टन किया गया है।

                                                                            DECEMBER 01, 2021 / 8:50 AM IST

                                                                            कॉल ऑप्शन डेटा

                                                                            18000 की स्ट्राइक पर 31 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17,500 पर सबसे ज्यादा 18.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17,000 की स्ट्राइक पर 17.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।17,100 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17200 पर भी 1.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। 17,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

                                                                              DECEMBER 01, 2021 / 8:42 AM IST

                                                                              Petrol Diesel Price on 1st December: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। लगातार 27वें दिन दाम में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे, जिसके बाद कई राज्यों में दाम हुए। हालांकि, उसके बाद पेट्रोलियम कंपनियों में भी न ही दाम बढ़ाएं और न ही कम किये हैं।

                                                                              देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                                                                DECEMBER 01, 2021 / 8:34 AM IST

                                                                                26 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

                                                                                ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 26 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली है।

                                                                                  DECEMBER 01, 2021 / 8:32 AM IST

                                                                                  Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                                  निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16,834.84 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,686.47 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,228.13 फिर 17,473.07 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                  Nifty Bank

                                                                                  निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35,223.06 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34,750.83 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36,470.86 फिर 37,246.43 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                    DECEMBER 01, 2021 / 8:13 AM IST

                                                                                    Trade setup for today:आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल


                                                                                    HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक छोटा निगेटिव कैंडल बनता दिखा है। ये पैटर्न उछाल पर बिकवाली का संकेत होता है। निफ्टी में कमजोरी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 16,782 की तरफ भी जा सकता है।

                                                                                    उन्होंने आगे कहा कि डेली चार्ट पर लोअर हाईज और लोअर लोज का निगेटिव चार्ट पैटर्न बना हुआ है और मंगलवार के 17,324 के हाई को इस क्रम का नया लोअर हाई माना जा सकता है।

                                                                                      DECEMBER 01, 2021 / 8:12 AM IST

                                                                                      मंगलवार को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                      बाजार कल यानी मंगलवार को फिर कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने डरा दिया। बाजार खुला तो बढ़त पर लेकिन फिर ऐक ऐसी खबर आई की बाजार में बुल्स का दम फूलने लगा। ओमिक्रॉन पर Moderna के बयान ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया।

                                                                                      Moderna ने अपने बयान में वैक्सीन को ओमिक्रॉन पर कम प्रभावी बताया है। मॉर्डना के बयान के बाद बाजार में बिकवाली छा गई और निफ्टी ऊपरी स्तरों से 340 प्वाइंट फिसल गया। वहीं, सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 1,119 प्वाइंट फिसल गया। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तरों से 1079 प्वाइंट फिसल गया। बैंकिंग, मेटल, एनर्जी, ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही। वहीं, IT, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही।

                                                                                      निफ्टी 71 प्वाइंट गिरकर 16,983 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी बैंक 281 प्वाइंट गिरकर 35,695 पर बंद हुआ।मिडकैप 135 प्वाइंट गिरकर 29,651 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 196 प्वाइंट गिरकर 57,065 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में बिकवाली दिखी। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 75.16 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                                        DECEMBER 01, 2021 / 8:08 AM IST

                                                                                        आज आएंगे नवंबर के ऑटो बिक्री आंकड़े

                                                                                        नवंबर में गाड़ियों की बिक्री कमजोर रह सकती है। ASHOK LEYLAND, M&M, HERO MOTO और TVS की SALES पर दबाव संभव है लेकिन TATA MOTORS और MARUTI की SALES में बढ़त का अनुमान है।

                                                                                          DECEMBER 01, 2021 / 8:07 AM IST

                                                                                          वायदा में 7 नए शेयरों की एंट्री

                                                                                          वायदा में 7 नए शेयरों की एंट्री होगी। 31 दिसंबर से TATA COMM, BALRAMPUR CHINI, GNFC, HIND COPPER, NBCC, RAIN और SUPREME IND F&O में शामिल होंगे। शेयरों की संख्या 199 हो जाएगी।

                                                                                            DECEMBER 01, 2021 / 8:06 AM IST

                                                                                            फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने की तैयारी

                                                                                            फर्टिलाइजर शेयरों में आज जबरदस्त एक्शन दिख सकता है। खाद की किल्लत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए सब्सिडी बढ़ाने की तैयारी है। सरकार की 2021- 22 में डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा सब्सिडी देने की योजना है।

                                                                                              DECEMBER 01, 2021 / 8:00 AM IST

                                                                                              क्रूड में नरमी, ओमिक्रॉन वैरिएंट से बढ़ी चिंता

                                                                                              ओमिक्रॉन वैरिएंट पर वैक्सीन के कम असरदार होने की खबरों से कच्चे तेल पर दबाव देखने को मिल रहा है। ब्रेंट 70 डॉलर के करीब आया। फेड चेयरमैन के बयान के बाद गोल्ड कीमतों में भी नरमी आई है।

                                                                                                DECEMBER 01, 2021 / 7:58 AM IST

                                                                                                tega Industries IPO, क्या करना चाहिए निवेश

                                                                                                टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries) का इश्यू आज यानी 1 दिसंबर को खुल रहा है। कंपनी का इश्यू 3 दिसंबर को बंद होगा। Tega Industries का इश्यू 619 करोड़ रुपए का है। टेगा इंडस्ट्रीज के आईपीओ के लिए 443 से 453 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है। इसका मतलब है कि इस आईपीओ के तहत कोई नए इक्विटी शेयर नहीं जारी किए जाएंगे, बल्कि प्रमोटर और दूसरे शेयरहोल्डर अपने शेयरों को बिक्री के लिए पेश करेंगे।

                                                                                                मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है, "बोली लगाने वालों को भारतीय और ग्लोबल बाजारों पर नजर रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि कोरोना के नए वैरिएंट ने वैश्विक बाजारों को बहुत बुरी तरह प्रभावित किया है। अगर अगले सप्ताह NSE निफ्टी 17,000 से नीचे चला जाता है, तो यह इश्यू बियर मार्केट में सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध हो जाएगा। ऐसे में इस पब्लिक इश्यू का 100 फीसदी ऑफर-फॉर-सेल होना एक बाधा हो सकता है।"

                                                                                                फिलहाल, टेगा इंडस्ट्रीज की 85.17% हिस्सेदारी उसके प्रमोटरों के पास है, जबकि Wagner के पास कंपनी की 14.54 पर्सेंट हिस्सेदारी है। टेगा इंडस्ट्रीज के आईपीओ के लिए लॉट में बोली लगाई जा सकती है। एक लॉट में कंपनी के 33 शेयर होंगे। एक निवेशक अधिकतम 13 लॉट बोली लगा सकते हैं।

                                                                                                  DECEMBER 01, 2021 / 7:54 AM IST

                                                                                                  लाइव ब्लॉग में सबसे पहले ग्लोबल मार्केट पर नजर डाले तो आज ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI में शुरुआत बढ़त के साथ हुई लेकिन SGX NIFTY और DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। US FED की महंगाई पर चिंता जताने के बाद कल अमेरिका में भारी गिरावट दिखी थी। DOW 650 अंक गिरकर बंद हुआ था।

                                                                                                    DECEMBER 01, 2021 / 7:54 AM IST

                                                                                                    सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।