वीकली एक्सपायरी से पहले बैंकिंग शेयरों ने बाजार में जोश भरने का काम किया है। बैंकिंग, मेटल, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। IT, एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ।