गुरुवार को कैसी रही बाजार की चाल
कल वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार ने तेजी दिखी। आज दिनभर ही बाजार ने अच्छी चाल दिखाई और धीरे-धीरे ही सही वो लगातार उपर चढ़ा। बंद होने से पहले सेंसेक्स निफ्टी ने कल के मुकाबले 1.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त बनाई। बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ है। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। IT,एनर्जी और मेटल शेयरों में तेजी रही। FMCG,ऑटो, फार्मा शेयरों में भी खरीदारी रही।
सेंसेक्स 777 प्वाइंट चढ़कर 58,461 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 235 प्वाइंट चढ़कर 17,402 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 143 प्वाइंट चढ़कर 36,508 पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप 341 प्वाइंट चढ़कर 30,296 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में खरीदारी रही। उधर डालर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे कमजोर होकर 75 के स्तर पर बंद हुआ।