Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 03, 2021 / 3:39 PM IST

Closing Bell: Sensex 58,000 के नीचे फिसला- Nifty 17,200 के आसपास हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 764.83 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 57,696.46 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, FMCG, एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। IT, फार्मा, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला। छोटे-मझोले शेयरों की भी चाल आज सपाट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.03 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 764.83 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 57,696.46 के स्तर पर बंद

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है।  ऐसे में आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी मिली जुली रह सकती है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। ऐसे में आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी मिली जुली रह सकती है।
DECEMBER 03, 2021 / 3:35 PM IST
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, FMCG, एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। IT, फार्मा, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला। छोटे-मझोले शेयरों की भी चाल आज सपाट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.03 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 764.83 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 57,696.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 204.95 अंक यानी 1.18 फीसदी टूटकर 17,196.70 के स्तर पर बंद हुआ है।
    DECEMBER 03, 2021 / 3:13 PM IST


    बाजार में गिरावट बढ़ी है। सेसेंक्स 805.44 अंक यानी 1.38 फीसदी गिरावट के साथ 57,655.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 211.75 अंक यानी 1.22 फीसदी टूटकर 17,182.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

      DECEMBER 03, 2021 / 3:11 PM IST

      उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक एक साल की FD पर 6 फीसदी की दर से ब्याज देता है। 1 लाख रुपये की राशि ब्याज के बाद एक साल में बढ़कर 1.06 लाख रुपये हो जाएगी। यहा भी न्यूनतम 1,000 रुपये निवेश करने होंगे।

      इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक एक साल की FD पर 5.85 फीसदी ब्याज देता है। 1 लाख रुपये की राशि एक साल में बढ़कर 1.06 लाख रुपये हो जाती है।

      एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) एक साल की एफडी पर 4.85 फीसदी ब्याज देता है। 1 लाख रुपये की राशि एक साल में बढ़कर 1.05 लाख रुपये हो जाती है। आवश्यक न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये करना होगा।

        DECEMBER 03, 2021 / 3:04 PM IST

        Multibagger Stocks: भारतीय शेयर बाजार ने हाल ही में ओमीक्रोन वायरस की चिंता पर प्रोफिट बुकिंग ट्रिगर से पहले नई ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि, जो लोग हालिया रैली में पैसा बनाने में विफल रहे हैं, उनके पास अभी कैश-इन करने का एक मौका है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, सेमीकंडक्टर की समस्या के चलते इस रैली में ऑटो और एंसिलरी सेक्टर हिस्सा नहीं रहा, लेकिन ऑटो सेक्टर की समस्याएं अब कम हो रही हैं और इसलिए नए Covid-19 वेरिएंट की समस्या के खत्म होने के बाद इस सेक्टर में तेज उछाल आने की उम्मीद है।

        शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक महीने में 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और शेयर अभी भी तेजी से ऊपर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि टैल्ब्रोस के शेयर की कीमत आज के समय में लगभग 150 रुपए से 370 रुपए तक बढ़ गई है और अगले 3 से 4 महीनों में इसके 444 के लेवल तक जाने की उम्मीद है।

          DECEMBER 03, 2021 / 2:47 PM IST

          Fox Trading Solutions के Puneet Tewani की बाजार पर राय

          Fox Trading Solutions के Puneet Tewani ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज सुबह निफ्टी में एक अच्छी रनिंग देखने को मिली लेकिन अब इस समय ये नीचे की तरफ फिसलता हुआ दिखाई दे रहा है। हफ्ते के अंतिम दिन के कारण भी इसमें ये उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है इसलिए हमारा मानना है कि इसमें दोनों तरफ के ट्रेड बनते हुए नजर आ रहे हैं। इसलिए यदि निफ्टी 17500 के ऊपर जाता है तो इसमें लॉन्ग पोजीशन बनानी चाहिए लेकिन यदि ये 17300 के नीचे फिसलता है तो इसमें और गिरावट आ सकती है इसलिए 17300 के नीचे फिसलने पर इसमें शॉर्ट पोजीशन बनानी चाहिए। फिलहाल निफ्टी नो ट्रेड जोन में कारोबार कर रहा है।

            DECEMBER 03, 2021 / 2:30 PM IST

            लाल' हुआ कॉपर

            कॉपर का भाव LME पर गिरा है और यह 8 हफ्ते के नीचे पहुंचा है। मांग में कमी के कारण कॉपर के दाम गिरे है। चीन के रियल एस्टेट सेक्टर में मांग घटी है। ओमीक्रोन के कारण भी कॉपर में दबाव बना हुआ है। निवेशकों की ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों पर नजर आ रहा है। सेंट्रल बैंकसमय से पहले दरें बढ़ा सकते हैं।कॉपर के दाम 2022 में 9% तक गिर सकते हैं। 2024 में कॉपर की मांग में तेजी की उम्मीद है। EV की मांग बढ़ने के कारण तेजी संभव है।

              DECEMBER 03, 2021 / 2:19 PM IST

              बाजार में गिरावट बढ़ी है। सेसेंक्स 624.17 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 57,837.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 173.15 अंक यानी 1 फीसदी टूटकर 17,228.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों की चाल सपाट नजर आ रही है।

                DECEMBER 03, 2021 / 1:58 PM IST

                ONGC के रिएन्यूबल एनर्जी स्पेस में कदम रखने की तैयारी

                रिएन्यूबल एनर्जी खासकर सोलार एनर्जी में अपनी पेठ बढ़ाने के लिए ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने गुरुवार को सोलार एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ एक करार किया है। इस करार के तहत ONGC और SECI सोलार विंड ,सोलर पार्क,ईवी वैल्यू चेन, ग्रीन हाइड्रोजन और स्टोरेज से संबंधित रिएन्यूबल परियोजनाओं में एक दूसरे के साथ सहयोग करेगी। इस करार पर ONGC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष कुमार और SECI मैनेजिंग डायरेक्टर सुमन शर्मा ने हस्ताक्षर किए है।

                इस मौके पर बोलते हुए सुभाष कुमार ने कहा कि हम मौसम में हो रहे बदलाव से जुड़ी चुनौतियों को समझते है। इसके अलावा हम देश की ऊर्जा सुरक्षा और जरुरत को पूरा करने के लिए भी प्रतिबंध है। जिसको ध्यान में रखते हुए हम टिकाऊ तरीके से अपने कारोबार को संचालित करने पर फोकस कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि ONGC अपने ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो को विस्तार देने के लिए बहुस्तरी रणनीति पर काम कर रही है।

                  DECEMBER 03, 2021 / 1:40 PM IST

                  बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी 17300 के नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक उपरी स्तरों से 270 अंक टूटा है। कैपिटल गुडस् , मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। मिडकैप में फार्मा consumption में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। फिलहाल सेसेंक्स 493.84 अंक टूटा है।

                    DECEMBER 03, 2021 / 1:29 PM IST

                    Gold Price Today: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के भाव में गिरावट आई। सोना आज 71 रुपये गिरकर 47,530 पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी महंगी होकर 61,017 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 47530 रुपये पर खुला। कल गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 47601 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 71 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47340 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43537 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 35,648 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 27,805 रुपये रहा।

                      DECEMBER 03, 2021 / 1:06 PM IST

                      Globus Spirits में लगा 5% का अपरसर्किट

                      Globus Spirits में तो 5 फीसदी का अपरसर्किट भी लगा है। गौरतलब है कि इस स्टॉक का 52 वीक हाई 1515.8 रुपये पर है।Globus Spirits के अलावा आज शराब से जुड़े GM Breweries, Radico Khaitan, Associated Alcohols और Pioneer Distilleries में भी 1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। United Breweries और United Spirits भी 1 फीसदी तक की बढ़त दिखा रहा है। United Breweries के लिए यस सिक्योरिटी ने BUY कॉल देते हुे 1785 रुपये का लक्ष्य दिया है।

                        DECEMBER 03, 2021 / 12:47 PM IST


                        इस मल्टीबैगर ने इस साल अब तक कराई 188% की कमाई, जानिए क्या अभी और बाकी है दम

                        Emkay ग्लोबल ने मल्टीबैगर स्टॉक HG Infra पर Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अगले 12 महीनों में इस शेयर में 8-20 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि 2021 में अब तक यह शेयर 188 फीसदी भागा है।

                        ब्रोकरेज हाउस Emkay ने हाल ही में HG Infra के मैनेजमेंट से बातचीत की थी। इस बातचीत में कंपनी का मैनेजमेंट अपने कारोबार को लेकर आत्मविश्वास से भरपूर दिखा। कंपनी के प्रबंधन को उम्मीद है कि अगले 2 साल में सालाना आधार पर कंपनी के सेल्स में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि उसकी एबिटडा और ऑर्डर इनफ्लो में भी आगे मजबूती देखने को मिलेगी।

                        Emkay ने अपने नोट में कहा है कि कंपनी को रोड़ स्ट्रक्चर से जुड़े काफी बड़े ऑर्डर मिले है। इसके अलावा कंपनी ने लागत घटाने के लिए डिजिटल होने का जो निर्णय लिया है उससे भी इसको फायदा मिलेगा। कंपनी अपने कारोबार के डायवर्सिफिकेशन पर फोकस कर रही है।

                          DECEMBER 03, 2021 / 12:32 PM IST

                          राहत पैकेज की शर्तों के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों की बैंक गारंटी वापस करने की शुरुआत कर दी है। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों ने बताया कि सरकार के राहत पैकेज पर अमल होना शुरू हो गया है। दूरसंचार विभाग द्वारा कंपनियों को बैंक गारंटी वापसी शुरू कर दी गई है जिसके तहत अब तक दूरसंचार विभाग ने एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की ₹6000 करोड़ की बैंक गारंटी वापस की है। 1-2 हफ्ते में कंपनियों को बाकी बैंक गारंटी भी वापस मिल जाएगी।

                            DECEMBER 03, 2021 / 12:20 PM IST

                            इंडियन अमेरिकन गीता गोपीनाथ जो अब तक IMF (इंटरनेशनल मॉनीट्री फंड) में मुख्य अर्थशास्त्री पद पर काम कर रही थीं अब प्रमोट की जा रही हैं। गीता गोपीनाथ IMF की पहली मैनेजिंग डायरेक्टर होगी। इसका एलान करते हुए IMF ने कहा है कि यह नियुक्ति 21 जनवरी से प्रभावी होगी।

                            गौरतलब है कि गीता गोपीनाथ जियोफ्रे ओकामोटो (Geoffrey Okamoto) की जगह लेंगी। जियोफ्रे ओकामोटो अगले साल के शुरुआत में IMF छोड़कर जाने वाली हैं। गीता गोपीनाथ जनवरी 2022 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपने अकेडमिक पद पर फिर से लौटने वाली थीं लेकिन अब वह IMF में बनी रहेंगी। बता दें कि उन्होंने IMF 3 साल तक मुख्य अर्थशास्त्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं।

                              DECEMBER 03, 2021 / 11:52 AM IST

                              Anand Rathi IPO, दूसरे दिन अब तक 1.92 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू,

                              Anand Rathi IPO: देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंक वेल्थ सॉल्यूशंस कंपनियों में से एक आनंद राठी वेल्थ का इश्यू 3 दिसंबर को दूसरे दिन तक 1.92 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के 84.75 लाख यूनिट शेयरों के बदले 1.62 करोड़ शेयरों की बोली लगी थी। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.13 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से में 44% बोली लगी है। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 1% बुकिंग हुई है।

                                DECEMBER 03, 2021 / 11:44 AM IST

                                Larsen & Toubro (L&T) के शेयरों में आज सुबह के कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने भारत में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्टस के लिए एक पार्टनरशिप करार का एलान किया है जिसके चलते आज इस शेयर में तेजी आती दिखी है।

                                भारत की लीडिंग इंजीनियरिंग कंपनी L&T ने 2 दिसंबर को बताया है कि वह गोल्डमैन सेक्स के निवेश वाली ग्रीन एनर्जी का उत्पादन करने वाली कंपनी ReNew Power के साथ भारत में संयुक्त रुप से ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट लगाएगी और उनका संचालन करेगी। दोनों कंपनियों के एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस करार के तहत L&T and ReNew भारत में संयुक्त रुप से ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट का विकास करेगी और उसका संचालन करेगी।

                                  DECEMBER 03, 2021 / 11:29 AM IST

                                  बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक शामिल है जो 2021 के मल्टीबैगर साबित हुए है। Anant Raj का स्टॉक ऐसा ही स्टॉक है जिसमें 2021 में अब तक 150 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस मल्टीबैगर रियल्टी स्टॉक में 2021 की शुरुआत से अब तक 27 रुपये से 67.45 रुपये की यात्रा तय की है। बाजार जानकारों की राय है कि राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर में मीडियम से लॉन्ग टर्म में ट्रिपल डिजिट आंकड़ें देखने को मिल सकते है।

                                  बाजार जानकारों का कहना है कि Anant Raj के शेयर प्राइस को 80 रुपये के आसपास मजबूत रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अगर यह बांधा टूट जाती है तो फिर यह शेयर हमें 100रुपये और उसके बाद लॉन्ग टर्म में 155 रुपये का लक्ष्य भी दिखा सकता है।

                                  Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि राकेश झुनझुनावा के यह मल्टीबैगर स्टॉक 65-67 रुपये के आसपास कंसोलिडेड होता नजर आ रहा है। 80 रुपये के आसपास इसके लिए मजबूत हरडल नजर आ रहा है। अगर यह क्लोजिंग बेसस पर 80 रुपये का लेवल तोडता है तो इसमें हमें जल्द ही 100 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।

                                    DECEMBER 03, 2021 / 11:04 AM IST

                                    Unichem Laboratories। निकेम लेबोरेटरीज (Unichem Laboratories) के सिज़ोफ्रेनिया (schizophrenia) गोली को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US Food and Drug Administration (USFDA) से मंजूरी मिलने के बाद से इसके शेयर का भाव आज यानी 3 दिसंबर को शुरुआती कारोबारी घंटों में 7 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया।

                                    कंपनी ने एक बयान में कहा "यूनिकेम लेबोरेटरीज को Otsuka Pharmaceutical Company के 2 mg, 5 mg, 10 mg, 15 mg, 20 mg और 30 mg के जेनरिक एबिलिफाई टैबलेट्स को बेचने की मंजूरी मिली और अपने 2 mg, 5 mg, 10 mg, 15 mg, 20 mg और 30 mg के एरीपिप्राजोल टैबलेट्स यूएसपी (Aripiprazole Tablets USP) के लिए USFDA से एएनडीए मंजूरी मिली है।

                                      DECEMBER 03, 2021 / 10:50 AM IST

                                      Indian Energy Exchange में लगा 10% का अपरसर्किट, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

                                      Indian Energy Exchange (IEX) स्टॉक आज यानी 3 दिसंबर के सुबह के शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी के अपरसर्किट पर लॉक होते नजर आए। बता दें कंपनी बोनस शेयर जारी करने की तैयारी में है। इसके लिए उसने 6 दिसबंर को रिकॉर्ड तिथी निर्धारित किया है। यानी कंपनी के बुक पर जिन लोगों के नाम 6 दिसंबर तक दर्ज होगे उन्ही शेयरधारको को बोनस शेयर जारी किए जाएगे। ये प्रस्ताव अभी पोस्टल बेलेट के जरिए ली जाने वाली शेयरधारकों के मंजूरी के अधीन है।

                                      गौरतलब है कि 21 अक्टूबर 2021 को कंपनी के बोर्ड ने प्रति 1 शेयर पर 2 शेयर के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हालांकि रिसर्च हाउस यूबीएस ने इस स्टॉक की डाउनग्रेडिंग करते हुए इसकी रेटिंग BUY से घटाकर Sell कर दी है और इसके लिए 680 रुपये का लक्ष्य दिया है।

                                        DECEMBER 03, 2021 / 10:22 AM IST

                                        Prataap Snacks: एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट (SBI Funds Management) ने 1 दिसंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 9,948 इक्विटी शेयर बेचे, जिससे इसकी हिस्सेदारी 3.43% से घटकर 3.39% हो गई।

                                          DECEMBER 03, 2021 / 10:19 AM IST

                                          HERO MOTOCORP। अर्जेंटिना में कारोबार का विस्तार किया है। Gilera Motorsअर्जेंटिना में HERO की गाड़ियां डिस्ट्रिब्यूट करेगी। HERO MOTOCORP में अर्जेंटिना की कंपनी Gilera Motors निवेश बढ़ाएगी । अर्जेंटिना में करीब 500 नई नौकरियां देगी।

                                            DECEMBER 03, 2021 / 10:12 AM IST

                                            MARUTI। CLSA ने MARUTI पर Underperform से Sell की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 6,550 से घटाकर 6,420 किया है। उनका कहना है कि ऊंचे मुनाफे वाले SUV सेगमेंट के मार्केट शेयर में कमी आई है। FY20-22 में पैसेंजर व्हीकल का मार्केट शेयर 6% घट सकता है। FY23/24 के दौरान 20%/17% EPS संभव है। हालांकि कमजोर लॉन्च पाइपलाइन से मार्केट शेयर और घट सकता है।

                                              DECEMBER 03, 2021 / 9:48 AM IST

                                              Petrol Diesel Price on 2nd December: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनियों ने लगातार 29वें दिन दाम में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 8 रुपये कम किये गए।

                                              देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                                DECEMBER 03, 2021 / 9:40 AM IST

                                                Sovereign Gold Bond: मोदी सरकार ने साल 2021 के आखिर में अंतिम बार सस्ते में सोना खरीदने का विकल्प दिया है। Sovereign Gold Bond साल की आखिरी सीरिज की खरीदारी 29 नवंबर को खुला था लेकिन आज यानी 3 दिसंबर को वह बंद होने वाला है। आपके पास मोदी सरकार की तरफ से बेचे जाने वाले सस्ते सोने को खरीदने का आज आखिरी मौका है। इस बार एक ग्राम सोने की कीमत 4,791 रुपये तय की गई है। ऑनलाइन पेमेंट करने पर 50 रुपये की छूट भी मिलेगी, तो आपके और निवेशकों के लिए अच्छा मौका है।

                                                यहां से खरीद सकते हैं सोना

                                                इन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की खरीदारी आप मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे NSE, BSE से कर सकते हैं। इसके अलावा आपका अपना बैंक पब्लिक सेक्टर या प्राइवेट बैंक भी गोल्ड बॉन्ड को खरीदने का विकल्प देते हैं। स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL) और पोस्ट ऑफिसों से भी से इसकी खरीद की जा सकती है। ये ध्यान में रखें कि स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों से इसकी बिक्री नहीं होती।

                                                  DECEMBER 03, 2021 / 9:36 AM IST

                                                  फोकस में ZOMATO

                                                  कंपिटीटर Swiggy ने Instamart में 70 करोड़ डॉलर निवेश का फैसला किया है। नई फंडिंग के बाद कल दोगुनी होकर 10.5 अरब डॉलर हुई है।

                                                    DECEMBER 03, 2021 / 9:36 AM IST

                                                    Prataap Snacks: एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट (SBI Funds Management) ने 1 दिसंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 9,948 इक्विटी शेयर बेचे, जिससे इसकी हिस्सेदारी 3.43% से घटकर 3.39% हो गई।

                                                      DECEMBER 03, 2021 / 9:21 AM IST

                                                      Aarti Industries: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company) ने 30 नवंबर को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 1,74,221 इक्विटी शेयर बेचे जिससे इसकी हिस्सेदारी 3.09% से घटकर 3.04% हो गई।

                                                        DECEMBER 03, 2021 / 9:18 AM IST

                                                        Market Open: बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। फिलहाल 9.18 बजे सेसेंक्स 214.56 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 58,675.85 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 56.50 अंक यानी 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 17,458.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                        Infosys, BPCL, L&T, Axis Bank और Kotak Mahindra Bank निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है। Nestle, Tata Consumer Products, Hindalco, Power Grid Corp और Bajaj Auto टॉप लूजर है।

                                                          DECEMBER 03, 2021 / 9:14 AM IST

                                                          Rushil Decor: कर्नाटक के चिकमगलूर में कंपनी की मीडियम डेनसिटी फाइबर बोर्ड निर्माण इकाई (MDF plant) ने आंशिक रूप से कमर्शियल ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है। इसके अलावा यहां पर 6 दिसंबर, 2021 को या उससे पहले रेगुलर कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो जायेगा।

                                                            DECEMBER 03, 2021 / 9:06 AM IST

                                                            Market Pre-Open: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 52.45 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 58408.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 36.00 अंक यानी 0.21 फीसदी टूटकर 17365.70 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

                                                              DECEMBER 03, 2021 / 9:03 AM IST

                                                              Kirloskar Oil Engines: बल्क डील्स डेटा के मुताबिक एनएसई पर फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड इंडिया टैक्सशील्ड ओपन (Franklin Templeton Mutual Fund India Taxshield Open) ने 10 लाख शेयर और फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड इंडिया प्राइमा प्लस (Franklin Templeton Mutual Fund India Prima Plus) ने 180 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी में 30 लाख शेयर खरीदे। जबकि नालंदा इंडिया इक्विटी फंड (Nalanda India Equity Fund) ने 22,28,570 इक्विटी शेयर और नालंदा इंडिया फंड (Nalanda India Fund) ने 29,71,430 इक्विटी शेयर 180.92 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे।

                                                                DECEMBER 03, 2021 / 8:55 AM IST

                                                                सेबी का निर्देश

                                                                उधर भारत में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने गुरुवार को स्टॉक ब्रोकर्स को निर्देश दिए हैं कि वे इन्वेस्टर चार्टर के साथ ही उनके बेवसाइट पर मिले कंम्पलेंट से संबंधित डेटा का खुलासा करें। सेबी का यह नया निर्देश 1 जनवरी 2022 से लागू होगा। सेबी के इस निर्देश से निवेशकों के अधिकारों की रक्षा में सहायता मिलेगी।

                                                                  DECEMBER 03, 2021 / 8:41 AM IST

                                                                  NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                  2 दिसंबर को NSE पर सिर्फ 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Indiabulls Housing Finance और Vodafone Idea के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                    DECEMBER 03, 2021 / 8:41 AM IST

                                                                    NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                    2 दिसंबर को NSE पर सिर्फ 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Indiabulls Housing Finance और Vodafone Idea के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                      DECEMBER 03, 2021 / 8:36 AM IST

                                                                      क्रूड ऑयल

                                                                      इस बीच तेल की कीमतें भारी उतार-चढ़ाव के बीच एक फीसदी के ऊपर बंद हुईं हैं। ब्रेंट क्रूड फीचर 80 सेंट यानी 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 69.67 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ है। वहीं WTI क्रूड फीचर 93 सेंट यानी 1.4 फीसदी बढ़त के साथ 66.50 पर सेटल हुआ है। OPEC ने उत्पादन के प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है। तय प्लान के मुताबिक जनवरी से 4 लाख बैरल उत्पादन बढ़ेगा।

                                                                        DECEMBER 03, 2021 / 8:24 AM IST

                                                                        M&M FIN ने नवंबर में 27% ज्यादा बांटे लोन

                                                                        M&M FINANCE ने नवंबर के लिए BUSINESS UPDATE जारी किया। LOAN Disbursement 27% बढ़ा है। Collection Efficiency भी 91% से बढ़कर 94% हुई। कंपनी को दिसंबर में भी POSITIVE TREND जारी रहने की उम्मीद है।

                                                                          DECEMBER 03, 2021 / 8:17 AM IST

                                                                          आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                          Deen Dayal Investments के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि निफ्टी आज 17,400-17,500 के अपने रजिस्टेंस जोन के आसपास बंद हुआ है। अगर निफ्टी कुछ और दिन इस स्तर के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो बाजार में नई तेजी आती दिखेगी। वहीं अगर मार्केट में कमजोरी कायम रहती है तो उसको यहां से नीचे की तरफ यू टर्न लेना होगा। बाजार में इस समय दोनों तरफ ट्रेडिंग के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं।

                                                                          Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली। शॉर्ट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त ओर कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के बीच डॉलर में मजबूती बाजार के लिए निगेटिव फैक्टर का काम कर सकते हैं। निफ्टी के लिए 17,175 पर इमीडिएट सपोर्ट और 17,550 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 35,900 पर इमीडिएट सपोर्ट और 37,250 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                            DECEMBER 03, 2021 / 8:15 AM IST

                                                                            किसी तरह पार लगा STAR HEALTH का IPO

                                                                            किसी तरह STAR HEALTH के IPO की नया पार लगी। सिर्फ 79% ISSUE भरा। QIB और RETAIL कोटा पूरा SUBSCRIBE हुआ लेकिन UNDER SUBSCRIPTION की वजह से OFFER FOR SALE का साइज घटेगा।

                                                                              DECEMBER 03, 2021 / 8:11 AM IST

                                                                              क्रूड में मजबूती, जनवरी से उत्पादन में बढ़ोतरी

                                                                              कोविड की चितांओं के बीच क्रूड में मजबूती दिखी है। पहले से तय प्लान के मुताबिक उत्पादन बढ़ाने का OPEC+ ने फैसला किया है। जनवरी से प्रोडक्शन में 4 लाख बैरल की बढ़ोतरी होगी।

                                                                                DECEMBER 03, 2021 / 8:11 AM IST

                                                                                गुरुवार को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                                कल वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार ने तेजी दिखी। आज दिनभर ही बाजार ने अच्छी चाल दिखाई और धीरे-धीरे ही सही वो लगातार उपर चढ़ा। बंद होने से पहले सेंसेक्स निफ्टी ने कल के मुकाबले 1.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त बनाई। बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ है। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। IT,एनर्जी और मेटल शेयरों में तेजी रही। FMCG,ऑटो, फार्मा शेयरों में भी खरीदारी रही।

                                                                                सेंसेक्स 777 प्वाइंट चढ़कर 58,461 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 235 प्वाइंट चढ़कर 17,402 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 143 प्वाइंट चढ़कर 36,508 पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप 341 प्वाइंट चढ़कर 30,296 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में खरीदारी रही। उधर डालर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे कमजोर होकर 75 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                                  DECEMBER 03, 2021 / 8:08 AM IST

                                                                                  ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले

                                                                                  ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया, SGX NIFTY और DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है लेकिन कल अमेरिकी बाजारों ने की जोरदार वापसी थी। DOW 600 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था। ऐसे में आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी मिली जुली रह सकती है।

                                                                                    DECEMBER 03, 2021 / 8:07 AM IST

                                                                                    सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।