आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि नीयर फ्यूचर में अपट्रेंड वेव जारी रहेगी। लेकिन इंट्राडे में आए भारी बढ़त के कारण बाजार 17075-17280 के रेंज में कंसोलीडेट हो सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17,075 के नीचे जाता है तो फिर इसमें कमजोरी देखने को मिल सकती है।
Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि निवेशक अपने अगले कदम के लिए MPC मीटिंग के परिणामों पर नजर रखेंगे। निफ्टी के लिए 16,800 पर इमीडिएट सपोर्ट और 17,300 पर रजिस्टेंस है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 35700 पर सपोर्ट और 37,000 पर रजिस्टेंस है।
Choice Broking की पलक कोठारी का कहना है कि Nifty के लिए 17,000 पर सपोर्ट और 17300 पर रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी 17300 का लेवल पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें 17,500-17,700 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। Bank Nifty के लिए 35,500 पर सपोर्ट और 37,000 पर रजिस्टेंस है।