आरबीआई के दरों में बदलाव ना करने से बाजार में जोश देखने को मिला और बाजार दिन के ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेसेंक्स  1,016.03 अंक यानी 1.76% की बढ़त के साथ  58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 293.10 अंक यानी 1.71% की मजबूती के साथ 17,469.80 के स्तर पर बंद हुआ।