Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 14, 2021 / 3:41 PM IST

CLOSING BELL: उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ बाजार, Power,Pharma शेयरों में रही बढ़त, ऑटो फिसले

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 166.33 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 58,117.09 के स्तर पर बंद हुआ ।

आज लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में ऑटो, FMCG, बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखने को मिली। हालांकि फार्मा, तेल-गैस शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली।

दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी टूटकर बंद हुआ। हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्

ब्रिटेन में OMICRON से पहली मौत और FED की बैठक से पहले कल अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट रही।
ब्रिटेन में OMICRON से पहली मौत और FED की बैठक से पहले कल अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट रही।
DECEMBER 14, 2021 / 3:38 PM IST

Market close- आज लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में ऑटो, FMCG, बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखने को मिली। हालांकि फार्मा, तेल-गैस शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली।

दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी टूटकर बंद हुआ। हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 166.33 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 58,117.09 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 43.35 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17,324.90 के स्तर पर बंद हुआ।

    DECEMBER 14, 2021 / 3:13 PM IST

    क्रूड $75 के नीचे

    ओमिक्रॉन ने क्रूड की तेजी पर ब्रेक लगाया है। क्रूड का भाव 75 डॉलर के नीचे आया है। 6 दिनों बाद ब्रेंट 75 डॉलर के नीचे आया जबकि 2 दिनों में 2% से ज्यादा लुढ़का है। वहीं WTI 2 दिनों में करीब 2.50% लुढ़का है। MCX पर क्रूड का भाव 5400 के नीचे फिसला है ।

    क्रूड में गिरावट की वजह पर नजर डालें तो आज से US FED की बैठक शुरू होगी और निवेशकों की US FED की बैठक पर नजर है। फेड टेपरिंग में तेजी का ऐलान कर सकता है। US में महंगाई 40 सालों में सबसे ज्यादा है। डॉलर इंडेक्स में मजबूती से भी दबाव बना है।

    इस बीच ओपेक ने 2022 के लिए क्रूड का ग्लोबल मांग अनुमान बढ़ाया है। ओपेक का कहना है कि 2022 में 288 लाख BPD मांग होगी। Q1 2022 में 991.3 लाख BPD मांग होगी। ओमिक्रोन का मांग पर ज्यादा असर नहीं होगा।

      DECEMBER 14, 2021 / 3:02 PM IST

      अगले साल एल्युमिनियम की क्या होगी चाल?

      एल्युमिनियम की कीमतों में तेजी की उम्मीद नजर आ रहा है। मांग बढ़ने और सप्लाई कम होने से भाव चढ़ेंगे । ऊर्जा संकट के कारण चीन में उत्पादन घटा है। भारत में भी ऊर्जा संकट का बुरा असर पड़ा है। एल्युमिनियम पर World Bank का कहना है कि साल 2022 में एल्युमिनियम की कीमतें 6% तक चढ़ सकती हैं । ऊर्जा संकट बढ़ा तो और कीमतें बढ़ेंगी।

      एल्युमिनियम पर FSCRIR ने कहा है कि 2022 में सप्लाई की चिंताएं बनी रहेंगे। ग्लोबल इकोनॉमी में सुधार में मांग बढ़ेगी। वहीं इकोनॉमी में सुधार से मैनुफैक्चरिंग बढ़ेगी । 2022 में सेमीकंडक्टर संकट दूर होगा और गाड़ियों की मैनुफैक्चरिंग ज्यादा होगी।

      इस साल अब तक एल्यूमीनियम की चाल पर नजर डालें तो इस साल एल्युमिनियम की कीमत 31 फीसदी चढ़ी है। अक्टूबर में 13 सालों की ऊंचाई पर इसके भाव पहुंचे है।

        DECEMBER 14, 2021 / 2:55 PM IST

        बाजार के लिए महंगाई करेगी सबसे बड़ा खेल बिगाड़ने वाला काम- शैलेंद्र कुमार

        बाजार की आगे की दशा और दिशा पर Narnolia Financial Advisors के शैलेंद्र कुमार ने मनीकंट्रोल से खास बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि अक्टूबर में रिकॉर्ड हाई छूने के बाद भारतीय इक्विटी बाजार करेक्शन के दौर चला गया है और यह जब तक रैली के अगले चरण की शुरुआत नहीं होती कुछ महीनों तक इसी मोड में रहेगा।

        शैलेंद्र कुमार महंगाई में तेजी के ट्रेन्ड को लेकर चितिंत नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाजार के लिए महंगाई आगे सबसे निगेटिव फैक्टर साबित होगी। उन्होंने कहा 2022 में महंगाई ही हमारी सबसे बड़ी चिंता बनी रहेगी। अगर इसमें इसी तरह की बढ़ोतरी जारी रहती है तो ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिससे बाजार के वैल्यूएशन में भी गिरावट आएगी।

        शैलेंद्र कुमार ने आगे कहा कि मेटल सेक्टर में आई हालिया गिरावट की अहम वजह ग्लोबल मेटल प्राइस में आई भारी गिरावट थी। अगर वर्तमान लेवल के आसपास ग्लोबल मेटल प्राइस स्थिर होते नजर आते हैं तो फिर हमें मेटल कंपनियों में कैश फ्लो बढ़ता दिखेगा और मेटल स्टॉक में हमें एक बार फिर रैली आती दिखेगी।

          DECEMBER 14, 2021 / 2:37 PM IST

          Data Patterns के आईपीओ में आपको करना चाहिए निवेश, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

          कंपनी की 589 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक, पिछले तीन साल से प्रॉफिट होने और विशेष क्षमताओं के चलते अहम डिफेंस प्रोजेक्ट्स में भागीदारी को देखते हुए ज्यादातर ब्रोकरेज ने इनवेस्टर्स को ‘लिस्टिंग गेन के लिए सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है।

          ब्रोकरेज फर्म मारवाड़ी फाइनेंशिय सर्विसेज ने कहा, “इनोवेशन फोकस्ड बिजनेस मॉडल, प्रॉफिटेबिल ग्रोथ का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और डिफेंस व एयरोस्पेस इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न प्रोडक्ट कैटेगरीज में बेहतरीन ऑर्डर बुक कंपनी को बेहद प्रतिस्पर्धी बनाती है।”हालांकि, ब्रोकरेज संकेत करते हैं कि प्रमोटर द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास अपनी 26.2 फीसदी पेडअप कैपिटल गिरवी रखना और सीमित कस्टमर बेस पर निर्भरता से उसके बिजनेस की दीर्घकालिक संभावनाओं को लेकर रिस्क पैदा होता है। कंपनी के शीर्ष 5 कस्टमर्स उसके कुल रेवेन्यू में 88.79 फीसदी का योगदान करते हैं।

          इस प्रकार, ज्यादा वर्किंग कैपिटल की जरूरत, कुछ ग्राहकों पर निर्भरता और प्रमोटर की गिरवी हिस्सेदारी को देखते हुए इस आईपीओ को ‘सब्सक्राइब (सतर्कता के साथ)’ की रेटिंग दी जाती है।यस बैंक ने ‘लिस्टिंग गेन के लिए सब्सक्राइब’ की रेटिंग देते हुए कहा, “हमें लगता है कि डाटा पैटर्न की डिजाइन और प्रतिस्पर्धी कीमतों पर स्ट्रैटजिक डिफेंस व एयरोस्पेस सॉल्युशंस विकसित करने की क्षमता, योजना से लेकर निर्माण तक कस्टमर्स के साथ भागीदारी की क्षमता से उसे आने वाले वर्षों में अपनी ऑपरेटिंग क्षमताओं को भुनाने में मदद मिलेगी।”

            DECEMBER 14, 2021 / 2:20 PM IST

            SBI Cards के शेयरों में 4 दिन में 11% की गिरावट

            SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards and Payment Services) के शेयरों में मंगलवार को दिन के कारोबार के दौरान करीब 2 पर्सेंट की गिरावट आई और BSE पर 902.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है, जब SBI कार्ड्स के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं और इस दौरान इसमें करीब 11 पर्सेंट की गिरावट आ चुकी है।अगर साल 2021 की बात करें तो इस शेयर में इस साल अब तक (Year-to-Date) सिर्फ 6 पर्सेंट की बढ़त देखने को मिली है, जबकि इसी दौरान Nifty500 में करीब 30 पर्सेंट की तेजी आई।

            मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की बीते वीकेंड आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) में कमी के डर से इस शेयर में बिकवाली का दवाब देखा जा रहा है क्योंकि बाजार को डर है कि MDR में कटौती से कंपनी का मुनाफा प्रभावित होगा।

              DECEMBER 14, 2021 / 2:05 PM IST

              Multibagger stocks: पिछले डेढ़ साल में ग्लोबल इकोनॉमी में दबाव से गूजरने से बावजूद भारतीय इक्विटी बाजार ने नए हाई लगाए है। इस अवधि में काफी स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए है। Jindal Poly Investment & Finance एक ऐसा ही मल्टीबैगर स्टॉक रहा है जो इस साल अब तक 22 रुपये से बढ़कर 367 रुपये पर आ गया है। 2021 में इस शेयर ने 15,600 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

              पिछले 1 महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक 289 रुपये से बढ़कर 367 रुपये पर आ गया है। एक महीने में इसमें करीब 19 फीसदी की तेजी देखने को मिली। पिछले 6 महीने में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 37.20 रुपये से बढ़कर 367 रुपये पर आ गया है।इस अवधि में इसमें करीब 825 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इसी तरह 2021 में अब तक यह मल्टीबैगर स्टॉक 22 रुपये से बढ़कर 367 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने 15600 का रिटर्न दिया है।

                DECEMBER 14, 2021 / 1:45 PM IST

                Gold Price Today: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने के भाव में तेजी आई और रेट अभी 48000 रुपये के ऊपर ही चल रहा है। सोना आज 104 रुपये चढ़कर 48,294 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी महंगी होकर 60,90 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 48,294 रुपये पर खुला। कल सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,190 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 104 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,101 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,238 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,221 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,252 रुपये रहा।
                सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 60980 रुपये रहा। सोमवार को चांदी का रेट 60980 रुपये पर बंद हुआ। चांदी के रेट में 49 रुपये की तेजी आई।

                  DECEMBER 14, 2021 / 1:28 PM IST

                  नई लिस्टिंग कंपनियों पर म्यूचुअल फंड रहें मेहरबान

                  Edelweiss Research की एक रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर महीने म्यूचुअल फंड नई लिस्टिंग कंपनियों पर मेहरबान रहे है। नई लिस्टिंग कंपनियों में नवबंर महीनों में म्यूचुअल फंड ने 4,050 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इनमें भी PB Fintech 1,350 करोड़ रुपये के निवेश के साथ नंबर एक पर रही है जबकि Paytm (One97 Communications) में म्यूचुअल फंडों ने इस अवधि में 980 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

                  इसी तरह Go Fashion में म्यूचुअल फंडों ने नवंबर महीने में 660 करोड़ रुपये, Latent View Analytics में 570 करोड़ रुपये, SJS Enterprises में 200 करोड़ रुपये , Tarsons Products में 180 करोड़ रुपये और Sapphire Foods में म्यूचुअल फंडों की तरफ से 110 करोड़ रुपये आते दिखे है।

                    DECEMBER 14, 2021 / 1:07 PM IST

                    नवंबर 2021 में म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा

                    नवंबर 2021 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्रीज में होने वाले निवेश में महीने दर महीने आधार पर 21 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। नवंबर में म्यूचुअल फंड में आनेवाला नेट इनफ्लो 46,165 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि अक्टूबर 2021 में 38,275 करोड़ रुपये पर रहा था। IDBI Capital की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2021 में डेट आधारित स्कीमों में सबसे ज्यादा 14,900 करोड़ रुपये आते दिखे जबकि अक्टूबर में इस तरह की स्कीमों में 11,902 करोड़ रुपये आते दिखे थे। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में डेट आधारित स्कीमों में आनेवाला इनफ्लो 20 फीसदी ज्यादा रहा है। नवंबर महीने में निवेशकों के लिए एसआईपी दूसरा सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प रहा है।

                    नवंबर में एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंडों में 11,005 करोड़ रुपये का निवेश आता दिखा है जो कि अक्टूबर में 10,519 करोड़ रुपये पर रहा था। निवेश के लिहाज से नवंबर महीने में ग्रोथ /इक्विटी आधारित स्कीम नवंबर में तीसरे नंबर पर रही है। इस अवधि में इस तरह की स्कीमों में 10,687 करोड़ रुपये आते दिखे है जबकि अक्टूबर में इस तरह की स्कीमों में 5,079 करोड़ रुपये का निवेश आता दिखा था।

                    इसी तरह हाइब्रिड स्कीमों में नवंबर में 9,422 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो कि अक्टूबर में 10,437 करोड़ रुपये पर रहा था। गोल्ड का छोड़कर दूसरे ईटीएफ में नवंबर महीने में 6,483 करोड़ रुपये का निवेश आया है जबकि इस अवधि में गोल्ड ईटीएफ में 682 करोड़ रुपये का आया है।

                      DECEMBER 14, 2021 / 12:44 PM IST

                      आज खुला Data Patterns IPO का इश्यू

                      Data Patterns IPO : डाटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड का पब्लिक इश्यू प्राइमरी मार्केट में आज यानी 14 दिसंबर को खुल गया है और यह सब्सक्रिप्शन के लिए अगले दो दिन तक खुला रहेगा। पब्लिक इश्यू में 240 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और प्रमोटर्स व शेयरहोल्डर्स द्वारा 59.52 लाख इक्विटी शेयरों के लिए लाया जा रहा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है। कंपनी को ऊपरी प्राइस बैंड पर 588.22 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। इस ऑफर के लिए, 2 रुपये की फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 555-585 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है।

                      शेयरों के अलॉटमेंट को 21 दिसंबर को अंतिम रूप दिया जाएगा और असफल इनवेस्टर्स को 22 दिसंबर तक पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। सफल बिडर्स को 23 दिसंबर को उनके डिमैट खातों में शेयर मिल जाएंगे। डाटा पैटर्न्स के शेयर बीएसई और एनएसई पर 24 दिसंबर को लिस्ट हो जाएंगे।

                        DECEMBER 14, 2021 / 12:31 PM IST

                        NOV WPI DATA: नवंबर में थोक महंगाई 12.04% से बढ़कर 14.23% पर आई

                        थोक महंगाई के मोर्चे पर सरकार को झटका लगा है। नवंबर में थोक महंगाई अक्टूबर के 12.54 फीसदी से बढ़कर 14.23 फीसदी पर आ गई है। इस अवधि में कोर WPI अक्टूबर के 11.9 फीसदी से बढ़कर 12.2 फीसदी पर आ गई है। बता दें कि सितंबर की संसोधित WPI 10.66 फीसदी से बढ़कर 11.80 फीसदी की गई है। महीने दर महीने आधार पर नंवबर महीने के थोक महंगाई आंकड़ों पर नजर डालें तो इस अवधि में खाने-पीने की चीजों की महंगाई अक्टूबर महीने के 3.06 फीसदी से बढ़कर 6.70 फीसदी पर आ गई है। वहीं मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर अक्टूबर महीने के 12.04 फीसदी से घटकर 11.92 फीसदी आ गई है। वहीं नवंबर महीने में फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई अक्टूबर के 37.18 फीसदी से बढ़कर 39.81 फीसदी पर पहुंच गई है। नवंबर में खाने के तेल की थोक महंगाई दर अक्टूबर के 32.57 फीसदी से घटकर 23.16 फीसदी पर आ गई है।

                          DECEMBER 14, 2021 / 12:11 PM IST

                          HDFC Securities के विनय रजानी की बाजार पर राय

                          13 दिसंबर को निफ्टी 17,516 पर स्थित 50-day EMA के अहम रजिस्टेंस को पार करने में असफल रहा और कारोबार के अंत में ये 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,385 के स्तर पर बंद हुआ। कल के कारोबार में निफ्टी डेली चार्ट पर इंगल्फिंग पैटर्न के बियरिश कैंडलिस्टिक के साथ बंद हुआ। हालांकि ये गिरावट अभी शॉर्ट टर्म बियरिश रिवर्सल की पुष्टि करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

                          शॉर्ट टर्म चार्ट पर हायर हाईज और हायर लोज अभी भी कायम है। RSI , MACD और DMI जैसे टेक्निकल इंडिकेटर ट्रेन्ड के बुलिश से बियरिश होने का कोई संकेत नहीं दे रहे है। हालांकि ADX में गिरावट मार्केट में मोमेंटम के धीमी पड़ने की और संकेत कर रहा है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 17600-17650 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस रेंज के ऊपर बंद रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमे 17,900 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 17,150-17,200 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।

                          कम शब्दों में कहे तो इटरमीडिएट चार्ट पर निफ्टी में अभी भी कमजोरी के संकेत कायम है हालांकि शॉर्ट टर्म की निफ्टी की गतिविधियों से इस बात के संकेत मिल रहे है कि वह बुलिश जोन में आने की कोशिश कर रहा है। अगर निफ्टी 17900 का लेवल पार करके बंद होता है तभी हमें इसमें आगे और मजबूती दिखेगी। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 17,150 पर नीचे की तरफ सपोर्ट नजर आ रहा है। ट्रेडर्स को सलाह है कि वह बहुत सोचसमझकर चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाए। स्विंग ट्रेडिंग में कोई बड़ा दांव लगाने से पहले अपने जोखिम की समीक्षा जरुर करें।

                            DECEMBER 14, 2021 / 12:01 PM IST

                            Lupin के शेयरों मे 10% का उछाल, यूएसएफडीए के एक्शन ने भरा जोश

                            फार्मा कंपनी Lupin के शेयरों में आज यानी 14 दिसंबर के शुरुआती कारोबार में करीब 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली । कंपनी ने सूचित किया है कि उसकी गोवा स्थित उत्पादन ईकाई को यूएसएफडीए से स्टैब्लिशमेंट रिपोर्ट (EIR) मिला है। इस उत्पादन ईकाई का इंपेक्शन सितंबर महीने में हुआ था।

                            स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में ल्यूपिन ने बताया है कि यूएसएफ़डीए ने इस ईकाई का वर्गीकरण वॉलेट्री एक्शन इडिकेटर के तौर पर किया है। यूएस ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए के मानकों के मुताबिक VAI (वॉलेट्री एक्शन इडिकेटर) का मतलब होता है कि आपत्तिजनक स्थितियां और कार्यप्रणाली पाई गई लेकिन एजेंसी इसपर कोई प्रशासनिक एक्शन लेने के तैयार नहीं है।

                              DECEMBER 14, 2021 / 11:42 AM IST

                              AB FASHION & RETAIL। भारत में Reebok ब्रांड के राइट्स खरीदेगी। Reebok India के कुछ एसेट्स खरीदेगी। Reebok डील की वैल्यू 75 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये है। Reebok का भारत कारोबार टेकओवर करेगी। कंपनी का लीडिंग एथलेटिक लाइफस्टाइल ब्रांड बनने का लक्ष्य रखा है।

                                DECEMBER 14, 2021 / 11:39 AM IST

                                आइए जानते है अब इन शेयरों पर क्या है GEPL Capital के करन पई की निवेश सलाह


                                Strides Pharma Science- करन पई का कहना है कि इस स्टॉक का ओवरऑल ट्रेन्ड अभी भी तेजी का है। जिनके पास यह स्टॉक है वो ऊपर की 550-570 रुपये के लेवल मिलने पर इसमें मुनाफावसूली करके निकल जाए। इसके लिए क्लोजिंग बेसिस पर 440 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

                                Piramal Enterprises- इस स्टॉक में अभी भी तेजी का ट्रेन्ड कायम है। अब जल्द ही इसमें 3,014 रुपये का लेवल मिल सकता है। एक बार ऊपर की तरफ यह लेवल टूटने पर 3,477 के स्तर पर भी जा सकता है.जिनके पास यह शेयर वह क्लोजिंग बेसिस पर 2,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर 3,014-3,477 रुपये के लक्ष्य के लिए इसमें बने रहें।

                                Birlasoft- इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत बने हुए है। आने वाले सेशन में यह शेयर हमें 583 रुपये की तरफ जाता दिख सकता है। अगर 583 रुपये का स्तर टूट जाता है तो यह हमें 635 रुपये की तरह जाता दिख सकता है। जिसके पास यह स्टॉक है वह क्लोजिंग बेसिस पर 430 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर 583 और फिर 635 रुपये के लक्ष्य के लिए बने रहें।

                                Polycab India- यह स्टॉक हमें इमीडिएट श़ॉर्ट टर्म में 2,806 रुपये की तरफ जाता दिख रहा है। अगर ऊपर की तरफ यह स्तर भी टूट जाता है तो फिर हमें 3,018 का स्तर देखने को मिल सकता है। जिनके पास यह स्टॉक है वह क्लोजिंग बेसिस पर 2,280 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,806-3,018 रुपये के लक्ष्य केलिए बने रहें।

                                  DECEMBER 14, 2021 / 11:15 AM IST

                                  बाजार की आज की चाल पर नजर डालें तो आज भी बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 117.95 अंक यानी 0.68 फीसदीकी गिरावट के साथ 17,250.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वही सेसेंक्स 354.84 अंक यानी 0.61 फीसदी टूटकर 57,928.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बाजार में फार्मा को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे है।

                                    DECEMBER 14, 2021 / 11:08 AM IST

                                    राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Star Health पर जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय, क्या करना चाहिए आपको निवेश

                                    Prpofitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि स्टार हेल्थ भारतीय बाजार की जानी-मानी ब्रॉड है। क्लेम सेटलमेंट का इसका रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। कंपनी B2C यानी रिटेल सेगमेंट पर फोकस करती है। जिसमें कोविड -19 के बाद की स्थिति में रिकवरी की व्यापक संभावनाए है। कोविड-19 से संबंधित क्लेम आई एकाएक बढ़ोतरी के चलते कंपनी के बैलेंसशीट पर दबाव था लेकिन कोविड के मोर्चे पर सुधार और इकोनॉमी के खुलने के साथ ही आनेवाले तिमाहियों में कंपनी के नतीजे शानदार रह सकते है।

                                    Emkay Global Financial के अविनाश सिंह का भी कहना है कि भारतीय रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्रीज के प्रीमियम से होने वाली कमाई में आनेवाले दशक में 20 फीसदी की सालाना दर से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

                                    अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि जिनके पास यह शेयर है उनको इसमें लंबी अवधि के नजरिए से बने रहना चाहिए। अगले 18-24 महीने में यह शेयर 1500 रुपये तक के लेवल पर जा सकता है। उन्होंने इस शेयर पर वर्तमान लेवल पर और गिरावट पर भी खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि वर्तमान लेवल से हर 4-5 फीसदी की गिरावट पर इस शेयर में एक्यूमलेंट करने की रणनीति अपनानी चाहिए।

                                      DECEMBER 14, 2021 / 10:46 AM IST

                                      HDFC Securities के Vinay Rajani की आज के 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

                                      Jindal Stainless: Buy | LTP: Rs 184.25 | जिंदल स्टेनलेस में 175 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 208 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 12.9 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                                      CCL Products: Buy | LTP: Rs 405.15 |इस स्टॉक में 380 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 460 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 13.5 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                                      L&T Infotech: Buy | LTP: Rs 6,770.60 |इस स्टॉक में 6,464 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 7,400 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 9.3 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
                                      शेयर बाजार में उम्मीद के मुताबिक रही एंट्री, BSE पर 9.46% प्रीमियम के साथ 602 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर

                                        DECEMBER 14, 2021 / 10:24 AM IST

                                        खाने के तेलों की कीमतों में फिर बढ़ोतरी

                                        खाद्य तेलों की कीमतें एक बार फिर उपभोक्ता की परेशानी बढ़ा रही है। सरकार के ड्यूटी कट का भी फायदा अब दिखाई नहीं पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को मार्च से पहले खाद्य तेलों पर राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। खाने के तेलों की कीमतों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ड्यूटी में कटौती के बावजूद फिर कीमतें बढ़ी है। सरकार का दावा था कि 15 से 20 रुपये तक कीमतें कम होगी। अब सिर्फ दो से 3 रुपये का फासला बचा है। मार्च से पहले उपभोक्ताओं को राहत की उम्मीद नहीं है।

                                          DECEMBER 14, 2021 / 10:11 AM IST

                                          शेयर बाजार में उम्मीद के मुताबिक रही एंट्री, BSE पर 9.46% प्रीमियम के साथ 602 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर

                                          Anand Rathi Wealth Share Price: आनंद राठी के शेयरों की लिस्टिंग आज BSE-NSE पर उम्मीद के मुताबिक ही रही। कंपनी के शेयर BSE पर इश्यू प्राइस से 9.46% ऊपर 602.05 रुपए पर हुई है। जबकि NSE पर इसके शेयर 9.09% प्रीमियम के साथ 600 रुपए से आगाज किया है। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 550 रुपए था। बाजार के जानकार पहले से ही इसका अनुमान लगा रहे थे कि Anand Rathi Wealth के शेयरों की लिस्टिंग 10% प्रीमियम के आसपास हो सकती है।

                                          Anand Rathi Wealth का इश्यू 2 दिसंबर को खुला और 6 दिसंबर को बंद हुआ था। कंपनी इश्यू से 660 करोड़ रुपए जुटा रही है। कंपनी के 84.75 लाख इक्विटी शेयरों के बदले 8.29 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगी थी। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व पोर्शन 2.5 गुना सब्सक्राइब हुआ और नॉन इंस्टीट्शनल इनवेस्टर्स की तरफ से 25.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल इनवेस्टर्स की तरफ से 7.76 गुना और कर्मचारियों की तरफ से रिजर्व पोर्शन के लिए 1.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

                                            DECEMBER 14, 2021 / 9:56 AM IST

                                            ब्रोकरेज कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट Tata Steel को लेकर काफी आशावादी है और उसने इस स्टॉक में 12 महीनों के 1400 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है । ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह स्टॉक 1170 रुपये के अपने वर्तमान लेवल से 20 फीसदी का उछाल भरते हुए अगले 12 महीनों में 1400 रुपये का लेवल दिखा सकता है।

                                            आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने टाटा स्टील पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान भारत में स्टील की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। घरेलू बाजार में HRC कीमते 30 नवंबर 2021 के 67500 प्रति टन से घटकर 9 दिसंबर 20201 को 65500 प्रति टन पर आ रही थी।

                                              DECEMBER 14, 2021 / 9:47 AM IST

                                              Petrol Diesel Price Today 14 December: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा। 14 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। दो हफ्ते पहले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने पेट्रोल के दाम घटाए थे उसके बाद दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                                DECEMBER 14, 2021 / 9:39 AM IST

                                                आज की इंट्राडे कॉल्स जिनमें आज हो सकती है कमाई

                                                Choice Broking के सुमीत बगाड़िया की इंट्राडे काल

                                                Tech Mahindra: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -1700 रुपए, स्टॉप लॉस -1600 रुपए

                                                KPR Mill: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -575 रुपए, स्टॉप लॉस - 530 रुपए

                                                Proficient Equities के मनोज डालमिया की इंट्राडे काल

                                                TTK Prestige: खरीदें -11750 रुपए , लक्ष्य -12560 रुपए, स्टॉप लॉस -11457 रुपए

                                                Max Healthcare: खरीदें - 400 रुपए, लक्ष्य - 429 रुपए, स्टॉप लॉस -392 रुपए

                                                  DECEMBER 14, 2021 / 9:32 AM IST

                                                  BROKERAGES ON SHRIRAM TRANS

                                                  सीएलएसए ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट पर आउटपरफॉर्म की राय देते हुए शेयर का लक्ष्य 1600 रुपये प्रति शेयर तय रखा है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि ग्रुप रिस्ट्रक्चरिंग से कंपनी पर वित्तीय असर नहीं पड़ेगा। विलय के बाद देश की सबसे बड़ी NBFCs होगी।

                                                  वहीं जेपी मॉर्गन ने SHRIRAM TRANS पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और इस स्टॉक का लक्ष्य 1,550 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकर फर्म का कहना है कि ग्रुप कंपनियों के विलय से स्ट्रक्चर में सफाई आएगी।

                                                  इस बीच जैफरीज ने SHRIRAM TRANS पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंद दी है और इ स्टॉक का लक्ष्य 1,250 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                                    DECEMBER 14, 2021 / 9:20 AM IST

                                                    Market Opens- कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स382.96 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ57900.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 109.60 अंक यानी 0.63 फीसदी टूटकर 17258.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                    ITC, Cipla, HDFC Life, SBI Life Insurance और Power Grid Corp निफ्टी के टॉप गेनर है । वहीं Bajaj Finance, Tata Motors, Infosys, HDFC और Shree Cements निफ्टी के टॉप लूजर है।

                                                      DECEMBER 14, 2021 / 9:15 AM IST

                                                      Greenlam Ind- अगले 2-3 साल में 950 करोड़ रुपये निवेश करने का लक्ष्य है। कंपनी तीसरे लैमिनेट प्लांट पर 225 करोड़ रुपये खर्च करेगी। नए प्लांट की Sheets और बोर्ड लैमिनेट क्षमता 3.5 Mn होगी। प्लाईवुड और पार्टिकल बोर्ड कारोबार में उतरने की योजना है।
                                                      कंपनी ने हाल में HG Ind से Tamil Nadu में प्लाईवुड प्लांट खरीदा है। प्लाईवुड प्लांट पर 125 करोड़ रुपये खर्च होगा और इसकी सालाना 18.9 Mn sqm क्षमता होगी।
                                                      FY23 के Q4 से प्लाईवुड और लैमिनेट प्लांट शुरू होने की उम्मीद है जबकि FY24 के Q4 से पार्टिकल बोर्ड प्लांट शुरू करने का भरोसा है।

                                                        DECEMBER 14, 2021 / 9:07 AM IST


                                                        Market at pre-open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 99.62 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 58183.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 100.80 अंक यानी 0.58 फीसदी टूटकर 17267.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                          DECEMBER 14, 2021 / 8:51 AM IST

                                                          24 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

                                                          ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 24 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें परसिस्टेंस, सिनजिन, पॉलीकैब, बिरला सॉफ्ट, और स्टार के नाम शामिल हैं।

                                                          4 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

                                                          ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें एस्ट्रॉल, नौकरी और एबॉट के नाम शामिल हैं।

                                                            DECEMBER 14, 2021 / 8:47 AM IST

                                                            बल्क डील

                                                            Agro Phos India मे Societe Generale ने 1.02 लाख शेयर 24.59 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं।

                                                            Beardsell में Promoter अनमोलू भारत ने 2,51,760 इक्विटी शेयर 13.87 प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं।

                                                            Computer Age Management Services में Great Terrain Investment ने 20 लाख इक्विटी शेयर 2,752.09 रुपए प्रति शेयर के भाव पर एनएसई पर बेचे हैं साथ ही 15 लाख शेयर 2,751.79 रुपए प्रति शेयर के भाव पर BSE पर भी बेचे हैं। वहीं, Plutus Wealth Management LLP ने कंपनी के 6 लाख शेयर 2,750 रुपए प्रति शेयर के भाव पर BSE बीएसई पर खरीदें हैं।

                                                              DECEMBER 14, 2021 / 8:43 AM IST

                                                              FII और DII आंकड़े

                                                              13 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,743.44 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,351.03 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                                DECEMBER 14, 2021 / 8:34 AM IST

                                                                NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                14 दिसंबर को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Escorts, Indiabulls Housing Finance और Vodafone Idea के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                  DECEMBER 14, 2021 / 8:25 AM IST

                                                                  3 महीने की ऊंचाई पर रिटेल महंगाई

                                                                  Retail Inflation : नवंबर महीने में रिटेल इनफ्लेशन बढ़कर 4.91 फीसदी हो गई, जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की टारगेट रेंज की ऊपरी सीमा के करीब है। साथ ही यह तीन महीने का उच्चतम स्तर है। सोमवार को जारी सरकारी डाटा के मुताबिक, महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह फल और सब्जियों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी रही है। इससे पहले अक्टूबर में सीपीआई बेस्ड इनफ्लेशन (CPI-based inflation) 4.48 फीसदी और नवंबर, 2020 में 6.93 फीसदी रही थी।

                                                                  आरबीआई ने रिटेल इनफ्लेशन के लिए ऊपर और नीचे दोनों की तरफ 2 फीसदी के मार्जिन के साथ 4 फीसदी का लक्ष्य तय किया है। नवंबर में इनफ्लेशन का आंकड़ा लगातार पांचवें महीने सेंट्रल बैंक के लक्ष्य के भीतर रहा है।

                                                                    DECEMBER 14, 2021 / 8:23 AM IST

                                                                    आज ANAND RATHI WEALTH की होगी लिस्टिंग

                                                                    Anand Rathi Wealth Listing: नॉन बैंक वेल्थ सॉल्यूशंस कंपनी आनंद राठी वेल्थ के शेयरों की लिस्टिंग आज यानी 14 दिसंबर को होने वाली है। बाजार के जानकारों को उम्मीद है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 10% प्रीमियम पर हो सकती है। ग्रीन पोर्टफोलियो के फाउंडर दिवम शर्मा ने कहा, "Anand Rathi Wealth के शेयरों की लिस्टिंग 10% प्रीमियम के साथ होने की उम्मीद है।"

                                                                    ग्रे मार्केट में Anand Rathi Wealth के अनलिस्टेड शेयरों का प्रीमियम 50 रुपए चल रहा था। कंपनी के IPO का इश्यू प्राइस 550 रुपए है। CapitalVia के रिसर्च हेड गौरव गर्ग ने कहा, कंपनी का इश्यू 9.78 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इससे संकेत मिल रहा है कि इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 10% प्रीमियम के साथ हो सकती है।

                                                                      DECEMBER 14, 2021 / 8:20 AM IST

                                                                      Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                      निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,269.57 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,170.93 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,553.17 फिर 17,738.13 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                      Nifty Bank

                                                                      निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36,664.37 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36,403.53 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 37,383.57 फिर 37,841.94 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                        DECEMBER 14, 2021 / 8:18 AM IST

                                                                        आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल


                                                                        BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक पॉप गन पैटर्न बना लिया है। जिसके लिए 17639 आज का हाई रजिस्टेंस साबित होता नजर आया। ओवरऑल स्ट्र्क्चर से संकेत मिलते हैं कि किसी बड़ी तेजी के पहले श़ॉर्ट टर्म में कंसोलिडेशन जारी रहेगा। नीचे की तरफ निफ्टी 17250-17300 के करीब हाल में बने गैप को भरता नजर आ सकता है।

                                                                        Deen Dayal Investments के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि निफ्टी के लिए 17500 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है. ऊपर की तरफ तेजी हासिल करने के लिए निफ्टी को इसके ऊपर बंद होना होगा। दूसरी तरफ अगर निफ्टी 17300 का लेवल इसमें हमें और गिरावट देखने को मिल सकती है औऱ निफ्टी 17000 की तरफ जा सकता है।

                                                                          DECEMBER 14, 2021 / 8:18 AM IST

                                                                          सोमवार को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                          बाजार में हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। हांलाकि आज बाजार बढ़त पर खुले थे लेकिन उसके बाद ये बढ़त जाती रही और आखिर में बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुए हैं। शुरुआती तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई। सेंसेक्स 503 और निफ्टी 143 अंक गिरकर बंद हुए है।

                                                                          कल के कारोबार में IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली है। तेल-गैस, रियल्टी शेयर सबसे ज्यादा गिरे है । दिग्गजों की तरह ही आज मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों की पिटाई हुई है।कारोबार के अंत में सेसेंक्स 503.25 अंक यानी 0.86 फीसदी टूटकर 58,283.42 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 143.05 अंक यानी 0.82 फीसदी टूटकर 17,368.25 के स्तर पर बंद हुआ। छोटे मझोले शेयरों की भी आज पिटाई हुई है। मिडकैप 77 प्वाइंट गिरकर 31,126 पर बंद हुआ है।

                                                                          कल के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बिकवाली हावी रही जबकि निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। आज रुपया बिना बदलाव के 75.77 के स्तर पर बंद हुआ है।

                                                                            DECEMBER 14, 2021 / 8:16 AM IST

                                                                            ग्लोबल बाजारों के कमजोर संकेत

                                                                            ग्लोबल बाजारों के संकेत कमजोर मिल रहे है। एशियाई बाजारों में सुस्ती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY करीब 150 POINT नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि DOW FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है लेकिन ब्रिटेन में OMICRON से पहली मौत और FED की बैठक से पहले कल अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट रही।

                                                                              DECEMBER 14, 2021 / 8:16 AM IST

                                                                              सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।