Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 15, 2021 / 3:40 PM IST

Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव, Nifty 17300 के नीचे हुआ बंद

वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला औऱ अंत में सेसेंक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए।

वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला औऱ अंत में सेसेंक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में  बंद हुए। बता दें कि बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि बैंकिंग, फार्मा, FMCG शेयरों पर दबाव रहा। वहीं ऑटो शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली।

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉल

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिल रहा है कि  आज भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट चाल के साथ हो सकती है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिल रहा है कि आज भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट चाल के साथ हो सकती है।
DECEMBER 15, 2021 / 3:35 PM IST

Market Close- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला औऱ अंत में सेसेंक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। बता दें कि बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि बैंकिंग, फार्मा, FMCG शेयरों पर दबाव रहा। वहीं ऑटो शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली।

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.59 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 329.06 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 57,788.03 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 103.50 अंक यानी 0.60 फीसदी टूटकर 17,221.40 के स्तर पर बंद हुआ है।

    DECEMBER 15, 2021 / 3:08 PM IST

    कैबिनेट ने सेमीकंडक्टर्स के लिए PLI स्कीम को दी मंजूरी

    नरेंद्र मोदी सरकार ने आज 15 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक में सेमिकंडक्टर्स के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इनसेंटिव्स (PLI) स्कीम्स को मंजूरी दे दी है। ऐसे समय में जब माइक्रोचिप की कमी के कारण इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है सरकार के इस कदम से सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों को फायदा होगा। इससे कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक हब बनने में मदद मिलेगी।

    CNBC Awaaz की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने अगले 6 साल में सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन के लिए 76,000 करोड़ रुपए का PLI देने का ऐलान किया था।

      DECEMBER 15, 2021 / 2:47 PM IST

      5 म्यूचुअल फंड जिन्होंने अपने NFO के दौरान 2021 में किया रिकॉर्ड कलेक्शन

      SBI Mutual Fund के बैलेंस्ड एडवांटेंज फंड ने अपने एमएफओ के दौरान 14,551 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जो किसी भी भी न्यू फंड लॉन्च का अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन है।

      ICICI Mutual Fund ने जून 2021 में एक फलेक्सीकैप स्कीम लॉन्च की थी। इस फंड ने NFO के दौरान 9,808 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो किसी ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम का अब तक का हाईएस्ट NFO कलेक्शन रहा।

      NJ Mutual Fund- भारत के सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूटर NJ Wealth द्वारा शुरु किए गए NJ Mutual Fund ने अपने NFO के दौरान 5,216 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया । इसके NFO का नाम था NJ Balanced Advantage Fund।

      ICICI Business Cycle Fund ने अपने NFO के दौरान 4,185 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जिसके चलते यह इंडस्ट्रीज का सबसे बडा बिजनेस साइकिल फंड बन गया। यह फंड इकोनॉमी साइकिल के हिसाब से निवेश करता है।

      इसी तरह Kotak Multicap fund ने अपने NFO के दौरान 3,510 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जो Kotak MF द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा NFO कलेक्शन है। इसके अलावा Kotak MF ने एक मल्टीकैप फंड भी लॉन्च किया था। सेबी द्वारा अपने नियमों में बदलाव के बाद म्यूचुअल फंडों के लिए यह नई कैटेगरी बनी थी। Kotak MFने अपने इस मल्टीकैप फंड के NFO के दौरान 3510 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे।

        DECEMBER 15, 2021 / 2:35 PM IST

        दिन के निचले स्तर से बाजार सुधरा है। निफ्टी नीचे से 95 प्वाइंट सुधरा है जबकि सेंसेक्स नीचे से 345 प्वाइंट सुधरा है। वहीं मिडकैप नीचे से 100 प्वाइंट सुधरा है। इस बीच खबर है कि दोपहर 3 बजे कैबिनेट की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। अनुराग ठाकुर कैबिनेट फैसलों की जानकारी देंगे।

          DECEMBER 15, 2021 / 2:15 PM IST

          जनवरी से महंगी हो जाएंगी TOYOTA Kirloskar की गाड़ियां

          टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor -TKM) ने बुधवार को कहा कि वह जनवरी से अपने सभी कारों के दाम में बढ़ोतरी कर देगा। कंपनी का कहना है कि बढ़ती लागत की वजह से यह इजाफा किया जा रहा है। ताकि इसके असर को कुछ कम किया जा सके।
          कंपनी डोमेस्टिक मार्केट में ग्लैंजा (Glanza), अर्बन, क्रूजर (Urban Cruiser), इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) और फॉर्च्यूनर (Fortuner) समेत कई मॉडल बेचती है।

          कच्चे माल समेत बढ़ती इनपुट लागत की वजह से कंपनी दाम बढ़ा रही है। क्योंकि लागत को कम करने का इसके अलावा कोई और दूसरा ऑप्शन नहीं है। TKM कंपनी ने एक बयान में कहा है कि बढ़ती लागत की वजह से पूरे प्रयास किए गए हैं कि ग्राहकों के ऊपर ज्यादा बोझ न पड़े। स्टील, तांबा, एल्युमिनियम और कीमती धातुओं जैसी कई वस्तुओं के दाम पिछले एक साल में काफी बढ़ गए हैं।

            DECEMBER 15, 2021 / 2:01 PM IST

            Tata Motors ने आज यानी बुधवार को यह सूचित किया है कि उसने अपने पैसेंजर व्हीकल के रिटेल फाइनेंसिंग के लिए बंधन बैंक के साथ एक करार किया है। इस करार के तहत बंधन बैंक टाटा मोटर्स के ग्राहकों को न्यूनतम 7.5 फीसदी की दर से वाहन कर्ज उपलब्ध कराएगा। इस स्कीम के तहत वाहन के सड़क तक आने पर उतरने तक लगने वाले कुल लागत के अधिकतम 90 फीसदी हिस्से तक की फाइनेंसिंग की जाएगी। इसके तहत ग्राहकों को स्पेशल ईएमआई का भी ऑप्शन होगा और उपभोगतान की अवधि 7 साल होगी। टाटा मोटर्स ने इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि बंधन बैंक इस स्कीम पर समय से पहले कर्ज के भुगतान पर जीरो चार्ज और आंशिक भुगतान की सुविधा भी देगा।

              DECEMBER 15, 2021 / 1:26 PM IST

              भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) ने वित्त वर्ष 2018 में सर्विस फीस के तौर पर 346 करोड़ रुपये कमाए हैं। वित्त मंत्रालय ने संसद में कहा कि एसबीआई ने जन धन खातों सहित बेसिक सेविंग अकाउंट रखने वाले ग्राहकों के लिए अतिरिक्त सेवाओं के रूप में 2017-18 से अक्टूबर 2021 तक लगभग 346 करोड़ रुपये इकट्ठा किये थे।वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने एक लिखित उत्तर में कहा कि एसबीआई द्वारा सूचित किया गया है, उन्होंने 2017-18 से अक्टूबर 2021 तक की अवधि के दौरान न्यूनतम अनुमानित फ्री सर्विस के बाद ग्राहकों द्वारा मांगी अतिरिक्त सर्विस देने के पर 345.84 करोड़ रुपये शुल्क जमा किया है।

              CBDT के 30 अगस्त 2020 के दिशानिर्देशों के अनुसार बैंकों को सूचित किया गया था कि वे 1 जनवरी, 2020 को या उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मोड अर्थात रुपये डेबिट कार्ड, यूपीआई, यूपीआई क्यूआर कोड का उपयोग करके किए गए ट्रांजेक्शन शुल्क इकट्ठा किया गया है।

                DECEMBER 15, 2021 / 1:19 PM IST

                आज रात आने वाले फेड फैसले से पहले बाजार नर्वस है। 80 अंकों की गिरावट के साथ निफ्टी 17200 के पास कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक फ्लैट नजर आ रहा है। वहीं प्राइवेट बैंकों से सहारा मिल रहा है । मिडकैप शेयरों में कमजोरी थोड़ी कम है। इसी बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार में TVS MOTOR उतरेगी। दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में BMW के साथ करार का एलान हो सकता है। शेयर में सात परसेंट की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

                  DECEMBER 15, 2021 / 1:14 PM IST

                  Cigarette major ITC : सिगरेट कंपनी आईटीसी की 14 दिसंबर को हुई पहली इनवेस्टर्स मीट में सिगरेट बिजनेस पर टैक्सेशन, एफएमसीजी बिजनेस के लिए डिमर्जर प्लान और स्ट्रैटेजी पर चर्चा के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली।

                  इनवेस्टर्स मीट में, आईटीसी के टॉप मैनेजमेंट ने इस बात पर जोर दिया कि हेल्थ मिनिस्ट्री हर साल नियमित रूप से सिफारिशें करती हैं, साथ ही उसने अपने मुख्य सिगरेट बिजनेस पर भारी कर से जुड़ी चिंताओं को दूर करने की कोशिश की।

                  मॉर्गन स्टैनली ने 251 के टारगेट के साथ स्टॉक पर “ओवरवेट” की रेटिंग बरकरार रखी है। मैनेजमेंट का ध्यान शेयरहोल्डर वैल्यू को बनाए रखने पर केंद्रित है। आईटीसी के मैनेजमेंट ने अपने सभी बिजनेस वर्टिकल के लिए ग्रोथ स्ट्रैटजीस बदली है, साथ ही मीडियम से लॉन्ग टर्म में ग्रोथ की संभावनाओं में सुधार किया है। ब्रोकरेज ने 280 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर खरीद की सलाह बनाए रखी है।

                  वहींPrabhudas Lilladher ने कहा हम बिजनेस स्ट्रैटजी पर पॉजिटिव हैं, हालांकि सिगरेट टैक्सेशन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। ब्रोकरेज ने 270 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ “खरीद” की सलाह बरकरार रखी है

                    DECEMBER 15, 2021 / 1:06 PM IST

                    Gold Price Today: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के भाव में गिरावट आई और रेट 48000 रुपये के नीचे चला गया। सोना आज 237 रुपये गिरकर 47,975 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी महंगी होकर 60,375 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 47,975 रुपये पर खुला। कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,212 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 237 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,783 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43,945 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 35,981 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,065 रुपये रहा।

                      DECEMBER 15, 2021 / 12:49 PM IST

                      Cryptocurrency prices today: आज क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेजी आई। ट्रेडिंग के दौरान बिटकॉइन की कीमत 48,089.82 डॉलर पहुंच गई, इसमें 24 घंटों में 2.6% की बढ़ोतरी हुई। इथेरियम मामूली रूप से बढ़कर 3,838.45 डॉलर पर आ गया, बीते 24 घंटों में 1.3% की तेजी आई। टेस्ला इंक के प्रमुख Alon Musk ने मंगलवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में Dogecoin 15.5% बढ़कर 0.181994 डॉलर हो गया, इलेक्ट्रिक कार निर्माता Dogecoin परीक्षण के आधार पर मर्केन्डाइज की पेमेंट के तौर पर स्वीकार करेगा। इस ट्वीट के बाद रिटेल इन्वेस्टर के बीच लोकप्रिय Dogecoin 0.20 डॉलर तक बढ़ गया।

                      Shiba Inu में 0.00003353 डॉलर की मामूली तेजी दिखाई दी, जो पिछले 24 घंटों में 0.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार पूंजीकरण आज 2.3 ट्रिलियन डॉलर रहा, जो पिछले 24 घंटों में 2.5% बढ़ा है। CoinGecko ने बताया कि बिटकॉइन का हिस्सा 39.6% है, जबकि Ethereum का हिस्सा 19.8% है।

                        DECEMBER 15, 2021 / 12:28 PM IST

                        JioMart का नेटवर्क शानदार, Jio ग्राहकों को देगा ई-कॉमर्स समाधान- ईशा अंबानी

                        FUEL FOR INDIA का दूसरा एडिशन आज यानी 15 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है।FUEL FOR INDIA 2021 के दूसरे एडिएशन के पहले सेशन में फेसबुक से जुड़े कई पार्टनर शामिल हुए। गौरतलब है कि यह फेसबुक का इवेंट है। जिसका फोकस भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर है। इस इवेंट में भाग लेते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के ईशा और आकाश अंबानी ने भी अपनी बातें रखी।

                        इस इवेंट में देश के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा करते हुए ईशा अंबानी ने कहा कि छोटे कारोबार हमारे देश के आर्थिक रीढ़ है। छोटे कारोबारी और रिटलेरों को डिजिटल तौर तरीके अपनाने की जरूरत है। उन्होने आगे कहा कि हम WhatsApp की ताकत का फायदा उठा रहे हैं। WhatsApp की पहुंच देश में 40 करोड़ लोगों तक है।

                        उन्होंने आगे कहा कि Jio छोटे कारोबारियों के साथ है। Jio अपने ग्राहकों को ई-कॉमर्स सल्यूएशन देने के लिए प्रतिबंध है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे प्लेटफॉर्म पर ग्राहक को खरीदारी पर व्यक्तिगत राय भी मिलेगी।

                          DECEMBER 15, 2021 / 12:18 PM IST

                          5G और सैटेलाइट ब्रॉडबैंड IoT सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 865 से 867 मेगाहर्ट्स बैंड में नए उपकरण लगाने की हरी झंडी दे दी है। इससे IOT कनेक्टेड कार, बिजली पानी और गैस के स्मार्ट मीटर बनाना आसान हो जाएगा । साथ ही सेंसर बेस्ड इंटरनेट ऑफ थिंग्स का इस्तेमाल भी बढ़ेगा। नए उपकरण इन बैंडस में लगाने को हरी झंडी दी। कंपनियों को इन बैंड में उपकरण बनाने के लिए लाइसेंस नहीं लेना होगा। पॉल्यशन कंट्रोल, मौसम की जानकारी देने वाले डिवाइस बनाना आसान होगा। साथ ही Rfid टैग्स के जरिए सामान को ट्रैक करना आसान होग। एंटी कोलिजन डिवाइस बनाना भी इस बैंड में बनाना आसान होगा।

                            DECEMBER 15, 2021 / 12:01 PM IST

                            SpiceJet dispute : घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने 13 दिसंबर को कनाडा की डि हैविलैंड एयरक्राफ्ट के साथ एक सेटलमेंट एग्रीमेंट किया है। डीएचसी, डीएचसी-8-400 एयरक्राफ्ट बनाती है। स्पाइसजेट द्वारा 15 दिसंबर को जारी बयान के मुताबिक, “पार्टीज एयरक्राफ्ट खरीद एग्रीमेंट और कम्पोनेंट सॉल्युशन एग्रीमेंट के तहत और उससे संबंधित अपने सभी विवादों के निबटारे के लिए राजी हैं। यह सेटलमेंट की शर्तों के कंप्लायंस से जुड़ा हुआ है।” साफ है कि फिलहाल विभिन्न कोर्ट में चल रहे इससे जुड़े मुकदमों पर रोक लग जाएगी और सेटलमेंट की शर्तों के पालन के बाद मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे।

                              DECEMBER 15, 2021 / 11:51 AM IST
                              SBI। SBI ने ब्याज दरें महंगी की है। SBI ने बेस रेट में 0.10% बढ़ोतरी की है। वहीं प्राइम लेंडिंग रेट में भी 0.10% बढ़ोतरी की है। बैंक ने बेस रेट 0.10% बढ़ाकर 7.55% किया है। प्राइम लेंडिंग रेट 0.10% बढ़ाकर 12.30% किया है। नई दरें आज से लागू होगी।
                                DECEMBER 15, 2021 / 11:43 AM IST

                                सोने-चांदी में बढ़ा दबाव

                                सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। COMEX परसोना 2 हफ्ते नीचे पहुंचा है जबकि MCX पर सोने का भाव 7 दिनों के नीचे फिसला है। COMEX, MCX पर चांदी का भाव जून 2020 के बाद सबसे कम है।

                                क्यों जारी है दबाव?

                                सोने-चांदी में गिरावट की वजहों पर नजर डालें तो FED के फैसले से पहले कीमतों पर दबाव बना हुआ है। आज US FED का फैसला आएगा। निवेशकों को टेपरिंग में तेजी की आशंका है। निवेशकों को ब्याज दरें बढ़ने की भी आशंका है। US में महंगाई 40 साल में सबसे ज्यादा रहा है। डॉलर इंडेक्स में मजबूती से सोने-चांदी में दबाव बना है। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों से भी दबाव बना है। US के कुल कोरोना मामलों में ओमिक्रॉन की 3% की भागीदारी है।

                                  DECEMBER 15, 2021 / 11:18 AM IST

                                  आज के इंट्राडे कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

                                  Choice Broking के सुमीत बगाड़िया की इंट्राडे कॉल

                                  HUL: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 2400 -2450 रुपए, स्टॉप लॉस - 2270 रुपए

                                  Torrent Power:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 600-610 रुपए, स्टॉप लॉस - 565 रुपए

                                  GCL Securities के रवि सिंघल की इंट्राडे कॉल

                                  Narayana Hrudayalaya: खरीदें - 600 रुपए, लक्ष्य - 640 रुपए, स्टॉप लॉस - 580 रुपए

                                  ShareIndia के रवि सिंह की इंट्राडे कॉल

                                  Berger Paints: खरीदें - 755 रुपए, लक्ष्य - 770 रुपए, स्टॉप लॉस - 750 रुपए

                                  SBI: खरीदें - 488 रुपए , लक्ष्य - 498 रुपए , स्टॉप लॉस - 484 रुपए

                                  Proficient Equities के मनोज डालमिया की इंट्राडे कॉल

                                  Subros:खरीदें - 398 रुपए, लक्ष्य - 444 रुपए, स्टॉप लॉस -381 रुपए

                                  Tradingo के पार्थ न्याति की इंट्राडे कॉल

                                  Orient Electric: खरीदें - 389.7 रुपए, लक्ष्य - 405 रुपए, स्टॉप लॉस - 383 रुपए

                                  KNR Constructions: खरीदें - 293, लक्ष्य - 305 रुपए, स्टॉप लॉस - 287 रुपए

                                    DECEMBER 15, 2021 / 11:01 AM IST

                                    एंकरबुक का लॉक -इन पीरियड हुआ खत्म, Paytm के शेयरों ने लगाया 11% का गोता

                                    डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के मालिकाना हक वाली One97 Communications के शेयरों में आज इंट्राडे में 11 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि आज ही एंकरबुक की 30 दिन की लॉक इन पीरियड की समाप्ति हुई है। आज के कारोबार में यह स्टॉक बीएसई पर 1,297.70 रुपये का इंट्राडे लो तक पहुंच गया जो 1,271.25 रुपये के इसके ऑल लाइम के लो बहुत करीब है। 15 दिसंबर यानी आज के कारोबार में इस स्टॉक के वॉल्यूम में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली। एनएसई और बीएसई पर इसने 57 लाख शेयरों का कारोबार होता नजर आया जो 14 लाख शेयरों के इसके 1 हफ्ते के औसत का चार गुणा है।

                                    Edelweiss Alternative Research की रिपोर्ट के मुताबिक पेटीएम में एंकर के बकाया शेयर का प्रतिशत 5.9 फीसदी यानी लगभग 3.83 करोड़ शेयर है। 2021 में अक्टूबर तक पब्लिक के बीच कंपनी के करीब 76 फीसदी शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध थे। एंकर लॉक-इन ओपनिंग डेट यानी आज इस शेयर में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आम तौर पर यह भी देखने को मिला है कि एंकर लॉक इन पीरियड खत्म होने के बाद कुछ दिन नई लिस्टेड कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखने को मिलता है।

                                      DECEMBER 15, 2021 / 10:45 AM IST

                                      सेमी कंडक्टर प्रोडक्शन के लिए 76,000 करोड़ रुपये की PLI स्कीम पर आज हो सकता है विचार

                                      कैबिनेट की आज होने वाली अहम मीटिंग में सेमी कंडक्टर की प्रोडक्शन के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) पर विचार हो सकता है। सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गर्वमेंट देश में सेमी कंडक्टर प्रोडक्शन के लिए अगले 6 साल के लिए 76,000 करोड़ रुपये की PLI स्कीम ला सकती है। इस इनसेटिंव को 3 तरीके से दिया जा सकता है।

                                      सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 फीसदी इंसेंटिव कैपिटल कम्पाउड सेमी कंडक्टर वेफर फ्रैबरीकेशन , एसंबलिंग, टेस्टिंग, पैकेजिंग और उत्पादन के लिए लगाई जाने वाली ईकाई के पूंजी खर्च पर दिया जा सकता है। इसके अलावा सेमी कंडक्टरों के डिजाइनिंग विकास और उत्पादन पर काम करने वाले स्टार्टअप को भी इंसेंटिव देने का प्रस्ताव है।

                                      CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार का अनुमान है कि इस स्कीम के तहत इंडस्ट्रीज की तरफ से सरकार को 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है। इसके साथ ही यह भी उम्मीद है कि इस स्कीम के तहत मीडिया टेक, इंटेल क्वालकम, टेक्सएस इस्टूमेंट जैसे कंपनियां भारत में अपने ईकाईयां लगाने के लिए प्रोत्साहित हो सकती है।

                                        DECEMBER 15, 2021 / 10:24 AM IST

                                        Petrol Diesel Price Today 15 December: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का तीसरा दिन बुधवार राहत भरा रहा। 15 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। दो हफ्ते पहले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने पेट्रोल के दाम घटाए थे उसके बाद दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                          DECEMBER 15, 2021 / 10:08 AM IST

                                          RIL- RIL के क्लीन एनर्जी कारोबार में Saudi Aramco निवेश कर सकता है। Saudi Aramco समेत कई निवेशकों ने सोलर कारोबार में दिलचस्पी दिखाई है। Reliance New Energy Solar निवेशक आ सकते हैं।

                                            DECEMBER 15, 2021 / 10:00 AM IST

                                            L&T। जेपी मॉर्गन ने एलएंडटी पर Overweight रेटिंग देते हुए इस शेयर का लक्ष्य 2300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के लिए साल 2022 की बेहतर शुरुआत की उम्मीद है। FY23 बजट में इंफ्रा पर खर्च 20% बढ़ सकता है जो इसके लिए फायदेमंद होगा।

                                              DECEMBER 15, 2021 / 9:46 AM IST

                                              brokerage ON ITC

                                              CLSA ने आईटीसी पर Buy रेटिंग देते हुए इस शेयर का लक्ष्य 275 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मैनेजमेंट ने कारोबार और मार्जिन विस्तार की स्ट्रैटेजी सामने रखी है। कंपनी कारोबार विस्तार के लिए अधिग्रहण का रास्ता अपना सकती है । तंबाकू सेक्टर के लिए टैक्स का ढांचा पॉजिटिव है। वहीं होटल और इंफोटेक कारोबार के रीस्ट्रक्चरिंग का विकल्प खुला है। डीमर्जर से FMCG में वैल्यू अनलॉकिंग संभव है।

                                              वहीं दूसरी ब्रोकरेज फर्म ने UBS ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है और इस स्टॉक का लक्ष्य 280 रुपये दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि restructuring की खबर इस स्टॉक के लिए पॉजिटीव होगी।

                                              इसी तरह JEFFERIES ने भी इस शेयर पर Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 300 रुपये प्रति शेयर तय किया है जबकि JP MORGAN ने इस शेयर पर 238 रुपये के लक्ष्य के साथ अपना न्यूट्रल नजरिया बनाए रखा है।

                                                DECEMBER 15, 2021 / 9:21 AM IST

                                                Market Open: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 68.55 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 58,185.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी12.05 अंक यानी 0.07 फीसदी बढ़त 17,336.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                M&M, ITC, Power Grid Corp, Axis Bank और Ciplaनिफ्टी के टॉप गेनर है जबकि ONGC, Divis Labs, TCS, Infosys and Dr Reddy’s Labs टॉप लूजर है।

                                                  DECEMBER 15, 2021 / 9:05 AM IST

                                                  Market at Pre-Open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोरी शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 222.84 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 57,911.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 86.90 अंक यानी 0.50 फीसदी टूटकर 17238 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                    DECEMBER 15, 2021 / 9:02 AM IST

                                                    NYKAA- कंपनी ने ग्राहकों के लिए 'ModiFace' सुविधा शुरू की है। AI के जरिए L'Oreal के वर्चुअल प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकेंगे । कंपनी को नई टेक्नोलॉजी से बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

                                                      DECEMBER 15, 2021 / 8:58 AM IST

                                                      NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                      15 दिसंबर को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Escorts, Indiabulls Housing Finance और Vodafone Idea के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                        DECEMBER 15, 2021 / 8:49 AM IST

                                                        PAYTM- PAYTM का एंकर लॉक इन आज खत्म होगा। एंकर निवेशक शेयर बेच सकेंगे। PAYTM ने एंकर निवेशकों से 8235करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें कि CPPIB, BlackRock, GIC का 2516 करोड़ रुपये निवेश रहा है। कुल 122 एंकर निवेशकों ने इस शेयर में पैसे लगाए थे।

                                                          DECEMBER 15, 2021 / 8:43 AM IST

                                                          NBFCs भी आएंगी PCA के दायरे में

                                                          आज फोकस में NBFCs शेयर रहेंगे । RBI ने बैंकों की तरह NBFCs को भी Prompt Corrective Action के दायरे में रखा है। कमजोर कंपनियां अगले साल 31 मार्च से PCA के दायरे में आएंगी।

                                                            DECEMBER 15, 2021 / 8:43 AM IST

                                                            NBFCs भी आएंगी PCA के दायरे में

                                                            आज फोकस में NBFCs शेयर रहेंगे । RBI ने बैंकों की तरह NBFCs को भी Prompt Corrective Action के दायरे में रखा है। कमजोर कंपनियां अगले साल 31 मार्च से PCA के दायरे में आएंगी।

                                                              DECEMBER 15, 2021 / 8:41 AM IST

                                                              MOLD-TECH PACKAGING- Mold-Tek Packaging ने QIP इश्यू लॉन्च किया है। कंपनी QIP से 104 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने QIP करीब 9% डिस्काउंट के साथ 722.40 फ्लोर प्राइस तय किया गया है।

                                                                DECEMBER 15, 2021 / 8:34 AM IST

                                                                रीस्ट्रक्चरिंग पर करेंगे विचार: ITC

                                                                TC मैनेजमेंट ने कारोबार के पुनर्गठन ( restructuring) से इनकार नहीं किया है। कंपनी के चेयरमैन SANJIV PURI ने कहा है कि FMCG कारोबार के डीमर्जर और आईटी सब्सिडियरी (IT subsidiary)की लिस्टिंग पर विचार के लिए कंपनी तैयार है। कंपनी कारोबार में विस्तार के लिए अगले 3 सालों में 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी।

                                                                ITC के चेयरमैन संजीव पुरी (Sanjiv Puri) ने इन्वेस्टर डे पर ये संकेत दिए हैं। उन्होंने ये संकेत भी दिए हैं कि FMCG और IT कारोबार में नई कंपनियां खरीदने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए 3 साल में 10000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। इसमें से 35-40 फीसदी रकम FMCG कारोबार के ग्रोथ में खर्च की जाएगी। वहीं, 25-30 फीसदी रकम पेपरबोर्ड और 10 फीसदी होटल कारोबार पर खर्च होगी।

                                                                  DECEMBER 15, 2021 / 8:29 AM IST

                                                                  आज से खुल रहा है HP ADHESIVE का IPO, क्या करें निवेशक?


                                                                  ब्रोकरेज हाउस Marwadi Shares and Finance ने इस कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। पोस्ट इश्यू के आधार पर सितंबर 2021 तक HP Adhesives का P/E 49.23 है और इस हिसाब से इसका मार्केट कैप 50.35 लाख रुपए होंगे। इसकी प्रतिद्वंदी कंपनियों में Pidilite Industries है जो 89.75 P/E पर ट्रेड कर रहे हैं।

                                                                  ब्रोकरेज हाउस Marwadi Shares and Finance ने इसके शेयरों को खरीदने की सलाह देते हुए कहा, "यह जमा जमाया ब्रांड है। इसके साथ ही यह प्रतिद्वंदी कंपनियों के मुकाबले वाजिब वैल्यूएशन पर मिल रहा है।

                                                                    DECEMBER 15, 2021 / 8:24 AM IST

                                                                    आज से शुरू होंगी वित्त मंत्री की बजट पूर्व बैठकें

                                                                    Budget 2022 Expectation: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी आम बजट 2022-23 के संबंध में बुधवार यानी 15 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय राजधानी में बजट पूर्व स्टेकहोल्डर्स से विचार विमर्श शुरू करेंगी। वित्त मंत्री की पहली बैठक एग्री एक्सपर्ट और एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के साथ होगी।

                                                                    वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में ट्विटर पर लिखा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी आम बजट 2022-23 के संबंध में 15 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में अलग-अलग हितधारकों के साथ बजट पूर्व परामर्श शुरू करेगी। अब इस संदर्भ में बैठकें आयोजित की जाएंगी। ये सभी मीटिंग ऑनलाइन की जाएगी।

                                                                    मंत्रालय ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण कल दोपहर 15 दिसंबर 2021 को कृषि और कृषि प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के साथ बैठक करेंगी।

                                                                      DECEMBER 15, 2021 / 8:19 AM IST

                                                                      आज से खुल रहा है HP ADHESIVE का IPO

                                                                      HP Adhesives IPO: तेजी से बढ़ रहे मल्टी प्रोडक्ट्स, मल्टी कैटेगरी कंज्यूमर एडहेसिव और सीलेंट बनाने वाली कंपनी का IPO आज यानी 15 दिसंबर को खुला और 17 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 262-274 रुपए है। HP Adhesives इस IPO से 126 करोड़ रुपए जुटा रही है। इसमें 113.4 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 12.5 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) में बेचे जाएंगे। ऑफर फॉर सेल में कंपनी के शेयरहोल्डर अंजना हरेश मोटवानी करीब 457,000 शेयर बिक्री करेंगे।

                                                                      HP Adhesives कई तरह के प्रोडक्ट पेश करती है। इनमें PVC, cPVC और uPVC सॉल्वेंट सीमेंट, सिंथेटिक रबर एडहेसिव, PVA Adhesives, सिलिकॉन एडहेसिव्स सहित कई तरह के प्रोडक्ट बेचती है।

                                                                        DECEMBER 15, 2021 / 8:15 AM IST

                                                                        आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                        मोतीलाल ओसवाल के चंदन तपाड़िया का कहना है कि इस ऑप्शन डेटा से संकेत मिलता है कि निफ्टी हमें 17,000 और 17,700 के बड़े जोन में ट्रेड करता नजर आएगा। चंदन तपाड़िया ने आगे कहा कि आज के कारोबार में निफ्टी ने डेली स्केल पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया है और 100 SMA के करीब बंद हुआ। अब निफ्टी को 17,500 और 17,600 की तरफ जाने के लिए 17,350 का स्तर पार करके मजबूती दिखानी होगी। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 17,200-17,100 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

                                                                        कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि टेक्नीकली बाजार ने करेक्शन का पहला चरण पूरा कर लिया है और वर्तमान में यह अपने अहम सपोर्ट लेवल के करीब कारोबार कर रहा है। इंट्रा डे चार्ट पर तेज गिरावट के बाद निफ्टी ने एक हायर बॉटम फॉर्मेशन बना लिया है जो करेंट लेवल से एक पुलबैक रैली की ओर संकेत कर रहा है।

                                                                          DECEMBER 15, 2021 / 8:14 AM IST

                                                                          Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                          निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17241.73 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17158.57 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17392.13 फिर 17459.37 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                          Nifty Bank

                                                                          निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36,613.16 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36,332.43 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 37,106.87 फिर 37,319.84 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                            DECEMBER 15, 2021 / 8:12 AM IST

                                                                            मंगलवार को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                            14 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। निवेशकों और ट्रेडरों की नजर बुधवार को होने वाली यूएसफेड की घोषणओं पर लगी हुई है। कल के कारोबार में BSE Sensex 166.33 अंक गिरकर 58,117 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, 43.40 अंक गिरकर 17,325 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर ओपनिंग लेवल से ऊपर बंद होकर एक बुलिश कैंडल बनाया था।

                                                                            कल के कारोबार में मिड और स्मॉल कैप शेयरों की चाल मिलीजुली रही थी। कल के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी गिरा था। वहीं, Smallcap 100 इंडेक्स 0.22 फीसदी बढ़ा था।

                                                                              DECEMBER 15, 2021 / 8:10 AM IST

                                                                              फेड के फैसले से पहले ग्लोबल मार्केट सतर्क

                                                                              फेड के फैसले से पहले आज ग्लोबल मार्केट सतर्क नजर आ रहे है। निचले स्तरों से DOW FUTURES और NASDAQ FUTURES सुधरे है। हालांकि कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे। इधर एशिया और SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है। ऐसे में भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सपाट हो सकती है।

                                                                                DECEMBER 15, 2021 / 8:10 AM IST

                                                                                सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।