Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 16, 2021 / 3:38 PM IST

Closing Bell: उतार- चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुआ बाजार, IT शेयरों में रही बढ़त, Power,Pharma फिसले

आज के कारोबार में पावर, रियल्टी, ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही।

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला औऱ 4 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स, निफ्टी आज हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। आज के कारोबार में पावर, रियल्टी, ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली । आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

ग्लोबल बाजार में  आई तेजी को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है।
ग्लोबल बाजार में आई तेजी को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है।
DECEMBER 16, 2021 / 3:38 PM IST

Market close- वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला औऱ 4 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स, निफ्टी आज हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। आज के कारोबार में पावर, रियल्टी, ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली । आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। जिसके चलते निफ्टी बैंक 241 अंक गिरकर 36,549 पर के स्तर पर बंद हुआ ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 113.11 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 57,901.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 27.00 अंक यानी 0.16 फीसदी की मजबूती के साथ 17,248.40 के स्तर पर बंद हुआ।

    DECEMBER 16, 2021 / 3:13 PM IST

    LINDE INDIA। बोर्ड ने 28.7 करोड़ रुपये की CAPEX योजना को मंजूरी दी है। यूनिट के लिए रिन्यूएबल पावर तैयार करेगी। रिन्यूएबल पावर JV में 26% हिस्सेदारी लेगी। कदम से सस्ती ग्रीन एनर्जी मिलेगी

      DECEMBER 16, 2021 / 3:01 PM IST

      Shriram Properties IPO: श्रीराम प्रॉपर्टीज का IPO 20 दिसंबर 2021 को भारतीय शेयर मार्केट में आने की उम्मीद है। इसी के चलते बाजार के जानकारों के मुताबिक, श्रीराम प्रॉपर्टीज के शेयर आज ग्रे मार्केट में 12 रुपए के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों के ग्रे मार्केट प्रीमियम से जो संकेत मिले हैं उसके मुताबिक, इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से कुछ ऊपर हो सकती है, क्योंकि श्रीराम प्रॉपर्टीज का IPO ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग एक हफ्ते से 10 रुपए से 15 रुपए के बीच बना हुआ है।

      मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार, श्रीराम प्रॉपर्टीज का IPO GMP आज 12 रुपए है, जो कल के GMP 17 रुपए से 5 रुपए कम है। मार्केट ऑब्जर्वर ने आगे कहा कि श्रीराम प्रॉपर्टीज के IPO ग्रे मार्केट वैल्यू में कल 10 रुपए से 17 रुपए तक की उछाल के बाद 7 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन, ऐसा लगता है कि यह एक बार फिर से 10 रुपए से 15 रुपए प्रति शेयर प्रीमियम की सीमा में आ गया है, जो कि पिछले एक हफ्ते से दिखा रहा था।

        DECEMBER 16, 2021 / 2:42 PM IST

        Maini Precision Products आईपीओ लाने की तैयारी में

        Maini Precision IPO : विभिन्न सेक्टर्स के लिए बेहद अच्छे कम्पोनेंट और असेंबलीज की मैन्युफैक्चरर और सप्लायर मैनी प्रिसीसन प्रोडक्ट्स ने कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी से आईपीओ लाने के लिए अनुमति मांगी है। बंगलुरू की मैनी प्रिसीसन के प्रस्तावित आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटर्स व मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा 2.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है। यह मैनी प्रिसीसन प्रोडक्ट्स का आईपीओ लाने की दूसरी कोशिश है। इससे पहले कंपनी को 2015 में शुरुआती कागज जमा करने के बाद सेबी ने आईपीओ लाने की मंजूरी दी थी, लेकिन कंपनी इस प्लान पर आगे नहीं बढ़ सकी।

          DECEMBER 16, 2021 / 2:24 PM IST

          भारत एक लीडिंग ब्रोकरेज हाउस IDBI Capital ने आईटीसी के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकिंग हाउस ने इस शेयर में 299 रुपये का लक्ष्य दिया है। वर्तमान में यह शेयर 228 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। IDBI Capital का कहना है कि इस स्टॉक में 31 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

          ITC भारत की लीडिंग एफएमसीजी कंपनियों में से एक है। इसका कारोबार काफी अच्छी तरह से डारयवर्सिफाइड है। कंपनी FMCG, Hotels, Packaging, Paperboards & Specialty Papers और Agri-Business कारोबार में है।

          IDBI Capital ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि अगर टैक्स की दरें वर्तमान स्तर पर बनी रहती है तो कंपनी का सिगरेंट कारोबार काफी अच्छा प्रदर्शन करता नजर आएगा। प्रीमियम प्रोडक्ट्स से कंपनी के सिगरेट कारोबार में अच्छी ग्रोथ मिलेगी। क्लासिक ब्रांड के तहत कंपनी ने पिछले 5 साल में 4 नए वेरिएंट लॉन्च किए है। वर्तमान में कंपनी के पोर्टफोलियों में इन प्रोडक्ट का योगदान 25 फीसदी के आसपास है जबकि गोल्ड फ्लैग ब्रांड के साथ पिछले 5 साल में हुए लॉन्च कंपनी के पोर्टफोलियों में 10 फीसदी हिस्सा रखते है। 8 साल में कंपनी के सिगरेट कारोबार ओवरऑल एशॉटमेंट दोगुना हो गया है।

            DECEMBER 16, 2021 / 2:01 PM IST

            बेस मेटल्स चमके

            बेस मेटल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। LME पर एल्युमिनियम का भाव 3 दिनों के ऊपर कारोबार कर रहा है। LME पर जिंक का भाव भी 2 दिनों के हाई पर है। लेड की कीमतें भी 4 दिनों की ऊंचाई पर पहुंची है। निकेल, कॉपर और टिन के भाव 2 दिनों के हाई पर पहुंचे है। MCX पर लेड का भाव 5 दिनों के हाई पर पहुंचा है। MCX पर कॉपर के दाम 4 दिनों की ऊंचाई पर पहुंचा है।

            तेजी की पीछे कौन?

            चीन में मांग बढ़ने से कीमतों को सहारा मिला है। चीन में कोयले की सप्लाई बढ़ी है। चीन में एनर्जी संकट खत्म होने की उम्मीद है। चीन में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ने से भी सपोर्ट मिला है। USFED के ऐलानों से भी बेस मेटल के भाव चढ़े है।

              DECEMBER 16, 2021 / 1:41 PM IST

              Gold Price Today: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोने के भाव में तेजी आई और रेट 48000 रुपये के ऊपर चला गया। सोना आज 349 रुपये चढ़कर 48,414 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी महंगी होकर 61,074 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 48,414 रुपये पर खुला। कल बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,065 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 349 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,220 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,347 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,311 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,322 रुपये रहा।

                DECEMBER 16, 2021 / 1:16 PM IST

                सेविंग अकाउंट पर चाहिए 7% तक ब्याज, तो चेक करें इन 5 बैंकों के ऑफर

                AU Small Finance Bank : यह बैंक अपने सेविंग अकाउंट्स पर 7 फीसदी तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसमें 2,000 रुपये से 5,000 रुपये तक एवरेज मंथली बैलेंस की जरूरत होती है।

                Ujjivan Small Finance Bank : यह बैंक सेविंग अकाउंट्स पर 7 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है।

                Equitas Small Finance Bank : इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट्स पर 7 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। इसमें 2,500 रुपये से 10,000 रुपये तक एवरेज मंथली बैलेंस रखने की जरूरत होती है।

                DCB Bank : डीसीबी बैंक सेविंग अकाउंट्स पर 6.5 फीसदी तक ब्याज दर दे रहा है। निजी बैंकों में यह बैंक सबसे अच्छी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसमें 2,500 रुपये से 5,000 रुपये तक मिनिमम बैलेंस रखना होता है।

                Suryoday Small Finance Bank : यह बैंक सेविंग अकाउंट्स पर 6.25 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है। एवरेज मंथली बैलेंस 2,000 रुपये रखने की जरूरत होती है।

                  DECEMBER 16, 2021 / 1:04 PM IST

                  Reliance Industries वेल्थ क्रिएटर्स की लिस्ट में रही टॉपर, जानिए दूसरी कंपनियों का क्या रहा हाल

                  मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक Reliance Industries पिछले 5 साल में भारत की टॉप वेल्थ क्रिएटर रही है। कंपनी लगातार 3 साल से अपनी यह पोजिशन बनाए हुए है। अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो इस अवधि में फाइनेंशियल सेक्टर वेल्थ क्रिएटर की दृष्टि से नंबर वन की पोजिशन पर बना हुआ है जबकि 2016 से 2021 की अवधि में सरकारी कंपनियों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। यह नतीजे मोतीलाल ओसवाल के 26वें वार्षिक वेल्थ क्रिएशन स्टडी में सामने आएहै।

                  गौरतलब है कि फाइनेंशियल सेक्टर इस अवधि का टॉप वेल्थ क्रिएटर होने के साथ-साथ टॉप वेल्थ डिस्ट्रोइग करने वाला सेक्टर भी रहा है। इस रिपोर्ट से यह भी निकलकर आया है कि इक्विटी साल का सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर एसेट क्लास रहा है। इस अवधि में पूरी दुनिया के इक्विटी मार्केट ने रिकॉर्ड हाई बनाने का प्रतिमान हासिल किया है। 1 साल में अधिकांश कंपनियों की मार्केट कैप और बेंचमार्क इंडेक्स आसमान की ऊंचाई नापते नजर आए है। बड़ी संख्या में नए निवेशक बाजार में आए है औऱ बाजार में अभूतपूर्व लिक्विडिटी देखने को मिली है।

                    DECEMBER 16, 2021 / 12:33 PM IST

                    HAL ने LCA फाइटर के लिए BEL के साथ किया 2,400 करोड़ रुपये का करार

                    सरकारी डिफेंस कंपनी हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने गुरुवार को एक दूसरी सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड (HAL) के साथ हल्के लड़ाकू विमान तेजस Mk1A (Tejas Mk1A) से संबंधित प्रोग्राम के लिए 20 तरह के सिस्टम की सप्लाई के लिए 2400 करोड़ रुपये का करार किया है।

                    इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 5 साल है जो 2023-2028 तक रहेगी। यह भारतीय डिफेंस सेक्टर के स्वेदशीकरण की तरफ उठाया गया बड़ा कदम है। इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत HAL ने BEL को अब तक का अपना सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है।इस करार के तहत BEL, HAL को जटिल एविओनिक्स, लाइन रिप्लेसएबल यूनिट (LRUs), फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर और नाइट फ्लाइग LRU जैसे सिस्टम उपलब्ध कराएगी।

                      DECEMBER 16, 2021 / 12:16 PM IST

                      आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है Globe Capital Markets के गौरव शर्मा की राय

                      TVS Motor Company- डेली चार्ट पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि अगर ये शेयर 700 रुपए के ऊपर टिका रहता है तो ये अपने 52 वीक हाई की तरफ जाता दिख सकता है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के इस स्टॉक में 700 के ऊपर जानें पर खरीदारी करें, इसके लिए 660 रुपए के नीचे का स्टॉपलॉस लगाएं। ये शेयर हमें 800 रुपए की तरफ जाता दिख सकता है।

                      Vardhman Textiles- अभी भी इस स्टॉक में तेजी का रुझान बना हुआ है। इसमें वर्तमान स्तरों पर भी खरीदारी करने की सलाह होगी। इस खरीद के लिए 2000 रुपए के नीचे का स्टॉपलॉस लगाएं। एक-दो हफ्ते में ये शेयर हमें 2,600 रुपए की तरफ जाता दिख सकता है।

                      KIOCL- आनेवाले दिनों में अभी इस स्टॉक में और तेजी देखने को मिलेगी। वर्तमान भाव पर भी इसमें खरीद की जा सकती है। इसके साथ ही अगर यह किसी गिरावट में नीचे की तरफ मिले तो और शेयर जोड़ें। 1-2 हफ्ते में ही इस शेयर में 300 रुपये का लेवल देखने को मिल सकताहै। इसके बाद यह 350 रुपये तक का भी स्तर दिखा सकता है। इस खरीद के लिए 250 रुपये के नीचे का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

                      Swan Energy- कई साल से यह स्टॉक अंडरपरफॉर्म कर रहा था। यहां तक इसमें भारतीय बाजार की हालिया रैली ने भी भागीदारी नहीं की थी. एकाएक 15 दिसंबर को इस स्टॉक में उछाल आया और यह अपने अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ। कल का उछाल एक सिंगल डे अपमूव था। इसलिए इसपर बहुत विश्वास नहीं किया जा सकता। इसका ओवरऑल ट्रेन्ड अभी भी कमजोर बना हुआ है। सबसे पहले तो इस स्टॉक को 150 रुपये के ऊपर कुछ समय के लिए कंसोलिडेट होते नजर आना चाहिए। उसके बाद ही इसमें हमें ऊपर की तरफ 170-180 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते है।

                        DECEMBER 16, 2021 / 11:55 AM IST

                        CMS Info Systems का आईपीओ इश्यू 21 दिसंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 205-216 रुपए तय हुआ

                        CMS Info Systems IPO: देश में पैठ के हिसाब से सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल CMS Info Systems का इश्यू 21 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 205-216 रुपए तय हुआ है। कंपनी अगर एंकर बुक से फंड जुटाती है तो यह 20 दिसंबर को खुलेगा।

                        CMS Info Systems इश्यू से 1100 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है जिसमें प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। कंपनी की प्रमोटर Sion Investment Holdings Pte Limited है।

                          DECEMBER 16, 2021 / 11:40 AM IST

                          Bonanza Portfolio के रोहन पाटिल आज के 2 शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें अगले कुछ हफ्तों में मिल सकता है जोरदार रिटर्न

                          Tech Mahindra: Buy | LTP: Rs 1,641.60 | इस स्टॉक में 1,590 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,725 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस शेयर में अगले हफ्ते तक 5 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

                          Biocon: Buy | LTP: Rs 375.40 | इस स्टॉक में 362 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 400 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस शेयर में अगले हफ्ते तक 6.6 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

                            DECEMBER 16, 2021 / 11:22 AM IST

                            Cryptocurrency prices: क्रिप्टोकरेंसी में तेजी का दौर जारी है। गुरुवार को क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उछाल आया क्योंकि बिटकॉइन 48,971.04 डॉलर पर कारोबार कर रहा था और पिछले 24 घंटों में 2.1% की बढ़ोतरी देखी गई। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टोक्यूरेंसी मार्केट कैप आज 2.38 डॉलर ट्रिलियन है, जो पिछले 24 घंटों में 3.7% की बढ़ोतरी है।

                            CoinGecko के अनुसार अंतिम दिन में कुल क्रिप्टोक्यूरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम 132 बिलियन रहा, इसमें बिटकॉइन का हिस्सा 38.8% रहा जबकि Ethereum का हिस्सा 20.2% है। Ethereum गुरुवार की शुरुआत में 5.2% बढ़कर 4,037.44 डॉलर पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में शीबा इनु 0.8% बढ़कर 0.00003397 डॉलर हो गया। दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में Dogecoin 0.4% गिरकर 0.181435 डॉलर पर आ गया।

                            अन्य क्रिप्टोकरेंसी के प्रदर्शन में भी सुधार हुआ है क्योंकि पिछले 24 घंटों में Polygon, Litecoin, Chainlink, Solana और Cardano बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए।

                              DECEMBER 16, 2021 / 11:10 AM IST

                              Multibagger stock: पेनी स्टॉक में पैसे लगाना काफी जोखिम भरा काम होता है क्योंकि इसमें लिक्विडिटी बहुत कम होती है और कोई एक अकेला कारण इनमें भारी उलटफेर कर सकता है लेकिन अगर सारी स्थितियां अनुकूल रही और स्टॉक्स के फंडामेटल मजबूत हो तो यह अपने शेयरधारकों को जोरदार कमाई करा सकते है। Cosmo Ferrites एक ऐसा ही शेयर है जिसने इस 1 साल में ही अपने शेयर धारकों को मालामाल कर दिया है।

                              यह मल्टीबैगर शेयर इस साल अब तक 20 रुपये से बढ़कर करीब 2000 फीसदी रिटर्न देते हुए 240 रुपये पर नजर आ रहा है। पिछले 1 महीने में Cosmo Ferrites के शेयरों मे 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और यह 225.70 रुपये से बढ़कर 240 रुपये पर आ गया। पिछले 6 महीने में ये पेनी स्टॉक 28.30 रुपये से बढ़कर 240 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इस स्टॉक में 270 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी तरह इस साल अब तक यान 2021 में अब तक यह मल्टीबैगर स्टॉक 12 रुपये से बढ़कर 240 रुपये पर आ गया है यानी इस अवधि में इस स्टॉक में 20 गुणे की बढ़त देखने को मिली।

                                DECEMBER 16, 2021 / 10:57 AM IST

                                RIL के शेयरों में आई तेजी, स्टर्लिंग एंड विल्सन में अधिग्रहण को CCI से मिली मंजूरी

                                रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 16 दिसंबर यानी आज के शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिली। कंपनी की ग्रीन पावर आर्म को स्टर्लिंग एंड विल्सन एनर्जी में हिस्सेदारी अधिग्रहण के लिए CCI से मंजूरी मिल गई है।कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को रिलांयस न्यू एनर्जी सोलार को स्टर्लिंग एंड विल्सन एनर्जी में 40 फीसदी टोटल वोटिंग इक्विटी शेयर कैपिटल अधिग्रहित करने की मंजूरी दे दी है।

                                बता दें कि रिलायंस न्यू एनर्जी सोलार Reliance Industries की एक सब्सिडियरी है। यह अधिग्रहण ओपन ऑफर के पूरी तरह भरने के बाद 51.07 फीसदी इक्विटी शेयर कैपिटल का हो सकता है।बता दें कि स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी सोलार इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन सल्यूशंन, ऑपरेशन और मेनटेनेंस का काम करती है।

                                  DECEMBER 16, 2021 / 10:28 AM IST

                                  MapmyIndia IPO allotment date: कंपनी के शेयरों का आवंटन आज यानी 16 दिसंबर को होने वाला है। कंपनी का इश्यू 9 दिसंबर को खुला और 13 दिसंबर को बंद हुआ था। MapmyIndia के इश्यू को निवेशकों ने काफी पसंद किया था और यह 154.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था। बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद से ही ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्टेड शेयर मजबूत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

                                  ग्रे मार्केट में MapmyIndia का प्रीमियम 1040 रुपए चल रहा है। कंपनी का इश्यू प्राइस 1033 रुपए है। इस हिसाब से देखें को कंपनी ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से 100% ऊपर ट्रेड कर रही है। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से MapmyIndia का शेयर 2073 (1033+1040) रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

                                    DECEMBER 16, 2021 / 10:19 AM IST

                                    Supriya Lifescience IPO: फार्मा सेक्टर की कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंसेज लिमिटेड (Supriya Lifescience Limited) का IPO आज यानी 17 दिसंबर को खुला है। यह एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रिडेंट्स (API) बनाने वाली और उसकी आपूर्ति करने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक है। API का इस्तेमाल दवाओं को बनाने में किया जाता है।

                                    Supriya Lifescience का IPO 16 दिसंबर को खुलेगा और इसे 20 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। आईपीओ के लिए 265–274 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये होगी। कंपनी इस आईपीओ से 700 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें से 200 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है। यानी आईपीओ से मिली यह रकम कंपनी के पास जाएगी। जबकि 500 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा, जिसके तहत कंपनी के प्रमोटर सतीश वमन वाघ अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

                                      DECEMBER 16, 2021 / 9:56 AM IST

                                      Petrol Diesel Price Today 16 December: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का चौथा दिन गुरुवार राहत भरा रहा। 16 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 15वां दिन है जब रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                        DECEMBER 16, 2021 / 9:51 AM IST

                                        MS On Sun Pharma

                                        मॉर्गन स्टैनली ने सन फार्मा पर Overweight की रेटिंग देते हुए इस शेयर का लक्ष्य 895 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि AmBisome Liposome जेनरिक को मंजूरी कंपनी के लिए अच्छा है। एक साल में 2-2.5 करोड़ डॉलर बिक्री की उम्मीद है। AmBisome Liposome जेनरिक को कम कंपिटीशन मिलने की उम्मीद है।

                                          DECEMBER 16, 2021 / 9:42 AM IST

                                          आज की टॉप इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है बम्पर कमाई

                                          Choice Broking के सुमित बगड़िया के इंट्राडे कॉल्स

                                          Kotak Mahindra Bank: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -2000 रुपए, स्टॉप लॉस - 1815 रुपए

                                          Maruti Suzuki India: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 7800 -8000 रुपए, स्टॉप लॉस - 7400 रुपए

                                          GCL Securities के रवि सिंघल के इंट्राडे कॉल्स

                                          RIL: बेचें- 2380 रुपए के आसपास, लक्ष्य - 2360-2340 रुपए, स्टॉप लॉस - 2405 रुपए

                                          US FED decision:फेड अगले साल 3 बार बढ़ाएगा ब्याज, बॉन्ड खरीदारी को तेजी से घटाने का फैसला

                                          Tradingo के पार्थ न्याति के इंट्राडे कॉल्स

                                          CCL Products: खरीदें - 412 रुपए, लक्ष्य - 435 रुपए, स्टॉप लॉस - 401 रुपए

                                          Divi's Laboratories: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 4700 रुपए, स्टॉप लॉस - 4525 रुपए

                                            DECEMBER 16, 2021 / 9:38 AM IST

                                            SUN PHARMA पर ब्रोकरेज बुलिश, 1000 तक के टार्गेट

                                            US FDA ने SUN PHARMA की AmBisome Liposome के जेनरिक वर्जन को मंजूरी दी है। फंगल इन्फेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होगा। मंजूरी से ब्रोकरेज हुए बेहद BULLISH है। CITI ने 1000 रुपए का TARGET दिया है।

                                              DECEMBER 16, 2021 / 9:31 AM IST

                                              SH KELKAR-हॉलैंड की Aromatics BV में 100% हिस्सा खरीदेगी। करीब 112 करोड़ रुपये में पूरा सौदा होगा । कई चरणों में हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। NewTaste Food और Drink Lab को भी 13.2 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

                                                DECEMBER 16, 2021 / 9:19 AM IST

                                                Market Opens:अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 467.34 अंक यानी0.81 फीसदी की मजबूती के साथ58255.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं निफ्टी 134.10 अंक यानी 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 17355.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                Bajaj Finance, Infosys, Bajaj Finserv, Wipro और Axis Bank निफ्टी के टॉप गेनर है जबकि Nestle India, HUL, Grasim Industries और Hero MotoCorp निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल है।

                                                  DECEMBER 16, 2021 / 9:05 AM IST


                                                  Market at pre Open- अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 319.26 अंक यानी 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 58107.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं निफ्टी 26.00 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 17247.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                    DECEMBER 16, 2021 / 8:49 AM IST

                                                    FII और DII आंकड़े

                                                    15 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,407.04 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,553.01 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                      DECEMBER 16, 2021 / 8:39 AM IST

                                                      NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                      16 दिसंबर को NSE पर सिर्फ 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Escorts, Indiabulls Housing Finance और Vodafone Idea के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                        DECEMBER 16, 2021 / 8:30 AM IST

                                                        Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                        निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,158.66 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,095.93 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,317.66 फिर 17,413.93 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                        Nifty Bank

                                                        निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36,660.7 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36,531.8 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 37,001 फिर 37,212.4 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                          DECEMBER 16, 2021 / 8:19 AM IST

                                                          INDIA BULLS HSG में आज बड़ी ब्लॉक डील

                                                          INDIA BULLS HOUSING में आज बड़ी ब्लॉक डील होगी। FOUNDER SAMEER GHELAUT अपनी 11.9% हिस्सेदारी बेचेंगे। 1400 करोड़ रुपए के शेयर बिकेंग। करीब 262 से 267 रुपये के बीच सौदे हो सकते हैं।

                                                            DECEMBER 16, 2021 / 8:14 AM IST

                                                            आज कैसी रहेगी बाजार की चाल

                                                            LKP Securities के रोहित सिंगरे का कहना है कि निफ्टी आज 17,200 के अपने मजबूत सपोर्ट जोन के करीब बंद होने में कामयाब रहा है और यह अगर इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो हमें इसमें और तेजी आती दिख सकती है। वहीं अगर निफ्टी 17200 के लेवल के नीचे फिसल जाता है तो फिर हमें 17100-17000 के अगले सपोर्ट की तरफ जाता दिख सकता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17,300-17,400 की तरफ रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी यह लेवल तोड़ देता है तो फिर हमें इसमें पॉजिटीव ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।

                                                            GEPL Capital के करन पई का कहना है कि अगर निफ्टी 17,192 के नीचे फिसलता नजर आता है तो फिर इसमें हमें 17,050 का लेवल भी देखने को मिल सकता है। इस ट्रेड सेटअप के लिए 17,280 के स्टॉपलॉस की सिफारिश होगी।

                                                            Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि निफ्टी ने कमजोरी के संकेत बने हुए है जब तक निफ्टी 17350 का अपना शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस जोन नहीं तोड़ता है तब तक इसमें कमजोरी बनी रहेगी। अगर निफ्टी नीचे की तरफ 17,350 का लेवल तोड़ देता है तो फिर वह हमें 17,150-17,120 की तरफ जाता दिखेगा। वहीं अगर निफ्टी 17350 का लेवल ऊपर की तरफ तोड़ता है तो इसमें फिर हमें 17,400-17,425 का भी स्तर देखने को मिल सकता है।

                                                              DECEMBER 16, 2021 / 8:14 AM IST

                                                              बुधवार को कैसी रही बाजार की चाल

                                                              वीकली एक्सपायरी के पहले बाजार में कल भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में आज लगातार चौथे दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। रियल्टी, मेटल और IT शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा बैंकिंग, फार्मा, FMCG शेयरों पर दबाव रहा। हालांकि ऑटो शेयरों में हल्की खऱीदारी रही।

                                                              दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयर आज दबाव में रहे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 329 प्वाइंट गिरकर 57,788 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 104 प्वाइंट गिरकर 17,221 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 104 प्वाइंट गिरकर 36,790 पर बंद हुआ।

                                                              कल के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बिकवाली रही जबकि निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में बिकवाली हावी रही। डॉलर के मुकाबले रुपये में भी आज कमजोरी देखने को मिली है। रुपया 24 अप्रैल 2020 के बाद निचले स्तरों पर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 36 पैसे कमजोर होकर 76.23 के स्तर पर बंद हुआ है।

                                                                DECEMBER 16, 2021 / 8:13 AM IST

                                                                US FED decision:फेड अगले साल 3 बार बढ़ाएगा ब्याज, बॉन्ड खरीदारी को तेजी से घटाने का फैसला


                                                                US FED ने फिलहाल ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान नहीं किया है। लेकिन अगले साल ब्याजा दरों में 3 बार बढ़ोत्तरी की जाएगी। साथ ही मार्च तक बॉन्ड खरीदारी बंद की जाएगी। यूएस फेड ने ब्याज दरें 0.00-0.25 फीसदी पर कायम रखते हुए। बॉन्ड खरीदारी को तेजी से घटाने का फैसला लिया है।

                                                                हर महीने 30 अरब डॉलर की बॉन्ड टेपरिंग करने का फैसला लिया गया है। मार्च 2022 तक बॉन्ड खरीदारी बंद की जाएगी। इसके साथ ही US FED ने कहा है कि 2022 में 3 बार रेट बढ़ाने की संभावना है। 2023 में 2 बार रेट बढ़ाने की संभावना है वहीं, 2024 में 2 बार रेट बढ़ाने की संभावना है।

                                                                US FED ने ये भी कहा है कि इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए पॉलिसी समीक्षा जारी है। FED ने 2021 का महंगाई आउटलुक 4.2 फीसदी से बढ़ाकर 5.3 फीसदी कर दिया है। जबकि 2022 के लिए महंगाई अनुमान 2.6 फीसदी किया है। वहीं, 2021 का बेरोजगारी दर अनुमान 4.8 फीसदी से घटकर 4.3 फीसदी किया गया है। वहीं, 2021 का GDP अनुमान 5.9 फीसदी से घटाकर 5.5 फीसदी कर दिया गया है। जबकि 2022 का GDP अनुमान 3.8 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया गया है।

                                                                  DECEMBER 16, 2021 / 8:12 AM IST

                                                                  ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे

                                                                  फेड के सख्त फैसलों के बावजूद कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी। करीब 400 अंक चढ़कर DOW बंद हुआ था । इधर आज एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में भी आधा परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है।

                                                                    DECEMBER 16, 2021 / 8:11 AM IST

                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।