Closing Bell: Sensex 497 अंक चढ़ा- Nifty 16700 के ऊपर हुआ बंद, आईटी, मेटल और रियल्टी शेयरों में रही बढ़त - share market live updates stock market today dec 21 latest news bse nse sensex nifty coronavirus adani ent shree cement railtel wipro | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

DECEMBER 21, 2021/ 3:43 PM

Closing Bell: Sensex 497 अंक चढ़ा- Nifty 16700 के ऊपर हुआ बंद, आईटी, मेटल और रियल्टी शेयरों में रही बढ़त

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 497.00 अंक यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 56,319.01 के स्तर पर बंद हुआ.

Story continues below Advertisement

कल की तेज गिरावट के बाद आज बाजार में तेजी का दिन रहा। आज बाजार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। मेटल, IT, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 6 दिनों की गिरावट के बाद आज के कारोबार में तेजी देखने को मिली।

ब्रॉडर मार्केट की बातें तो आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी अच्छी तेजी

कैसी हो सकती है आज भारतीय बाजारों की शुरुआत।
DECEMBER 21, 2021 3:39 PM IST
Market Close- कल की तेज गिरावट के बाद आज बाजार में तेजी का दिन रहा। आज बाजार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। मेटल, IT, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 6 दिनों की गिरावट के बाद आज के कारोबार में तेजी देखने को मिली।
ब्रॉडर मार्केट की बातें तो आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.43 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।
आज के कारोबार में सेसेंक्स 497.00 अंक यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 56,319.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 156.65 अंक यानी 0.94 फीसदी की मजबूती के साथ 16,770.85 के स्तर पर बंद हुआ।
DECEMBER 21, 2021 3:12 PM IST

Exide Industries की आज हुई बोर्ड मीटिंग में एक मल्टी गीगावाट लिथियम आयन सेल्स मैन्युफैक्चरिंग लगाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही इस स्टॉक में नेशनल प्रोग्राम ऑन एडवांस कमेस्ट्री सेल (ACC) बैटरी स्टोरेज के लिए PLI स्कीम हेतू आवेदन का भी निर्णय लिया गया। बता दें कि यह प्रोग्राम भारी उद्योग मंत्रालय के तहत चलाया जा रहा है।

इसके अलावा एक्साइड ने अपनी सब्सिडियरी Exide Leclanche Energy Private Limited के जरिए लिथियम आयन बैटरी सिस्टम के कारोबार में भी कदम रखा है। इसके लिए कंपनी ने स्विट्ज़रलैंड की Leclanche SA के साथ एक ज्वाइंट वेंचर करार किया है।

इस मौके पर कंपनी के एमडी और सीईओ सुबीर चक्रवर्ती ने कहा है कि हमने मल्टी गीगावाट लिथियम आयन सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का फैसला किया है। इसके लिए हम भारत सरकार के PLI स्कीम के लिए आवेदन करेंगे। सेल मैन्युफैक्चरिंग लिथियम आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग चेन का अहम हिस्सा है। हमारा विश्वास है कि सेल बनाने के इस प्लांट की स्थापना से हम कम दम पर लिथियम आयन बैटरी बनाने और उपलब्ध कराने में सक्षम होगे। जिससे हमारी प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता बढ़ोतरी होगी

DECEMBER 21, 2021 3:08 PM IST

Godrej Consumer पर जैफरीज और मोतीलाल ओसवाल दोनों है बुलिश, जानिए क्या है वजह?

जैफरीज Godrej Consumer को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के सुनहरे दिन शुरु हो गए है। कंपनी के नए एमडी कंपनी के कोर पोर्टफोलियो में निवेश बढ़ाने पर फोकस कर रहे है जो मीडियम टर्म में वॉल्यूम में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने के उनके लक्ष्य हासिल करने के लिए काफी जरुरी है। जैफरीज ने इस स्टॉक में 1,190 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य देते हुए इसको Buy रेटिंग दी है।

जैफरीज का कहना है कि Godrej Consumer में एमडी के तौर पर 2 महीने काम करने के बाद Sudhir Sitapati ने कंपनी का संतुलित स्कोर कार्ड रखा है। जिसमें कंपनी की मजबूती और कमजोरी दोनों का लेखा-जोखा लिया गया है। कंपनी के सीईओ ने यह भी कहा है कि वॉल्यूम में डबल डिजिट की ग्रोथ हासिल करना कंपनी का मीडियम टर्म लक्ष्य है।

DECEMBER 21, 2021 2:46 PM IST

मार्केट एक्सपर्ट्स राजेश पालवीय की बाजार पर क्या है राय


राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। कल बाजार ने बहुत मायूस किया था लेकिन आज का पुल बैक ऐसा दिखाई दे रहा है कि ये शायद 1 से 2 सेशंस तक टिकता हुआ नजर आ सकता है। इसलिए निफ्टी में 16770 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह होगी। यदि 16800 के ऊपर कारोबार करके टिकता रहा तो इसमें 17000 और उसके ऊपर के स्तर देखने को मिल सकते हैं।

वहीं बैंक निफ्टी के शेयर भी काफी ओवरसोल्ड हो गये है लिहाजा इसमें भी आज लॉन्ग पोजीशन बनाने की ही सलाह होगी। बैंक निफ्टी यदि 35000 के ऊपर सस्टेन करेगा तो वहां एक अनवाइंडिंग आती हुई दिखाई दे सकती है। इसलिए बैंक निफ्टी में 34750 के स्टॉपलॉस के साथ 35300 से 35500 के टारगेट के लिए लॉन्ग पोजीशन बनानी चाहिए। राजेश पालवीय ने कहा कि इस स्टॉक में तेजी देखने को मिलेगी। इसलिए इसकी दिसंबर सीरीज की 275 के स्ट्राइक वाली कॉल 6 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें 3.50 रुपये के नीचे स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 12 रुपये से 14 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

DECEMBER 21, 2021 2:37 PM IST

बाजार मे ऊपरी स्तर से मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है जिसके चलते बाजार ऊपरी स्तर से फिसला है। हालांकि ऊपरी स्तर से फिसलने के बाद भी यह हरे निशान में कारोबार कर रहा है। बता दें कि बैंक निफ्टी ऊपर से 550 प्वाइंट फिसला है। निफ्टी ऊपर से 210 प्वाइंट फिसला है। वहीं सेंसेक्स ऊपर से 790 प्वाइंट फिसला है।

DECEMBER 21, 2021 2:15 PM IST

डॉली खन्ना के इस स्टॉक में पिछले एक हफ्ते में 3 बार लगा अपरसर्किट, क्या है आपके पास?

Dolly Khanna portfolio: कमजोर मार्केट सेटिमेंट के बावजूद कुछ ऐसे क्वालिटी स्टॉक रहे है जो हाल की गिरावट में भी अपने शेयरधारको को अच्छा रिटर्न देते है। Butterfly Gandhimathi Appliances एक ऐसा ही शेयर है। डॉली खन्ना के इस पसंदीदा शेयर ने शुक्रवार को अपरसर्किट लगाया था। बता दें कि इस दिन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। Butterfly Gandhimathi Appliances के शेयर ने शुक्रवार के अलावा बुधवार और गुरुवार को भी अपरसर्किट लगाया था यानी इस स्टॉक में पिछले हफ्ते के 5 कारोबारी दिनों से 3 कारोबारी दिनों में अपरसर्किट हिट किया था। हालांकि अभी भी मार्केट एक्सपर्ट्स को इस स्टॉक में और तेजी की उम्मीद है।

Proficient Equities मनोज डालमिया का कहना है कि इस स्टॉक का चार्ट पैटर्न काफी बुलिश नजर आ रहा है। इस स्टॉक को 1050 रुपये के आसपास 1117 रुपये के शॉर्ट टर्म टार्गेट के लिए खरीदने की सलाह होगी। इस खरीदारी के लिए 1019 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

DECEMBER 21, 2021 2:01 PM IST

Officer’s Choice' व्हिस्की बनाने वाली Allied Blenders ला सकती है IPO, 30 अरब डॉलर जुटाने की योजना

Allied Blenders & Distillers : भारत की एक स्पिरिट्स मैन्युफैक्चरर अलायड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स प्रा. अगले साल एक इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने पर विचार कर रही है, जिससे वह लगभग 30 करोड़ डॉलर जुटा सकती है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटनाक्रम से जुड़ी रखने वाले सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि “ऑफिसर्स च्वाइस” (Officer’s Choice) व्हिस्की बनाने वाली कंपनी ने इसके लिए एडवाइजर्स से बातचीत शुरू कर दी है और कम से कम 2.5 अरब डॉलर की वैल्युएशन की उम्मीद कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी 2022 की पहली तिमाही में प्रेलिमिनेरी डॉक्युमेंट्स फाइल करने की योजना बना रही है।

DECEMBER 21, 2021 1:48 PM IST

IOC। कंपनी IGX में 4.93% हिस्सा खरीदेगी। Mundra से Panipat तक नई क्रूड पाइपलाइन में 9,030 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी को 36 महीने में पाइपलाइन प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद है।

DECEMBER 21, 2021 1:44 PM IST

Piramal Enterprises के शेयरों में 4% का उछाल

Piramal Enterprises के शेयर 21 दिसंबर को इंट्राडे में 4 फीसदी के उछाल के साथ 2,553.55 के स्तर पर जाते नजर आए। कंपनी की एक शाखा ने Yapan Bio में 27.8 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण किया है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में नजर आया। कंपनी ने इस बारे में जारी एक प्रेस रिलीज में कहा है कि उसकी फार्मा सब्सिडियरी Piramal Pharma ने Yapan Bio Private में 101.77 करोड़ रुपये के निवेश से 27.78 फीसदी के हिस्से के अधिग्रहण के लिए एक करार किया है। यह करार पूरी तरह कैश पर आधारित है।

बताते Yapan हैदराबाद स्थित एक कॉन्ट्रैक्ट प्रोसेस डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन है जो वैक्सीन और बायोलॉजिक्स/ बायो थैराप्युटिक के लिए तमाम तरह के सल्युशंस उपलब्ध कराती है। वित्त वर्ष 2021 के दौरान Yapan का टर्नओवर 12.4 करोड़ रुपये था।

DECEMBER 21, 2021 1:25 PM IST

Multibagger stock: स्टॉक मार्केट में दो सेशंस में रही भारी गिरावट के बीच, कुछ ऐसे क्वालिटी स्टॉक्स हैं जो कमजोर ग्लोबल संकेतों से कम प्रभावित हुए हैं। हालांकि, कुछ स्टॉक्स का प्रदर्शन असाधारण रहा है और उन्होंने निगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के बावजूद अपने शेयरहोल्डर्स को शानदार रिटर्न दिया है। भीलवाड़ा स्पिनर्स (Bhilwara Spinners) के शेयर उन्हीं में से एक हैं। बीएसई में लिस्टेड यह स्टॉक पिछले पांच सेशंस में 21 रुपये से बढ़कर 41.10 रुपये पर पहुंच गया है, इस प्रकार उसने अपने शेयरहोल्डर्स को 95 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

सूरत टेक्सटाइल मिल्स ने पिछले एक महीने में 145 फीसदी और छह महीने में 220 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसी तरह, एक्मे रिसोर्सेज का शेयर वर्ष 2021 में 110 फीसदी मजबूती के साथ 9.24 रुपये से बढ़कर 19.44 रुपये पर पहुंच गया है।

DECEMBER 21, 2021 1:17 PM IST

Gujarat Gas के शेयरों में 3% की तेजी, जैफरीज ने दी Buy रेटिंग

आज इंट्राडे में Gujarat Gas के शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ 631.60 रुपये का लेवल छूते दिखे। विदेशी रिसर्च फर्म जैफरीज ने इस स्टॉक की BUY रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 830 रुपये का लक्ष्य दिया है। जैफरीज की पॉजिटीव कमेंट्री के बाद आज यह शेयर तेजी में दिखा। जैफरीज ने गुजरात गैस पर जारी अपने एक रिपोर्ट मे कहा है कि Morbi channel से संकेत मिलता है कि नवंबर-दिसंबर की अवधि में कंपनी का वॉल्यूम 6.50-7/5.70 मिलियन मैट्रिक स्टैडर्ड क्यूबिक मीटर प्रति दिन (mmscmd) रह सकता है। वहीं LNG की ऊंची हाजिर कीमत को कम करने के लिए कंपनी ने अपना उत्पादन रेंज एक दायरे में रखा है। कंपनी के प्रोडक्ट की मांग 8-8.5 mmscmd के मजबूत स्तर पर रहने की संभावना है जबकि मीडियम टर्म वॉल्यूम आउटलुक भी मजबूत नजर आ रहा है।

DECEMBER 21, 2021 12:50 PM IST

FROM NEWSRISE। वाणिज्य मंत्रालय ने ड्यूटी घटाने पर सलाह मांगी है। फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय से सलाह मांगी। टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग गुड्स पर जीरो ड्यूटी करने पर राय मांगी है। ऑस्ट्रेलियन वाइन पर ड्यूटी घटाने की सलाह मांगी है। ऑस्ट्रेलिया ने मिनरल और कृषि प्रोडक्ट पर ड्यूटी घटाने की मांग की है।

DECEMBER 21, 2021 12:43 PM IST

ओमीक्रोन के भय के बीच क्या फिर से होगी फार्मा सेक्टर की चांदी, जानिये एक्सपर्ट्स की राय

ओमीक्रोन COVID के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन इसकी क्लीनिकल ​​​​गंभीरता पर आज तक सीमित डेटा है। इक्विटी बाजार ने ओमीक्रोन पर भी पिछली कोविड लहरों की तरह रिस्पॉन्ड कर रहा है। पिछले 18 महीनों से अधिक समय में देखा गया मजबूत बुलिश फेज अब बियरिश होता हुआ लगता है।दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर से 10 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहे हैं। एनएसई निफ्टी 11 प्रतिशत नीचे है, जबकि बीएसई सेंसेक्स 52 हफ्ते के उच्च स्तर से 10 प्रतिशत टूट गया है। पिछले एक महीने के दौरान दोनों इंडेक्सेस में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट आई है और पिछले एक हफ्ते में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

Motilal Oswal Financial Services के तुषार मनुधाने ने कहा, "कई मामलों में COVID ने CRAMS कंपनियों के लिए अवसरों को और बढ़ाया है और घरेलू फॉर्मूलेशन में मार्केट ग्रोथ तेजी देखने को मिल रही है।"उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर सेक्टर का मूल्यांकन अपने तीन साल के औसत पीई मल्टीपल के करीब कम्फर्टेबल जोन में है और रुपये का मूल्यह्रास निकट से मध्यम अवधि में आय के नजरिये से इस सेक्टर के लिए अच्छा साबित हो सकता है। ओमिक्रॉन के भय के बीच इस सेक्टरर में अच्छा कारोबार देखने को मिल सकता है।

HDFC Securities के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी ने कहा, 'ऐसे समय में फार्मा स्टॉक्स जैसे डिफेंसिव शेयरों के पक्ष में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है और दूसरे सेक्टरों की तुलना में कम गिरावट भी देखी जा सकती है।

DECEMBER 21, 2021 12:23 PM IST

दबाव में क्रूड

ब्रेंट का भाव 73 डॉलर के के नीचे आया है। कल यानी सोमवार के कारोबार में क्रूड का भाव 70 डॉलर के नीचे फिसल गयाथा। 4 दिनों में ब्रेंट 4% से ज्यादा टूटा है। MCX पर कच्चा तेल 5100 के गया था। 3 दिनों में MCX पर कच्चे तेल के दाम 4% से ज्यादा गिरे है। कच्चे तेल की गिरावट की वजह नजर डालें तो दुनिया में ओमिक्रोन की रफ्तार पकड़ रहा है। भारत में ओमिक्रॉन के मामले 170 से ज्यादा है। निवेशकों को मांग में कमी आने की आशंका है। ओमिक्रॉन के चलते क्रूड की मांग और गिर सकती है। कई देशों ने सख्त लॉकडाउन लगाए है और कुछ देश इसपर विचार कर रहे है।

DECEMBER 21, 2021 12:16 PM IST

Supriya Lifescience IPO: सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड का इश्यू आखिरी दिन तक 71.51 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 265-274 रुपए है। Supriya Lifescience के शेयरों का आवंटन गुरुवार 23 दिसंबर को होने वाला है। जिन लोगों को यह शेयर मिलेगा उनके डिमैट अकाउंट में 27 दिसंबर तक शेयर नजर आने लगेगा। अगर आपको शेयर नहीं मिलेंगे तो आपके खाते में पैसा 27 दिसंबर तक वापस आ जाएगा।

अगर आपने भी कंपनी के शेयरों में निवेश किया है तो BSE की साइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। कंपनी की रजिस्ट्रार कंपनी Link Intime है। आप रजिस्ट्रार की कंपनी पर भी जाकर शेयरों का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। लेकिन ये स्टेटस आप अलॉटमेंट के बाद ही चेक कर सकते हैं।

DECEMBER 21, 2021 11:49 AM IST

HDFC securities के Nandish Shah की आज के 3 शॉर्ट टर्म कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है 11% तक की कमाई

Finolex Cables: Buy | LTP: Rs 526 | इस स्टॉक में 495 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 580 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में अगले 2-3 महीने में 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

RHI Magnesita India: Buy | LTP: Rs 361.45 | इस स्टॉक में 340 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ400 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में अगले 2-3 महीने में 11 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Grasim Industries: Sell | LTP: Rs 1,616.45 | इस स्टॉक में 1,680 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,500 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। इस स्टॉक में अगले 2-3 महीने में7 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

DECEMBER 21, 2021 11:39 AM IST

बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी डबल सेंचुरी लगाकर 16800 के पार नजर आ रहा है। निफ्टी के 47 शेयर हरे निशान में नजर आ रहे है। निफ्टी बैंक में भी शानदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और यह 400 अंकों की तेजी दिखा रहा है।ब्रॉडर मार्केट भी आज जोश में नजर आ रहा है। मिडकैप में सबसे ज्यादा एक्शन है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 24,118.91 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 28,000 के पार नजर आ रहा है। बैंकिंग शेयरों मे भी आज जोरदार खरीदारी है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.2 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.7 फीसदी तेजी दिखा रहे है।

DECEMBER 21, 2021 11:27 AM IST

स्नैपडील ने 1250 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी में दाखिल की अर्जी

सॉफ्टबैक के निवेश वाली स्नैपडील ने अपने आईपीओ की मंजूरी के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी में अर्जी (DRHP) दाखिल कर दी है। गौरतलब है कि स्नैपडील अपने आईपीओ के जरिए 1250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इस आईपीओ के लिए दाखिल किए गए DRHP के मुताबिक इसमें 3 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। जिसके तहत कंपनी के वर्तमान शेयर धारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

इस ऑफर फॉर सेल में सॉफ्टबैक के साथ ही 7 और शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी की आंशिक बिक्री करेंगे। इनमें Foxconn, Sequoia Capital और Ontario Teacher’s Pension Plan Board जैसे शेयरधारकों के नाम शामिल है। इस ऑफर फॉर सेल में समग्र रुप से कंपनी के ऑफर पूर्व इक्विटी शेयर कैपिटल का 8 फीसदी हिस्सा बेचा जाएगा।

DECEMBER 21, 2021 11:07 AM IST

बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। सेसेंक्स 900 अंक से ज्यादा चढ़कर 56,804.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 285.10 अंक यानी 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 16,899.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। Metal, IT, Banks शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 35,000 के पार निकला है। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी में 6 दिन की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिल रहा है।

DECEMBER 21, 2021 10:51 AM IST

Cryptocurrency Price: आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी की हलचल नजर आई। बाजार वैल्यू के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन पिछले 24 घंटों में 1% से बढ़कर 47,078.17 डॉलर पर आ गया। हालांकि, नवंबर की शुरुआत में रिकॉर्ड ऊंचाई स्थापित करने के बाद से इसमें लगभग 32% की गिरावट आ चुकी है। जबकि इथेरियम पिछले 24 घंटों में 0.1% बढ़कर 3,942.57 डॉलर पर आ गया।

CoinGecko के अनुसार आज वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार पूंजीकरण 2.31 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। इसमें पिछले 24 घंटों में 0.2% की बढ़ोतरी हुई है। अंतिम दिन में कुल क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम 114 बिलियन डॉलर रहा। CoinGecko के अनुसार बिटकॉइन की हिस्सेदारी 38.5% है और Ethereum का हिस्सा 20.3% है।बिटकॉइन 4.3% गिरकर 46,501 डॉलर पर आ गया। ये 10 नवंबर को लगभग 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड तक पहुंचने के बाद से लगभग 32% नीचे है। बिटकॉइन में गिरावट लगातार पांचवें सप्ताह तक जारी रही।

DECEMBER 21, 2021 10:35 AM IST

सरकार की महंगाई को काबू में करने की कवायत तेज, रिफाइंड पॉम ऑयल पर आयात ड्यूटी 5% घटी

खाद्य पदार्थों कि महंगाई को काबू पाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है । सरकार ने रिफाइंड पॉम ऑयल पर आयात ड्यूटी 5 पर्सेंट घटा दी है । साथ ही ड्यूटी फ्री तूर (अरहर) और उड़द का आयात 30 जून तक बढ़ा दिया है। जल्दी ही सरकार की तरफ से और कदम भी देखने को मिल सकते हैं। महंगाई घटाने की इस कवायद घटाने के तहत बफर स्टॉक से दालें बाजार में बेची जाएंगी। दालों के आयात के लिए कई देशों से बातचीत जारी है। अच्छी बात यह है कि प्याज , टमाटर की कीमतें फिलहाल काबू में है। बाकी कीमतें काबू में रखने के लिए EGoM फैसला लेगी।

DECEMBER 21, 2021 10:19 AM IST

MapmyIndia Stock Price: CE इंफो सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग 21 दिसंबर को दमदार रही है। CE इंफो सिस्टम्स अपने ब्रांड MapmyIndia के लिए जाना जाता है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 53% प्रीमियम पर हुई है। कंपनी का इश्यू प्राइस 1033 रुपए प्रति शेयर था जबकि इसकी लिस्टिंग NSE पर 1565 रुपए पर हुई है।

कंपनी का IPO 9 दिसंबर को खुला था और 13 दिसंबर को बंद हो गया था। MapmyIndia के इश्यू को निवेशकों ने काफी पसंद किया था और यह 154.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी का इश्यू प्राइस 1033 रुपये है।

DECEMBER 21, 2021 10:00 AM IST

आज इंट्राडे में कहा लगाए दांव, आइए डालते है दिग्गजों की टॉप इंट्राडे कॉल्स पर एक नजर

Choice Broking के सुमित बगड़िया की इंट्राडे कॉल्स

Hindustan Unilever Ltd or HUL: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 2310-2350 रुपए, स्टॉप लॉस - 2200 रुपए

Aegis Logistics: खरीदें, लक्ष्य - 240-250 रुपए, स्टॉप लॉस -213 रुपए


GCL Securities के रवि सिंघल की इंट्राडे कॉल

Adani Ports: बेचें -705 रुपए, लक्ष्य -650 रुपए, स्टॉप लॉस -721रुपए


ShareIndia के रवि सिंह की इंट्राडे कॉल

ONGC: बेचें- 135 रुपए के आसपास, लक्ष्य -130 रुपए, स्टॉप लॉस -137रुपए

Tata Steel: बेचें-1080 रुपए के आसपास, लक्ष्य -1050 रुपए, स्टॉप लॉस -1100 रुपए

Proficient Equities के मनोज डालमिया की इंट्राडे कॉल

Axiscades Technologies: खरीदें - 107.60 रुपए के आसपास, लक्ष्य -116 रुपए, स्टॉप लॉस 103 रुपए

Tradingo के पार्थ न्याति की इंट्राडे कॉल

Pidilite Industries: खरीदें 2405 रुपए के आसपास, लक्ष्य - 2460 रुपए, स्टॉप लॉस - 2370

Minda Industries: खरीदें 1047 रुपए के आसपास, लक्ष्य -1110, स्टॉप लॉस- 1020 रुपए

DECEMBER 21, 2021 9:48 AM IST

MS की Reliance Ind पर राय


MS ने Reliance Ind पर Overweight रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,925 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका ग्लोबल एनर्जी कंपनियों के मुकाबले वैल्युएशन आकर्षक है। इसके साथ ही भारतीय रिटेलर, टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले वैल्युएशन आकर्षक है। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

DECEMBER 21, 2021 9:31 AM IST

Petrol Diesel Price Today 21 December: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा। 21 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 20वां दिन है जब रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

DECEMBER 21, 2021 9:24 AM IST


Suprajit Engineering: आईएमसीओ इमर्जिंग मार्केट्स पब्लिक इक्विटी एलपी (MCO Emerging Markets Public Equity LP) ने कंपनी में 7,56,583 इक्विटी शेयर 415.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जबकि ओंटारियो पेंशन बोर्ड (Ontario Pension Board) ने बीएसई पर 7,56,583 इक्विटी शेयर 415.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला।

DECEMBER 21, 2021 9:19 AM IST

Solara Active Pharma Sciences: आईएमसीओ इमर्जिंग मार्केट्स पब्लिक इक्विटी एलपी (MCO Emerging Markets Public Equity LP) ने कंपनी में 1,83,474 इक्विटी शेयर 1,077.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे जबकि ओंटारियो पेंशन बोर्ड (Ontario Pension Board) ने बीएसई पर 1,83,474 इक्विटी शेयरों को 1,077.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिया, ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चलता है।

DECEMBER 21, 2021 9:18 AM IST


Market Open: पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 460.49 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 56,282.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 134.80 अंक यानी 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ 16,749.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

DECEMBER 21, 2021 9:07 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

21 दिसंबर को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Escorts और Indiabulls Housing Finance के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

DECEMBER 21, 2021 9:07 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16,402.9 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,191.6 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16,832.8 फिर 17,051.4 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33,895.16 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33,350.43 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35,107.87 फिर 35,775.84 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

DECEMBER 21, 2021 9:06 AM IST

पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 454.94 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 56276.95 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 48.10 अंक यानी 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 16662.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

DECEMBER 21, 2021 8:52 AM IST

CMS Info Systems IPO : सीएमएस इन्फो सिस्टम्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 21 दिसंबर को खुल रहा है और यह 23 दिसंबर, 2021 तक खुला रहेगा। 1,100 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 100 फीसदी ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है और उसका प्राइस बैंड 205-216 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, सीएमएस इन्फो सिस्टम्स के शेयर आज ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सीएमएस इन्फो सिस्टम्स का आईपीओ का जीएमपी : बाजार के जानकारों ने कहा कि सीएमएस इन्फो सिस्टम्स के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) आज 30 रुपये है, जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट उम्मीद कर रहा है कि शेयर 246 रुपये (216 रुपये+ 30 रुपये) पर सूचीबद्ध होगा।

सब्सक्रिप्शन : तीन दिन का यह ऑफर बिडिंग के लिए 21 दिसंबर को खुलेगा और बिडिंग के लिए 23 दिसंबर, 2021 तक खुला रहेगा।

DECEMBER 21, 2021 8:46 AM IST

STRIDES PHARMA। STELIS BIOPHARMA ने बंगलुरु में वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है। STELIS BIOPHARMA को एक्सपोर्ट के लिए भारतीय रेगुलेटर से NOC मिला। STELIS के बंगलुरु यूनिट से Sputnik Light Vaccine के 5 करोड़ डोज का एक्सपोर्ट होगा । Q4 में ग्लोबल मार्केट के लिए Sputnik Light Vaccine सप्लाई करेगी। कंपनी यूनिट में सालाना 72 करोड़ डोज उत्पादन की क्षमता है।

DECEMBER 21, 2021 8:40 AM IST

World Economic Forum : वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) ने नए कोरोना वायरस वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के डर और इसके तेजी से फैलने को लेकर अनिश्चिता की स्थिति को देखते हुए दावोस, स्विट्जरलैंड में 2022 की शुरुआत में होने वाली अपनी एनुअल मीटिंग को स्थगित करने का फैसला किया है।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एनुअल मीटिंग 17 और 22 जनवरी, 2022 के बीच स्विट्जरलैंड के दावोस-क्लोस्टर्स में होनी थी। इसे टाल दिया गया है और अब इसके गर्मियों की शुरुआत में होने का अनुमान है। पार्टिसिपैंट्स, कोलेबोरेटर्स और होस्ट कम्युनिटी सहित इसकी बैठकों से जुड़े हर शख्स का अच्छा स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

DECEMBER 21, 2021 8:34 AM IST

इंडस्ट्री दिग्गजों से मिले PM मोदी

बजट से पहले कल देश के दिग्गज industrialists से प्रधानमंत्री मोदी मिले । पीएम मोदी ने कहा -देश की ECONOMY को रफ्तार देने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। वहीं INDUSTRY ने PM के आत्मनिर्भर भारत के VISION में सहयोग का भरोसा दिया।

DECEMBER 21, 2021 8:26 AM IST

MAPMY INDIA की आज लिस्टिंग

MapmyIndia IPO: डिजिटल मैपिंग करने वाली कंपनी मैपमाईइंडिया (MapmyIndia) की पेरेंट कंपनी CE Info Systems का IPO 9 दिसंबर को खुला था और 13 दिसंबर को बंद हो गया था। 21 दिसंबर यानी आज कंपनी के शेयरों की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग है।

एक्सपर्ट्स ने इसकी लिस्टिंग प्रीमियम इश्यू प्राइस से 50-80 फीसदी के बीच होने की संभावना जताई है। किसी भी कंपनी की लिस्टिंग आमतौर पर कंपनी की वित्तीय सेहत, बिना किसी कर्ज के बोझ और शानदार आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दम पर होती है।कंपनी का IPO 9 दिसंबर को खुला था और 13 दिसंबर को बंद हो गया था। MapmyIndia के इश्यू को निवेशकों ने काफी पसंद किया था और यह 154.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी का इश्यू प्राइस 1033 रुपये है।

DECEMBER 21, 2021 8:15 AM IST

अक्टूबर में REL JIO ने 17.6 लाख ग्राहक जोड़े

आज फोकस में टेलीकॉम शेयर रहेंगे । TRAI के मुताबिक अक्टूबर में Reliance Jio ने 17 लाख 60 हजार ग्राहक जोड़े है जबकि Vodafone Idea ने साढ़े 9 लाख तो Bharti Airtel ने करीब 5 Lk ग्राहक गंवाए है।

DECEMBER 21, 2021 8:14 AM IST


आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस के चंदन तपाड़िया का कहना है कि निफ्टी आज गैप डाउन के साथ खुला। लेकिन बाद में आई तेज गिरावट में निफ्टी को 16,410 के नीचे धकेल दिया। हालांकि बाद में आई रिकवरी के चलते निफ्टी 16,614 पर बंद हुआ। तपाड़िया ने आगे कहा कि निफ्टी ने डेली स्केल पर बेयरिश कैंडल (Bearish Candle) बनाया है और पिछले 6 कारोबारी सत्रों से लोअर लोज बना रहा है। अगर निफ्टी 16,800 के नीचे फिसलता है तो फिर यह हमें 16,400 और उसके बाद 16,200 के जोन में जाता दिख सकता है। ऊपर की तरफ इसके लिए 1,7000 के जोन में रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

GEPL कैपिटल के करन पई (Karan Pai) का कहना है कि निफ्टी 16,200 या 200 day SMA की तरफ जाता नजर आ रहा है। अगर यह इस लेवल के नीचे चला जाता है तो ये 15,800 की तरफ जा सकता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

DECEMBER 21, 2021 8:13 AM IST

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल

20 दिसंबर यानी कल के कारोबार में भारतीय बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है। और बाजार कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के चलते फैली अफरा तफरी के बीच 4 महीनों के निचले स्तर पर गोता लगाता नजर आया।

कमजोर ग्लोबल संकेतों ने भी बाजार पर दबाव बनाया। दलाल स्ट्रीट पर कल की भारी गिरावट में बेंचमार्क इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूट गए। और एक ही दिन में निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए। सेंसेक्स कल 1189.7 अंक यानी 2.1 फीसदी टूटकर 55,822.01 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 371 अंक यानी 2.2 फीसदी टूटकर 16,614.20 पर बंद हुआ है।

DECEMBER 21, 2021 8:11 AM IST

ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव

ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में आधा परसेंट का उछाल देखने को मिल रही है। DOW FUTURES में 70 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि ओमिक्रॉन के डर के चलते अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट दिखी थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है।

DECEMBER 21, 2021 8:10 AM IST

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।