Share Market Live Updates: मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई है।  निफ्टी 17 हजार के नीचे फिसल गया है।  वहीं बैंक और मिडकैप इंडेक्स पर सबसे ज्यादा दबाव बना रहें है। रियल्टी, मेटल, एनर्जी और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच IT शेयरों का बुल रन जारी है।  ALL TIME HIGH पर INFOSYS, TECH MAHINDRA, BIRLASOFT और PERSISTENT SYSTEM के शेयर कारोबार कर रहे है