Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुआ Sensex-Nifty, आईटी, फार्मा शेयरों में दिखी चमक - share market live updates stock market today dec 27 latest news bse nse sensex nifty coronavirus rbl bank adani transmission gmr infra ajmera real manappuram | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

DECEMBER 27, 2021/ 3:39 PM

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुआ Sensex-Nifty, आईटी, फार्मा शेयरों में दिखी चमक

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 295.93 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 57,420.24 के स्तर पर बंद हुआ .

Story continues below Advertisement

Closing Bell: शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद होने पर कामयाब रहे। वहीं फार्मा, IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली जबकि IT इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, बैंकिंग शेयर बढ़त पर बंद हुए। हालांकि मेटल, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

दिग्गजों के साथ ही मिडकैप, स्मॉल

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
DECEMBER 27, 2021 3:38 PM IST
Closing Bell: शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद होने पर कामयाब रहे। वहीं फार्मा, IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली जबकि IT इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, बैंकिंग शेयर बढ़त पर बंद हुए। हालांकि मेटल, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
दिग्गजों के साथ ही मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.27 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 295.93 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 57,420.24 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 82.50 अंक यानी 0.49 फीसदी की मजबूती के साथ 17,086.25 के स्तर पर बंद हुआ है।
DECEMBER 27, 2021 3:33 PM IST

FPI की बिकवाली के बीच नवंबर में P-Notes के जरिए विदेशी निवेश घटकर ₹94,826 करोड़ रहा


भारतीय शेयर बाजार में पार्टिसिपेटरी-नोट्स (P-notes) के जरिए निवेश अक्टूबर में 43 महीने के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद नवंबर के अंत तक घटकर 94,826 करोड़ रुपये रह गया।मार्केट रेगुलेटर SEBI के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बाजारों में नवंबर के अंत तक P-notes के जरिए निवेश (इक्विटी, डेट और हाइब्रिड सिक्योरिटी) 94,826 करोड़ रुपये था, जबकि अक्टूबर के अंत मे यह आंकड़ा 1,02,553 करोड़ रुपये था। अक्टूबर महीने में P-notes के जरिए निवेश पिछले 43 महीनों यानी मार्च 2018 के बाद से सबसे अधिक था। मार्च 2018 में P-Notes के जरिए भारतीय बाजार में 1,06,403 करोड़ रुपये निवेश आया था।

FPI ने दिसंबर में अब तक 17,696 करोड़ रुपए निकाले

अमेरिका के सेंट्रल बैंक- फेड रिजर्व की तरफ ब्याज दरों में उम्मीद से पहले बढ़ोतरी का ऐलान किए जाने के बाद से विदेशी निवेशक (FPI) दिसंबर महीने में अब तक भारतीयों बाजारों से करीब 17,696 करोड़ रुपये निकाले चुके हैं। डिपॉजिटरी डेटा (Depositories Data) के मुताबिक, FPI ने 1-17 दिसंबर के बीच इक्विटी से 13,470 करोड़ रुपए, डेट सेगमेंट से 4,066 करोड़ रुपए और हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट्स से 160 करोड़ रुपए निकाले।

DECEMBER 27, 2021 3:19 PM IST

HFCL बना टेलीकॉम गियर्स के लिए 'ट्रस्टेड सोर्स', शेयर में आया 2% का इंट्राडे उछाल

कंपनी को एनएससीएस (NSCS) से 'विश्वसनीय स्रोत' (‘trusted source’) के रूप में मंजूरी मिलने के बाद 27 दिसंबर को सुबह के सेशन में एचएफसीएल (HFCL) के शेयरों में 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (National Security Council Secretariat (Trusted Telecom Cell) ने राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक हित के मामलों पर दूरसंचार उद्योग में इनोवेशन करने वाले एंटरप्राइज को एक विश्वसनीय स्रोत के रूप में मान्यता दी है।

इस टैग के साथ एचएफसीएल कंपनियों की प्रीमियम लीग में शामिल हो गया है और सभी भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (TSPs) के लिए उनके सक्रिय नेटवर्क उत्पादों और बुनियादी ढांचे के लिए एक विश्वसनीय स्रोत बन गया है। ये जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई है।

DECEMBER 27, 2021 3:02 PM IST

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस शराब स्टॉक में 175% अपसाइड के लिए दी खरीद की सलाह, जानिए क्या है वजह?


Radico Khaitan भारत की सबसे बड़ी विदेशी शराब बनाने वाली भारतीय (IMFL) कंपनी है। इसका पूराना नाम Rampur Distillery था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने रेडिको खेतान पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रेडिको खेतान ने पिछले कुछ सालों में अपनी मजबूत ब्रांड पहचान बनाई है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस मल्टीबैगर स्टॉक पर पॉजिटीव नजरिया रखता है। इस साल अब तक इस शेयर में 154 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अगले 12 महीने में इस शेयर में 1450 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एट होम लिकर खपत बढ़ने से लिकर सेक्टर में अच्छी कीमत देखने को मिल रही है। ग्राहकों की खर्च करने की क्षमता बढ़ने के साथ अच्छे लिकर ब्रांड्स पर लोग खर्च बढ़ाते नजर आ रहे है। जिसका फायदा रेडिको खेतान जैसे विदेशी शराब बनाने वाली भारतीय कंपनियों को मिलेगा।

DECEMBER 27, 2021 2:38 PM IST

NAV CAPITAL के आशीष बहेती की बाजार पर राय

NAV CAPITAL के आशीष बहेती ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज निफ्टी में थोड़ा ऐक्शन देखने को मिला है। इसलिए हमारा मानना है कि आज जिस हिसाब से निफ्टी में मूव नजर आय है उसमें लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है। इसमें अच्छा मूवमेंट आया तो ये 17200 के स्तर तक भी जा सकता है।

आशीष ने कहा कि बैंक निफ्टी में 17021 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 17200 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं हालांकि इसमें गिरावट आने की सूरत में 16900 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए। आशीष ने बैंक निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि इसमें उतनी मजबूती नजर नहीं आ रही है लिहाजा हमारी राय ये है कि आज के ट्रेड में इस समय बैंक निफ्टी से दूर रहने में ही भलाई है।

DECEMBER 27, 2021 2:16 PM IST

Market update at 2 PM: सेसेंक्स और निफ्टी नए इंट्राडे हाई पर कामकाज कर रहे है। सेसेंक्स 240.82 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 57365.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 69 अंक यानी 0.41 फीसदी की मजबूती के साथ 17072.80 के स्तर पर नजर आ रहा है। Tech Mahindra, Dr Reddys Labs and ICICI Bank निफ्टी के टॉप गेनर है जबकि RBL Bank, Wipro और Tata Power में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिल रही है।

DECEMBER 27, 2021 2:06 PM IST

RBL Bank पर RBI का बड़ा बयान- "RBL Bank के पास पर्याप्त पूंजी और वित्तीय स्थिति संतोषजनक"


RBL Bank पर RBI का बयान आया है। ये बयान आरबीएल बैंक के लिए राहत भरा है। इस बयान में केंद्रीय बैंक ने कहा कि आरबीएल बैंक की वित्तीय स्थिति संतोषजनक है। इसके साथ ही Bank के पास पर्याप्त पूंजी है। आरबीआई ने डिपॉजिटर्स और शेयरधारकों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। RBI के बयान के बाद बैंक के शेयर में निचले स्तरों से सुधार नजर आया है।

सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय आरबीआई के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि आरबीआई ने बाजार में उठ रही अफवाहों के चलते बयान जारी किया। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि हाफ इयरली ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक 30 सितंबर तक RBL Bank की CAR 16.33% पर बरकरार रही।

वहीं इस रिपोर्ट के अनुसार 30 सितंबर तक RBL Bank की PCR 76.6% पर बरकरार रही। जबकि 24 दिसंबर तक RBL Bank की LCR 153% रही।आरबीआई ने कहा कि आरबीएल बैंक की वित्तीय स्थिति संतोषजनक है क्योंकि रेगुलेटर के मुताबिक LCR 100 प्रतिशत तक होना चाहिए जबकि RBL Bank की LCR 153% है लिहाजा इस शेयरधारकों और डिपॉजिटर्स को अफवाहों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। आरबीआई बैंक का बयाना आरबीएल बैंक के लिए उत्साहजनक साबित होता हुआ दिखाई दिया।

DECEMBER 27, 2021 1:55 PM IST

Gold Price Today: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के भाव में तेजी आई। गोल्ड का रेट 48300 रुपये के ऊपर बना हुआ है। सोना आज 44 रुपये चढ़कर 48,308 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी सस्ती होकर 61,497 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 48,308 रुपये पर खुला। बीते हफ्ते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,264 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 44 रुपये की तेजी रही। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,115 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,250 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,231 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,260 रुपये रहा।सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 61,497 रुपये रहा। चांदी के रेट बीते शुक्रवार 61497 रुपये पर बंद हुई थी।

DECEMBER 27, 2021 1:37 PM IST

VodafoneIdea - पोर्टिंग सुविधा को लेकर टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई और vodafone-idea में ठन गई है । ट्राई ने vodafone-idea को छोटे पैक के अंदर पोर्टिंग SMS की सुविधा देने के निर्देश दिए थे कंपनी ने इस निर्देश को TDSAT में चुनौती दी है। VodafoneIdea ने TDSAT में याचिका दायर की है। TRAI के आदेश को TDSAT में चुनौती दी है। TRAI ने कंपनी को सभी पैक में SMS की सुविधा देने के निर्देष दिए थे । 7 दिसंबर को ट्राई ने निर्देश जारी किए थे। ट्राई ने कंपनी को तुरंत पोर्टिंग SMS उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। कंपनी ने 155 रूपए से कम के पैक में पोर्टिंग SMS बंद किए है। VodafoneIdea की याचिका पर सुनवाई 22 फरवरी को होगी । इस बीच Bharti Airtel ने TRAI के निर्देशों का पालन किया।

DECEMBER 27, 2021 1:20 PM IST

IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स लगातार 5 दिनों की तेजी में करीब 6 परसेंट भागा है। इस महीने 10 से 15 परसेंट तक WIPRO, TECH MAHIDNRA और MPHASISचढ़े है। रिकॉर्ड ऊंचाई पर TECH MAHINDRA और KPIT TECH के शेयर नजर आ रहे है। वहीं बाजार को फार्मा शेयर सहारा दे रहे हैं । निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1 परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। CIPLA, LUPIN, AUROBINDO और GLENMARK जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

DECEMBER 27, 2021 1:15 PM IST

Agri Commodity: 10 सालों की ऊंचाई पर एग्री कमोडिटीज इंडेक्स पहुंचा है। 2021 में एथेनॉल में अब तक इस साल 126 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि ओट्स में 96 फीसदी, कॉफी में 80 फीसदी, कनोला में 60 फीसदी, कॉटन में 40 फीसदी, मक्का 25 फीसदी, चीनी 24 फीसदी और धान में 15 फीसदी का रिटर्न दिया है।

क्यों आई तेजी?

उत्पादक देशों में खराब मौसम से कीमतें चढ़ी है। कोरोना प्रतिबंध खत्म होने से भी एग्री कमोडिटीज को सपोर्ट मिला है। कोरोना के कारण सप्लाई चेन में दिक्कतें रही है। कई उत्पादक देशों ने एक्सपोर्ट पर पाबंदीलगाई है। लागत बढ़ने से भी एग्री कमोडिटीज की कीमतों में उछाल आया है। फर्टिलाइजर की कीमतों का असर उत्पाद और उत्पादन पर पड़ा है।

कॉफी आउटलुक 2022

कमोडिटी जानकारों का कहना है कि 2022 में कॉफी की कीमतों में तेजी की उम्मीद है। ब्राजील में मौसम का उत्पादन पर असर पड़ेगा। हालांकि कोलंबिया में बारिश से फसल खराब हो सकती है।

DECEMBER 27, 2021 1:05 PM IST

Market update at 01 PM: बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी 200 प्वांइट से ज्यादा सुधरकर 17,050 के ऊपर आया है। निफ्टी बैंक में भी करीब 700 अंकों से ज्यादा का सुधार देखने को मिल रहा है। इस बीच मिडकैप और स्मॉलकैप में PULL BACK दिख रहा है। इस बीच RBL Bank पर RBI का बयान आया है। बैंक ने कहा है कि बैंक की वित्तीय स्थिति संतोषजनक है। Bank के पास पर्याप्त पूंजी है। डिपॉजिटर्स और शेयरधारकों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। RBI के बयान के बाद बैंक के शेयर में निचले स्तरों से सुधार देखने को मिल रहा है। फिलहाल सेसेंक्स 167.39 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 57,291.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 44.10 अंक यानी 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ 17,047.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।

DECEMBER 27, 2021 12:50 PM IST

ओमिक्रॉन ने बनाया क्रूड पर दबाव

ब्रेंट का भाव 76 के नीचे लुढ़का है। ब्रेंट ने 75.66 डॉलर का स्तर छुआ है। ब्रेंट 3 दिनों में 1% से ज्यादा टूटा है। WTI ने $72.88 का स्तर छुआ है। हालांकि MCX पर भी क्रूड में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।

ये हैं दबाव के कारण

ओमिक्रोन के मामले दुनिया में तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 578 हुई है। निवेशकों को मांग में कमी आने की आशंका है। पिछले 3 दिनों में US एयरलाइंस ने हजारों फ्लाइट रद्द की है। एशिया, चीन में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। चीन के जियान शहर में मामले 21 महीने में सबसे ज्यादा है। सप्लाई में कमी के कारण नैचुरल गैस की कीमतों में तेजी आई है। 4 जनवरी को OPEC+ की बैठक होगी।

DECEMBER 27, 2021 12:30 PM IST

2021 में एनएसई पर मल्टीबैगर शेयरों की सूची में टाटा के 5 शेयर ऐसे हैं जिन्होंने 2021 में अपने शेयरधारकों को 2000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। जानते हैं कौन से हैं वे स्टॉक्स-

1] Tata Power: पिछले 6 महीनों में इस भारतीय इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लगभग 75 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

2] Tata Motors: टाटा समूह की कंपनियों के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक इस शेयर ने सालाना आधार पर लगभग ₹185 से ₹465 तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की है, जिससे 2021 में इसके शेयरधारकों को लगभग 150 प्रतिशत रिटर्न मिला है। इस साल 17 नवंबर को ₹530.15 के उच्चतम स्तर पर बंद होने के बाद मल्टीबैगर स्टॉक साइडवे में कारोबार कर रहा है।

3] Tata Elxsi: बेंगलुरु स्थित यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी का स्टॉक 2021 में लगभग ₹1870 से बढ़कर ₹5460 के स्तर पर पहुंच गया है, जिसमें सालाना आधार पर 190 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। 17 नवंबर 2021 को ₹6595.10 के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से मल्टीबैगर स्टॉक बिकवाली के दबाव में है।

4] Nelco: टाटा समूह की कंपनी का यह स्टॉक सालाना आधार पर ₹200 से बढ़कर ₹720 हो गया है, जिसमें 2021 में लगभग 260 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में अपने शेयरधारकों को लगभग 120 प्रतिशत रिटर्न दिया है। हालांकि 19 अक्टूबर 2021 को इस साल के 960.10 रुपये के उच्च स्तर को छून के बाद इसमें गिरावट नजर आ रही है।

5] Tata Teleservices (Maharashtra) Limited: इस मल्टीबैगर penny स्टॉक का भाव सालाना आधार पर ₹7.8/5 से बढ़कर ₹169.85 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है जिसमें 2021 में 2000 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। इस मल्टीबैगर penny स्टॉक ने हाल ही में 17 दिसंबर 2021 को एनएसई पर ₹ 189.10 17 का क्लोजिंग हाई बनाया है।

DECEMBER 27, 2021 12:13 PM IST

Market update at 12 PM: सेसेंक्स 50.22 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 57174.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 9.20 अंक यानी 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 17013 के स्तर पर नजर आ रहा है। Tech Mahindra, Power Grid और Cipla निफ्टी के टॉप गेनर रहे है जबकि IndusInd Bank, Asian Paints और Hindalco Industries टॉप लूजर रहे है।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो metals और FMCG सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे है जबकि healthcare इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहा है।

DECEMBER 27, 2021 12:08 PM IST

IEX के शेयरों में इस साल आया 250% का उछाल, जानिए क्या रही वजह?

भारत के सबसे बड़े इलेक्टिसिटी एक्सचेंज के मुताबिक भारत में रिन्यूएबल एनर्जी में उछाल से स्पॉट पावर ट्रेडिंग में जोरदार तेजी आने की संभावना है। बिजली के खरीदारी परंपरागत लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट की जगह रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ रुख करेंगे। यह राय है इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड के रोहित बजाज की। उनका कहना है कि आगे आनेवाले कुछ वर्षों में देश की बिजली की जरुरत का करीब एक चौथाई हिस्से की खरीद स्पॉटडील के जरिए होगी। भारत में बिजली उत्पादन में कोयले की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है लेकिन अब धीरे-धीरे स्थितियां बदल रही है।

BloombergNEF के मुताबिक पिछले साल स्थापित नई ईकाईयों में से 80 फीसदी से ज्यादा ईकाईयां रिन्यूएबल से संबंधित थी। wind और solar एनर्जी के ज्यादा उत्पादन का मतलब है कि धीरे-धीरे एनर्जी में शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग की अहमियत ज्यादा होगी जिसमें खरीदारी को ज्यादा बेहतर ऊर्जा स्त्रोत की तरफ स्वीच करने की सुविधा होगी।

आगे की ग्रोथ की व्यापक संभावनाओं के चलते ही IEX के शेयरों में इस साल जोरदार तेजी आई है और यह 243 फीसदी भागा है। 1 साल की अवधि में इसने इंडस्ट्रीज के बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई इंडिया पावर से बेहतर प्रदर्शन किया है। 1 साल में BSE India Power Index ने सिर्फ 69 फीसदी दिया है जबकि IEX 243 फीसदी का रिटर्न दिया है।

DECEMBER 27, 2021 11:52 AM IST

सोना ऊपर, चांदी पर दबाव

सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। COMEX पर सोने का भाव 1800 डॉलर के ऊपर निकला है। पिछले 9 दिनों से COMEX पर सोना 1800 डॉलर के ऊपर बना हुआ है जबकि इसने COMEX पर 1,812.95 डॉलर का हाई लगाया है। वहीं MCX पर 6 हफ्ते से सोना 48000 के ऊपर कारोबार कर रहा है। इस बीच COMEX पर चांदी की कीमतों में हल्का दबाव बना हुआ है। MCX पर चांदी 62,400 के नीचे आई है।

उतार-चढ़ाव के कारण

त्योहारी मांग बढ़ने से सोना दायरे में कारोबार कर रहा है। यूएस ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से सोने में सपोर्ट बना हुआ है। इस बीच शादियों में सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है। वहीं इंडस्ट्रियल मांग गिरने से चांदी पर दबाव बना हुआ है। बता दें कि चीन के जियान में कोरोना संक्रमण बढ़ा है। जियान में कोरोना के मामले 21 महीने में सबसे ज्यादा है।

DECEMBER 27, 2021 11:40 AM IST

Buzzing Stock- Adani Transmission: कंपनी को खवड़ा-भुज ट्रांसमिशन लिमिटेड (Khavda-Bhuj Transmission Ltd) के तहत एक रिन्यूएबल एनर्जी इवैक्यूएसन सिस्टम के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) प्राप्त हुआ है। 1,200 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित कैपेक्स के साथ कंपनी के प्रोजेक्ट से लगभग 3 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी खावड़ा, गुजरात से इवैक्यूएट करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी को करूर ट्रांसमिशन लिमिटेड(Karur Transmission Ltd) के अधिग्रहण के लिए एलओआई प्राप्त हुआ।

DECEMBER 27, 2021 11:30 AM IST

Saraswat Bank : एक ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर पुणे पुलिस ने सारस्वत बैंक के चेयरमैन गौतम ठाकुर और मैनेजिंग डायरेक्टर स्मिता संधाने सहित आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोथरूड की रहने वाली स्मिता समीर पाटिल ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की थी जिसके आधार पर सारस्वत बैंक के चेयरमैन गौतम ठाकुर, मैनेजिंग डायरेक्टर स्मिता संधाने, चीफ मैनेजर आनंद चाके, जोनल मैनेजर पल्लवी सैली, रत्नाकर प्रभाकर, विश्रांतवादी, ब्रांच मैनेजर अभिषेक भगत और अन्य के खिलाफ एफआई दर्ज की गई थी।

DECEMBER 27, 2021 11:01 AM IST

Axis Securities के राजेश पालवीय से जानें इन शेयरों पर निवेश राय

Smartlink Holdings-स्टॉक अपने 20, 50 और 100-डे एसएमए पर अच्छी तरह से प्लेस्ड है जो शॉर्ट टर्म के साथ-साथ मीडियम टर्म बुलिश सेंटीमेंट्स दिखा रहा है। निवेशकों को इस शेयर को 120-105 रुपये के डाउनसाइड स्टॉपलॉस साथ 165-180 रुपये के अपेक्षित उछाल के लिए खरीदना, होल्ड करना और एक्युमुलेट करना चाहिए।

HCL Technologies-राजेश पालवीय ने इस स्टॉक पर राय देते हुए कहा कि स्टॉक अपने 20, 50 और 100-डे एसएमए पर वेल प्लेस्ड है जो शॉर्ट टर्म के साथ-साथ मीडियम टर्म बुलिश सेंटीमेंट्स दिखा रहा है। निवेशकों को इस शेयर को 1,200-1,190 रुपये के डाउनसाइड स्टॉपलॉस साथ 1,330-1,360 रुपये के अपेक्षित उछाल के लिए खरीदना, होल्ड करना और एक्युमुलेट करना चाहिए।

Mindteck-उन्होंने कहा कि इसमें पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर आरएसआई बुलिश मोड में है और तेजी का संकेत दे रहा है। लिहाजा इसमें निवेशकों को इस शेयर को 150-130 रुपये के डाउनसाइड स्टॉपलॉस साथ 200-215 रुपये के अपेक्षित उछाल के लिए खरीदना, होल्ड करना और एक्युमुलेट करना चाहिए।

L&T Finance Holdings-राजेश ने इस स्टॉक पर कहा कि ये अपने 20, 50, 100 और 200 डे एसएमए से नीचे बना हुआ है जो मंदी बियरिश संकेत दे रहा है। वहीं स्ट्रेंथ इंडिकेटर आरएसआई ऑल टाइम फ्रेम में बियरिश मोड में है जो आगे और कमजोरी का संकेत दे रहा है। लिहाजा इसमें 80-90 के स्तर पर कोई भी शॉर्ट-टर्म पुल बैक रैली आने पर इससे निकलना चाहिए। वहीं नीचे की तरफ इसमे 65-60 रुपये के स्तर पर अहम सपोर्ट जोन भी है।

DECEMBER 27, 2021 10:47 AM IST

समीत चव्हाण के 2 Buy कॉल जिनमें 1-2 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

Cipla: Buy | LTP: Rs 908.30 | इस स्टॉक में 874 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 968 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 6.6 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Coforge: Buy | LTP: Rs 5,645.60 | इस स्टॉक में 5,540 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 5,790 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 2.55 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

DECEMBER 27, 2021 10:35 AM IST

एल्युमिनियम और दूसरे मेटल की कीमतों में रिकॉर्ड हाई लगने और भारत सरकार द्वारा एल्युमिनियम पर 5 फीसदी एंटी डपटिंग ड्यूटी लगाने के साथ ही बाजार जानकारों का मानना है कि मेटल कंपनियों के तिमाही नतीजे जोरदार रहेंगे। इसमें नेशनल एल्युमिनियम कंपनी या NALCO भी शामिल है। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह शेयर टेक्विकल और फंडामेटल दोनों नजरिए से मजबूत नजर आ रहे है ।

जानकारों का कहना है कि राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले इस स्टॉक में 95-100 रुपये के बीच ₹137 रुपये के 3 महीने के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए।

portfolio के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि पिछले 1 साल में एल्युमिनियम और दूसरे मेटल स्टॉक रिकॉर्ड हाई पर नजर आ रहे है और नियर टर्म में इनमें गिरावट की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। अनुमान है कि अगले महीने आनेवाले कंपनी के नतीजे काफी मजबूत रहेगे। इसके अलावा कंपनी अपने कर्ज की स्थित पर भी नियत्रंण हासिल करने की स्थिति पर भी सफल रही है। ऐसे में फंडामेटल नजरिए से यह स्टॉक काफी मजबूत नजर आ रहा है। यह एक ऐसा क्वालिटी स्टॉक है जिसको अपने पोर्टफोलियो में जोड़ना चाहिए। हालांकि यह एक सरकारी कंपनी है। इसलिए इसकी तेजी सीमित रहेगी। उम्मीद है कि अगले 3 महीने में यह शेयर 135-137 रुपये का स्तर दिखा सकता है।

DECEMBER 27, 2021 10:13 AM IST
HP Adhesives IPO: शेयरों की लिस्टिंग BSE पर इश्यू प्राइस से 16.42% ऊपर 319 रुपए पर हुई
HP Adhesives IPO: एडहेसिव बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE पर इश्यू प्राइस से 16.42% ऊपर हुई है। 27 दिसंबर को HP Adhesives के शेयरों की लिस्टिंग BSE पर 16.42% यानी 45 रुपए प्रीमियम के साथ 319 रुपए पर हुई है। जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंग 14.96% यानी 41 रुपए प्रीमियम के साथ 315 रुपए पर हुई है।
कंपनी का इश्यू 15 दिसंबर को खुला और 17 दिसंबर को बंद हुआ था। इसका इश्यू 20.96 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 81 गुना बोली लगी थी। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने हिस्से में 19 गुना और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 1.82 गुना भरा था।
DECEMBER 27, 2021 10:10 AM IST

RBL BANK पर जानिए क्या है ब्रोकरेज हाउसेस की राय

CLSA ने RBL BANK पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और लक्ष्य को 230 रुपये से घटाकर 200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि एडिशनल डायरेक्टर की नियुक्ति RBI का चौंकाने वाला फैसला है। आमतौर पर संकट के समय में RBI इस तरह के फैसले लेता है। इस फैसले से छोटी अवधि में अनिश्चितता बढ़ेगी। इसके बाद अगले 6 महीने अहम रहेंगे और मैनेजमेंट के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।

ICICI SEC ने RBL BANK पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके बिकवाली की राय दी है और इसका लक्ष्य 180 रुपये से घटाकर 130 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि RBI के फैसले से अनिश्चितता बढ़ी है। वहीं ताजा घटनाक्रम के बाद वैल्युएशन FY23 बुक के 0.55x तक संभव है।

INVESTEC ने RBL BANK पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 295 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ताजा घटनाक्रम निवेशकों के भरोसे के लिए निगेटिव हैं। गाइडेंस पर मैनेजमेंट के भरोसे के बाद अनुमान में बदलाव नहीं है। इसके बाद हम Q3 नतीजों के बाद रेटिंग की समीक्षा करेंगे।

DECEMBER 27, 2021 9:46 AM IST

साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते की कमजोर शुरुआत हुई है। निफ्टी 16 हजार 900 के नीचे फिसला है लेकिन निचले स्तरों से 70 अंकों का सुधार देखने को मिल रहा है। निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा 300 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप का भी मूड खराब है। इस बीच बाजार को फार्मा शेयर सहारा दे रहे हैं । निफ्टी फार्मा इंडेक्स आधा परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। CIPLA, LUPIN, AUROBINDO और GLENMARK जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

DECEMBER 27, 2021 9:35 AM IST

RBL BANK पर RBI की कार्रवाई, शेयर 15% टूटा

RBI के एक्शन के बाद RBL BANK में 15 परसेंट फिसला है। रिजर्व बैंक ने YOGESH DAYAL को 2 साल के लिए बैंक का ADDITIONAL DIRECTOR बनाया है। इस खबर के बाद अन्य सरकारी और प्राइवेंट बैंक के शेयरों पर भी खासा दबाव देखने को मिल रहा है।

DECEMBER 27, 2021 9:20 AM IST

Market Opens: बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेसेंक्स 422.83 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 56,701.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 120.80 अंक यानी 0.71 फीसदी टूटकर 16,882.95 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

Cipla, Divis Labs और Power Grid Corporation निफ्टी के टॉप गेनर है जबकि IndusInd Bank, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Tata Consumer Products और Axis Bank टॉप लूजर में शामिल है।

DECEMBER 27, 2021 9:06 AM IST


Market at pre-open: सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर पर शुरुआत हुई है । 09: 04 बजे के आसपास सेसेंक्स 553.36 अंक यानी 0.97 फीसदी टूटकर 56,570.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 154.00 अंक यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 16849.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

DECEMBER 27, 2021 9:00 AM IST

TBO Tek DRHP: टीबीओ टेक ने 2100 करोड़ रुपए के IPO के लिए फाइल किया ड्राफ्ट पेपर

TBO Tek DRHP: ट्रैवल सर्विसेज प्रोवाइडर TBO टेक लिमिटेड ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) में ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं, जिसमें शेयरों की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए 2100 करोड़ रुपए जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर से मंजूरी मांगी गई है।

TBO टेक DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) के अनुसार, भारत की ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की योजना IPO के जरिए 2,100 करोड़ रुपए तक का फंड जुटाने की है, जिसमें 900 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर और इन्वेस्टर सेलिंग शेयरहोल्डर्स की तरफ 1,200 करोड़ रुपए तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।

DECEMBER 27, 2021 8:44 AM IST

Campus Activewear IPO : प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी (TPG) के निवेश वाली स्पोर्ट्स फुटवियर ब्रांड कैम्पस एक्टिववियर ने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (IPO) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) जमा किया है। 5.1 करोड़ इक्विटी शेयरों का यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह प्रमोटर और इनवेस्टर्स का ऑफर फॉर सेल है।

प्रमोटर्स हरि कृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल इस ऑफर फॉर सेल के जरिए 1.4 करोड़ शेयर बेचेंगे। इनवेस्टर्स टीपीजी ग्रोथ 3 एसएफ प्रा. लि. 3 करोड़ इक्विटी शेयर और क्यूआरजी एंटरप्राइजेज 67 लाख शेयर बेचेंगे। इसके अलावा राजीव गोयल और राजेश कुमार गुप्ता ओएफएस के जरिए 3 लाख शेयर बेचेंगे।

DECEMBER 27, 2021 8:30 AM IST

HP Adhesives की लिस्टिंग आज

HP ADHESIVES की लिस्टिंग आज होगी। इश्यू 274 रुपए है। IPO 21 गुना भरा था , कंपनी ने इस आईपीओ से 126 करोड़ रुपए जुटाए थे।

DECEMBER 27, 2021 8:15 AM IST

RBL BK: RBI ने नियुक्त किया एडिशनल डायरेक्टर

RBL BANK के खिलाफ RBI का बड़ा एक्शन देखने को मिला है । रिजर्व बैंक ने YOGESH DAYAL को बैंक बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है। बैंक के MD और CEO VISHWAVIR AHUJA छुट्टी पर गए है। बैंक ने कहा वित्तीय स्थिति मजबूत है।

DECEMBER 27, 2021 8:07 AM IST

बच्चों को 3 जनवरी से लगेगी वैक्सीन

15-18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से कोरोना की वैक्सीन लगेगी। पीएम मोदी ने इस बात की एलान किया है। वही 10 जनवरी से हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की Precaution Dose भी लगनी शुरू होगी।

DECEMBER 27, 2021 8:06 AM IST

जानिए अब आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल

मोतीलाल ओसवाल के चंदन तपड़िया का कहना है कि निफ्टी ने डेली स्केल पर एक बियरिश कैंडल बनाया और करीब 70 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसने अपने हायर लोज को नकार दिया लेकिन पिछले 4 कारोबारी सत्रों से यह हायर हाईज बना रहा है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी ने वीकली स्केल पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया जो इस बात का संकेत है कि हर गिरावट पर खरीदारी हुई है लेकिन ऊपरी स्तर पर दबाव कायम है। अब निफ्टी को 17,200- 17350 की तरफ जाने के लिए 17,000 के ऊपर टिके रहना होगा। निफ्टी के लिए 16,900 -16800 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि बाजार की नजर अब कोरोना से जुडी स्थितियों पर लगी गई हुई है। कोरोना से जुड़ी कोई पॉजिटीव खबर बाजार में जोश भर सकती है। ऐसा होने तक बाजार में उतार-चढ़ाव कायम रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमें बाजार में मिला-जुला ट्रेन्ड देखने को मिल रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए आईटी, चुनिंदा एफएमसीजी, फार्मा पर नजर रखना चाहिए। बैंकिंग पैक पर दबाव जारी रह सकता है।

DECEMBER 27, 2021 8:03 AM IST

शुक्रवार यानी 24 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

24 दिसंबर को बाजार में 3 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया। सेसेंक्स और निफ्टी में दोनों में मुनाफावसूली का दबाव दिखा और दोनों ही 0.25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों की पिटाई होती दिखी। बैंकिंग शेयर भी मुनाफावसूली से नहीं बचे। रियल्टी , बैंक, पावर शेयरों में भी बिकवाली रही। फार्मा और ऑटो शेयरों पर भी दबाव रहा।

24 दिसंबर के कारोबार में आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 191 प्वाइंट गिरकर 57,124 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 69 प्वाइंट गिरकर 17,004 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 334 प्वाइंट गिरकर 34,857 पर बंद हुआ जबकि मिडकैप 314 प्वाइंट गिरकर 29,612 पर बंद हुआ।

24 दिसंबर के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट रही। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

DECEMBER 27, 2021 8:00 AM IST

ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत

छुट्टी के मूड में ग्लोबल मार्केट नजर आ रहे है। एशिया की सुस्त शुरुआत हुई है। SGX NIFTY चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है । DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। ऐसे में भारतीय बाजारों की शुरुआत भी सुस्त हो सकती है।

DECEMBER 27, 2021 8:00 AM IST

Share Market Live Updates: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।