Closing Bell: Sensex 477 अंक चढ़ा- Nifty 17,200 के पार हुआ बंद, IT, Auto, Bank शेयरों में रही बढ़त - share market live updates stock market today dec 28 latest news bse nse sensex nifty coronavirus ge shipping bse rbl bank maharashtra seamless gr infra | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

DECEMBER 28, 2021/ 3:39 PM

Closing Bell: Sensex 477 अंक चढ़ा- Nifty 17,200 के पार हुआ बंद, IT, Auto, Bank शेयरों में रही बढ़त

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 477.24 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 57,897.48 के स्तर पर बंद हुआ.

Story continues below Advertisement

Market Close: आज बाजार में मुनाफे का मंगलवार रहा। बाजार 1 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। 16 दिसंबर के बाद निफ्टी 17,200 के पार बंद हुआ है। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। IT, ऑटो, एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। वहीं मेटल, फार्मा, FMCG शेयरों में खरीदारी रही।

छोटे-मझोले शेयरों की बात करें तो बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी

आज बीएसई के शेयरों में दिखा उछाल
DECEMBER 28, 2021 3:37 PM IST

Market Close: आज बाजार में मुनाफे का मंगलवार रहा। बाजार 1 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। 16 दिसंबर के बाद निफ्टी 17,200 के पार बंद हुआ है। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। IT, ऑटो, एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। वहीं मेटल, फार्मा, FMCG शेयरों में खरीदारी रही।

छोटे-मझोले शेयरों की बात करें तो बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 24,653.89 के स्तर पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.43 फीसदी की मजबूती के साथ 28,514.92 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 477.24 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 57,897.48 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 147.00 अंक यानी 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 17,233.25 के स्तर पर बंद हुआ।

DECEMBER 28, 2021 3:15 PM IST

चेन्नई की बड़ी निवेशक डॉली खन्ना सस्ते शेयरों जो समय के साथ बेंचमार्क रिटर्न को मात देते हैं उसमें निवेश करने के लिए जानी जाती हैं। हालांकि रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries) का यह केमिकल स्टॉक पिछले दो महीनों से 190 रुपये से 225 रुपये की रेंज में साइडवे कारोबार कर रहा है। लेकिन शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के इस शेयर को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें निकट भविष्य में इस शेयर के 225 रुपये के स्तर के ब्रेक होने की उम्मीद है।

इस स्टॉक पर SMC Global Securities के सौरभ जैन ने कहा, "रेन इंडस्ट्रीज एक क्वालिटी कंपनी है, जिसके फंडामेंटल काफी मजबूत हैं। इसने Q1FY22 और Q2FY22 में मजबूत तिमाही नतीजे दिये हैं और अक्टूबर से दिसंबर 2021 तिमाही में नतीजे भी मजबूत आने की उम्मीद है। वहीं मजबूत तिमाही नतीजों ने रेन इंडस्ट्रीज को कर्ज नियंत्रित करने में मदद की है और ये एक और फंडामेंटल है जो रेन इंडस्ट्रीज के शेयर को आकर्षक बनाता है।"

DECEMBER 28, 2021 3:01 PM IST

CIPLA को DCGI से Molnupiravir दवा को मंजूरी मिली है। कंपनी को भारत में Molnupiravir दवा लॉन्च करने की मंजूरी मिली है। इस बीच खबर है कि SUN PHARMA को भारत में MOLNUPIRAVIR के लिए DCGI से मंजूरी मिली है। बता दें कि MOLNUPIRAVIR कोरोना के इलाज की दवा है। TORRENT PHARMA और DR REDDY'S को भी MOLNUPIRAVIR दवा बनाने की मंजूरी मिली है।

DECEMBER 28, 2021 2:47 PM IST

Supriya Lifescience के शेयर की दमदार लिस्टिंग, अब क्या करें निवेशक

सुप्रिया लाइफसाइंस के शेयर की मंगलवार को 53 फीसदी प्रीमियम पर शानदार लिस्टिंग हुई। शेयर एनएसई पर 421 रुपये और बीएसई पर 425 रुपये पर लिस्ट हुआ। स्टॉक मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक, सुप्रिया लाइफसाइंस के शेयर में कुछ प्रॉफिट बुकिंग दिख सकती है और यह नीचे 360 रुपये तक जा सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा, 360 रुपये से 385 रुपये के बीच उन लोगों को शेयर में खरीदारी के मौके मिलेंगे जिन्हें अलॉटमेंट के दौरान शेयर नहीं मिले थे। अलॉटमेंट के दौरान सुप्रिया के शेयर हासिल करने वालों के लिए इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करने की सलाह है, वहीं शॉर्ट टर्म इनवेस्टर्स को प्रॉफिट बुकिंग कर लेनी चाहिए।

जीसीएल सिक्योरिटीज के वाइस चेयरमैन रवि सिंघल सुप्रिया लाइफसाइंस के शेयर में मजबूती की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा, “वर्तमान में शेयर में प्रॉफिट बुकिंग का प्रेशर दिख रहा है, लेकिन कंपनी के फंडामेंटल खासे मजबूत हैं और लॉन्ग टर्म के नजरिये से पब्लिक इश्यू के लिए आवेदन करने वालों को इसे होल्ड करने की सलाह है। इसमें ज्यादा गिरावट नहीं आएगी और हम 350 से 360 रुपये के स्तर से इसमें वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।”

DECEMBER 28, 2021 2:40 PM IST

Upcoming IPO। प्राइमरी मार्केट या IPO के लिए साल 2021 काफी शानदार रहा। विभिन्न कंपनियों ने इस साल IPO के जरिए रिकॉर्ड 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। जानकारों का मानना है कि IPO मार्केट में आई तेजी अगले साल यानी 2022 में भी जारी रह सकती है और इस दौरान सबकी निगाहें भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO पर टिकी रहेंगी।

2022 में IPO के लिए अभी से एक लंबी लाइन है। पिछले कुछ महीनों में करीब 15 कंपनियों ने अपना IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कराए हैं। ये सभी कंपनियां 2022 की पहली तिमाही में अपना IPO लाने की योजना बना रही हैं। निवेशक भी इसके लिए कमर कस रहे हैं। इसके अलावा LIC के प्रस्तावित IPO के भी 2022 की पहली छमाही में आने की उम्मीद है, जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।

DECEMBER 28, 2021 2:17 PM IST

Share Market Live Update:मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारडा की बाजार पर राय


शिवांगी सारडा ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि हम आज देख रहे हैं कि इंडेक्स में अच्छा मूव नजर आ रहा है और लगता है कि ये जारी रह सकता है। आज निफ्टी में जो मूव दिख रहा है वह आईटी काउंटर्स के बलबूते पर नजर आ रहा है। इसलिए आज हमारी निफ्टी पर खरीदारी करने की सलाह होगी लेकिन ये बाय ऑन डिक्लाइन यानी की गिरावट पर में खरीदारी करनी चाहिए। क्योंकि ऐसी आशंका है कि बैंकिंग स्टॉक्स की वजह से इसकी रफ्तार रुक सकती है।शिवांगी ने कहा कि निफ्टी में 17237 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 17100 के लेवल के नीचे स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 17400 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

बैंक निफ्टी के बारे में राय देते हुए शिवांगी ने कहा कि बैंक निफ्टी को पहले 35000 का लेवल होल्ड करना होगा। उसके बाद ही इसमें ट्रेडिंग के मौके बनेंगे। यदि ये इस लेवल को होल्ड करता है तो इसमें 35500 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इसके लिए बैंकिंग शेयरों में कंसोलिडेशन के साथ मूवमेंट भी नजर आना चाहिए।

DECEMBER 28, 2021 2:06 PM IST

Ajanta Pharma के शेयरों में आज इंट्राडे में बीएसई पर 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली और यह 2,310 रुपये तक जाता नजर आया। कंपनी ने यह भी बताया है कि उसके बोर्ड ने शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्तावित बायबैक के लिए 14 जनवरी 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि उसके बोर्ड ने 2 रुपये फ्रेश वैल्यू के 11,20,000 के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों को 2,550 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 285.6 करोड़ रुपये के मूल्य पर ट्रेडर ऑफर के जरिए बायबैक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

DECEMBER 28, 2021 1:50 PM IST

Gold Price Today: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने के भाव में तेजी आई। गोल्ड का रेट 48200 रुपये के ऊपर बना हुआ है। सोना आज 84 रुपये चढ़कर 48,255 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी महंगी होकर 62,105 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 48,255 रुपये पर खुला। कल सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,255 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 84 रुपये की तेजी रही। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,062 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,202 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,191 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,229 रुपये रहा।

DECEMBER 28, 2021 1:33 PM IST

MTNL के स्टॉक 7 साल के हाई पर, जानिए एक्सपर्ट्स की राय


महानगर टेलिफोन निगम लिमिडेट (MTNL) के शेयर आज अपने 7 साल के शिखर पर पहुंच गए । सुबह के कारोबारी सत्र में इस स्टॉक में 10 फीसदी की अपरसर्किट लगता नजर आया। पिछले 1 महीने से ही MTNL के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 1 महीने में यह शेयर 18 रुपये से बढ़कर 38.45 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इस शेयर में 120 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि बाजार दिग्गजों का कहना है कि इस शेयर में अभी और तेजी आएगी क्योंकि इस तरह की अटकलें है कि कंपनी फंड जुटाने के लिए अपने एसेट्स को बेचने की योजना पर काम कर रही है।

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि बाजार में इस तरह की अटकलें है कि MTNL अपनी एसेट्स को बेचकर पैसे जुटाने की तैयारी कर रही है। इस खबर के चलते ही इस स्टॉक को पंख लगे हैं। खबरें यह भी है कि इस तरह से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज को घटाने में किया जाएगा।

SMC Global Securities के सौरभ जैन का कहना है कि यह सरकारी टेलिकॉम कंपनी 18000 करोड़ रुपये के घाटे में है और वर्तमान में इसके ऊपर करीब 25 करोड़ रुपये का कर्ज है। सब मिलाकर कंपनी की कुल देनदारी करीब 45000 करोड़ रुपये की बनती है। अगर हम MTNL के मार्केट कैप पर नजर डालें तो यह करीब 2450 रुपये की है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी द्वारा अपनी संपत्तियों को बेचने की तैयारी के खबरों के चलते निवेशकों जोश भर गया है।

DECEMBER 28, 2021 1:12 PM IST

टाटा ग्रुप का यह शेयर बना एक्सिस बैंक का इस हफ्ते का टॉप पिक्स

Trent Ltd टाटा ग्रुप की कंपनियों में शामिल है। यह भारत के ऑर्गेनाइज्ड रिटेल सेक्टर की शुरुआती कंपनियों में से एक है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने Trent को इस हफ्ते की अपनी टॉप स्टॉक पिक्स में चुना है। Axis Securities का मानना है कि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में भी कंपनी की रिवकरी जारी रहेगी।

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही में Trent के फैशन बिजनेस में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में भी मजबूत फेस्टिव और वेडिंग सीजन के चलते कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहेगा। जिससे कंपनी कोरोना के मार से उबरते हुए मुनाफे में लौटती दिखेगी।

एक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा ग्रुप कंपनी के इस स्टॉक में 1,180 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस स्टॉक में सबसे बेहतर निवेश अवधि 6-9 महीने की होगी लेकिन अगर शॉर्ट टर्म निवेशक भी इस स्टॉक में दांव लगाना चाहें तो दांव लगा सकते है। शॉर्ट टर्म में भी इसमें तेजी देखने को मिल सकती है।

DECEMBER 28, 2021 1:02 PM IST

अगले साल 13 शहरों में 5G सेवाओं की होगी शुरुआत: DoT

दूरसंचार विभाग ने कहा है कि अगले साल टेलिकॉम ऑपरेटर देश के कुछ चुनिंदा शेयरों में 5G सेवाओं की शुरुआत करेगे। 28 दिसंबर को आए इस बयान में दूरसंचार विभाग ने कहा है कि Airtel, Jio और Vodafone India जैसी कंपनियों ने गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़ और दिल्ली में 5G ट्रायल साइट्स बना लिए है। इन मेट्रो और बड़े शहरों में अगले साल सबसे पहले 4G सेवाओं की शुरुआत होगी। इस बयान में आगे कहा गया है कि दूरसंचार विभाग द्वारा सहायता प्राप्त स्वदेशी 5G testbed project अपने अंति चरण में पहुंच गए है। इस प्रोजेक्ट के 31 दिसंबर 2021 को पूरे होने की संभावना है। इस प्रोजक्ट को पूरा करने में IIT Bombay, IIT Delhi, IIT Hyderabad, IIT Madras, IIT Kanpur, IISC Bangalore, SAMEER और CEWiT 36 महीने से काम कर रही है।

DECEMBER 28, 2021 12:42 PM IST

Intel भारत में सेमी कंडक्टर यूनिट लगाने की तैयारी में

फैबलेस चिप बनाने वाली कंपनी Intel भारत में सेमी कंडक्टर बनाने के लिए एक यूनिट लगाने की तैयारी में है। अमेरिका स्थित इस चिप बनाने वाली कंपनी का एलान उस समय हुआ है जब हाल ही में यूनियन कैबिनेट ने देश में सेमी कंडक्टर के उत्पादन और इससे संबंधित रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए बड़े एलान किए हैं। गौरतलब है कि भारत सरकार आत्मनिर्भर योजना के तहत देश में तमाम तरह की मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है। जिसमें सेमी कंडक्टर भी शामिल है। आईटी औऱ इलेक्ट्रोनिक्स मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव ने ट्वीटर पर Intel का स्वागत करते हुए लिखा है “Intel - welcome to India."

बताते चलें कि हाल ही में यूनियन कैबिनेट ने भारत में सेमी कंडक्टर और डिस्पले मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 76,000 करोड़ रुपये की एक योजना को मंजूरी दी है। सरकार देश को हाईटेक प्रोडक्शन के हब के तौर पर विकसित करना चाहती है।

DECEMBER 28, 2021 12:29 PM IST

Trade Spotlight:कल के बाजार पर नजर डालें तो Laurus Labs, Glenmark Pharma, Ashoka Buildcon और Vakrangee फोकस में रहे थे।

आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है GEPL Capital के करन पई की निवेश सलाह

Laurus Labs- इस शेयर में अभी भी तेजी के ट्रेन्ड बने हुए हैं। जल्द ही हमें इस स्टॉक में 553 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। अगर ऊपर की तरफ यह लेवल टूटता है तो हमें यह स्टॉक 660 रुपये की तरफ जाता दिख सकता है। जिनके पास यह स्टॉक है उनको 450 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 660 रुपये के लक्ष्य के लिए बने रहना चाहिए।

Glenmark Pharma- इस स्टॉक में भी तेजी के ट्रेन्ड कायम है। जिन शॉर्ट ट्रेडरों के पास यह स्टॉक है। वो 552 रुपये के आसपास इस स्टॉक में मुनाफावसूली कर सकते हैं। वहीं जो लंबी अवधि के निवेशकों है वे 455 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 600-645 रुपये के लक्ष्य के लिए इस स्टॉक में बने रहें।

Ashoka Buildcon- इस स्टॉक में भी बुलिश मोमेंटम कायम नजर आ रहा है। जिनके पास यह शेयर है वो डेली क्लोजिंग बेसिस पर 65 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इस स्टॉक में बने रहें। इसमें 109 रुपये का पहला लक्ष्य और उसके बाद 125 रुपये तक का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Vakrangee- स्टॉक के टेक्निकल इंडीकेटर इसमें बुलिश ट्रेन्ड कायम रहने के संकेत दे रहे है। उम्मीद है कि शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक 50 रुपये का स्तर छु सकता है। इसके बाद यह हमें 70 रुपये के ऊपर जाता दिख सकता है। निवेशकों को हमारी सलाह है कि जल्द ही 50 रुपये के ऊपर जाते इस स्टॉक पर दांव लगाएं और 71 रुपये के आसपास पहुंचने पर पोजिशन काट कर निकल जाएं।

DECEMBER 28, 2021 12:22 PM IST

सीएनबीसी-आवाज की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक टेलीकॉम सेक्टर में दूसरे चरण के सुधारों में सरकार सभी तरह के टेलीकॉम लाइसेंस की शर्तें आसान करेगी। टेलीकॉम कंपनियों इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर सेटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर के लाइसेंस की शर्तों में ढील दी जाएगी । कंपनियों की पेनल्टी भी कम होगी। टेलीकॉम सेक्टर में दूसरे चरण के सुधारों की तैयारी हो रही है जिसके चलते टेलीकॉम लाइसेंस की शर्तों में ढील मिलेगी। सभी तरह के लाइसेंसों की शर्तों में बदलाव होगा। टेलीकॉम कंपनियों, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स, सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर्स के लाइसेंस में बदलाव होगा। कंपनियों को भारी-भरकम पेनल्टी नहीं चुकानी होगी।

बता दें कि अभी टेलीकॉम कंपनियों को गलती करने पर न्यूनतम ₹50 करोड़ की पेनल्टी है। कंपनियों को परफॉर्मेंस फाइनेंशियल बैंक गारंटी भी नहीं देनी होगी। कंपनियों को सिंगल विंडो अप्रूवल मिलेगा। कंपनियों को ऑटोमेटिक अप्रूवल देने का भी प्रावधान है।

DECEMBER 28, 2021 12:07 PM IST

INDUSIND BANK। बैंक ने GREEN FIXED DEPOSITS लॉन्च किया है। रिटेल और कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए GREEN FIXED DEPOSITS लॉन्च किया है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 4.60 रुपये (-0.54%) की गिरावट के साथ 850.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

DECEMBER 28, 2021 12:06 PM IST

Cryptocurrency Prices 28 December: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट का दौर चल रहा है। 28 दिसंबर को वैश्विक क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण पिछले 24 घंटों के दौरान 2.39 ट्रिलियन डॉलर से घटकर 2.34 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया। जबकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम 27 दिसंबर को 75.03 बिलियन डॉलर से बढ़कर 86.55 बिलियन डॉलर पर आ गया था।

पिछले 24 घंटों में Stablecoins का मार्केट कैप 0.06 प्रतिशत गिरकर 162.25 बिलियन डॉलर पर आ गया है। Stablecoins एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है जिसका मूल्य किसी बाहरी संपत्ति से जुड़ा हुआ है। जैसे कि अमेरिकी डॉलर या कोई अन्य फिएट मुद्रा या सोना ताकि इसकी कीमत को स्थिर रह सके।प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में से एक बिटकॉइन 1.43 प्रतिशत गिरकर 40,12,726 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि एथेरियम 0.78 प्रतिशत गिरकर 3,20,560 रुपये पर था। Cardano 1.68 प्रतिशत चढ़कर 116.8443 रुपये पर पहुंच गया।

DECEMBER 28, 2021 12:00 PM IST

Ashish Kacholia : देश के टॉप इनवेस्टर्स में शुमार और स्टॉक मार्केट ट्रेडर आशीष कचोलिया को मिडकैप और स्मालकैप सेगमेंट से ऐसे बेहतरीन शेयरों को खरीदने के लिए जाना जाता है, जिनमें गजब की कमाई कराने की संभावनाएं हों। इस दिग्गज इनवेस्टर ने सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर एक ब्लॉक डील में मल्टीबैगर स्टॉक सस्तासुंदर वेंचर्स लि. (Sastasundar Ventures) के शेयर खरीदे थे।

एनएसई के बल्क डाटा के मुताबिक, इनवेस्टर ने 27 दिसंबर को एक ब्लॉक डील के जरिए एनएसई पर 447 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के 2,25,000 (2.25 लाख) शेयर खरीदे हैं। बीएसई शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, सितंबर, 2021 तक उनके पास पहले से सस्तासुंदर वेंचर्स के 3,30,785 शेयर यानी 1.04 फीसदी हिस्सेदारी थी। अप्रैल-जून की अवधि में कचोलिया के पास कंपनी की कोई हिस्सेदारी नहीं थी।

DECEMBER 28, 2021 11:48 AM IST

F&O पर रोक के बाद RBL Bank का शेयर 3% मजबूत, बजाज फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप बढ़ाई

RBL Bank Share : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आरबीएल बैंक के स्टॉक में एफएंडओ बैन में शामिल किए जाने के बाद बैंक का शेयर 28 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। एनएसई ने 28 दिसंबर को चार स्टॉक्स में फ्यूचर एंड ऑप्शंस (futures & options) में ट्रेंडिंग पर रोक लगा दी है। इन सिक्योरिटीज की मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट 95 फीसदी से ज्यादा हो गई है।

एनएसई ने चार शेयरों को बैन लिस्ट में डाला

एनएसई ने कहा कि चार सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट्स की मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट 95 फीसदी से ज्यादा हो गई है और इसलिए यह फिलहाल बैन लिस्ट में हैं।आरबीएल बैंक ने घोषणा की है कि उसने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स के लिए बजाज फाइनेंस के साथ अपनी पार्टनरशिप को 5 साल की अवधि के लिए यानी दिसंबर, 2026 तक बढ़ा दिया है।

DECEMBER 28, 2021 11:36 AM IST

BSE Ltd के बोर्ड ने बोनस इश्यू पर विचार करने का किया ऐलान, शेयर में आया 7% का उछाल

बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड की बैठक 8 फरवरी को बोनस इश्यू और वित्तीय नतीजों पर विचार करने के लिए होगी जिसके बाद इसके शेयरों में आज उछाल आया और एनएसई पर बीएसई लिमिटेड के शेयर शुरुआती कारोबार में 7% बढ़कर ₹1961 के स्तर पर पहुंच गए।

बीएसई ने कहा कि आपको सूचित किया जाता है कि लिस्टिंग रेगुलेशंस के रेगुलेशन 29(1)(ए) के अनुसार निदेशक मंडल की एक बैठक मंगलवार, 8 फरवरी, 2022 को होने वाली है, जिसमें अन्य विषयों के साथ 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही और नौमाही के लिए कंपनी के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) पर और सीमित समीक्षा रिपोर्ट पर विचार किया जायेगा और मंजूरी दी जायेगी।

DECEMBER 28, 2021 11:22 AM IST

GUJARAT FLUORO। कंपनी ने 2 सब्सिडियरी का गठन किया है। GFCL Solar and Green Hydrogen Products Limited नाम से सब्सिडियरी शुरू की है। Guiarat Fluorochemicals FZE नाम से सब्सिडियरी शुरू की है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 83.60 रुपये यानी (3.63%) की बढ़त के साथ 2384.10 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है।

DECEMBER 28, 2021 11:18 AM IST
भारत सरकार ने इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी
भारत सरकार ने SERUM की वैक्सीन Covovax को इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है। रेगुलेटर से Covovax, Corbevax को मंजूरी मिली है। स्वास्थ्य मंत्री ने TWITTER के जरिए इस बात की जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि भारत में 13 कंपनियां Molnupiravir बनाएंगी। Molnupiravir के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिली है।
DECEMBER 28, 2021 11:01 AM IST

साल के आखिरी मंगलवार के दिन बाजार में मंगल दिख रहा है। निफ्टी 17 हजार 200 के करीब नजर आ रहा है। वहीं सेंसेक्स भी 325 अंक से ज्यादा 57,762.29 उछलकर के करीब नजर आ रहा है। दिग्गज शेयरों की तरह छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 24,529.38 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1.2 फीसदी की तेजी दिख रही है।

IT शेयरों की रिकॉर्ड रैली जारी है। निफ्टी IT इंडेकस नए शिखर पर दिख रहा है। निफ्टी आईटी इस साल करीब 60 फीसदी दौड़ा है। 2021 में MINDTREE ने सबसे ज्यादा 180 परसेंट का रिटर्न दिया है। उधर क्रूड में उछाल से एनर्जी शेयरों में जोश है। ONGC करीब 2 परसेंट उछला है। HOEC, ABAN, SELAN EXPLORATION में भी 3 परसेंट तक की तेजी देखने को मिली है।

आज रियल्टी शेयरों में भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। INDIABULLS REAL, SOBHA और PHOENIX जैसे शेयरों में 3 परसेंट तक की तेजी आई है। वहीं सीमेंट शेयरों में भी तगड़ी खरीदारी हो रही है।

DECEMBER 28, 2021 10:51 AM IST

INVESTEC ON UTILITIES

INVESTEC ने NTPC पर राय देते हुए कहा है कि ये अगले साल के लिए युटिलिटीज में इनकी टॉप पिक होगी। NTPC के मौजूदा वैल्युएशन में सोलर ग्रोथ की संभावनाएं शामिल नहीं है। इसलिए इन्होंने इसमें खरीदारी की राय देते हुए इसका लक्ष्य 200 रुपये तय किया है।

INVESTEC ने CESC पर राय देते हुए कहा है कि अगले साल में इसमें भी तेजी देखने को मिल सकती है। उनका कहना है कि CESC का वैल्युएशन आकर्षक, डिस्ट्रीब्यूशन के निजीकरण से कमाई के मौके हैं लिहाजा इस पर खरीदारी की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 115 रुपये तय किया है।

INVESTEC ने POWER GRID पर राय देते हुए कहा है कि इसमें अगले साल कमाई के मौके बन सकते हैं क्योंकि Power Grid में 6% डिविडेंड यील्ड बरकरार रहने की उम्मीद है। इसलिए इसमें खरीदारी करनी चाहिए और इसमें 220 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

DECEMBER 28, 2021 10:33 AM IST

Rakesh Jhunjhunwala portfolio:पूरे साल ऑटो स्टॉक्स के बिकवाली के दबाव में रहने के बावजूद Tata Motors के शेयर 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक्स में शामिल रहने में कामयाब रहे है। इस साल अब तक इस मल्टीबैगर स्टॉक में 186.50 रुपये से 472.45 रुपये का लेवल देखने को मिला है। 2021 में यह शेयर करीब 150 फीसदी भागा है। हालांकि बाजार के जानकार अभी भी इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे है। इनका मानना है कि अगले 1 साल में यह स्टॉक 670 रुपये तक का लेवल छु सकता है। एनएसई पर फिलहाल अभी यह शेयर 472.45 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि ऑटो स्टॉक्स की बाजार की हाल की तेजी में सबसे कम भागीदारी रही है। आनेवाले तिमाहियों में सेमी कंडक्टर शॉर्टेज की समस्या सुलझती नजर आएगी। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में हो रहे कोरोना टीकाकरण को बाजार खुलता नजर आएगा। जिसको ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स के शेयर को अपने पोर्टफोलियो को लॉन्ग टर्म के नजरिए से जरुर शामिल करना चाहिए। 1 साल में इस शेयर में 670 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।

रवि सिंघल का यह भी कहना है कि टाटा मोटर्स ईवी सेगमेंट मे भारतीय ऑटो कंपनियों में फ्रंट रनर है। इसके अलावा 10 लाख रुपये तक की बेसिक सेगमेंट में कंपनी के तेजी के साथ मारुति की जगह ले रही है। आगे इसके कारोबार में और तेजी आने की उम्मीद है।

DECEMBER 28, 2021 10:23 AM IST


NOMURA की LOGISTICS पर राय


NOMURA ने LOGISTICS पर राय देते हुए कहा है कि इस समय रेल कंटेनर वॉल्यूम जोरदार दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पोर्ट वॉल्यूम स्थिर है लेकिन कोल इंपोर्ट के रिवाइवल से सपोर्ट मिल रहा है।NOMURA ने ADANI PORTS पर खरीदारी की राय देते हुए इसका लक्ष्य 880 रुपये तय किया है। NOMURA ने CONCOR पर खरीदारी की राय देते हुए इसका लक्ष्य 856 रुपये तय किया है। NOMURA ने GUJARAT PIPAVAV पर खरीदारी की राय देते हुए इसका लक्ष्य 165 रुपये तय किया है।

DECEMBER 28, 2021 10:07 AM IST

55% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Supriya Lifescience

Supriya Lifescience के शेयरों की लिस्टिंग 28 दिसंबर को दमदार हुई है। कंपनी के शेयर BSE पर इश्यू प्राइस से 55.11% यानी 151 रुपए ऊपर 425 रुपए पर लिस्ट हुआ है। जबकि NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 53.65% यानी 147 रुपए प्रीमियम के साथ 421 रुपए पर हुई है।

DECEMBER 28, 2021 9:58 AM IST

HDFC Securities के Vinay Rajani की आज की तीन कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में होगी जोरदार कमाई

Gland Pharma: Buy | LTP: Rs 3,895.65 |ग्लैंड फार्मा में 3,600 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 4390 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करना चाहिए। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 12.7 फीसदी की बढ़ते देखने को मिल सकती है।

NIIT: Buy | LTP: Rs 422 |एनआईआईटी में 398 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 473 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करना चाहिए। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 12 फीसदी की बढ़ते देखने को मिल सकती है।

L&T Technology Services: Buy | LTP: Rs 5,475.20 | इस स्टॉक में 5200 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 5950 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करना चाहिए। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 8.7 फीसदी की बढ़ते देखने को मिल सकती है।

DECEMBER 28, 2021 9:49 AM IST

Upcoming IPO: मेदांता ब्रांड के नाम से अस्पतालों का ऑपरेशन और मैनेजमेंट करने वाली ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड और क्लीनिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन वीडा क्लिनिकल को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों ने सितंबर में सिक्योरिटी एक्सचेंड बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास IPO के लिए आवेदन किया था और उन्हें 21 दिसंबर को नियामक से हरी झंडी मिली। SEBI की वेबसाइट पर सोमवार को यह जानकारी दी गई।

ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, ग्लोबल हेल्थ के IPO में 500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और 4.84 करोड़ के इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर सेल (OFS) शामिल है। IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। बता दें कि नरेश त्रेहन की अगुआई वाला ग्लोबल हेल्थ उत्तर और पूर्वी भारत का एक प्रमुख मेडिकल इंस्टीट्यूट है।

DECEMBER 28, 2021 9:39 AM IST

Petrol Diesel Price Today 28 December: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा। 28 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 27वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

DECEMBER 28, 2021 9:32 AM IST

Sastasundar Ventures | बड़े निवेशक आशीष कचोलिया ने कंपनी में 2.25 लाख इक्विटी शेयर 447 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे जबकि माइक्रोसेक विजन ट्रस्ट वन (Microsec Vision Trust One) ने एनएसई पर 2.25 लाख शेयर समान कीमत पर बेचे, ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला है।

DECEMBER 28, 2021 9:22 AM IST

IIFL Wealth Management | कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर कुल मिलाकर 120 करोड़ रुपये के 1,200 रेटेड सिक्योर्ड रिडीमेबल प्रिंसिपल प्रोटेक्टेड मार्केट लिंक्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के आवंटन को मंजूरी दी है।

DECEMBER 28, 2021 9:19 AM IST

Market at open: पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। 09:17 बजे के आसपास सेसेंक्स 320.95 अंक यानी 0.56फीसदी की बढ़त के साथ 57,741.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 100.95 अंक यानी 0.59 फीसदी की मजबूती के साथ 17,187.20के स्तर पर नजर आ रहा है।

ONGC, IndusInd Bank, HDFC, L&T और Infosys निफ्टी के टॉप गेनर है जबकि Nestle India, Cipla, Tech Mahindra और HUL टॉप लूजर में शामिल है।

DECEMBER 28, 2021 9:07 AM IST

Gokaldas Exports | ICRA ने कंपनी की लाइन ऑफ क्रेडिट (LOC) के लिए लॉन्ग टर्म रेटिंग को BBB (स्टेबल) से A- (पॉजिटिव) में अपग्रेड कर दिया है। आउटलुक को संशोधित कर स्टेबल से पॉजिटिव कर दिया है। इसी तरह, रेटिंग एजेंसी ने एलओसी के लिए शॉर्ट टर्म रेटिंग को ए3+ से ए2+ में अपग्रेड कर दिया है।

DECEMBER 28, 2021 9:06 AM IST


Market at pre-open: पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। 09:03 बजे के आसपास सेसेंक्स 333 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 57,753.24 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 34.70 अंक यानी 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 17,121 के स्तर पर नजर आ रहा है।

DECEMBER 28, 2021 9:03 AM IST

SUPRIYA LIFESCIENCE IPO की लिस्टिंग आज

SUPRIYA LIFESCIENCE की आज लिस्टिंग होगी। आईपीओ का ISSUE PRICE 274 रुपए है। IPO 71 गुना से ज्यादा भरा था । कंपनी ने 700 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

DECEMBER 28, 2021 8:55 AM IST

Buzzing Stocks- HP Adhesives | विदेशी निवेशक सेंट कैपिटल फंड (Saint Capital Fund) 315 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2,64,287 इक्विटी शेयर बेचकर कंपनी से बाहर हो गया और निवेशक मनीवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Moneywise Financial Services) ने उसी कीमत पर 1.6 लाख शेयर बेचे हालांकि, विजय जयंतीलाल संघवी ने कंपनी में 1.15 लाख शेयर 315 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे और बीडब्ल्यू ट्रेडर्स (BW Traders) ने एनएसई पर 315 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1,25,649 शेयर खरीदे, ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला।

DECEMBER 28, 2021 8:46 AM IST

आज के टॉप इंट्राडे कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगाड़िया की इंट्राडे काल

HDFC Bank:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -1500 और 1550 रुपए, स्टॉप लॉस - 1400 रुपए

UPL:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 775-780 रुपए, स्टॉप लॉस - 740 रुपए

Profitmart securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे काल

TechM: खरीदें -1783 रुपए, लक्ष्य -1835 रुपए, स्टॉप लॉस -1760 रुपए

CCL Products: खरीदें - 435 रुपए, लक्ष्य - 465 रुपए, स्टॉप लॉस - 420 रुपए

GCL Securities के रवि सिंघल की इंट्राडे काल

Navin Fluorine: खरीदें - 4230 रुपए, लक्ष्य - 4400 रुपए, स्टॉप लॉस - 4188 रुपए

DECEMBER 28, 2021 8:35 AM IST

RBL BANK-BAJAJ FINANCE करार 5 साल के लिए बढ़ा

सोमवार को 18% से ज्यादा फिसले RBL BANK पर आज भी नजर रखें । BAJAJ FINANCE के साथ CO-BRANDED क्रेडिट कार्ड के लिए करार 5 साल के लिए बढ़ा है।

DECEMBER 28, 2021 8:32 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

2 दिसंबर को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Escorts, Indiabulls Housing Finance, Vodafone Idea और RBL Bank के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

DECEMBER 28, 2021 8:24 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16,908.9 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,731.6 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,187.8 फिर 17,289.4 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34,479.37 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33,900.84 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35,390.07 फिर 35,722.23 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

DECEMBER 28, 2021 8:19 AM IST

सोमवार को कैसी रही बाजार की चाल

27 दिसंबर को बाजार पिछले दिन की गवांई तेजी के फिर से हासिल करने में सफल रहा। निफ्टी ने 0.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद होनें को पहले इंट्राडे में 17,100 का स्तर छुआ। काल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी मजबूती आती दिखी और Nifty Midcap 100 इंडेक्स 0.44 फीसदी और Smallcap 100 इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कल के कारोबार में BSE Sensex 296 अंकों की तेजी के साथ 57,420 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty50 इंडेक्स दिन के निचले स्तरों से 253 अंक सुधरकर कारोबार के अंत में 82.50 अंकों की बढ़त के साथ 17,086 के स्तर पर बंद हुआ। इसनें डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। इसके पहले कल बाजार में गैपडाउन ओपनिंग देखने को मिली थी।

DECEMBER 28, 2021 8:18 AM IST

क्रूड में तेजी, सोने में भी चमक

ओमिक्रॉन वैरिएंट से डिमांड पर कम असर पड़ने की उम्मीद से कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेंट करीब 3 परसेंट उछलकर 78 डॉलर के पार निकला है। उधर सोने की भी चमक बरकरार है। COMEX GOLD का भाव एक हफ्ते की ऊंचाई पर नजर आ रहा है।

DECEMBER 28, 2021 8:17 AM IST

ग्लोबल संकेत अच्छे, एशिया और SGX NIFTY में तेजी

अमेरिकी बाजारो में SANTA रैली कायम है। S&P 500 नए शिखर पर है। DOW में 350 अंकों का जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। SGX NIFTY में 90 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है।

DECEMBER 28, 2021 8:17 AM IST

Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।