Market Close: आज बाजार में मुनाफे का मंगलवार रहा। बाजार 1 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। 16 दिसंबर के बाद निफ्टी 17,200 के पार बंद हुआ है। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। IT, ऑटो, एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। वहीं मेटल, फार्मा, FMCG शेयरों में खरीदारी रही।