Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में दिखा मुनाफावसूली का दबाव, Sensex-Nifty लाल निशान में हुए बंद - share market live updates stock market today dec 29 latest news bse nse sensex nifty coronavirus dr reddy strides natco pharma aurobindo pharma mm punjab alkali | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

DECEMBER 29, 2021/ 3:38 PM

Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में दिखा मुनाफावसूली का दबाव, Sensex-Nifty लाल निशान में हुए बंद

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 90.99 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 57,806.49 के स्तर पर बंद हुआ .

Story continues below Advertisement

Market Close: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। सुस्त कारोबार के बीच बाजार में आखिर घंटे में बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते सेसेंक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में मेटल, बैंकिंग, IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला जबकि PSU बैंक से जुड़े शेयरों में गिरावट रही। वहीं दूसरी तरफ फार्मा, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

छोटे

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
DECEMBER 29, 2021 3:36 PM IST
Market Close: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। सुस्त कारोबार के बीच बाजार में आखिर घंटे में बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते सेसेंक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में मेटल, बैंकिंग, IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला जबकि PSU बैंक से जुड़े शेयरों में गिरावट रही। वहीं दूसरी तरफ फार्मा, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
छोटे मझोले शेयरों की बात करें तो आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर दायरे में कामकाज करते नजर आए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,684.86 के स्तर पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी की मजबूती के साथ 29,066.03 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 90.99 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 57,806.49 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 19.65 अंक यानी 0.11 फीसदी टूटकर 17,213.60 के स्तर पर बंद हुआ।
DECEMBER 29, 2021 3:17 PM IST

साल 2022 में LIC, NSE और OYO सहित इन कंपनियों के आएंगे IPO, जुटाए जाएंगे ₹1.5 लाख करोड़


इनीशियल पब्लिक मार्केट (IPO) के लिहाज से साल 2021 बीते दो दशकों का सबसे अच्छा साल रहा है। 2021 में रिकॉर्ड संख्या में कंपनियों ने आईपीओ मार्केट से पैसे जुटाए और ऐसा लगता है कि नए साल में भी दलाल स्ट्रील IPO से गुलजार रहने के लिए तैयार है। 2022 में IPO से 1.5 लाख करोड़ रुपये तक जुटाने की उम्मीद है, जो एक नया रिकॉर्ड होगा। बता दें कि साल 2021 में करीब 65 कंपनियों ने IPO मार्केट से 1.18 लाख करोड़ जुटाए। साल 2022 में सबसे अधिक रकम सरकारी स्वामित्व वाले लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (LIC) जुटा सकती है, जो साल 2022 की पहली छमाही में अपना मेगा-IPO लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्टों के मुताबिक, यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। LIC के अलावा नए जमाने की कई डिजिटल कंपनियां भी IPO मार्केट में उतरने के लिए तैयार हैं।

इसके अलावा Delhivery (7460 करोड़ रुपये), Droom (3000 करोड़ रुपये), MobiKwik (1900 करोड़ रुपये), ऑयो (8430 करोड़ रुपये), Pharmeasy (6250 करोड़ रुपये), iXiGO (1600 करोड़ रुपये), BYJU'S ( 4500 करोड़ रुपये), Foxconn इंडिया (5000 करोड़ रुपये) और फैब इंडिया (4000 करोड़ रुपये) जैसी कई यूनिकॉर्न कंपनियों ने सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराए हैं। एक जानकार के मुताबिक, इन सभी कंपनियों के आईपीओ 2022 की पहली छमाही में आ सकते हैं।

DECEMBER 29, 2021 3:01 PM IST

OKEx ने अपने प्लेटफॉर्म पर Dogecoin, Shiba inu, Baby doge और Kishu inu जैसे कई कॉइन को किया लिस्टेड


ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज, OKEx, ने axie infinity (AXS), गाला (GALA), डॉगकॉइन (DOGE), शीबा इनु (SHIB), बेबी डोगे (BABYDOGE), किशु इनु (KISHU), और डोगेलॉन मार्स (ELON) जैसे कई कॉइन को एक्सप्रेस बाय ट्रेडिंग ऑप्शन के तहत लिस्टेड किया है। OKEx यूजर्स एक्सप्रेस बाय एरिया में भारतीय रुपया, पाकिस्तानी रुपया, फिलीपीन पेसो और वियतनामी डोंग जैसी फिएट करेंसी से सीधे टोकन खरीद सकते हैं।

प्लेटफॉर्म फिएट से tether (USDT), एक स्टेबल कॉइन और फिर टारगेट टोकन में एक्सचेंज प्रोसेस को पूरा करने में मदद करेगा। एक स्टेबल कॉइन एक डिजिटल करेंसी है, जो एक अंडरलाइंग असेट से लिंक होती है, जैसे कि अमेरिकी डॉलर जैसी राष्ट्रीय मुद्रा या सोने जैसी कीमती धातु।

DECEMBER 29, 2021 2:43 PM IST

1 जनवरी से आयरन, कॉपर, एल्युमिनियम, जिंक ओर के GST दरों में बदलाव होगा। करीब 2 दर्जन से ज्यादा आइटम की दरों में बदलाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ORE और CONCENTRATES पर अब 5% के बजाय 18% GST लागू होगा। पेन, पैकेजिंग मटेरियल, रेलवे पार्ट पर भी 18% GST लागू होगा। कैंसर की दवा, Fortified Rice Cernel और बायोडीजल पर GST को 5% किया जाएगा। बता दें कि सितंबर में हुई GST काउंसिल बैठक में दरों में बदलाव का फैसला हुआ था।

DECEMBER 29, 2021 2:36 PM IST

सरकारी कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders ने सूचित किया है कि उसके बोर्ड ने मंगलवार 28 दिसंबर 2021 को हुई अपनी बैठक में कहा कि 7.10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने यही भी एलान किया है कि इस अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए पात्रता निर्धारण के लिए 7 जनवरी 2020 रिकॉर्ड तिथी होगी।कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि 28 दिसंबर को उसके बोर्ड ने 71 फीसदी यानी 7.10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दर से कुल 143.20 करोड़ रुपये के अंतरिम डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी दे दी है। यह अंतरिम डिविडेंड वित्त वर्ष 2021-22 के लिए होगा।

DECEMBER 29, 2021 2:24 PM IST

Yes Bank Scam। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने यस बैंक घोटाले (Yes Bank Scam) से जुड़े एक मामले में जालसाजी, चोरी और आपराधिक साजिश के आरोप में मुंबई की एंटी करप्शन ब्रांच में तैनात अपने ही एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी अपने कर्मचारी लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) सुमित कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कुमार पर भ्रष्टाचार, जालसाजी, चोरी और आपराधिक साजिश के आरोप लगाए गए हैं।

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई के लोअर डिवीजन क्लर्क सुमीत कुमार ने यस बैंक मामले की फाइल में एक नोट रखा था, जिसमें राणा कपूर और उनका परिवार शामिल था। उस नोट में लिखा था, “श्री समीर गहलोत और राणा कपूर की गिरफ्तारी कृपया ध्यान देने योग्य है”। गौरतलब है कि सीबीआई ने मार्च 2020 में कपूर पर साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया था।

DECEMBER 29, 2021 2:05 PM IST

एक्सपर्ट ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ की बाजार पर राय

एक्सपर्ट ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में आज एक मूव दिखाई दिया इसमें राइटर्स काफी एक्टिव नजर आये हैं। लेकिन हमारी इस पर गिरावट में खरीदारी करने की राय होगी यानी का बाय ऑन डिक्लाइन की रणनीति पर अमल करना चाहिए।

बैंक निफ्टी पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि में अभी भी मजबूती नजर आ रही है जब तक ये 35000 के ऊपर मजबूती से टिककर आगे का मूव नहीं दिखाता है तब तक इससे दूर रहने की सलाह होगी। अमित सेठ ने आज सस्ता ऑप्शन के रूप में इस दिग्गज प्राइवेट बैंक के स्टॉक को चुना है। उन्होंने कहा कि इसकी जनवरी सीरीज की 750 के स्ट्राइक वाली कॉल 19 रुपये पर खरीदने की राय दी। उन्होंने कहा कि इसमें 16 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 26 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेंगे।

DECEMBER 29, 2021 1:55 PM IST

CMS Info Systems IPO: ATM कैश मैनेजमेंट करने वाली इस कंपनी के इश्यू को निवेशकों से बहुत कमजोर प्रतिक्रिया मिली है। ग्रे मार्केट में CMS Info Systems के अनलिस्टेड शेयरों का प्रीमियम घट गया है। साल 2021 का यह 65वां IPO है। कंपनी का इश्यू 21 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को बंद हुआ था।

इस इश्यू के हर सेक्शन में निवेशकों ने कम निवेश किया था। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में सिर्फ 2.15 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। जबकि क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से में सिर्फ 1.98 गुना बोली लगी थी। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने हिस्से में 1.45 गुना बुकिंग हुई थी।एक्सपर्ट्स का मानना है कि पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) था जिसकी वजह से निवेशकों ने इस इश्यू में दिलचस्पी कम ली थी। कंपनी की प्रमोटर कंपनी सियॉन इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (Sion Investment Holdings Pte Limited) अपनी हिस्सेदारी बेची है।

DECEMBER 29, 2021 1:37 PM IST

Gold Price Today: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के भाव में गिरावट आई। हालांकि, गोल्ड का रेट अभी भी 48000 रुपये के ऊपर बना हुआ है। सोना आज 250 रुपये गिरकर 48,068 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी सस्ती होकर 62,154 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 48,068 रुपये पर खुला। कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,318 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 250 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,876 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,030 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,051 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,120 रुपये रहा।

DECEMBER 29, 2021 1:14 PM IST

बाजार की बड़ी बातें

एक्सायरी से एक दिन पहले बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। निफ्टी 17200 के पास बना हुआ है और निफ्टी बैंक, मिडकैप इंडेक्स में अब भी फ्लैट कारोबार हो रहा है। मेटल, एनर्जी शेयरों में दबाव बना है जबकि फार्मा, डायग्नोस्टिक, हॉस्पिटल शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। रियल्टी, शुगर शेयरों में मजबूती बनी हुई है।

DECEMBER 29, 2021 1:12 PM IST

बढ़े बेस मेटल्स की चमक

LME पर बेस मेटल्स की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। 1 महीने की ऊंचाई पर एल्युमिनियम
नजर आ रहा है। 1 महीने में एल्युमिनियम की कीमतों में 8% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। जिंक के दाम भी 1 महीने की ऊंचाई पर पहुंचे है और ये करीब 1 महीने में 10% चढ़े है। इस बीच निकेल की कीमत भी 1 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंची है। LME कॉपर का भाव भी 4 हफ्तों की ऊंचाई पर है। टिन की कीमतें भी 6 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंची है। 2022 में चीन की अर्थव्यवस्था में तेजी की उम्मीद से बेस मेटल को सपोर्ट मिला है।

DECEMBER 29, 2021 1:04 PM IST

$80 का होगा कच्चा तेल?

क्रूड की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। ब्रेंट का भाव 79 डॉलर के पार निकलाहै। WTI का भाव भी 76 डॉलर के पार पहुंचा है। MCX पर भी क्रूड का भाव 5700 के करीब है।

कच्चे तेल में तेजी की वजह पर नजर डालें तो दिसंबर में 3 उत्पादक देशों ने उत्पादन घटाया है। मरम्मत के कारण ऑयल फील्ड बंद होने से उत्पादन घटा है। ऑयल फील्ड बंद होने का असर सप्लाई पर पड़ा है। सप्लाई में कमी आने के कारण कीमतों में तेजी आई है। निवेशकों की ओमिक्रॉन के मामलों पर नजर है और उन्हें ओमिक्रॉन के कारण मांग घटने की उम्मीद कम है। 31 दिसंबर तक UK, फ्रांस और प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। 4 जनवरी 2022 को होगी OPEC+ की बैठक होगी। फरवरी में उत्पादन बढ़ाने पर OPEC+ फैसला करेंगे।

DECEMBER 29, 2021 12:51 PM IST

Air India को कर्ज देने वाले बैंकों ने टाटा ग्रुप की Talace के सामने रखा 35,000 करोड़ रुपये के लोन का प्रस्तावः मीडिया रिपोर्ट


The Economic Times में सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक एयर इंडिया को कर्ज देने वाले बैकों ने टाटा ग्रुप की Talace की 35,000 करोड़ रुपये का लोन देने का प्रस्ताव रखा है। बता दें कि Talace को 20 दिसंबर 2021 को कम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI) से नेशनल कैरियर एयरइंडिया को अधिग्रहित करने की मंजूरी मिली है।

The Economic Times में छपी इस खबर के मुताबिक ये बैंक Talace को 4.25 फीसदी वेटेड एयरवेज यील्ड पर यह कर्ज देगे। इस रिपोर्ट के मुताबिक Talace ने इसके पहले एयरइंडिया के वर्तमान कर्ज दाताओं से 23000 करोड़ रुपये के एक साल के जनरल परपस लोन के लिए बीड आमंत्रित किए थे।कर्ज का प्रस्ताव रखने वाले इन बैंकों के एक प्रतिनिधि ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक काफी उत्साहजनक रिस्पॉन्स है। प्रस्तावित लोन अनरेटेड और अनसिक्योर्ड है और इसकी ब्याज दर भी सॉवरेन दरों के बहुत करीब है। मनीकंट्रोल इस खबर की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं करता।

बता दें कि एयरइंडिया को कर्ज देने वाले इन बैंकों में Bank of India (SBI), Bank of Baroda, Punjab National Bank और Union Bank of India के नाम शामिल है और इन्होंने 12,000 करोड़ रुपये से 3,000 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूर दी है।

DECEMBER 29, 2021 12:50 PM IST

एक्सपायरी से एक दिन पहले बेहद सीमित दायरे में बाजार कारोबार कर रहा है। निफ्टी फ्लैट लेकिन 17200 को होल्ड कर रहा ह। , Reliance, HDFC Bank, ITC से बाजार में दबाव बन रहा है। निफ्टी बैंक और मिडकैप इंडेक्स ऊपरी स्तरों से फिसले है। इस बीच खबर है कि ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के बीच आज शाम 4 बजे मंत्रिपरिषद के साथ PM मोदी की बैठक होगी। 5 चुनावी राज्यों की स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है।

DECEMBER 29, 2021 12:18 PM IST

मार्केट की गिरावट से 2021 में लिस्ट IPOs को लगा झटका, अपने हाई से 10-50% तक टूटे

सेकेंडरी मार्केट की मजबूती के बीच वर्ष 2021 प्राइमरी मार्केट के लिए शानदार रहा, लेकिन पिछले दो महीने से दिख रही गिरावट ने सेंटीमेंट बिगाड़ दिया है और कई लिस्टेड स्टॉक अपने उच्चतम स्तर से 10-50 फीसदी तक नीचे कारोबार कर रहे हैं।हाल के निचले स्तर से मौजूदा 5 फीसदी रिकवरी से पहले निफ्टी50 अपने 18,604 (19 अक्टूबर का स्तर) के रिकॉर्ड हाई से 11 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। 18 महीने से ज्यादा की तेजी के बाद ग्लोबल मार्केट की तुलना मंहगा होने के कारण यह गिरावट जरूरी हो गई थी। ओमीक्रोन के डर और यूएस में रेट हाइक की उम्मीदों के चलते भी मार्केट का ट्रेंड बदल गया।

इस साल 65 आईपीओ लॉन्च हुए और उनमें से 62 अभी तक स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो चुके हैं। इनमें से कई ने इस साल मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, लेकिन अब सभी अपने हाई से नीचे कारोबार कर रहे हैं।सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक और कार ट्रेड टेक सबसे बड़े लूजर साबित हुए हैं, जो अपने हाई से लगभग 50 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। साथ ही दोनों स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से भी लगभग 50 फीसदी नीचे हैं।पारस डिफेंस और स्पेस टेक्नोलॉजिस अपने उच्चतम स्तर से 45 फीसदी से ज्यादा कमजोर हो चुके हैं, लेकिन इश्यू प्राइ पर 292 फीसदी के रिटर्न के साथ यह सभी आईपीओ में टॉप मल्टीबैगर बना हुआ है। इंडिगो पेंट्स, विंडलास बायोटेक, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स और एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल अपने हाई से 40 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं।

DECEMBER 29, 2021 12:07 PM IST

सरकारी प्रोजेक्टस में प्रीफरिंशियल मार्केट एक्सेस नियमों के उल्लंघन की जांच तेजी से हो सके इसके लिए दूरसंचार विभाग ने पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल पर घरेलू टेलीकॉम इक्विपमेंट वेंडर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे । दूरसंचार विभाग ने ने शिकायतों के जल्द निपटारे के लिए कमेटी भी बना दी है।

DECEMBER 29, 2021 11:52 AM IST

Zensar Technologies (Zensar) हाई टेक, मैन्यूफैक्चरिंग , रिटेल और BFSI को एप्लीकेशन और IMS सेवाएं उपलब्ध कराती है। पिछले कुछ सालों में कंपनी में काफी ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों तरह की ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी नेट डेट फ्री है और इसका रिटर्न रेश्यों डबल डिजिट में काफी हेल्थी स्तर पर है जिसको देखते हुए ICICI Securities इस स्टॉक पर बुलिश है। पिछले 5 साल में Zensar Tech के शेयरों में करीब 2.6 गुने की तेजी देखने को मिली है। दिसंबर 2016 में यह स्टॉक 175 रुपये के आसपास था और दिसंबर 2021 में यह 470 रुपये के आसपास दिख रहा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बुलिश बना हुआ है। ब्रोकरेज हाउस ने इस साल करीब 115 फीसदी रिटर्न देने वाले इस स्टॉक पर Buy ऱेटिंग बनाए रखीहै। ICICI Securities का कहना है कि अगले 12 महीने में इस स्टॉक में 565 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

DECEMBER 29, 2021 11:35 AM IST

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप के इन शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल की भी लगी मुहर

2022 के लिए घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपने टॉप पिक्स बताए है। जिसमें टाटा ग्रुप के 2 स्टॉक Tata Motors और Titan शामिल है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि चूंकि बैकिंग और ऑटो जैसे सेक्टरों ने अब तक सुस्त प्रदर्शन किया है इसलिए आगे अब 2022 में यह सेक्टर छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं। बाजार की आगे की स्थिति को लेकर मोतीलाल ओसवाल का नजरिया आशावादी बना हुआ है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि 2022 में निफ्टी 12-15 फीसदी की रिटर्न दे सकता है। बाजार को इकोनॉमी में आ रही रिकवरी और कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार का फायदा मिलेगा।

2021 में अब तक Tata Motors के स्टॉक में 158 फीसदी की तेजी के साथ मल्टीबैगर रिटर्न देखने को मिला है जबकि 1 साल की अवधि में यह शेयर 162 फीसदी भागा है। बीएसई पर उपलब्ध शेयर होल़्डिंग पैटर्न के मुताबिक टाटा मोटर्स में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग सितंबर 2021 तिमाही तक 1.11 फीसदी थी।

DECEMBER 29, 2021 11:17 AM IST

रियल्टी और सीमेंट शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में लगातार तीसरे दिन उछाल देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते SAGAR, KAKATIYA और ANDHRA CEMENT 6 परसेंट तक भागे है। वहीं दूसरी तरफ केमिकल शेयरों पर तेजी का रंग चढ़ा है। , INDIA GLYCOLS, KANORIA CEHMICAL 4 परसेंट तक दौड़े है। DEEPAK NITRITE 3 सत्रों में 8 परसेंट मजबूत हुआ है।

DECEMBER 29, 2021 10:58 AM IST

Trade Spotlight-

आइए डालते है एक नजर कि इन शेयरों पर Chartviewindia.in के मजहर मोहम्मद की क्या है राय

Astral- इस स्टॉक में जल्द ही एक ब्रेकआउट के संकेत नजर आ रहे है जिसका शुरुआती टार्गेट 2,430 के पर स्थित इसका लाइफ टाइम होगा। इसके बाद 2,610 रुपये के हायर टार्गेट से भी इनकार नहीं होगा लेकिन अगर यह शेयर 2,260 रुपये के ऊपर की कोई क्लोजिंग देता है तभी इसमें नई खरीदारी की सलाह होगी। जिनके पास यह शेयर है वे इसमें 2140 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बने रहें। लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक में 2,600 रुपये के स्तर के लिए बने रहें।

Ceat-इस स्टॉक में भी अब कमजोर का दौर खत्म होता नजर आ रहा है । पोजिशनल ट्रेडर्स को इसमें मल्टीमंथ टाईम होरिजोन के साथ दोहरी रणनीति अपनाने की सिफारिश होगी जिसके तहत कुछ खरीदारी वर्तमान लेवल पर करें और उसके बाद कुछ खरीदारी 1170-1150 के बीच मिलने पर किस्तों में करें। इसके लिए 1060 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए और लक्ष्य 1400 रुपये का रखें।

Jubilant Industries- पोजिशनल ट्रेडर्स को सलाह होगी कि नई खरीदारी के लिए अब इस स्टॉक में गिरावट का इंतजार करें। 600 - 550 रुपये के बीच में आने पर ही इसमें दो किस्तों में नई खरीदारी करें। इसके लिए 536 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाए। इस स्टॉक में 740 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

PI Industries- इस शेयर में भी अब तेजी के संकेत बने हुए है। जल्द ही यह हमें 3,400 रुपये के लेवल पर जाता दिख सकता है। जिनके पास यह स्टॉक है वे इसमें 2900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर बने रहें।

DECEMBER 29, 2021 10:45 AM IST

Petrol Diesel Price Today 29 December: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का तीसरा दिन भी बुधवार राहत भरा रहा। 29 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 28वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

DECEMBER 29, 2021 10:30 AM IST

Swastika Investmart के Santosh Meena की आज की 3 Buy कॉल दे रहें है जिनमें 2-3 हफ्ते में अच्छी कमाई हो सकती है।

D-Link India: Buy | LTP: Rs 170.90 | इस स्टॉक में 156 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 205 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में यह स्टॉक 20 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।

KNR Constructions: Buy | LTP: Rs 288.75 | इस स्टॉक में 270 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 320 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में यह स्टॉक 11 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।

NIIT: Buy | LTP: Rs 481.10 | इस स्टॉक में 440 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 550 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में यह स्टॉक 14 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।

DECEMBER 29, 2021 10:15 AM IST

फार्मा और पैथ लैब शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। कोविड की दवा को DCGI से मंजूरी मिलने से जोश देखने को मिल रहा है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स इस हफ्ते अब तक 3 परसेंट से ज्यादा दौड़ा है। इस बीच वायदा में एंट्री से पहले RAIN INDUSTRIES ने 9 परसेंट की छलांग लगाई है। AB CAPITAL, BALRAMPUR CHINI, HIND COPPER भी 4 परसेंट तक दौड़े है। 10 नए शेयर 31 दिसंबर से F&O में शामिल होंगे।

DECEMBER 29, 2021 10:01 AM IST

Multibagger stocks: कोविड -19 महामारी के दबाव के बावजूद भारतीय बाजार में पिछले डेढ़ साल में शानदार तेजी देखने को मिली है। 2021 में तमाम ऐसे स्टॉक रहे है जो मल्टीबैगर साबित हुए है। बाजार की इस तेजी में कुछ पेनी स्टॉक ने भी बढ़कर चढ़कर भागीदारी की है। Tata Teleservices एक ऐसा ही मल्टीबैगर पेनी स्टॉक रहा है जो 1 साल में 2.75 रुपये से बढ़कर 178.30 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इस स्टॉक करीब 65 गुने की तेजी देखने को मिली है।

Tata Teleservices शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो पिछले 1 हफ्ते में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 162 रुपये से बढ़कर 178.30 रुपये पर आ गया है। 1 हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है । इसी तरह पिछले 1 महीने में यह स्टॉक 107.20 रुपये से बढ़कर 178.30 रुपये पर पहुंच गया है। 1 महीने में यह स्टॉक 66 फीसदी भागा है। इसी तरह पिछले 6 महीने में टाटा टेलिसर्विस का स्टॉक 40.50 रुपये से बढ़कर 178.30 रुपये पर आ गया है। इस समय इसमें340 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 1 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक7.85 रुपये से बढकर 178.30 रुपये पर आ गया। इस दौरान में इसमें 2200 फीसदी कीतेजी दखने को मिली है।

DECEMBER 29, 2021 9:50 AM IST

MS ने MACROTECH DEV पर EQUALWEIGHT रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,312 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि नए लॉन्च, JV के जरिए रेजिडेंशियल बिजनेस पर फोकस बढ़ा है। कंपनी को इंवेंट्ररी से आगे अच्छे कैश फ्लो की उम्मीद है। इस समय FY23 के NAV से 16% डिस्काउंट पर शेयर मिल रहा है।

DECEMBER 29, 2021 9:41 AM IST

आज के टॉप इंट्राडे कॉल जिनमें आज के आज हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमित बगड़िया की इंट्राडे कॉल

Sun Pharma: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 840-8850 रुपए, स्टॉप लॉस -790 रुपए

CUMMINSIND: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -960-980 रुपए, स्टॉप लॉस - 920 रुपए

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल

Asian Paints: खरीदें - 3368 रुपए, लक्ष्य - 3425 रुपए, स्टॉप लॉस -3340 रुपए

DECEMBER 29, 2021 9:27 AM IST

Schablona India | नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (National Company Law Tribunal) ने सोमानी सेरामिक्स (Somany Ceramics) के साथ कंपनी के अमल्गैमेशन की योजना को मंजूरी दे दी है।

DECEMBER 29, 2021 9:21 AM IST

Market Opens: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। 29 दिसंबर को निफ्टी 17200 के नीचे खुला है। 09:16 बजे के आसपास सेसेंक्स 136.33 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 57761.15 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 39.50 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 17193.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

IndusInd Bank, Cipla, Dr Reddys Labs, Sun Pharma और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप गेनर है जबकि HDFC Bank, Tata Motors, Maruti Suzuki, Tata Consumer Products और UPL टॉप लूजर है।

DECEMBER 29, 2021 9:08 AM IST

India Grid Trust | इंडिग्रिड 1 और इंडिग्रिड 2 के संघ, इंडिया ग्रिड ट्रस्ट की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों ने आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (REC Power Development and Consultancy) से कल्लम ट्रांसमिशन के 100 प्रतिशत पेड-अप कैपिटल और प्रबंधन नियंत्रण का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

DECEMBER 29, 2021 9:05 AM IST

Market at pre-open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है।

09:02 बजे सेसेंक्स 173.53 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 58071.01 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 49.70 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 17183.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

DECEMBER 29, 2021 8:55 AM IST

निफ्टी पर आज क्या बनाए स्टैटजी

सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए 17270-17305 के स्तर पर रजिस्टेंस जोन है जबकि इसके लिए बड़ा रजिस्टेंस जोन 17347-17388 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं इसमें 17171-17141 का बेस जोन है जबकि 17112-17083 के स्तर पर बड़ा जोन है। 33 सत्रों के बाद FIIs की कैश में खरीदारी लौटी है। 10 दिनों से स्टॉक फ्यूचर्स भी कवर हो रहे थे। कल 17148-168 (20/100 DEMA) का अहम स्तर पार किया है। अब 17300 पर थोड़ी कॉल राइटिंग, 17347 50 DEMA जोन है। राज्यों में बढ़ती कोरोना सख्ती अच्छी खबर नहीं लेकिन लॉन्ग रहें, गिरावट को भी खरीदें। पहला बेस टिका तो अच्छा होगा। क्योंकि ऊपर 17347 काफी अहम स्तर है।

DECEMBER 29, 2021 8:52 AM IST

RAYMOND रियल एस्टेट का विस्तार करेगी। विस्तार के लिए सब्सिडियरी Ten X Realty का गठन किया जाएगा। कंपनी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में 150 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

DECEMBER 29, 2021 8:46 AM IST

फोकस में AMARA RAJA

कंपनी InoBat Autos में 850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। InoBat Autos ,Slovakia की कंपनी है ।InoBat Autos ईवी बैटरी साल्यूएशंस कारोबार में है । कंपनी Lithium Ion बैटरी का उत्पादन करेगी । Slovakia में रिसर्च सेंटर बना रही है।

DECEMBER 29, 2021 8:38 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

2 दिसंबर को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Indiabulls Housing Finance, Vodafone Idea, और RBL Bankके नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

DECEMBER 29, 2021 8:32 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,179.53 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,125.87 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,268.53 फिर 17,303.87 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank-निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35,030.33 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34,876.86 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35,344.83 फिर 35,505.86 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

DECEMBER 29, 2021 8:26 AM IST

फोकस में SHRIRAM GROUP

Shriram General Insurance में 10% हिस्सा KKR खरीद सकती है। Moneycontrol.com ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। सूत्रों के मुताबिक ये सौदा 1800-2000 करोड़ रुपये में हो सकता है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने मनीकंट्रोल से बताया कि प्रस्तावित रीस्ट्रक्चरिंग से पहले सौदा संभव है। Shriram Capital से जनरल इंश्योरेंस कारोबार अलग होगा।

DECEMBER 29, 2021 8:21 AM IST

SEBI- IPO से जुड़े रिफॉर्म को मंजूरी

IPO से जुड़े नियमों में SEBI ने बड़े बदलाव किए है। प्राइस बैंड में कम से कम 5% का अंतर जरूरी है। वहीं एंकर इनवेस्टर 90 दिन के बाद ही 50% शेयर बेच पाएंगे । नए नियम 1 अप्रैल 2022 से लागू होंगे। OFS में शेयर बेचने के भी नियम सख्त हुए है।

DECEMBER 29, 2021 8:19 AM IST


आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

LKP Securities के रोहित सिंघरे का कहना है कि 17200 के आसपास नया बेस बन गया है अगर निफ्टी इसके ऊपर बना रहता है तो यह पुलबैक रैली कायम रह सकती है। वहीं इंडेक्स इस लेवल पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहता है तो 17,100 की तरफ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17,300-17,400 के स्तर पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 17000 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें मजबूती कायम रहेगी।

Deen Dayal Investments के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि आज निफ्टी 17,250 को छुने में कामयाब रहा लेकिन इसके नीचे बंद हुआ। बुलिश ट्रेन्ड कायम रहने के लिए निफ्टी को 17250 के ऊपर कायम रहना होगा। अगर निफ्टी 17250 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें 17600 का लेवल देखने को मिल सकता है । निफ्टी के लिए 16800 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

DECEMBER 29, 2021 8:18 AM IST

मंगलवार को कैसी रही बाजार की चाल

साल के आखिरी मंगलवार को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली और निफ्टी 17,200 के पार निकल गया। आज बाजार में INFOSYS, HDFC BANK, RIL और L&T जैसे शेयरों ने जोश भरा और अंत में बाजार हरे निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में IT, कैपिटल गुड्स, इंफ्रा, रियलिटी और केमिकल में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। आज निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में खरीदारी मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में बढ़त पर बंद हुए।

छोटे-मझोले शेयरों की बात करें तो बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 24,653.89 के स्तर पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.43 फीसदी की मजबूती के साथ 28,514.92 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 477.24 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 57,897.48 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 147.00 अंक यानी 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 17,233.25 के स्तर पर बंद हुआ।

DECEMBER 29, 2021 8:16 AM IST

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशियाई बाजारों पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है लेकिन DOW FUTURES 40 POINTS ऊपर है। कल अमेरिकी बाजार MIXED बंद हुए थे। DOW JONES में लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज हुई है। ऐसे में भारतीय बाजारों की शुरुआत फ्लैट हो सकती है।

DECEMBER 29, 2021 8:16 AM IST

Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।