Trade Spotlight | न्यूरेका, रेन इंडस्ट्रीज, जेके सीमेंट, आईआरबी इंफ्रा और वर्द्धमान टेक्सटाइल्स में दिखी हलचल, जानिए अब क्या है इन शेयरों पर एक्सपर्ट्स की राय
Nureca-हाल ही में, इस स्टॉक में मूल्य बढ़ने के साथ-साथ वॉल्यूम बढ़ा था और प्राइस करेक्शन के दौरान वॉल्यूम कम हुए थे जिससे ये शेयर में खरीदारी के लिए आकर्षक हो जाता है। इसलिए जिनकी इसमें पोजीशन पहले से हैं वे इसे बनाये रखें और इसमें 1.350 पर स्टॉपलॉस लगायें क्योंकि अब ये अहम सपोर्ट लेवल बन गया है।
Rain Industries जनवरी सीरीज से एफ एंड ओ सेगमेंट में शामिल होने जा रहा है। बुधवार के सेशन में इसमें खरीदारी का रुझान देखा गया और इसके भाव 223 रुपये के अपने उच्च स्तर को पार कर गये।इसमें इसके पहले का रेजिस्टेंस लेवल गिरावट पर सर्पोट का काम करेगा और इसमें निवेशकों को गिरावट में खरीदारी की राय होगी। जबकि इसमें 255 रुपये के संभावित टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
JK Cement-यह स्टॉक हाल ही में ब्रोड रेंज कंसोलिडेट हुआ है और आज हमने हायर वॉल्यूम्स के साथ इसमें प्राइस करेक्शन देखा है। निश्चित रूप से अच्छा संकेत नहीं है इसलिए इस स्टॉक से बाहर निकलना चाहिए।यदि निवेशक सीमेंट सेगमेंट में निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें UltraTech Cement या HeidelbergCement में निवेश करना चाहिए क्योंकि इनका रिस्क रिवार्ड रेश्यो अनुकूल है और ये बेहतर रिर्टन दे सकते हैं।
IRB Infrastructure Developers-हाल ही प्राइस करेक्शन के बाद स्टॉक अपने '89-DEMA' के सपोर्ट के ऊपर कंसोलिडेट होने में कामयाब रहा है और आज के सत्र में इसमें खरीदारी के रुझान देखने को मिले हैं।इसलिए इसमें 200-197 रुपये पर अब एक अहम सपोर्ट जोन बन गया है और जब तक यह बरकरार है इसमें एक बार फिर से 250 रुपये के पुलबैक के लिए निवेश किया जा सकता है।