FY23 आम बजट को बाजार की सलामी मिली है। बजट के दिन आज बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है।
Market Close- FY23 आम बजट को बाजार की सलामी मिली है। बजट के दिन आज बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में ऑटो, तेल-गैस छोड़ BSE के सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिली। मेटल, रियल्टी, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। कंज्यूमर गुड्स, FMCG शेयरों में तेजी आई है।
आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिड कैप 1.2
Market Close- FY23 आम बजट को बाजार की सलामी मिली है। बजट के दिन आज बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में ऑटो, तेल-गैस छोड़ BSE के सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिली। मेटल, रियल्टी, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। कंज्यूमर गुड्स, FMCG शेयरों में तेजी आई है।
आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिड कैप 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24,909.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 29,525.83 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 58,862.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 237.00 अंक यानी 1.37 फीसदी की मजबूती के साथ 17,576.85 के स्तर पर बंद हुआ।
Market Open- यूनियन बजट 2022 यानी आज बाजार की शानदार बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। निफ्टी 17,500 के पार निकला है। बाजार की शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी नजर आ रहा है।
फिलहाल 09:17 बजे के आसपास सेंसेक्स 544.38 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 58,558.55
के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 133.15 अंक यानी 0.77 फीसदी की मजबूती के साथ 17,473.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Market at pre-open: बजट के दिन प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है और निफ्टी 17400 के ऊपर कारोबार कर रहा है। 09:01 बजे सेंसेक्स 632.12 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 58646.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 135.80 अंक यानी 0.78 फीसदी की मजबूती के साथ 17475.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।
ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत
बजट के दिन GLOBAL बाजारों से भी शानदार संकेत मिल रहे है। SGX निफ्टी 17500 के ऊपर खुलने के INDICATION दे रहा है। जापान के NIKKEI में उछाल देखने को मिल रहा है। US INDICES में कल दमदार तेजी रही है। NASDAQ 3% से ज्यादा दौड़ा है।
आज पेश होगा Booster For Growth Budget
आज खास दिन है क्योंकि आज देश का बजट आएगा। वित्त मंत्री के पिटारे से क्या निकलेगा? ये सवाल हर किसी के जेहन में होगा। आम आदमी और कॉरपोर्ट्स पर टैक्स का बोझ बढ़ेगा या फिर राहतों की बौछार होगी। किसान और गरीब की झोली कितनी भरेगी। फिर छोटी-बड़ी इंडस्ट्री की आस का क्या होगा। और सबसे बड़ी बात कोरोना काल में कैसे मजबूत होगी देश की आर्थिक तस्वीर? इन सवालों के जवाब देने के लिए वित्त मंत्री पूरी पिक्चर तैयार कर चुकी हैं। बस थोड़े समय में आपका इंतजार खत्म हो जाएगा, सामने होगा FY23 का बजट।
कोरोना की तीसरी लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथा बजट पेश करेंगी। Booster For Growth Budget में निवेश बढ़ाने और रिफॉर्म को गति देने पर फोकस हो सकता है। सरकार PLI स्कीम का दायरा बढ़ा सकती है। हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को BIG PUSH मिल सकता है।
आम आदमी, कॉरपोरेट को टैक्स छूट संभव
सीएनबीसी-आवाज की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक बजट में आम आदमी के साथ कॉर्पोरेट सेक्टर को टैक्स छूट मिल सकती है । वित्त मंत्री नई टैक्स रिजीम को आकर्षक बना सकती हैं। स्टैडर्ड डिडक्शन की सीमा बढ़ सकती है। 15% कॉरपोरेट टैक्स की शर्तों में राहत मिल सकती है।
मुनाफे से घाटे में आई TATA MOTORS
तीसरी तिमाही में TATA MOTORS ने नतीजे अनुमान से कमजोर रहे है। 2906 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 1516 करोड़ का घाटा हुआ है लेकिन मैनेजमेंट की POSTIVE कमेंट्री से TATA MOTORS का ADR 3% से ज्यादा उछला है। आज जनवरी के ऑटो आंकड़ों पर भी बाजार की नजर रहेगी।