निफ्टी का फाइनेंशियल इंडेक्स आज 1.93 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ है।
Closing Bell- बाजार में आज बजट के दिन की रैली का विस्तार होता नजर आया। बजट के बाद बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है। बैंकिंग शेयरों से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। निफ्टी बैंक आज 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ 39330 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.4 फीसदी भागा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.3 फीसदी भागा है। बाजार की इस तेजी में फाइनेशिंयल सर्व
Closing Bell- बाजार में आज बजट के दिन की रैली का विस्तार होता नजर आया। बजट के बाद बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है। बैंकिंग शेयरों से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। निफ्टी बैंक आज 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ 39330 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.4 फीसदी भागा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.3 फीसदी भागा है। बाजार की इस तेजी में फाइनेशिंयल सर्विसेस , एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा सबका योगदान रहा।
निफ्टी का फाइनेंशियल इंडेक्स आज 1.93 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटेमझोले शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी हुई है ।बीएसई का मिडकैर इंडेक्स 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 25,146.13 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 695.76 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 59,558.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 203.15 अंक यानी 1.16 फीसदी की मजबूती के साथ 17780 के स्तर पर बंद हुआ।
Market Open- बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 17700 के पार खुला है। सेंसेक्स 497.16 अंक यानी 0.84% की बढ़त के साथ 59,359.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 119.85 अंक की मजबूती के साथ 0.68% की बढ़त के साथ 17,696.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी 17500 के ऊपर नजर आ रहा है। 09:01 बजे सेंसेक्स 365.59 अंक यानी 0.62% की बढ़त के साथ 59,228.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 62.80 अंक की मजबूती के साथ 0.36% की बढ़त के साथ 17,514 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
आज भी जारी रह सकती है बजट रैली
बाजार में आज भी बजट रैली जारी रह सकती है। SGX NIFTY करीब 125 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। चुनावी साल होने के बावजूद लोकलुभावन एलान ना होने से बाजार खुश है। कैपिटल एक्सपेंडिचर, वित्तीय घाटे के लक्ष्य ने भी जोश भरा है। सुबह 11 बजे BJP कार्यकर्ताओं के साथ PM बजट पर चर्चा करेंगे।
कॉरपोरेट्स ने किया बजट का स्वागत
कॉरपोरेट्स ने बजट का स्वागत किया है और कहा इस बार का बजट ग्रोथ को बढ़ाने वाला है। बाजार के दिग्गजों ने भी बजट को THUMPS UP दिया । बाजार दिग्गजों ने कहा बजट से बेहतर भविष्यहोगा।
कच्चे तेल में नरमी, OPEC+ की बैठक आज
आज OPEC+ की बैठक से पहले 7 साल की ऊंचाई से कच्चा तेल हल्का हुआ है। ब्रेंट का भाव 90 डॉलर के नीचे आया है। तेल उत्पादक देश धीरे-धीरे सप्लाई बढ़ाने का फैसला कर सकते हैं।
4% बढ़ी TECH MAHINDRA की डॉलर रेवेन्यू
TECH MAHINDRA ने तीसरी तिमाही में अनुमान के आसपास नतीजे, पेश किए। DOLLER REVENUE 4.1% बढ़ी है और मुनाफा 2 फीसद बढ़ा है। हालांकि मार्जिन पर हल्का दबाव रहा है। वहीं ADANI PORT का PROFIT 6% घटा है और मार्जिन में भी कमीआई है।
HDFC और TATA CONSUMER के नतीजे आज
निफ्टी की 2 कंपनियां HDFC और TATA CONSUMER पेश तिमाही नतीजे करेगी । HDFC के मुनाफे और आय में करीब 3 परसेंट बढ़ोतरी का अनुमान है। वहीं JUBILANT FOODWORKS, ZEE ENTERTAINMENT और DABUR समेत 6 वायदा कंपनियों के नतीजे का भी आज इंतजार रहेगा।