Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 02, 2022 / 3:41 PM IST

Closing Bell- बाजार में दिखी जोरदार पोस्ट बजट रैली, Sensex 695 अंक भागा, Nifty 17780 पर हुआ बंद

निफ्टी का फाइनेंशियल इंडेक्स आज 1.93 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ है।

Closing Bell- बाजार में आज बजट के दिन की रैली का विस्तार होता नजर आया। बजट के बाद बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है। बैंकिंग शेयरों से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। निफ्टी बैंक आज 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ 39330 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.4 फीसदी भागा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.3 फीसदी भागा है। बाजार की इस तेजी में फाइनेशिंयल सर्व

आज OPEC+ की  बैठक से पहले 7 साल की ऊंचाई से कच्चा तेल हल्का हुआ है।
आज OPEC+ की बैठक से पहले 7 साल की ऊंचाई से कच्चा तेल हल्का हुआ है।
FEBRUARY 02, 2022 / 3:39 PM IST

Closing Bell- बाजार में आज बजट के दिन की रैली का विस्तार होता नजर आया। बजट के बाद बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है। बैंकिंग शेयरों से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। निफ्टी बैंक आज 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ 39330 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.4 फीसदी भागा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.3 फीसदी भागा है। बाजार की इस तेजी में फाइनेशिंयल सर्विसेस , एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा सबका योगदान रहा।

निफ्टी का फाइनेंशियल इंडेक्स आज 1.93 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटेमझोले शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी हुई है ।बीएसई का मिडकैर इंडेक्स 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 25,146.13 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 695.76 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 59,558.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 203.15 अंक यानी 1.16 फीसदी की मजबूती के साथ 17780 के स्तर पर बंद हुआ।

    FEBRUARY 02, 2022 / 3:16 PM IST

    आज KPIT Technologies के शेयरों में इंट्राडे में 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। KPIT Technologies का शेयर आज करीब 14 रुपये के अपसाइड गैप के साथ खुला था और इसने इंट्राडे में 653 रुपये का हाई छुआ। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स की राय है कि KPIT Technologies ने तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से इसमें खरीदारी आई है। इसके साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.25 रुपये प्रति अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है। जिससे इस शेयर में खरीदारी का रुझान बढ़ता दिखा है।

    GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे काफी मजबूत रहे है। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 70 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। KPIT का शेयर शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म दोनों ही नजरियो से अच्छा नजर आ रहाहै। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म दोनों नजरिए से खरीदारी की जा सकती है ।

    Bonanza Portfolio के रोहित सिघरे का कहना है कि आज इस स्टॉक में करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ कुछ गिरावट आती दिखी है लेकिन इस स्टॉक को 600 रुपये के स्तर पर कुछ सपोर्ट है। जिनके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक है वे 600 रुपये का ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ इस स्टॉक में बने रहें। जो इस स्टॉक में करेंट लेवल पर भी खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 600 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर रखें। इस स्टॉक में 670 रुपये के आसपास एक और ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है और शॉर्ट टर्म में यह शेयर 800 रुपये तक जाता दिख सकता है।

      FEBRUARY 02, 2022 / 2:58 PM IST

      VRL LOGISTICS Q3। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 61 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 678 करोड़ रुपये पर रही है। सालाना आधार पर EBITDA 99 करोड़ रुपये से बढ़कर 129 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 17.5% से बढ़कर 19% पर आ गया है। कंपनी ने 8/Sh अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है।

        FEBRUARY 02, 2022 / 2:49 PM IST

        HDFC Q3 results | हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन यानी HDFC ने आज 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी का मुनाफा सालाना आधार पर 11.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,260.7 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि 2,524.9 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी ज्यादा है।

        देश के सबसे बड़े हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी के मुनाफे में टैक्स खर्च में आई गिरावट का सबसे बड़ा योगदान रहा है। तीसरी तिमाही में कंपनी के टैक्स पर होने वाला खर्च सालाना आधार पर 826.7 करोड़ रुपये से घटकर 787.5 करोड़ रुपये पर आ गया है। तीसरी तिमाही में एचडीएफसी की ब्याज आय सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,284 करोड़ रुपये पर रही है जो कि 4,107 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

          FEBRUARY 02, 2022 / 2:32 PM IST

          JUBILANT FOOD Q3। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 133.2 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 1,210.8 करोड़ रुपये पर रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 1,250 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। 1 शेयर को 5 में विभाजित करने की मंजूरी मिली है। EBITDA 319.2 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि एबिटडा मार्जिन 26.3% पर रही है ।

            FEBRUARY 02, 2022 / 2:17 PM IST

            Tech Mahindra की तीसरी तिमाही में मार्जिन घटने से ये टेक्नोलॉजी शेयर 4% लुढ़का

            आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा लिमिटेड (Tech Mahindra Ltd) के शेयरों में निवेशक दिसंबर तिमाही में कंपनी के मार्जिन परफॉर्मेंस से निराश हैं। तिमाही आधार पर Ebit मार्जिन 40 बेसिस प्वाइंट गिरकर 14.8% हो गई जबकि इसके 15.3% रहने का अनुमान था। Ebit ब्याज और कर से पहले की कमाई होती है। उप-ठेकेदारी की बढ़ी हुई लागत, आपूर्ति की चुनौतियों और आक्रामक फ्रेशर हायरिंग के कम उपयोग के कारण तिमाही के दौरान टेक महिंद्रा का मार्जिन प्रभावित हुआ। इसकी वजह से Q3FY22 नतीजों के बाद बुधवार के शुरुआती कारोबार में NSE पर स्टॉक लगभग 4% गिर गया।

            शेयरखान (Sharekhan) के विश्लेषकों का मानना ​​है कि टेक महिंद्रा दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, इकोसिस्टम में 5G अपोर्च्युनिटी में भाग लेने के लिए अच्छी पोजीशन में है, क्योंकि ये डिजिटाइजेशन और नेटवर्क इंटीग्रेशन पर फोकस करता है। हालांकि, ब्रोकरेज हाउस ने आगाह करते हुए कहा कि 5G से संबंधित व्यय में देरी से आय के अनुमान प्रभावित हो सकते हैं।

            पिछले एक साल में टेक महिंद्रा के शेयर में करीब 52 प्रतिशत की तेजी आई है जबकि इसी अवधि में आउटपरफॉर्मिंग सेक्टर इंडेक्स निफ्टी आईटी ने 40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

              FEBRUARY 02, 2022 / 2:01 PM IST

              बैंक निफ्टी में आज 1.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिलीहै। इस तेजी में इंडसंइड बैंक 3 फीसदी के उछाल के साथ सबसे बड़ा योगदान रहा है। इसके साथ ही AU Small Finance Bank, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank, HDFC Bank और Punjab National Bank में भी करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। इसके साथ ही आज के कारोबार में निफ्टी फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा भागा है। इस तेजी में Bajaj Finance and Bajaj Finserv का योगदान है। इनमें करीब 3 फीसदी और 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके बाद HDFC AMC, M&M Financials, HDFC Life और Muthoot Finance का नंबर रहा। बैंकिंग शेयरों में तेजी का आलम यह है कि 3 फीसदी की तेजी के साथ केनरा बैंक और 2 फीसदी की तेजी के साथ AU Small Finance Bank ने आज बीएसई पर अपना 52 वीक हाई हिट किया।

                FEBRUARY 02, 2022 / 1:49 PM IST

                ICICI Securities ने दी खरीदारी की सलाह, जानिए क्या है टार्गेट प्राइस

                बुधवार यानी आज के कारोबार में बीएसई पर Genus Power Infrastructure के शेयरों में 11 फीसदी से ज्यादा की रैली देखने को मिली और यह स्टॉक इंट्राडे में 78 रुपये का स्तर छुता नजर आया। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के नतीजो के बाद ICICI Securities इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बुलिश है। कंपनी को उम्मीद है कि आगे इसको मिलने वाले ऑर्डर में जोरदार तेजी आएगी। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के दौरान भारी ऑर्डरों के चलते कंपनी के पास कुल 11.6 अरब रुपये के ऑर्डर हो गए है जबकि कंपनी के पास वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 8.8 अरब रुपये के ऑर्डर थे।

                ICICI Securities ने Genus Power Infra में 117 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। इस स्टॉक ने 1 साल की अवधि में 123 फीसदी की तेजी दिखाई है जबकि साल 2022 में अब तक यह शेयर 11 फीसदी भागा है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आगे कंपनी के कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जो निवेशकों के लिए फायदे मंद होगी।

                  FEBRUARY 02, 2022 / 1:34 PM IST

                  Axis Securities के राजेश पालवीय की बाजार पर राय

                  Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों में बाजार में अच्छा मोमेंटम नजर आ रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी में अच्छी तेजी नजर आई है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों पर हमारी पॉजिटिव राय है। निफ्टी की बात करें तो इस समय निफ्टी में 17800 से 17850 के स्तर पर मुनाफा वसूली करनी चाहिए लेकिन कोई भी गिरावट मिले तो इसमें फिर से खरीदारी करनी चाहिए। हमारा मानना है कि यदि निफ्टी 17700 या 17680 के स्तर तक गिरता है तो इसे खरीदारी का मौका मानना चाहिए। इसे 17850 के टारगेट के लिए खरीदना चाहिए। इसमें 17600 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

                  बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी ने आज अच्छा आउटपरफॉर्म किया है। इसने अपना 39000 का क्रूशियल लेवल तोड़ा है और इस समय 39300 के आस-पास कारोबार कर रहा है। यदि बैंक निफ्टी 39300 के स्तर के ऊपर होल्ड करता है तो इसमें 39600 से 39650 के स्तर भी आते हुए नजर आयेंगे। यदि बैंक निफ्टी 39100 के आस-पास तक गिरता है तो ये खरीदारी का मौका होगा। इस लेवल पर खरीदारी करके इसमें 38900 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 39600 से 39800 के आसान टारगेट देखने को मिलने चाहिए।

                    FEBRUARY 02, 2022 / 1:16 PM IST

                    LIC IPO: सरकार 65000-75000 करोड़ रुपये के लिए बेच सकती है 5% हिस्सेदारी

                    वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को बजट भाषण में एलआईसी की लिस्टिंग का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार एयर इंडिया का निजीकरण कर चुकी है और एलआईसी का आईपीओ जल्द आएगा। चालू वित्त वर्ष में सरकार के विनिवेश प्रोग्राम की सफलता एलआईसी के आईपीओ पर निर्भर करती है। सरकार की पूरी कोशिश 31 मार्च से पहले एलआईसी को स्टॉक मार्केट्स में लिस्ट कराने की है। यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

                    अंग्रेजी बिजनेस न्यूज पोर्टल इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया है कि सरकार को एलआईसी की वैल्यूएशन रिपोर्ट मिल गई है। एक हफ्ते के अंदर सरकार ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर सकती है। सरकार शुरुआत में एलआईसी में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 65000 से 75,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है। इससे चालू वित्त वर्ष के लिए 78,000 करोड़ रुपये का विनिवेश का टार्गेट पूरा हो जाएगा। अब तक सरकार इस वित्त वर्ष में डिसइन्वेस्टमेंट से सिर्फ 12,000 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा जुटा सकी है।

                      FEBRUARY 02, 2022 / 1:04 PM IST

                      बजट के बाद आई रैली में भागीदारी करते हुए Sudarshan Chemical के शेयर ने आज यानी 2 फरवरी के कारोबार में 5 फीसदी के पास कारोबार करता नजर आया। आज यह शेयर करीब 3 रुपये प्रति शेयर के अपसाइड गैप के साथ खुला था और इंट्राडे में इसने 602 रुपये पर फ्रेश ब्रेकआउट देते हुए 622.50 रुपये का हाई छुआ। इस स्टॉक की आगे की चाल कैसी रहेगी इसपर बात करते हुए GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि कल आए इंफ्राफोकस्ड बजट के बाद केमिकल स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि Sudarshan Chemical कलर और इफेक्ट पिंगमेट बनाती है जिनका इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी इस्तेमाल होता है। जानकारों का कहना है कि इंफ्रा पर फोकस से लॉन्ग टर्म में कंपनी के कारोबार में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसी वजह से हमें विजय केडिया के होल्डिंग वाले Sudarshan Chemical में भारी खरीदारी देखने को मिल रही है।

                      इसी तरह IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि Sudarshan Chemical का स्टॉक अपने 4 महीने के हाई के ऊपर कारोबार कर रहा है। इस स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ मजबूत ब्रेकआउट दिया है। शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक हमें 690-700 रुपये की तरफ जाता नजर आ सकता है। इस स्टॉक में 570 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी।

                        FEBRUARY 02, 2022 / 12:54 PM IST

                        Tata Teleservices के शेयर में आया उछाल, जानिए आगे के आउटलुक पर क्या है बाजार एक्सपर्ट्स की राय

                        Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd (TTML) के शेयरों ने आज बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी का अपरसर्किट हिट किया और यह 149 रुपये पर लॉक होता नजर आया। कंपनी ने कहा है कि वह अपने बकाया एजीआर के ब्याज को इक्विटी में कन्वर्ट करने का विकल्प नहीं अपनाएगी। इसकी वजह यह है कि क्योकि इस तरह के कंजवर्जन ने संबंधित ब्याज की राशि कंपनी के अपने अनुमान से भी कम रही है।

                        इस खबर के बाद आज इस शेयर में जोश आता दिखा है। बता दें कि इसके पहले TTML बकाया एजीआर लागू होने वाली ब्याज को इक्विटी में कनवर्ट करने का निर्णय लिया था और इसने बारे में दूरसंचार विभाग को सूचित भी कर दिया था।

                          FEBRUARY 02, 2022 / 12:23 PM IST

                          Multibagger stock: Divi's Lab के शेयर के इसका सबसे जबरदस्त उदाहरण है । जिसने भी इस स्टॉक में निवेश करने के बाद धैर्य दिखाया होगा । उसको इस शेयर ने मालामाल कर दिया है। Divi's Lab का शेयर 13 मार्च 2003 को एनएसई पर 9 रुपये पर बंद हुआ था जबकि 1 फरवरी 2022 को यह शेयर 4105 रुपये पर बंद हुआ था। करीब 19 साल की इस अवधि में इस स्टॉक ने 456 गुने का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों से Divi's Lab का शेयर बिकवाली के दबाव में है। पिछले 1 महीने में यह शेयर 12 फीसदी टूटा है जबकि 6 महीने में यह शेयर 17 फीसदी टूटा है। हालांकि पिछले 1 साल में यह स्टॉक 16 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 3550 रुपये से बढ़कर 4105 रुपये आ गया है। वहीं पिछले 5 साल शेयर में इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और यह करीब 760 रुपये से बढ़कर 4105 रुपये पर आ गया है। 5 साल में यह शेयर करीब 440 फीसदी भागा है। इसी तरह 10 साल में यह मल्टीबैगर ₹390 से बढ़कर ₹4105 आ गया है। इस अवधि में इसने 950 फीसदी की बढ़त दिखाई है। इसी तरह 19 साल में यह शेयर 9 रुपये से बढ़कर 4105 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने 45,500 फीसदी की रिटर्न दिया है।

                          Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि चार्ट पैटर्न कफी अच्छा नजर आ रहा है। इस स्टॉक में मोमेंटम Buying की शुरुआत की जा सकती है और इसमें धीरे-धीरे और खरीदारी किया जासकता है। इस खरीदारी के लिए ₹4000 के नीचे का स्टॉपलॉस लगाए और 4250-4300 रुपये के आसपास पहुंचने पर इसमें मुनाफावलूसी कर लें।

                            FEBRUARY 02, 2022 / 12:04 PM IST

                            ब्रोकरेज हाउसेस के नजरिए से जानिए कैसा रहा बजट 2022-23

                            Edelweiss Securities ने अपने एक नोट में कहा है कि यह बजट महामारी काल से इकोनॉमी को सपोर्ट देने के काल की तरफ एक बदलाव है। जिसमें इकोनॉमी को स्थिर और उच्च ग्रोथ केरास्ते पर लाने के लिए कदम उठाए गए है। इस बजट में ग्रोथ को बढ़ाने के लिए इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा फोकस किया गया है जबकि खपत को बढ़ानेपर कम फोकस किया गया है।

                            इसी तरह Nomura Securities ने अपने नोट में कहा है कि वित्त वर्ष 2023 के बजट में वित्तीय अनुशासन बनाए रखने की भावना रही है लेकिन ग्रोथ को बढ़ाने की इच्छा ज्यादा तेज रही है। हालांकि फिस्कल कंसोलिडेशन पर उम्मीद से कम फोकस के चलते इक्विटी मार्केट के वैल्यूएशन पर असर पड़ता नजर आ सकता है। जो अभी भी अपने ल़ॉन्ग टर्म एवरेज से काफी ज्यादा है। सरकार का वित्तीय घाटा वर्तमान वित्त वर्ष के लिए बढ़कर 6.9 फीसदी पर पहुंच गया है जबकि अगले साल इसके 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है। जो अर्थशास्त्रियों के 6 फीसदी अनुमान से कही ज्यादा है।

                            जानकारों का यह भी कहना है कि सरकार द्वारा बड़ी मात्रा में कर्ज लेने की योजना (11लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) की वजह से बॉन्ड यील्ड में बढ़त देखने को मिल सकती है जिससे इक्विटी मार्केट पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

                              FEBRUARY 02, 2022 / 11:50 AM IST

                              Jan Auto Sales | Toyota Kirloskar

                              Toyota Kirloska मोटर ने बताया है कि जनवरी 2022 में उसकी घरेलू होलसेल बिक्री 34 फीसदी गिरकर 7,328 यूनिट पर रही है जबकि जनवरी 2021 में कंपनी ने 11,126 यूनिट बेची थी।

                              होंडा कार की बिक्री घटी

                              Honda Cars India Ltd (HCIL) ने बताया है कि जनवरी 2022 में उसकी बिक्री में सालाना आधार पर 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और उसने इस अवधि में कुल 12,149 यूनिट बेची है। जबकि जनवरी 2021 में कंपनी ने ुल 12552 यूनिट बेचे थे।

                              Kia India की बिक्री में 1 फीसदी की बढ़ोतरी

                              ऑटो मेकर किया इंडिया ने मंगलवार को बताया कि जनवरी 2022 में कंपनी की बिक्री 1.38 फीसदी बढ़कर 19,319 यूनिट पर रही है। वहीं कंपनी ने जनवरी 2021 में 19,056 यूनिट बेची थी।

                                FEBRUARY 02, 2022 / 11:31 AM IST

                                यूनियन बजट (Union Budget) के तहत भारत के दूरसंचार क्षेत्र के 5G को बढ़ावा मिलेगा, सरकार अगले वित्त वर्ष में 5G मोबाइल सेवाओं और स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू करने पर फोकस करेगी। इसके अलावा 5G डिजाइन-आधारित पहल के लिए एक परफॉर्मेंस-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम भी होगी। केंद्र सरकार घाटे में चल रहे भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Ltd (BSNL) को 4जी स्पेक्ट्रम, टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन और रिस्ट्रक्चरिंग के लिए 44,741 करोड़ रुपये की सहायता देगी और 4जी स्पेक्ट्रम के आवंटन पर वस्तु एवं सेवा कर के लिए अनुदान सहायता के रूप में 3,550 करोड़ रुपये की मदद करेगी।

                                ये मदद ऐसे समय की जा रही है जब सरकार को स्पेक्ट्रम नीलामी के बावजूद वित्त वर्ष 23 में लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम शुल्क से 52,806.36 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है, जो इस वित्तीय वर्ष के 71,959 करोड़ रुपये से काफी कम है।

                                  FEBRUARY 02, 2022 / 11:22 AM IST

                                  टाटा मोटर्स की बिक्री में बढ़ोतरी

                                  टाटा मोटर्स ने सूचित किया है कि जनवरी 2022 में उसकी कुल बिक्री में सालाना आधार पर 27 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है जनवरी 2022 में कंपनी ने 76,210 यूनिट बेचे है जबकि कंपनी ने जनवरी 2021 में 59,866 यूनिट बेचे थे। जनवरी 2022 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 26 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में कंपनी की पैसेंजर व्हीकल बिक्री पिछले साल की जनवरी के 26,978 यूनिट से बढ़कर 40,777 यूनिट पर आ गई है।

                                  कंपनी ने यह भी बताया है कि जनवरी 2022 में उसकी इलेक्टिक व्हीकल बिक्री में 5 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह इस अवधि में 2,892 यूनिट रही है। इसी तरह जनवरी 2022 में कंपनी की कर्मशियल व्हीकल बिक्री सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़त के साथ 35,268 यूनिट रही है।

                                    FEBRUARY 02, 2022 / 11:03 AM IST

                                    SBI research : 5 साल से घट रही गोल्ड सेविंग, जानिए भारतीय कहां लगा रहे हैं पैसा


                                    SBI research : वित्त वर्ष 21 में सोना और चांदी के आभूषणों के रूप में सेविंग में गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि लोग अब फाइनेंसियल असेट्स के रूप में बचत का विकल्प चुन रहे हैं। एसबीआई की रिसर्च टीम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे लोगों के बचत से जुड़े व्यवहार में बदलाव के संकेत मिलते हैं। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनएसओ और एसबीआई रिसर्च द्वारा जारी डाटा से पता चलता है कि महामारी के दौरान 2020-21 में सोने और चांदी के आभूषणों के रूप में घरेलू बचत घटकर 38,444 करोड़ रुपये रह गई, जो 2019-20 में 43,136 करोड़ रुपये रही थी। वहीं 2018-19 में गोल्ड सेविंग (gold savings) घटकर 42,673 करोड़ रुपये रह गई थी, जो 2017-18 में 46,665 करोड़ रुपये थी।

                                      FEBRUARY 02, 2022 / 10:51 AM IST
                                      Jindal Stainless। India Ratings ने रेटिंग बढ़ाई है। India Ratings ने लॉन्ग टर्म रेटिंग बढ़ाई है। India Ratings ने लॉन्ग टर्म रेटिंग A+ से बढ़ाकर AA- की है। वहीं L&T पर LTHE के स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को NCLT से मंजूरी मिली है। L&T में LTHE का मर्जर होगा।
                                        FEBRUARY 02, 2022 / 10:39 AM IST

                                        Anupam Rasayan | कंपनी टैनफैक इंडस्ट्रीज (Tanfac Industries) में बिड़ला ग्रुप होल्डिंग्स और अन्य से 24.96 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

                                          FEBRUARY 02, 2022 / 10:22 AM IST

                                          बजट के बाद आई रैली में राकेश झुनझुनवाला ने इस Tata स्टॉक में कमाए 342 करोड़ रुपए, आइए डालें एक नजर

                                          बजट 2022 में कट और पॉलिश्ड डायमंड पर कस्टम ड्यूटी की कटौती के एलान के बाद 1 घंटे के अंदर ही टाइटन के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। टाइटन कंपनी का शेयर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है। कंपनी जेम्स और ज्वेलरी कारोबार में है। बाजार जानकारों का कहना है कि Budget 2022 के इस प्रस्ताव से कंपनी के शेयरों को बूस्ट मिलेगा।

                                          कल यानी बजट वाले दिन के कारोबार में इस स्टॉक ने 1:15 PM के आसपास 2,358.95 रुपए का इंट्राडे लो बनाया। इसके बाद इसमें जोरदार रैली आई और कारोबार के अंत में ये स्टॉक पिछली क्लोजिंग से 75.75 रुपए बढ़कर 2,436.05 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ। बजट के बाद आई रैली के चलते इस स्टॉक ने कल राकेश झुनझुनवाला को 342 करोड़ रुपए की कमाई करवाई।

                                          टाइटन कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में कंपीन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों की होल्डिंग है। टाइटन में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 3,57,10,395 इक्विटी शेयर यानी 4.02 फीसदी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 95,40,575 इक्विटी शेयर यानी 1.07 फीसदी है। कंपनी में दोनों की संयुक्त हिस्सेदारी 4,52,50,970 इक्विटी शेयर यानी 5.09 फीसदी है।

                                            FEBRUARY 02, 2022 / 10:12 AM IST

                                            आज के इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

                                            Choice Broking के सुमीत बगड़िया का इंट्राडे कॉल

                                            Cholamandalam Investment and Finance Company or CHOLAFIN: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 675-680 रुपये, स्टॉपलॉस 635 रुपये

                                            HCL Technologies: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 1175-1200, रुपये, स्टॉपलॉस 1090रुपये

                                            IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल

                                            IRCTC: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 930 रुपये, स्टॉपलॉस 810 रुपये

                                            Vodafone Idea: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 13 रुपये, स्टॉपलॉस 8 रुपये

                                              FEBRUARY 02, 2022 / 10:00 AM IST
                                              Share Market Update - बाजार में आज भी बजट रैली जारी है जिसके चलते बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 17700 के पार खुला था। बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा 500 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी करीब 2 महीने की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
                                              आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे है। ऑटो और बैंक इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त दिखा रहे है। वहीं फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी एक परसेंट तक उछले है। FMCG, ENERGY और IT शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 25,126.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी की मजबूती के साथ 29,908.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।
                                                FEBRUARY 02, 2022 / 9:51 AM IST

                                                Swastika Investmart के Santosh Meena की आज के तीन कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

                                                Aavas Financiers: Buy | LTP: Rs 3,113.90 |आवास फाइनान्सर्स में 2,900 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 3,500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में ही इस शेयर में 12 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है।

                                                Sun Pharma Advanced Research Company: Buy | LTP: Rs 327.95 |इस स्टॉक में 303 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 375 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में ही इस शेयर में 14 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है।

                                                Capri Global Capital: Buy | LTP: Rs 568.90 |कैपरी ग्लोबल में 520 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 660 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में ही इस शेयर में 16 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है

                                                  FEBRUARY 02, 2022 / 9:42 AM IST

                                                  Bharat Forge | कंपनी ने सहायक कंपनी भारत फोर्ज इंटरनेशनल (BFIL) के साथ कन्वर्टिबल लोन नोट (CLN) के कन्वर्जन के बाद टेवा मोटर्स (Jersey) के अतिरिक्त 3,66,451 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है। अब Tevva में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 39.71 प्रतिशत हो गई।

                                                    FEBRUARY 02, 2022 / 9:28 AM IST

                                                    Windlas Biotech | कंपनी ने देहरादून में स्थित प्लांट-IV के लिए SAHPRA (साउथ अफ्रीकन हेल्थ प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी) निरीक्षण ऑडिट रिपोर्ट को शून्य महत्वपूर्ण टिप्पणियों / कमियों, शून्य प्रमुख कमियों और कुछ छोटी-मोटी कमियों के साथ पूर्ण किया।

                                                      FEBRUARY 02, 2022 / 9:19 AM IST

                                                      Gujarat Ambuja Exports | सालाना आधार पर Q3FY22 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 105.13 करोड़ रुपये रहा जबकि Q3FY21 में कंपनी का मुनाफा 109.62 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 1,211.20 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,238 करोड़ रुपये हो गई।

                                                        FEBRUARY 02, 2022 / 9:18 AM IST

                                                        Market Open- बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 17700 के पार खुला है। सेंसेक्स 497.16 अंक यानी 0.84% की बढ़त के साथ 59,359.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 119.85 अंक की मजबूती के साथ 0.68% की बढ़त के साथ 17,696.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

                                                          FEBRUARY 02, 2022 / 9:14 AM IST

                                                          Laxmi Organic Industries | सालाना आधार पर Q3FY22 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 82.09 करोड़ रुपये रहा जबकि Q3FY21 में कंपनी का मुनाफा 45.21 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 435.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 859.87 करोड़ रुपये हो गई।

                                                            FEBRUARY 02, 2022 / 9:06 AM IST

                                                            Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी 17500 के ऊपर नजर आ रहा है। 09:01 बजे सेंसेक्स 365.59 अंक यानी 0.62% की बढ़त के साथ 59,228.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 62.80 अंक की मजबूती के साथ 0.36% की बढ़त के साथ 17,514 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

                                                              FEBRUARY 02, 2022 / 8:59 AM IST

                                                              निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                              सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका रजिस्टेंस जोन 38730-38878 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 39040-39213 है। वहीं, बेस जोन 38176-38040 और बड़ा बेस जोन 37918-37710 है। 38000 पर भारी पुट राइटिंग देखनें को मिली है। 37918 पर Rising 10 DEMA, काफी मजबूत बेस है। 37800-710 पर बड़ा बेस, Rising 20 DEMA जोन भी है। खरीदें और हर गिरावट को खरीदें, दूसरा बेस टूटने से पहले शॉर्ट नहीं करें। 38700-600 मुश्किल जोन, निकला तो 39000 भी संभव है। 39213 के ऊपर सारी रुकावट खत्म हो जाएगी।

                                                                FEBRUARY 02, 2022 / 8:58 AM IST

                                                                निफ्टी पर रणनीति

                                                                निफ्टी पर क्या हो निवेश रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका रजिस्टेंस जोन 17661-17710 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 17743-17810 है। वहीं, बेस जोन 17524-17466 और बड़ा बेस जोन 17411-17351 है। बाजार में धीरे-धीरे मजबूती लौट रही है, FIIs बिकवाली खत्म हो रही है, F&O आंकड़े भी अच्छे हैं। खरीदें और गिरावट में भी खरीदें, 17565 से खेल बदला है। कल लॉन्ग जाने को साफ कहा था। लॉन्ग रहें, पहले बेस के ऊपर की हर गिरावट को भी खरीदें। 17500 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिली है।17800 कॉल राइटर्स का जोन है। 17800 पर कुछ मुनाफावसूली करें, 17810 के ऊपर टिके तो और तेजी मिलेगी।

                                                                  FEBRUARY 02, 2022 / 8:52 AM IST

                                                                  Results on February 2 | आज यानी 2 फरवरी को HDFC, Adani Green Energy, Dabur India, Aarti Surfactants, Apollo Tyres, Adani Total Gas, Bajaj Consumer Care, Balaji Amines, Balrampur Chini Mills, Blue Star, eClerx Services, Gillette India, Indian Overseas Bank, JK Lakshmi Cement, Jubilant FoodWorks, Mahindra & Mahindra Financial Services, Meghmani Organics, Sandhar Technologies, Shankara Building Products, Suryoday Small Finance Bank, Tata Consumer Products, Timken India, VRL Logistics, Windlas Biotech, Zee Entertainment Enterprises, and Zydus Wellness आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजें जारी करेंगी।

                                                                    FEBRUARY 02, 2022 / 8:45 AM IST

                                                                    आज को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                    Deen Dayal Investments के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि बाजार 17550 के ऊपर बंद होने में सफल रहा है। अगर निफ्टी कुछ कारोबारी सत्रों तक इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें जोरदार तेजी आएगी और यह 18000 का लेवल छुता नजर आ सकता है। वर्तमान में निफ्टी के लिए 17200 पर सपोर्ट है जबतक निफ्टी इस लेवल के ऊपर टिका है तब तक ट्रेडर्स को खरीदारी करने पर फोकस करना चाहिए। निफ्टी के 17200 के नीचे फिसलने पर ही और गिरावट देखने को मिल सकती है।

                                                                    Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि बाजार के ओवरऑल स्ट्रक्चर से इस बात के संकेत मिलते है कि यह पुलबैक रैली आगे भी कायम रह सकती है। आगे निफ्टी हमें 17800 का लेवल छुता नजर आ सकता है।

                                                                      FEBRUARY 02, 2022 / 8:37 AM IST

                                                                      बजट के दिन कैसा रहा बाजार

                                                                      बजट के दिन मार्केट में कल के सेशन की तेजी जारी रही। भारतीय स्टॉक मार्केट ने कल वित्त मंत्री के ग्रोथ आधारित बजट को जोरदार सलामी दी। बाजार की शुरुआत सुबह मजबूती के साथ हुई थी और दिन के आगे बढ़ने के साथ इसकी मजबूती बढ़ती गई लेकिन दोपहर में एफएम के बजट भाषण के समाप्ति के बाद बाजार मुनाफावसूली के मोड में चला गया और एक बार तो यह अपनी पूरी बढ़त गवाते हुए लाल निशान में चला गया लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में आई खरीदारी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज इंट्राडे आज इंट्राडे में 59,000 और 17,600 का स्तर पार किया।

                                                                      कारोबार के अंत में सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 58,862.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 237.00 अंक यानी 1.37 फीसदी की मजबूती के साथ 17,576.85 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                      कल के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी रही। आज के कारोबार में रुपया 18 पैसे कमजोर होकर 74.79 पर बंद हुआ।

                                                                        FEBRUARY 02, 2022 / 8:31 AM IST

                                                                        कच्चे तेल में नरमी, OPEC+ की बैठक आज

                                                                        आज OPEC+ की बैठक से पहले 7 साल की ऊंचाई से कच्चा तेल हल्का हुआ है। ब्रेंट का भाव 90 डॉलर के नीचे आया है। तेल उत्पादक देश धीरे-धीरे सप्लाई बढ़ाने का फैसला कर सकते हैं।

                                                                          FEBRUARY 02, 2022 / 8:30 AM IST

                                                                          4% बढ़ी TECH MAHINDRA की डॉलर रेवेन्यू

                                                                          TECH MAHINDRA ने तीसरी तिमाही में अनुमान के आसपास नतीजे पेश किए। DOLLER REVENUE 4.1% बढ़ी है और मुनाफा 2 फीसद बढ़ा है। हालांकि मार्जिन पर हल्का दबाव रहा है। वहीं ADANI PORT का PROFIT 6% घटा है और मार्जिन में भी कमीआई है।

                                                                            FEBRUARY 02, 2022 / 8:29 AM IST

                                                                            आज भी जारी रह सकती है बजट रैली

                                                                            बाजार में आज भी बजट रैली जारी रह सकती है। SGX NIFTY करीब 125 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। चुनावी साल होने के बावजूद लोकलुभावन एलान ना होने से बाजार खुश है। कैपिटल एक्सपेंडिचर, वित्तीय घाटे के लक्ष्य ने भी जोश भरा है। सुबह 11 बजे BJP कार्यकर्ताओं के साथ PM बजट पर चर्चा करेंगे।

                                                                              FEBRUARY 02, 2022 / 8:25 AM IST

                                                                              Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।