आज के कारोबार में मेटल, ऑटो, PSU बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि कैपिटल गुड्स, पावर शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
Closing Bell-उतार-चढ़ाव के बीच बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी रही । बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 24,331.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी टूटकर 29,068.03 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में मेटल, ऑटो, PSU बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि कैपिटल
Closing Bell-उतार-चढ़ाव के बीच बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी रही । बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 24,331.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी टूटकर 29,068.03 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में मेटल, ऑटो, PSU बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि कैपिटल गुड्स, पावर शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187.39 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 57,808.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 53.15 अंक यानी 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 17266.75 के स्तर पर बंद हुआ।
Market At Open- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच में बाजार की शुरुआत बढ़त दिखा रहाहै। 09:16 बजे सेंसेक्स 156.65 अंक यानी 0.27% की बढ़त के साथ 57,777.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 54.45 अंक यानी 0.32% कीमजबूती के साथ 17282.05 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
एशिया और SGX NIFTY से संकेत पॉजिटिव
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY करीब चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे। आज DOW FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।
ADANI WILMAR की आज होगी लिस्टिंग
Adani Wilmar IPO: देश की सबसे बड़ी FMCG (फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गूड्स) कंपनियों में से एक, अडानी विल्मर का इनीशियल पब्लिक ऑफर आज यानी 8 फरवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होने वाली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अडानी विल्मर के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 15% प्रीमियम पर स्टॉक मार्केट में एंट्री कर सकते हैं और उन्होंने इसके पीछे ब्रांडेड एडिबल ऑयल इंडस्ट्री में कंपनी की दबदबे वाली स्थिति, पैकेज्ड फूड बिजनेस में इसकी लगातार ग्रोथ, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विविधता, कंपनी के अच्छे वित्तीय आंकड़े और अच्छी ब्रांड वैल्यू जैसी वजहों को गिनाया।
Adani Wilmar का आईपीओ 27 से 31 जनवरी के बीच आया था और इसे 17.37 गुना अधिक बोली मिली थी। आईपीओ को सभी तरह के निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, हालांकि उस अवधि में बाजार में जारी अस्थिरता ने इसे थोड़ा जरूर प्रभावित किया। आईपीओ के लिए सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में आई, जिन्होंने अपने आवंटित कोटे में 56.30 गुना अधिक बोली लगाई। दूसरे नंबर पर शेयरहोल्डर्स कोटा रहा, जिसे 33.33 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।
क्रेडिट पॉलिसी पर आज से MPC की बैठक
क्रेडिट पॉलिसी पर आज से MPC की 3 दिवसीय बैठक होगी। परसों यानी 10 फरवरी को पॉलिसी का एलान होगा। आवाज़ MPC में बैंकर्स और अर्थशास्त्रियों ने REVERSE REPO RATE में बढ़ोतरी की संभावना जताई है।
BHARTI AIRTEL के नतीजे आज
नतीजों का बड़ा दिन है। निफ्टी कंपनियों में BHARTI AIRTEL तीसरी तिमाही के नतीजे पेश करेगी । BATA, ESCORTS समेत वायदा की 10 कंपनियों के भी नतीजों का आज इंतजार रहेगा ।
उद्यमियों को कोरोना वैरिएंट कहना गलत- मोदी
देश के Industrialists को कोरोना वैरिएंट कहने पर PM मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होने कहा- कुछ लोग उद्यमियों को डराते हैं, लोक सभा में बोले सरकार की नीतियों से देश चौतरफा विकास कर रहा हैष 7 साल में 60,000 से ज्यादा Start Ups बने।