कारोबार के अंत में सेंसेक्स 460.06 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 58,926.03 के स्तर पर बंद हुआ।
Market Close- वीकली एक्सपायरी के दिन आज बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जिसे बाजार सराहा है। आज के कारोबार सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। IT, bank, power, metal इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।
ONGC, Tata Steel, Infosys, SBI Life Insurance और HDFC Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं
Market Close- वीकली एक्सपायरी के दिन आज बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जिसे बाजार सराहा है। आज के कारोबार सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। IT, bank, power, metal इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।
ONGC, Tata Steel, Infosys, SBI Life Insurance और HDFC Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Maruti Suzuki, BPCL, Shree Cements, IOC और UltraTech Cement टॉप लूजर में शामिल रहें ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 460.06 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 58,926.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 142 अंक यानी 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ 17605.80 के स्तर पर बंद हुआ।
Market Open- क्रेडिट पॉलिसी के आउटकम के पहले बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। 09: 17 बजे के आसपास सेंसेक्स 196.07 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 58,662.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 49.95 अंक यानी 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 17513.90 के स्तर पर नजर आ रहा है। ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, SGX Nifty में तेजी
ग्लोबल बाजारों से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। TECH शेयरों में तेजी के दम पर Dow Jones में 300 अंकों की शानदार तेज दिखी है। लगातार दूसरे दिन Nasdaq भी 2 परसेंट से ज्यादा चला है। इधर एशियाई बाजारों की भी अच्छी शुरुआत हुई है। SGX Nifty और Dow Futures दोनों 50 अंकों से ज्यादा ऊपर नजर आ रहा है।
आज 10 बजे क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान
आज 10 बजे क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान होगा। आवाज MPC में बैंकर्स और अर्थशास्त्रियों ने REVERSE REPO RATE में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। आज लोकसभा में बजट पर चर्चा में FM के जवाब पर भी बाजार की नजर रहेगी।
बिजनेस नहीं, गरीबों की सेवा सरकार का काम: PM मोदी
सरकार का काम बिजनेस करना नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा गरीबों को खाना, घर, टॉयलेट, पीने का साफ पानी मुहैया कराने पर है। सरकार का फोकस हेल्थ सुविधा, सड़क निर्माण के साथ छोटे किसानों के बारे में सोचना पहली प्राथमिकता है।
यूपी में सुबह 7 बजे से पहले चरण का मतदान
यूपी में पहले चरण के मतदान के लिए थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी। 11 जिलों की 58 सीटों के लिए मतदान होगा । मैदान में 623 प्रत्याशी है ।
17500 से 17600 के बीच निफ्टी एक्सपायरी संभव
निफ्टी और निफ्टी बैंक की वीकली एक्सपायरी आज है। आवाज़ ट्रेडर्स पोल में 70 परसेंट जानकारों ने कहा-17 हजार 500 से 17 हजार 600 के बीच निफ्टी की EXPIRE हो सकता है।
POWER GRID के नतीजे फ्लैट, TATA POWER के अच्छे
तिमाही में POWER GRID के फ्लैट नतीजे रहे है। मुनाफा 2 परसेंट घटा है लेकिन Tata Power के नतीजे अच्छे रहे है। कंपनी का मुनाफा 70 परसेंट ज्यादा बढ़ा है।
आज आएंगे HERO MOTO, M&M के नतीजे
आज HERO MOTO के Q3 नतीजे आएंगे । रेवेन्यू 21% तो मुनाफे पर 38% का दबाव संभव है। मार्जिन में भी कमी का अनुमान है। वहीं M&M का PROFIT 21% गिर सकता है। कमोडिटी कीमतों में उछाल का असर दिख सकता है।