Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 07, 2022 / 5:35 PM IST

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी हरे निशान में हुए बंद, ऑयल एंड गैस, मेटल और बैंक शेयरों में दिखी तेजी

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 142.81 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 59,744.65 के स्तर पर बंद हुआ.

Market Close- बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई लेकिन कारोबारी दिन के अंत में बाजार में उतार-पठक के बीच सेसेंक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहें। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 142.81 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 59,744.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 66.80 अंक यानी 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 17,812.70 के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्म

आज के कारोबार में HDFC, RELIANCE, TITAN, SBIN और IRCTC जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिला।
आज के कारोबार में HDFC, RELIANCE, TITAN, SBIN और IRCTC जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिला।
JANUARY 07, 2022 / 3:38 PM IST

Market Close- बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई लेकिन कारोबारी दिन के अंत में बाजार में उतार-पठक के बीच सेसेंक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहें। सेसेंक्स 142.81 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 59,744.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 66.80 अंक यानी 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 17,812.70 के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्म़ॉलकैप शेयरो में भी आज बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 25,468.35 के स्तर पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 30,022.29 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में HDFC, RELIANCE, TITAN, SBIN और IRCTC जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिला।

    JANUARY 07, 2022 / 3:14 PM IST

    उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के शेयर का भाव 7 जनवरी को 8 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया, जब कंपनी ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के लिए अपनी लोन बुक में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की। पिछले वर्ष की समान तिमाही में दर्ज 13,600 रुपये के मुकाबले बैंक की कुल लोन बुक 22 प्रतिशत बढ़कर 16,600 करोड़ रुपये हो गई।बैंक ने कहा कि लोन बुक 30 सितंबर 2021 को 14,500 करोड़ रुपये से 15 प्रतिशत बढ़ी है। 31 दिसंबर, 2021 को कुल जमा राशि 15,600 करोड़ रुपये थी, जो सालाना आधार पर 34 प्रतिशत और तिमाही दर तिमाही आधार पर 10 प्रतिशत अधिक रही।

      JANUARY 07, 2022 / 3:03 PM IST

      ITR फाइल करने की समयसीमा नहीं बढ़ाने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिला कानूनी नोटिस


      ऑल ओडिशा टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन (AOTAA) ने असेसमेंट ईयर 2021-2022 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की समयसीमा नहीं बढ़ाने को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर टैक्स ( CBDT) को कानूनी नोटिस भेजा है। AOTAA ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नए पोर्टल में तमाम तकनीकी खामियों के बावजूद CBDT ने आईटीआर भरने की तारीख नहीं बढ़ाई और अब वह देर से आईटीआर भरने वाले ओडिशा के टैक्सपेयर्स पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 234F के तहत जुर्माना लगा रहा है।

      इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, AOTAA ने सीबीडीटी को भेजे अपने कानूनी नोटिस में कहा है, "कृपया ध्यान दें कि इस लेटर के मिलने के बाद अगर आपके कार्यालय ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के साथ-साथ टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की समयसीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक नहीं की, तो हमारी एसोसिएशन को आपके खिलाफ ओडिशा हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दाखिल करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। समयसीमा बढ़ाने के साथ ही आपको 31 दिसंबर के बाद आईटीआर भरने वाले सभी टैक्सपेयर्स से लिए गए लेट फीस को भी वापस करने के लिए कहा जाता है।"

        JANUARY 07, 2022 / 2:46 PM IST

        सरकार ने TCS को पासपोर्ट सेवा प्रोगाम के दूसरे चरण की जिम्मेदारी सौंपी

        भारत सरकार के विदेशी मामलों के मंत्रालय ने Tata Consultancy Services को पासपोर्ट सेवा प्रोगाम के दूसरे चरण से संबंधित कामों को पूरा करने के लिए चुना है। पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम 2008 में लॉन्च हुआ था। इसमें टीसीएस ने पासपोर्ट की डिलीवरी से संबंधित सेवाओं में अहम भूमिका निभाई है। टीसीएस ने इस प्रोग्राम के तहत डिजिटलीकरण की प्रक्रिया, पारदर्शिता, विश्वनीयता और समय से काम पूरे करने में ग्लोबल मानक स्थापित किए हैं। पूरे देश में टीसीएस द्वारा संचालित पासवर्ड सेवा केंद्र काफी लोकप्रिय हुआ है और यह राष्ट्र के लिए गर्व का विषय रहा है।

        इस प्रोग्राम के तहत पासपोर्ट बनाने और उपलब्ध कराने का काम कुछ पोस्टऑफिसों को भी दिया गया। इसके अलावा दुनिया भर में भारत के पोस्ट और मिशन इस प्रोगाम का हिस्सा रहे।इस प्रोग्राम के अगले चरण में टीसीएस बायोमैट्रिक, ऑर्टिफिसियल इंटेलिजेंशन, एडवांस डेटा एनालिटिक्स, चैटबोट, ऑटो रिस्पॉन्स, न्यूट्रल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और क्लाउड टेक्नोलॉजी के जरिए पासपोर्ट सेवा में अपना योगदान देगी।

          JANUARY 07, 2022 / 2:30 PM IST

          ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में VRL Logistics के मैनेजमेंट से एक बातचीत की। जिसमें कंपनी के वर्तमान कारोबारी स्थिति और उसकी संभावनाओं पर मैनेजमेंट के नजरिए को जानने की कोशिश की गई। VRL Logistics के मैनेजमेंट को आगे कंपनी के कारोबार में तेजी कायम रहने की पूरी संभावना है।

          ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट में कहा है कि कंपनी ने एक एवरेज स्पीड सिस्टम शुरु किया है जिसके तहत उन ड्राइवरों का औसत ज्यादा है जो हायर औसत स्पीड को बनाए रखने में कामयाब रहते है। जिससे लंबी दूरी को कम समय में तय करने में सहायता मिली है। साथ ही इससे वॉल्यूम को भी बढ़ाने में मदद मिली है ।ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट में आगे कहा है कि इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 साल की अवधि के लिए 126 फीसदी रिटर्न के लक्ष्य के साथ खरीदारी करनी चाहिए। 1 साल में यह स्टॉक हमें 540 रुपये तक जाता नजर आ सकता है।

            JANUARY 07, 2022 / 2:15 PM IST

            बजट के पहले वाले महीनें में अब तक रहा मंदडियों का दबदबा, दिग्गजों से जानें क्या इस बार बदलेगा इतिहास

            बजट के पहले के महीने में बाजार की चाल पर Pickright Technologies के आशीष सारंगी और Piper Serica के अभय अग्रवाल की राय दीवम शर्मा से अलग है। आशीष सारंगी और अभय अग्रवाल का कहना है कि दिसंबर 2021 में दलाल स्ट्रीट का मूड सुधरता नजर आया और अगर कोरोना से जुड़ी चिंताएं कम होती है तो जनवरी में यूनियन बजट के पहले बाजार में तेजी कायम दिखेगी।

            Piper Serica के अभय अग्रवाल का कहना है कि पिछले कुछ सालों से निवेशकों के लिए बजट का महत्व लगातार कम होता रहा है क्योंकि सरकारें अब बजट के बाहर भी टैक्स रेट और वित्तीय प़ॉलिसियों से जुड़े अहम फैसले लेती रही है लेकिन फिर भी बजट से वित्तीय अनुसाशन और आर्थिक विकास पर सरकार के नजरिए का अंदाजा मिलता है।

            Pickright Technologies के आशीष सारंगी का कहना है कि उम्मीद है कि सरकार एक मजबूत बजट पेश करेगी। जनवरी महीने में बाजार में हमें तेजी कायम रहने की पूरी संभावना नजर आ रही है और नियर टर्म में निफ्टी 18600 के अपने पिछले हाई को छूने का दम रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि आईटी के साथ ही हमें जनवरी महीने में इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि बजट वाला दिन आगे की दिशा तय करेगा।

              JANUARY 07, 2022 / 1:54 PM IST

              भारती एयरटेल ने दूरसंचार विभाग को सूचित किया है कि कंपनी AGR और स्पेक्ट्रम पर मोरटोरियम के बदले इक्विटी नहीं देगी। दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को इक्विटी के बदले मोरटोरियम लेने का विकल्प दिया था । हालांकि सरकार ने अभी इसके लिए गाइडलाइंस जारी नहीं की है। टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के तहत भारती एयरटेल कंपनी ने दूरसंचार विभाग को सूचित किया है कि कंपनी AGR और स्पेक्ट्रम पर मोरटोरियम के बदले इक्विटी नहीं देगी। दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को इक्विटी के बदले मोरटोरियम लेने का विकल्प दिया था जिस पर कंपनी ने अपना निर्णय ले लिया है।

              सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि Bharti Airtel ने अपने फैसले की जानकारी दूरसंचार विभाग के देते हुए कहा कि वह स्पेक्ट्रम, AGR पर मोरेटोरियम के बदले इक्विटी नहीं देगी। दूरसंचार विभाग द्वारा कंपनी को 4 साल का मोरेटोरियम लेने का विकल्प दिया गया था। लेकिन कंपनी ने इस विकल्प को नहीं अपनाने का निर्णय लिया है।

                JANUARY 07, 2022 / 1:38 PM IST

                HDFC Securities के विनय रजानी की बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में तेजी आने के बाद आज थोड़ा करेक्शन भी नजर आया है लेकिन कुल मिलाकर हमारा नजरिया निफ्टी पर पॉजिटिव बना हुआ है। इसमें शॉर्ट टर्म नजरिये से खरीदारी की जा सकती है। लेकिन आपको निफ्टी में खरीदारी करते समय बाय ऑन डिप्स की रणनीति बनानी चाहिए।

                  JANUARY 07, 2022 / 1:25 PM IST

                  Gold Price Today: हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन और लगातार दूसरे दिन शुक्रवार 7 जनवरी को सर्राफा बाजार में गिरावट का दौर रहा। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 47500 रुपये के करीब आ गया है। सोना आज 265 रुपये गिरकर 47,567 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 59,801 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 47,567 रुपये पर खुला। कल गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 47,832 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 265 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,376 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43,571 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 35,675 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 27,827 रुपये रहा।

                    JANUARY 07, 2022 / 12:59 PM IST

                    Easy Trip Planners का बोर्ड 12 जनवरी को कर सकता है बोनस शेयर का एलान

                    Easy Trip Planners Ltd ने आज यानी शुक्रवार को बताया है कि उसकी अगली बोर्ड मीटिंग 12 जनवरी 2022 को होगी। जिसमें बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को विचार और मंजूरी के लिए रखा जाएगा। फिलहाल Easy Trip Planners के शेयर बीएसई पर 3 फीसदी की तेजी के 556 रुपये के आसपास नजर आ रहे है।

                    कंपनी ने बताया है कि 12 जनवरी 2022 को होने वाली यह बोर्ड मीटिंग 11 बजे सुबह होगी। वीडियोक्रॉन्फेसिंग के जरिए होने वाली इस बोर्ड मीटिंग में बोनस इश्यू के मुद्दे पर चर्चा होगी।

                    कंपनियां सामान्य तौर पर अपने शेयर धारकों के लिए कंपनी के स्टॉक में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए बोनस शेयर जारी करती है। इसके साथ ही बोनस शेयर के जरिए स्टॉक प्राइस घटाकर इसको निवेशकों के लिए सस्ता बनाया जाता है। बोनस शेयर पूर्ण चुकता अतिरिक्त शेयर होते है जो कंपनी अपने वर्तमान शेयर धारकों को जारी करती है।

                      JANUARY 07, 2022 / 12:37 PM IST

                      दिसंबर तिमाही में आशीष कोचालिया ने Xpro India में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 साल की अवधि में 2,609 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है। इस अवधि में यह स्टॉक 39 रुपये से बढ़कर इस समय 1,078 रुपये प्रति शेयर के भाव पर नजर आ रहा है।

                      Xpro India ने गुरुवार को बीएसई पर अपना शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी किया है। अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक आशीष कोचालिया की Xpro India 2.89 फीसदी या 3,41,316 शेयरों की हिस्सेदारी है जो कि पिछली यानी सितंबर तिमाही की तुलना में 2,97,216 शेयर यानी 2.52 फीसदी ज्यादा है। आशीष कोचालिया ने इस स्टॉक में पहली बार जुलाई-सितंबर तिमाही में निवेश किया था।

                        JANUARY 07, 2022 / 12:14 PM IST

                        सिल्वर ETF में निवेश का मौका

                        सोने के बाद अब चांदी में भी ETF के जरिए निवेश का विकल्प खुल गया है। चांदी में ETF के जरिए निवेश संभव हुआ है। सोने की तरह ही अब चांदी में भी ETF के जरिए निवेश कर सकते है। 100 से भी कम में चांदी खरीद सकते हैं। सिल्वर ETF में 19 जनवरी तक निवेश का मौका है। बता दें कि ETF इंडेक्स या कमोडिटी की कीमत को ट्रैक करता है। गोल्ड ETF 2007 में ल़ॉन्च हुआ था। डीमैट के जरिए सिल्वर ETF में निवेश कर सकते हैं ।

                        सिल्वर ETF में निवेश के फायदे

                        सिल्वर ईटीएफ में निवेश के फायदे पर नजर डालें तो इसमें अधिक लिक्विडिटी और कम स्टोरेज कॉस्ट होता है। सिल्वर की शुद्धता या गुणवत्ता को लेकर किसी तरह की कोई चिंता नहीं रहती है। साथ ही महंगाई के खिलाफ हेजिंग का विकल्प भी मिलता है। इसके साथ ही पोर्टफोलियो के रिस्क को भी कम करता है। सिल्वर ETF में डीमैट के जरिए भी निवेश कर सकते है। लागत हाजिर और वायदा से काफी कम होता है। इसमें निवेश के लिए 10,000 से कम का निवेश करना होता है और ट्रांजैक्शन फीस नहीं चुकानी होती है।

                          JANUARY 07, 2022 / 12:03 PM IST

                          Kotak Securities के Shrikant Chouhan की अब क्या है इन स्टॉक्स पर सलाह

                          NBCC- श्रीकांत चौहान का कहना है कि ब्रेकआउट ट्रेडर्स के लिए इस स्टॉक में 48 रुपये का स्तर काफी अहम स्तर होगा। अगर यह शेयर इस लेवल के ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें हमें 53-55 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।

                          BGR Energy Systems- श्रीकांत चौहान का कहना है कि BGR Energy के लिए अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 99-100 रुपये का लेवल ट्रेन्ड डिसाइडर हो सकता है। अगर यह स्टॉक इस लेवल के ऊपर टिका रहता है तोफिर यह शेयर हमें 115 रुपये के पहले लक्ष्य और फिर उसके बाद 125 रुपये तक जा सकता है। दूसरी तरफ अगर यह स्टॉक 99 रुपये का स्तर तोड़ता है तो फिर यह हमें 84 रुपये तक जाता नजर आ सकता है।

                          Thermax- इस स्टॉक के लिए 1950 रुपये का स्तर अहम ब्रेकआउट लेवल है। इसपर नजर रहनी चाहिए। अगर यह स्टॉक इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर हमें यह रैली2,050-2,150 की तरफ जाती नजर आ सकती है। वहीं अगर यह स्टॉक 1,780 रुपये के नीचे फिसलता है तो फिर हमें गिरावट बढ़ती नजर आ सकती और यह 1,700-1,650 की तरफ जा सकती है।

                            JANUARY 07, 2022 / 11:51 AM IST

                            क्रूड में उबाल से एनर्जी शेयरों का जोश हाई पर है। ONGC निफ्टी का टॉपर गेनर बना है। HOEC में 7 परसेंट की मजबूती देखने को मिल रही है। OMCs में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप IT शेयर में तूफानी रफ्तार देखने को मिल रही है। रफ्तार का घोड़ा KPIT TECH ने 10 परसेंट की छलांग लगाई । INFOSYS, WIPRO, TECH MAHINDRA जैसे IT दिगग्जों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

                              JANUARY 07, 2022 / 11:45 AM IST

                              Dunzo में स्टेक लेने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी

                              रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 7 जनवरी को शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिली है। इससे पहले कंपनी की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) ने Dunzo में 25.8% हिस्सेदारी ली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 20 करोड़ डॉलर में यह हिस्सेदारी ली है।Dunzo ने फंडिंग के ताजा राउंड में 24 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स की अगुवाई में कंपनी के मौजूदा निवेशकों लाइटबॉक्स, लाइटरॉक, 3L कैपिटल और अल्टेरिया कैपिटल ने निवेश किया है।

                              सुबह 9.20 मिनट पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.97% यानी 23.40 रुपए बढ़कर 2440 रुपए हो गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 2750 रुपए है जो कंपनी ने 19 अक्टूबर 2021 को छुआ था। वहीं इसका 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 1830 रुपए है जो 29 जनवरी 2021 को रहा।

                                JANUARY 07, 2022 / 11:39 AM IST

                                टाटा ग्रुप की कंपनी Titan ने अपने वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी कर दिए है। जो काफी अच्छे रहे है। इस अपडेट के आने के बाद शुक्रवार को इस स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली। तीसरी तिमाही के कारोबारी आंकड़ें जारी करते हुए कंपनी ने बताया है कि इस अवधि में उसने 36 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। फेस्टिव सीजन वाली इस तिमाही में कंपनी के कंज्यूमर बिजनेस में मजबूत डिमांड और ग्रोथ देखने को मिली है।

                                Piper Serica के अभय अग्रवाल का कहना है कि टाइटन के quarterly अपडेट में काफी सकारात्मक खबरें रही है। कंपनी तेजी से अपने स्टोरो की संख्या बढ़ा रही है। यह लगातार ऑर्गेनाइज्ड और अनऑर्गेनाइज्ड दोनों तरह की कंपनियों से बाजार हिस्सेदारी हथियाती नजर आ रही है। इसके सभी वर्टिकल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। उम्मीद है कि आगे भी कंपनी ग्रोथ के रास्ते पर चलती रहेगी जिसका फायदा निवेशकों को मिलेगा।

                                  JANUARY 07, 2022 / 11:25 AM IST

                                  LIC IPO : कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corp) के इनीशियल शेयर सेल से पहले अपने अधिकारियों की संख्या बढ़ाने के लिए 120 सीनियर एग्जीक्यूटिव्स की भर्ती का अभियान शुरू किया है। एलआईसी का आईपीओ देश का अभी तक का सबसे बड़ा इश्यू होगा।

                                  रेग्युलेटर ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर जारी एक रिक्रूटमेंट नोटिस में कहा, सेबी अगले चार महीनों के दौरान लीगल, इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिसर्च, जनरल और ऑफीशियल लैंग्वेज डिपार्टमेंट्स में अनुभवी अधिकारियों की भर्ती करेगा। उसके कुल कर्मचारियों की संख्या फिलहाल 850 है।

                                    JANUARY 07, 2022 / 11:07 AM IST

                                    TITAN पर ब्रोकरेज हाउस की क्या है नजरिया

                                    CREDIT SUISSE ने TITAN पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2500 रुपये से बढ़ाकर 2,700 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में ज्वेलरी बिजनेस का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है। इसके अलावा वॉच और आईवियर में भी अच्छी डिमांड देखने को मिली। इन्होंने FY22/23/24 के मुनाफे का अनुमान 7% बढ़ाया है।

                                    CLSA ने TITAN पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि आय में कुल 36% की ग्रोथ देखने को मिली जबकि ज्वेलरी रेवेन्यू 37% बढ़ी है। फेस्टिव सीजन के चलते अक्टूबर-नवंबर में मजबूत बिक्री हुई है। टिकट साइज में मजबूती के साथ ही स्टोर में ग्राहकों की संख्या बढ़ी।

                                      JANUARY 07, 2022 / 10:46 AM IST

                                      GEPL Capital के Vidnyan Sawant की आज के 3 कॉल जिनमें 2-3 हफ्तें में हो सकती है जोरदार कमाई

                                      Pidilite Industries: Buy | LTP: Rs 2,646 | इस स्टॉक में 2,530 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,845-3,003 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 7.5-13.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

                                      HDFC Bank: Buy | LTP: Rs 1,539.75 | इस स्टॉक में 1,400 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,725-1,804 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 12-17 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

                                      Asian Paints: Buy | LTP: Rs 3,514.65 |
                                      इस स्टॉक में 3,330 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,835-4,102 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 9-17 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

                                        JANUARY 07, 2022 / 10:33 AM IST

                                        एनालिस्ट के आज के सुझाए इंट्राडे कॉल्स, जिनमें हो सकती है अच्छी कमाई

                                        Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल

                                        IndusInd Bank: खरीदें, लक्ष्य 950-975 रुपये, स्टॉपलॉस 890 रुपये

                                        Dabur: खरीदें, लक्ष्य 590-600 रुपये, स्टॉपलॉस 570 रुपये

                                        SMC Global Securities के मुदित गोयल की इंट्राडे कॉल

                                        Tata Power: खरीदें, लक्ष्य 236 रुपये, स्टॉपलॉस 224 रुपये

                                        Trent: खरीदें, लक्ष्य 1,100 रुपये, स्टॉपलॉस 1,070 रुपये

                                        Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की की इंट्राडे कॉल

                                        UPL: खरीदें 781 रुपये पर, लक्ष्य 815 रुपये, स्टॉपलॉस 765 रुपये

                                        Bank of Baroda: खरीदें 86.7 रुपये पर, लक्ष्य 93 रुपये, स्टॉपलॉस 83.50 रुपये

                                          JANUARY 07, 2022 / 10:13 AM IST

                                          SRF । UBS ने SRF पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3,000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत आउटलुक के चलते मुनाफे में तेजी का अनुमान है। स्पेशियलिटी केमिकल और रेफ्रिजेंट गैस में मजबूत आउटलुक नजर आया है। FY22 में 15-20% गाइडेंस से ज्यादा स्पेशियलिटी केमिकल रेवेन्यू संभव है।

                                            JANUARY 07, 2022 / 10:04 AM IST

                                            GODREJ CONS। CLSA ने GODREJ CONS पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,130 रुपये तय किया है। सालाना आधार पर Q3 अपडेट से रेवेन्य ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहने के संकेत मिल रहे हैं। कमजोर मार्जिन के चलते Q3 नतीजे सुस्त रहने का अनुमान है। इंडोनेशिया कारोबार के मुनाफे पर दबाव मुमकिन है।

                                              JANUARY 07, 2022 / 9:59 AM IST

                                              Buzzing Stocks: Anand Rathi Wealth | कंपनी ने वित्त वर्ष 2012 के लिए 100 प्रतिशत यानी 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

                                                JANUARY 07, 2022 / 9:53 AM IST

                                                बाजार में तेजी बढ़ी है। सेसेंक्स 475.92 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 60,081.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 143.40 अंक यानी 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ 17,889.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। इस बीच निफ्टी बैंक 38,000 के पार निकला है। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

                                                  JANUARY 07, 2022 / 9:47 AM IST

                                                  Petrol Diesel Price Today 7th January: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पांचवां दिन शुक्रवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 37वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                                    JANUARY 07, 2022 / 9:25 AM IST

                                                    HFCL | कंपनी ने नीदरलैंड में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी में वैश्विक बाजारों में कम्यूनिकेशन प्रोडक्ट्स की बिक्री और कारोबार बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय बिक्री, कम्यूनिकेशन प्रोडक्ट्स के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया है। कंपनी ने राजेश जैन को ईपीसी प्रोजेक्ट बिजनेस के एक्जिक्यूटिव प्रेसिडेंट के रूप में भी नियुक्त किया है।

                                                      JANUARY 07, 2022 / 9:21 AM IST

                                                      Ujjivan Small Finance Bank | सालाना आधार पर ग्रॉस लोन बुक 22 प्रतिशत बढ़कर 16,600 करोड़ रुपये हो गई और डिस्बर्समेंट 120 प्रतिशत बढ़कर 4,800 करोड़ रुपये हो गया जबकि Q3FY22 में कुल जमा 34 प्रतिशत बढ़कर 15,600 करोड़ रुपये हो गया।

                                                        JANUARY 07, 2022 / 9:19 AM IST

                                                        Market open: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की बढ़त पर शुरुआत साथ हुई है। 09:18 बजे सेसेंक्स 174.26 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 59,864.48 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी 67.05 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 17,812.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                          JANUARY 07, 2022 / 9:15 AM IST

                                                          HCL Technologies | कंपनी ने जर्मन आईटी कंसल्टिंग कंपनी, Gesellschaft für Banksysteme GmbH (GBS) में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया।

                                                            JANUARY 07, 2022 / 9:08 AM IST

                                                            Zee Learn | स्प्रिंग वेंचर्स (Spring Ventures) ने कंपनी में 19.57 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 50 लाख इक्विटी शेयर खरीदे जबकि इंडसइंड बैंक लिमिटेड क्लाइंट ए / सी (IndusInd Bank Ltd Client A/C) ने कंपनी में 71,32,775 इक्विटी शेयर 17.77 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे और मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई - ओडीआई (Morgan Stanley Asia (Singapore) Pte - ODI) ने एनएसई पर कंपनी में 47,69,108 इक्विटी शेयरों को 18.44 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिया। ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला।

                                                              JANUARY 07, 2022 / 9:07 AM IST

                                                              FII और DII आंकड़े

                                                              6 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,926.77 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 800.91 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                                JANUARY 07, 2022 / 9:07 AM IST

                                                                Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। 09:02 बजे सेसेंक्स 117.62 अंक यानी 0.20फीसदी की बढ़त के साथ 59,821.58 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी 66.70 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 17812.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                  JANUARY 07, 2022 / 8:52 AM IST

                                                                  Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                  निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,668.37 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,590.83 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,810.67 फिर 17,875.43 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                  Nifty Bank-निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37,114.9 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36,739.6 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 37,809 फिर 38,127.8 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                    JANUARY 07, 2022 / 8:46 AM IST

                                                                    NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                    7 जनवरी को NSE पर 1 स्टॉक RBL Bank F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                      JANUARY 07, 2022 / 8:45 AM IST

                                                                      बल्क डील

                                                                      Zee Learn में Spring Ventures ने 50 लाख इक्विटी शेयर 19.57 रुपए प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। वहीं, IndusInd Bank Ltd Client A/C ने 71,32,775 शेयर 17.77 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं। इसी तरह Morgan Stanley Asia (Singapore) Pte - ODI ने भी Zee Learn के 47,69,108 शेयर 18.44 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं।

                                                                        JANUARY 07, 2022 / 8:43 AM IST

                                                                        फोकस में HINDUJA GLOBAL SOLUTIONS

                                                                        Baring को हेल्थकेयर कारोबार 8940 करोड़ में बेचने का सौदा पूरा है। 150 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है। कंपनी 1 पर 1 बोनस शेयर भी देगी।

                                                                          JANUARY 07, 2022 / 8:29 AM IST

                                                                          निफ्टी पर रणनीति

                                                                          सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए 17781-17852 है जबकि इसके लिए 17876-17907 परबड़ा रजिस्टेंस है। वहीं इसके लिए पहला बेस 17705-17665 पर है जबकि बड़ा बेस 17618-17583 के स्तर पर है। 17800 के अहम बेस के नीचे बंद हुआ है संस्थागत निवेशकों ने कल मुनाफावसूली की है। आज Friday Factor है, सही बेस तय करने के लिए एवरेज काफी दूर है। निफ्टी बैंक से संकेत लेंगे, 37000-37200 के ऊपर रहा तो निफ्टी में शॉर्ट नहीं जाएंगे। 17705-665 पर बेस, इसके नीचे शॉर्ट करें, 17800 के ऊपर ही मजबूती लौटेगी। पहले बेस के ऊपर 18000 कॉल पर फोकस करें।

                                                                            JANUARY 07, 2022 / 8:27 AM IST

                                                                            LIC IPO: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की विनिवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कॉमर्स एंड और इंडस्ट्री मिनिस्ट्री, FDI पॉलिसी में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने गुरुवार 6 जनवरी को यह जानकारी दी।डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) के सेक्रेटरी अनुराग जैन ने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़ी मौजूदा FDI पॉलिसी LIC की विनिवेश प्रक्रिया को आसान नहीं बनाएगी। इसलिए इसमें संशोधन की जरुरत है।

                                                                            अनुराग जैन ने कहा, "हम FDI पॉलिसी को और आसान बनाने पर काम कर रहे हैं। इस बदलाव की तुरंत जरुरत है क्योंकि हमें LIC का विनिवेश करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए संशोधित FDI पॉलिसी ला रहे हैं, जो एलआईसी की विनिवेश प्रक्रिया को आसान बनाएगी।" उन्होंने बताया कि इस बारे में डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेस (DFS) और डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के साथ चर्चा की जा रही है।

                                                                              JANUARY 07, 2022 / 8:22 AM IST

                                                                              IndiaMART ने EasyEcom में खरीदी 26.01% हिस्सेदारी, 13.3 करोड़ रुपये किया निवेश


                                                                              इंडियामार्ट (IndiaMART) ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी ट्रेडजील ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड (Tradezeal Online Pvt Ltd) के जरिए इजीईकॉम (EasyEcom) में 13.3 करोड़ रुपये निवेश कर 26.01 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

                                                                              IndiaMART, एक B2B कारोबार करने वाली ई-ऑनलाइन मार्केटप्लेस है। वहीं 'EasyEcom' ब्रांड नेम से बिजनेस करने वाली Edgewise Technologies, व्यापारियों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संचालित स्टोरेज और वेयरहाउस मैनेजमेंट से जुड़े सॉल्यूशंस मुहैया कराती है।

                                                                                JANUARY 07, 2022 / 8:12 AM IST

                                                                                MACROTECH: 12 तिमाहियों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन

                                                                                12 तिमाही में MACROTECH DEV का Q3 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्री-सेल्स में 40 परसेंट का उछाल देखने को मिला है। वही Ujjivan SFB के Disbursements में 118 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। लोन ग्रोथ 22 परसेंट तो डिपॉजिट में 34 परसेंट की बढ़त दिखी है।

                                                                                  JANUARY 07, 2022 / 8:10 AM IST

                                                                                  RRVL ने Dunzo में 25.8% हिस्सेदारी खरीदी

                                                                                  RELIANCE RETAIL ने 20 करोड़ डॉलर में Dunzo में 25.8% हिस्सा खरीदा है। Dunzo देश की दिग्गज Quick Commerce कंपनी है। RRVL की डायरेक्टर ISHA AMBANI ने कहा Hyperlocal Delivery Network को मिलेगा बढ़ावा ।

                                                                                    JANUARY 07, 2022 / 8:05 AM IST

                                                                                    आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                                    Choice Broking के सचिन गुप्ता का कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर Nifty के लिए अपर बोलिंगर बैंड फार्मेशन पर इमीडिएट रजिस्टेंस दिख रहा है। हालांकि फोर ऑवरली चार्ट पर निफ्टी अभी भी हॉरीजेंटल लाइन के ऊपर कारोबार कर रहा है जो एक इमीडिए सपोर्ट जोन के तौर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                                    MACD और RSI जैसे टेक्निकल इंडीकेटर अभी भी पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ कारोबार कर रहा है जो बुलिश ट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है। वर्तमान में निफ्टी को 17600 पर सपोर्ट है। वहीं, 18000 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। दूसरी तरफ बैंक निफ्टी के लिए 36700 पर सपोर्ट और 38000 पर रजिस्टेंस है।

                                                                                    Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि बाजार में आगे भी नियर टर्म में वोलैटिलिटी जारी रहेगी। इसको ध्यान में रखते हुए डे ट्रेडरों के लिए लेवल आधारित रणनीति सबसे बेहतर रणनीति होगी। 17700/59000 निफ्टी/सेंसेक्स के लिए इमीडिएट सपोर्ट लेवल होगा। अगर ये सपोर्ट नहीं टूटता है तो फिर हमें 17800-17875/59800-60000 का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर नीचे की तरफ ये सपोर्ट टूट जाता है तो फिर हमें 17650-17610/58800-58600 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।

                                                                                      JANUARY 07, 2022 / 8:04 AM IST

                                                                                      क्रूड में उबाल, सोने में नरमी

                                                                                      कजाकिस्तान संकट और लीबिया से सप्लाई की दिक्कतों के चलते कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट 82 डॉलर के करीब पहुंचा है। उधर फेड से पॉलिसी नरमी घटने के आसार से सोने की चमक घटी है। COMEX GOLD 2 हफ्ते के निचले स्तर पर है।

                                                                                        JANUARY 07, 2022 / 8:04 AM IST

                                                                                        गुरुवार को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                                        4 दिनों की तेजी के बाद बाजार में गुरुवार को हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स 621 अंक गिरकर हुआ बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी ने भी 179 अंकों का गोता लगाया है। IT और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। निफ्टी के साथ निफ्टी बैंक और मिडकैप इंडेक्स में भी भारी बिकवाली हावी रही है। FMCG और मेटल शेयरों में भी दबाव रहा। वहीं, ऑटो, कंज्यूम ड्यूरेबल्स शेयरों में हल्की तेजी रही। बैंकिंग इंडेक्स निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। कारोबार को अंत में सेंसेक्स 621.31 अंक यानी 1.03% की गिरावट के साथ 59,601.84 के स्तर पर बैंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 179.35 अंक यानी 1.00% टूट कर 17745 के स्तर पर बंद हुआ है।

                                                                                          JANUARY 07, 2022 / 8:01 AM IST

                                                                                          ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव

                                                                                          ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। DOW FUTURES में 70 अंकों की मजबूती देखने को मिली है। हालांकि कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। दरअसल फेड के मिनिट्स के बाद बाजारों में घबराहट देखने को मिली। Dow में 0.47% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं S&P और NASDAQ भी लाल निशान में बंद हुए। S&P में 4 अंकों की गिरावट देखी गई । कल NASDAQ 19 अंक गिरकर बंद हुआ था इसमें 8 सेशन में 7 सेशन में गिरावट देखने को मिली है। यील्ड में उछाल से NASDAQ में दबाव बढ़ा है। फरवरी 2021 के बाद NASDAQ के लिए सबसे खराब हफ्ता रहा है।

                                                                                            JANUARY 07, 2022 / 8:00 AM IST

                                                                                            Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तोँ, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।