Market Close- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार की शुरुआत सपाट चाल के साथ हुई थी। दिन भर के उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिली और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी दिन के ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहे।
Market Close- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार की शुरुआत सपाट चाल के साथ हुई थी। दिन भर के उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिली और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी दिन के ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहे।
आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में सुस्ती देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,651.53 के स्त
Market Close- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार की शुरुआत सपाट चाल के साथ हुई थी। दिन भर के उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिली और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी दिन के ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहे।
आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में सुस्ती देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,651.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 30,446.16 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 221.26 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 60,616.89 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 52.45 अंक यानी 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 18,055.75 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में HCL Technologies, Adani Ports, ONGC, HDFC और Tech Mahindra निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं JSW Steel, Tata Steel, BPCL, Hindalco Industries और Coal India टॉप लूजर रहे।
आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ। वहीं आईटी, पावर, ऑयल एंड गैस और रियल्टी स्टॉक में खरीदारी देखने को मिली।
Future Ready Talent : फ्यूचर रेडी टैलेंट दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम (virtual internship program) है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसका उद्देश्य भारत के युवाओं को इम्प्लॉयबिलिटी के लिए टेक्नोलॉजी स्किल्स के साथ सशक्त बनाना है।
इंटर्नशिप प्रोग्राम कॉलेज के सेकेंड ईयर और उससे ऊपर के स्टूडेंट्स के लिए है। इनीशिएटिव का उद्देश्य हायर एजुकेशन से जुड़े 1.5 लाख स्टूडेंट्स को प्रभावित करना है, जो 2022-24 के बीच वर्कफोर्स में शामिल होंगे। यह प्रोग्राम उन स्टूडेंट्स के लिए है, जो 2022, 2023 में ग्रेजुएट होंगे और 2021 में ग्रेजुएट हुए हैं। इसमें सभी स्पेशियलाइजेशन वाले स्टूडेंट भाग ले सकते हैं।
Budget 2022: बजट में स्टार्टअप्स को मिल सकता है कुछ खास
बजट में सरकार रिटेल सेक्टर और स्टार्टअप्स को राहत दे सकती है। भारत कंपनियों को एकीकरण (Amalgamation) के दौरान घाटे और डेप्रिसिएशन को कैरी फॉरवर्ड करने की इजाजत देने पर विचार कर रहा है। ताकि, सर्विस और रिटेल सेक्टर में काम कर रहे स्टार्टअप्स को कन्सॉलिडेट करने में मदद मिल सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक सरकार इस पर विचार कर रही है। वित्त मंत्रालय द्वारा नए प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है और इसे केंद्रीय बजट 2022-23 के प्रस्तावों के हिस्से के रूप में पेश किया जा सकता है।
अभी इडंस्ट्रियल यूनिट और बैंकिंग को Amalgamation में इस तरह की सुविधा दी जा रही है। हालांकि, वित्त मंत्रालय की तरफ से इस पर कुछ नहीं कहा गया है।भारतीय अर्थव्यवस्था में सर्विस सेक्टर अहम योगदानकर्ता के तौर पर उभर रहा है। एक्सोर्ट से आय का अहम जरिया बना है। कन्सॉलिडेशन से भारतीय कंपनियों को अपने वैश्विक प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतियोगी बनने में मदद मिलेगी।
श्रेस्ता नैचुरल बायोप्रोडक्ट्स ने IPO के लिए सेबी में दाखिल किए पेपर
ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट कंपनी श्रेस्ता नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स (Sresta Natural Bioproducts) ने पब्लिक इश्यू के जरिए पैसे जुटाने के लिए सेबी में अपनी अर्जी दाखिल कर दी है। बता दें कि श्रेस्ता नेचुरल ने प्राइवेट इक्विटी फर्म Peepul Capital और venture capital फंड VenturEast का निवेश है। इस पब्लिक इश्यू में 50 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और 70.3 लाख रुपये के इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल होगा। जिसके तहत Peepul Capital Fund III LLC और बायो फंड अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
Peepul Capital Fund III LLC इस ऑफर फॉर सेल में 22.50 लाख इक्विटी शेयर बेचेगा जबकि Ventureast Life Fund III LLC, Ventureast Trustee Company Private Limited (acting on behalf of the biotechnology venture fund) और Ventureast Trustee Company Private Limited ये तीनों मिलकर 47.8 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।
Jefferies ने स्टील सेक्टर के 'अच्छे दिन' खत्म होने का दिया संकेत, Tata और JSW स्टील की घटाई रेटिंग
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया (Jefferies India) का मानना है कि 2021 बीतने के साथ स्टील सेक्टर (Steel Sector) के लिए अच्छे दिन भी खत्म हो गए हैं। साल 2021 में स्टील सेक्टर, सबसे ज्यादा मांग में रहने वाले सेक्टरों में से एक था। पिछले 12 महीनों में कई स्टील शेयरों (Steel Stocks) ने 14 पर्सेंट से लेकर 2000 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है। हालांकि अब इन पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये अपने तेजी को साल 2022 में भी बरकरार रख पाएंगे।
Jefferies India ने एक नोट में कहा, "हम 2022 में प्रवेश करने के साथ इंडियन मेटल्स पर अपनी उम्मीदें कम करते हैं। चीन में कमजोर मैक्रो और मांग की चिंताओं का असर मेटल्स की कीमतों पर पड़ रहा है।" ब्रोकरेज ने टाटा स्टील (Tata Steel) और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयरों को इस आधार पर डाउनग्रेड किया है कि कमजोर मांग और मूल्य निर्धारण के माहौल के कारण स्टील सेक्टर की कमाई "नीचे की ओर" बढ़ रही है।
दिन के शिखर पर बाजार नजर आ रहा है। निचले स्तरों से 100 अंक सुधकरकर निफ्टी 18050 के ऊपर आया है। Reliance, HDFC, HCL Tech, Infosys ने बाजार में जोश भरा है। निफ्टी बैंक में भी नीचे से 400 अंकों का सुधार है। मिडकैप इंडेक्स भी आधा परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। IT कंपनियों का जोश हाई पर है। निफ्टी IT इंडेक्स में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। COFORGE 4 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। कल IT की 3 दिग्गज कंपनियों INFOSYS, TCS और WIPRO के नतीजे आएंगे।
हिंदुजा ग्लोबल का बोर्ड 14 जनवरी को मर्जर और शेयर बायबैक पर करेगा विचार
हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (Hinduja Global Solutions Ltd) ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि उसके बोर्ड की मीटिंग 14 जनवरी 2021 को होगी। जिसमें संभावित मर्जर, अधिग्रहण और शेयरों के बायबैक पर विचार किया जाएगा ।कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि 14 जनवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में संभावित मर्जर और अधिग्रहण के मौकों पर विचार के साथ ही कंपनी की इक्विटी शेयरों के बायबैक की मात्रा और टाइमिंग के प्रस्ताव को विचार और मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
इसके पहले 6 जनवरी को कंपनी ने सूचित किया था कि उसके बोर्ड ने 150 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है । कंपनी ने अपने हेल्थकेयर कारोबार को बेचने के बाद 1.09 अरब डॉलर हासिल किए है। इसी राशि में से शेयरधारकों को डिविडेंड दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने 1 पर 1 बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारडा की बाजार पर राय
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारडा ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज सुबह के सत्र में निफ्टी और बैंक निफ्टी में थोड़ा करेक्शन देखने को मिला लेकिन फिर भी इसमें पॉजिटिव रुझान बना हुआ है इसलिए हमारी दोनों इंडेक्स पर गिरावट में खरीदारी की राय होगी।निफ्टी पर खरीदारी की राय देते हुए उन्होंने कहा कि कि इसमें 18047 के स्तर पर 17900 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 18200 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। बैंक निफ्टी पर खरीदारी की सलाह देते हुए शिवांगी ने कहा कि 38367 के स्तर पर 38500 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए। साथ ही इसमें 38000 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
फीकी पड़ी बेस मेटल्स की चमक
बेस मेटल्स की कीमतों में गिरावट जारी है। लगातार तीसरे दिन एलएमई पर एल्युमिनियम के भाव गिरे है। जिंक में लगातार चौथे दिन लाल निशान में कारोबार हो रहा है। LME पर कॉपर का भाव 1% से ज्यादा टूटा है। 4 दिनों में कॉपर के दाम में 2% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। 2 हफ्तों में जिंक के भाव 2 फीसदी से ज्यादा गिरे है।
इस गिरावट पर नजर डालें तो ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों से बेस मेटल्स की कीमतों में दबाव बना है। ओमिक्रोन के कारण कई देशों में सख्त पाबंदियां लगाई है। जिसके चलके मांग में गिरावट आई है। वहीं यूएस फेड के सख्त रुख से भी कीमतों पर दबाव बना है। बाजार को समय से पहले दरें बढ़ने की आशंका है।
Paytm parent One97 Communications shares : पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर शुरुआती तेजी के बाद मंगलवार को नए निचले स्तरों पर पहुंच गए। दिलचस्प बात यह रही कि कंपनी द्वारा दिसंबर तिमाही में लोन डिसबर्सल में चार गुनी से ज्यादा बढ़ोतरी के बाद शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है। पेटीएम स्टॉक लगभग 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 1,136 रुपये के अपने आल टाइम लो पर आ गए और इससे पहले आई 5 फीसदी की मजबूती को होल्ड करने में नाकाम रहे।इस निचले स्तर के साथ वन97 का स्टॉक अपने 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस से 47.2 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है।
मैक्वायरी द्वारा शेयर के टारगेट प्राइस में 25 फीसदी की कटौती के साथ स्टॉक में कमजोरी से इनवेस्टर्स की परेशानी और बढ़ गई है। ब्रोकरेज ने पेटीएम के लिए ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट घटाकर 900 रुपये कर दिया। उसने वित्त वर्ष 22-25 के लिए कंपनी का लॉस प्रोजेक्शन बढ़ाकर 16-27 फीसदी कर दिया है।
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने फ्रांस की इकोनॉमिस्ट पियर ऑलिवर गॉरिचेंज (Pierre-Olivier Gourinchas) को नया चीफ इकोनॉमिस्ट चुना है। गॉरिचेंज अब गीता गोपीनाथ की जगह लेंगे। गोपीनाथ अब IMF की मैनेजमेंट टीम की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर होंगी। गॉरिचेंज ने ट्वीट किया, "मुझे IMF के नए इकोनॉमिक काउंसलर और डायरेक्टर ऑफ रिसर्च की जिम्मेदारी लेकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा है। मैं IMF के नए सहयोगियों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।"
Digjam का शेयर इसी तरह के मल्टीबैगरों में से एक है। यह स्टॉक 18 अक्टूबर 2021 को 17.25 रुपये पर नजर आ रहा था जबकि आज इस शेयर में 345.05 रुपये एनएसई पर अपरसर्किट लगता नजर आया। पिछले 4 महीने में यह शेयर करीब 20 गुने भागा है। इस मल्टीबैगर टेक्सटाइल स्टॉक ने नए वर्ष 2022 में अब तक के सभी कारोबारी सत्रों में 5 फीसदी का अपरसर्किट लगा है जिसके चलते पिछले 7 कारोबारी सत्रों में यह शेयर करीब 35 फीसदी भागा है। पिछले 1 महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक 124 रुपये से बढ़कर 345 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इस शेयर में 175 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 2 महीनो में यह शेयर 47 रुपये से बढ़कर 345 रुपये पर गया है और इस अवधि में इस शेयर में 635 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
इसी तरह पिछले 4 महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक 17.25 रुपये से बढ़कर 345 रुपये पर आ गया है और इस दौरान इस स्टॉक ने 1900 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर इस स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो अगर किसी ने इस स्टॉक में 2021 के अंत में 245.35 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 1.35 लाख रुपये मिल रहे होते। वहीं अगर किसी ने 2 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको अपने 1 लाख रुपये पर 2.75 लाख रुपये मिल रहे होते। वहीं अगर किसी ने 4 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 20 लाख रुपये मिल रहे होते।
निफ्टी जल्द ही छू सकता है 18200 का लेवल- विजय रजानी
HDFC Securities के विजय रजानी का कहना है कि 3 हफ्ते की लगातार तेजी के बाद इस हफ्ते भी निफ्टी ने बढ़त पर शुरुआत की। कल के कारोबार में निफ्टी ने 18000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को पार करने में कामयाबी हासिल की। 20 दिसंबर को बने 16410 बने बॉटम में 16 कारोबारी सत्रों में निफ्टी ने करीब 10 फीसदी की तेजी दिखाई है जबकि इसी अवधि में बैंकनिफ्टी 34018 के निचले स्तर से करीब 13 फीसदी सुधरा है। बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश राउडिंग बॉटम बनाया है। जो आनेवाले दिनों में इसमें और तेजी की और संकेत कर रहा है। पिछले हफ्ते निफ्टी ने 17640 पर स्थित अपने पिछले स्विंग हाई पर बने रजिस्टेंस को पार कर लिया। इसके अलावा इसने 17,766 पर स्थित एक और रजिस्टेंस को पार कर लिया जो मीडियम टर्म में निफ्टी के लिए सभी बियरिश संकेतों को नकारते है।
बेंचमार्क इंडेक्स इस समय अपने 5, 10, 20, 50, 100 और 200 DMA के ऊपर बना हुआ है जो सभी टाइमफ्रेम परबुलिश ट्रेन्ड के संकेत दे रहा है। वीकली चार्ट पर निफ्टी फ्लैग पैटर्न से बाहर आता नजर आ रहा है जो तेजी कायम रहने के संकेत है । 17640 पर स्थित इसका पिछला रजिस्टेंस अब निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट बन गया है।
MACD, RSI और DMI जैसे टेक्निकल इंडिकेटर्स भी निफ्टी में तेजी के संकेत दे रहे है। इन सारे फैक्टर्स के आधार पर हम कह सकते है कि निफ्टी में आगे तेजी के संकेत कायम है और किसी भी गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। निफ्टी के लिए 17640 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ 18,210 और उसके 18,610 इसका अपसाइड टार्गेट नजर आ रहा है।
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस बैंकिंग स्टॉक पर एक्सपर्ट्स भी है बुलिश
बाजार जानकारों के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Federal Bank एक ऐसा स्टॉक है जो क्लोजिंग बेसिस पर 102 रुपये के आसपास ब्रेकआउट देता नजर आ सकता है। च्वाइंस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया का कहना है कि यह स्टॉक क्लोजिंग बेसिस पर 110 रुपये के आसपास फ्रेश ब्रेकआउट देता नजर आ सकता है। इस स्ट़ॉक में वर्तमान लेवल पर 100-105 रुपये के इमीडिएट टार्गेट के लिए खरीदारी की जा सकती है। इस स्टॉक को 115-120 रुपये के लक्ष्य के लिए होल्ड भी किया जा सकता है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि क्लोजिंग बेसिस पर 102 रुपये के आसपास ब्रेकआउट मिलने के बाद यह शेयर बड़ी तेजी दिखा सकता है। उन्होंने निवेशको को यह भी सलाह दी कि जब तक यह शेयर 90 रुपये के ऊपर बना है तब तक इसमें धीरे-धीरे खरीदारी करते रहें।
GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि क्लोजिंग बेसिस पर 102 रुपये का ब्रेकआउट देने के बाद इस स्टॉक में अगले 2-3 महीने में 144 रुपये तक का स्तर देखने को मिल सकता है। निवेशकों को सलाह होगी कि वह वर्तमान लेवल पर इसमें खरीदारी करें और 2-3 हफ्तों तक इसमें बने रहें।
Gold Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 11 जनवरी को सोने की कीमतें फ्लैट रहीं। बाजार को अमेरिका में दिसंबर के महंगाई के डाटा (US inflation data) के आधार जल्दी यानी रेट हाइक की उम्मीद है जो इसी हफ्ते प्रस्तावित है। वहीं बॉन्ड यील्ड्स में मजबूती ने भी बढ़त सीमित की है। इन फैक्टर्स का असर सोने की कीमतों पर दिख रहा है।
क्या हो ट्रेडिंग स्ट्रैटजी
कोटक सिक्योरिटीज के वीपी-हेड (कमोडिटी रिसर्च) रविंद्र राव ने कहा, कॉमेक्स गोल्ड कल 0.1 फीसदी की मामूली मजबूती के साथ 1,805 डॉलर प्रति औंस रहा। यूएस डॉलर में मजबूती, हाल के हाई से बॉन्ड यील्ड्स में गिरावट, मिलीजुली यूएस जॉब्स रिपोर्ट, वायरस की चिंताएं बढ़ने और जिओपॉलिटिकल टेंशन के बीच सोने में बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, मुख्य रूप से फेड की सख्त मॉनिटरी पॉलिसी की योजना के चते कीमतों पर प्रेशर बना हुआ है।
उन्होंने कहा, सोना 1,780-1,830 डॉलर की रेंज में कारोबार कर रहा है और डायरेक्शलेस ट्रेड की मुख्य वजह यूएफ फेड की मॉनिटरी पॉलिसी है। मार्केट प्लेयर की नजर इसी अहम इवेंट पर बनी हुई है। हालांकि, उम्मीद है कि तेज रेट हाइक के चलते यूएस डॉलर को सपोर्ट मिल सकता है और इससे गोल्ड पर प्रेशर बना रह सकता है।
HDFC Securities ks विनय रजानी की 3 कॉल दे रहे है जिनमें 2-3 हफ्ते में जोरदार कमाई हो सकती है।
Birla Corporation: Buy | LTP: Rs 1,457.95 | इस स्टॉक में 1,410 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,640 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 12.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Chambal Fertilisers and Chemicals: Buy | LTP: Rs 432.80 | इस स्टॉक में 405 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 499 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 15.3 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Tata Coffee: Buy | LTP: Rs 215.65 | इस स्टॉक में 195 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 257 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 19.2 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
सीएनबीसी-आवाज की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक डिफेंस इक्विपमेंट खरीद पर कल अहम बैठक होगी। घरेलू कंपनियों से खरीदारी पर फैसला संभव है। इंपोर्ट के बजाय घरेलू कंपनियों को प्राथमिकता मिली है। इंपोर्ट प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट पर रोक संभव है। इंपोर्ट आधारित डिफेंस प्रोजेक्ट की समीक्षा की है। इंपोर्ट आधारित डिफेंस प्रोजेक्ट की समीक्षा है।
JEFFERIES की INDIA METALS सेक्टर पर राय
आज मेटल शेयर फोकस में रहेंगे। JEFFERIES ने INDIA METALS सेक्टर पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि साल 2022 में मेटल की चमक घटेगी। कमजोर इकोनॉमी और चीन में डिमांड की दिक्क्तों के चलते इस साल मेटल की चमक घटेगी। इन्होंने स्टील शेयरों को डाउनग्रेड किया है। एक साल में निफ्टी मेटल इंडेक्स 60 परसेंट से ज्यादा दौड़ा है। वहीं एक साल पहले के मुकाबले रिस्क रिवॉर्ड कमजोर है।
JEFFERIES ने Tata Steel पर खरीदारी की रेटिंग को होल्ड रेटिंग कर दिया है। इन्होंने Tata Steel का FY23 EPS अनुमान 18% घटाया है। JEFFERIES ने JSW Steel पर खरीदारी की रेटिंग को हटाकर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।
JP MORGAN ने L&T पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,300 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ऑर्डर इनफ्लो के ट्रेंड से गाइडेंस बरकरार रहने की उम्मीद है। जबकि सरकारी प्रोजेक्ट और अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर से ग्रोथ बढ़ेगी। इन्होंने सालाना आधार पर कोर/कंसो रेवेन्यू ग्रोथ 12.8%/14.1% रहने का अनुमान जताया है।
बाजार पर क्या है दिग्गज एक्सपर्ट्स की राय
5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि हाल के गिरावट के बाद निफ्टी ने काफी कम समय में एक बार फिर 18000 का स्तर हासिल कर लिया है। ये बाजार में मजबूत मोमेंटम और खरीदारी के रुझान की ओर संकेत कर रहा है। हालांकि बादार का ट्रेंड तेजी का बना हुआ है लेकिन इंडेक्स अपने शॉर्ट टर्म हर्डल के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं, डेरीवेटिव्स पर नजर डालें तो 18,000 की कॉल पर बड़ी पोजीशन देखने को मिल रही है। इस स्ट्राइक पर करेंट वीकली एक्सपायरी के लिए सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। इन फैक्टस को ध्यान में रखें तो अब शॉर्ट टर्म में किसी करेक्शन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन बाजार में किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है क्योंकि निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों के अंडरटोन मजबूत बने हुए हैं। ऐसे में ट्रेडर्स को गिरावट में खरीदारी करने की सलाह होगी।
क्या हो आज की इंट्राडे ट्रेडिंग रणनीति इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि कल के कारोबार में गैप अप ओपनिंग के साथ डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुल कैंडल बनता नजर आया। टेक्निकली ये पैटर्न एक छोटी गिरावट के बाद मार्केट में एक तेज अपसाइड वाउंस की ओर संकेत करता है। डेली चार्ट पर हायर हाइज और हायर लो का दौर कायम रहा। अब गुरुवार का 17,655 का स्विंग लो इस क्रम का नया हायर लो माना जो सकता है। निफ्टी ने 17,950 का नजदीकी रजिस्टेंस तोड़ दिया है और इसके ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी के लिए अब ऊपर की तरफ 18,200-18,350 का स्तर काफी अहम होगा। ये लेवल 1 हफ्ते में हासिल हो सकता है। निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट 17,870 के आसपास दिख रहा है।
VODAFONE IDEA में सरकार की होग सबसे बड़ी हिस्सेदारी होगी। कंपनी मोरटोरियम के विकल्प के तहत कंपनी 35 परसेंट से ज्यादा इक्विटी सरकार को देगी । VODAFONE IDEA का शेयर 13 परसेंट टूटा है।
बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को जानकारी दी है कि सोमवार को हुई उसकी बोर्ड मीटिंग में कंपनी के बकाए स्पेक्ट्रम ऑक्शन की किस्तों और बकाया AGR की पूरी ब्याज राशि को इक्विटी में कन्वर्ट करने का फैसला लिया गया है। इस कन्वर्जन के परिणामस्वरूप प्रमोटर समेत कंपनी के सभी वर्तमान शेयर धारकों की हिस्सेदारी डाइल्यूट हो जाएगी। इस ब्याज की नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV)करीब 16,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। यह अनुमान दूरसंचार विभाग की पुष्टि के अधीन है।
दरअसल कंपनी के शेयरों की औसत कीमत 14 अगस्त 2021 के पार वैल्यू के नीचे थी। इसलिए सरकार को 10 रुपये प्रति शेयर के पार वैल्यू पर शेयरों का आवंटन किया जाएगा। यह प्रस्ताव भी दूरसंचार विभाग के मंजूरी के अधीन है। गौरतलब है कि इस कन्वर्जन के बाद वोडाफोन आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी 36 फीसदी से आसपास हो जाएगी।
Petrol Diesel Price Today 11th January: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 42वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।
Market Opens: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेसेंक्स 131.31 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 60,526.94 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 45.65 अंक यानी0.25फीसदी टूटकर18,048.95 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
IndusInd Bank, HDFC, Tata Consumer Products, Hindalco Industrie और Britannia Industries निफ्टी के टॉप गेनर है। वहीं Tata Steel, JSW Steel, Coal India, Bajaj Finance और Nestle India टॉप लूजर में शामिल है।
VODAFONE IDEA इक्विटी के बदले मोरटोरियम लेगी, एजीआर के बकाए और स्पेक्ट्रम ऑक्शन की किश्तों को इक्विटी में करेगी कन्वर्ट
वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को जानकारी दी है कि सोमवार को हुई उसकी बोर्ड मीटिंग में कंपनी के बकाए स्पेक्ट्रम ऑक्शन की किस्तों और बकाया AGR की पूरी ब्याज राशि को इक्विटी में कन्वर्ट करने का फैसला लिया गया है। इस कन्वर्जन के परिणामस्वरूप प्रमोटर समेत कंपनी के सभी वर्तमान शेयर धारकों की हिस्सेदारी डाइल्यूट हो जाएगी। इस ब्याज की नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV)करीब 16,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। यह अनुमान दूरसंचार विभाग की पुष्टि के अधीन है।
दरअसल कंपनी के शेयरों की औसत कीमत 14 अगस्त 2021 के पार वैल्यू के नीचे थी। इसलिए सरकार को 10 रुपये प्रति शेयर के पार वैल्यू पर शेयरों का आवंटन किया जाएगा। यह प्रस्ताव भी दूरसंचार विभाग के मंजूरी के अधीन है। गौरतलब है कि इस कन्वर्जन के बाद वोडाफोन आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी 36 फीसदी से आसपास हो जाएगी।
Mindspace REIT की लिस्टिंग के बाद ब्लैकस्टोन ने अपनी पूरी हिस्सेदारी 24 करोड़ डॉलर में ADIA को बेची
अमेरिका की दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म और भारत में कमर्शियल ऑफिस स्पेस की सबसे बड़ी मालिक ब्लैकस्टोन (BlackStone) ने माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स REIT (Mindspace Business Parks REIT) में अपनी पूरी 9.2 हिस्सेदारी एक ब्लॉक डील में अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority) को बेच दी है। अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) का भारतीय REIT सेगमेंट में यह पहला निवेश है। बता दे कि 'रियल एस्टेट इनवेस्टमेट ट्रस्ट' को संक्षेप में REIT कहते हैं।
मनीकंट्रोल को यह जानकारी इस मामले से वाकिफ सूत्रों के जरिए मिली है। एक सूत्र ने बताया कि यह डील करीब 24 करोड़ डॉलर में हुई है। वहीं एक दूसरी सूत्र ने पुष्टि किया ब्लैकस्टोन ने ब्लॉक ट्रेड के जरिए माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स REIT में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। मनीकंट्रोल इस मामले में ब्लैकस्टोन और ADIA से तत्काल टिप्पणी हासिल नहीं कर सका।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange (NSE) द्वारा द्वारा फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट के तहत मंगलवार, 11 जनवरी, 2022 को ट्रेड के लिए कुल तीन शेयरों/सिक्योरिटीज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एनएसई के अनुसार, इन सिक्योरिटीज को एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है क्योंकि इन्होंने मार्केट-वाइज पोजीशन लिमिट (market-wide position limit (MWPL) के 95% को पार कर लिया है।
पिछले सत्रों में एफ एंड ओ प्रतिबंध के तहत रहे प्राइवेट बैंक आरबीएल बैंक (RBL Bank) और डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के स्टॉक अभी भी बैन लिस्ट में बने हुए हैं, जबकि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) को स्टॉक एक्सचेंज द्वारा आज के लिए एफएंडओ बैन स्टॉक लिस्ट में शामिल किय गया है। एनएसई प्रतिदिन ट्रेड के लिए प्रतिबंधित सिक्योरिटीज की लिस्ट को अपडेट करता है।
SEBI ने भारत में gold exchange के लिए जारी कीं ऑपरेशनल गाइडलाइन, हो सकेगी ट्रेडिंग
gold exchange in India : सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने कहा कि सरकार ने सिक्योरिटीज के रूप में इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) और सेबी (वॉल्ट मैनेजर्स) रेग्युलेशंस, 2021 को नोटिफाइड कर दिया है, जिससे भारत में गोल्ड एक्सचेंज (gold exchange) के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। एक ईजीआर का मतलब फिजिकल गोल्ड के डिपॉजिट के आधार पर एक इलेक्ट्रॉनिक रिसीट जारी करने से है। मार्केट रेग्युलेटर ने भी गोल्ड एक्सचेंज का फ्रेमवर्क जारी कर दिया है।
सेबी के फ्रेमवर्क के मुताबिक, गोल्ड एक्सचेंज ईजीआर खरीदने और बेचने के लिए एक राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म होगा। फिजिकल गोल्ड के एवज में ईजीआर जारी किया जाएगा। सेबी के अनुसार, इनवेस्टर्स मौजूदा स्टॉक एक्सचेंजों के साथ-साथ प्रस्तावित गोल्ड एक्सचेंज पर ईजीआर में ट्रेडिंग कर सकते हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17915.87 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17828.43 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18054.07 फिर 18104.84 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank-निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38051.4और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37754.9 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38522.4 फिर 38696.9 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
सोमवार को कैसी रही बाजार की चाल
इस हफ्ते की शुरुआत कल तेजी के साथ होती हुई दिखी। 10 जनवरी को बेंचमार्क इंडेक्स 1 फीसदी की बढञत हासिल करने में कामयाब रहे थे। दिसंबर तिमाही के नतीजों को मौसम की शुरूआत अच्छी होती नजर आ रही है। कल के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटेऔर मझोले शेयरों में भी तेजी आती दिखी थी। 10 दिसंबर को Midcap 100 और Smallcap 100 इंडेक्स 0.84 फीसदी और 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
कल के कारोबार में Sensex 650.98 अंक उछल कर 60,395.63 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 190.60 अंकों की बढ़त के साथ 18,003.30 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल के कारोबार में एक बार फिर से 18000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर लिया। निफ्टी ने कल बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो, चुनिंदा मेटल और आईटी स्टॉक्स के दम पर डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया।
Global Market - ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया में शुरुआती गिरावट देखने को मिल रही है। SGX NIFTY भी चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। कल अमेरिकी बाजार MIXED बंद हुए थे । 4 दिनों की गिरावट के बाद हल्की बढ़त के साथ NASDAQ क्लोज हुआ।
अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। कल के कारोबार में Dow और S&P गिरावट के साथ बंद हुए थे। Dow 162 अंक गिरकर 36068 पर बंद हुआ जबकि S&P 500 में 6 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली। 4 दिनों की गिरावट के बाद NASDAQ में तेजी आई और NASDAQ 7 अंक चढ़कर 14942 पर बंद हुआ। ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच US 10 साल के बॉन्ड का यील्ड 1.76% पर है। वहीं डिमांड कम होने से कच्चा तेल फिसला है और ब्रेंट का भाव 81 डॉलर के नीचे आया है। इकोनॉमिक आउटलुक पर जेरोम पॉवेल आज अपनी बात रखेंगे।