Closing Bell: खराब ग्लोबल संकेतों ने बिगाड़ा बाजार का मूड, Sensex 554 अंक टूटा- Nifty 18200 के नीचे हुआ बंद - share market live updates stock market today jan 18 latest news bse nse sensex nifty coronavirus strides pharma manappuram finance ongc oil hoec | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JANUARY 18, 2022/ 3:41 PM

Closing Bell: खराब ग्लोबल संकेतों ने बिगाड़ा बाजार का मूड, Sensex 554 अंक टूटा- Nifty 18200 के नीचे हुआ बंद

IT कंपनी टेक महिंद्रा ने सोमवार को ऐलान किया कि उसने यूरोप की CCom tec Co IT (CTC) की 100% हिस्सेदारी खरीद ली है.

Story continues below Advertisement

Closing Bell: खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा है और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज लाल निशान में बंद हुआ। 7 दिन की तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.20 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.92 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

आज के कारोबार में IT, FMCG, कैपिटल गुड्स शेयरों मे

आज BAJAJ FINANCE के Q3 नतीजे आएंगे। सालाना आधार पर मुनाफे में 81% का उछाल संभव है।
JANUARY 18, 2022 3:40 PM IST

Closing Bell: खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा है और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज लाल निशान में बंद हुआ। 7 दिन की तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.20 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.92 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

आज के कारोबार में IT, FMCG, कैपिटल गुड्स शेयरों में गिरावट देखने को मिली। मेटल, ऑटो, रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 554.05 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 60,754.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 195.05 अंक यानी 1.07 फीसदी टूटकर 18,113.05 के स्तर पर बंद हुआ।

JANUARY 18, 2022 3:20 PM IST

नजारा टेक्नोलॉजी ad-tech फर्म Datawrkz में खरीदेगी 55% हिस्सेदारी

डायवर्सिफाइड गेमिंग और स्पोर्ट मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजी ने ad-tech कंपनी Datawrkz में 124 करोड़ रुपये के निवेश से 55 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक करार किया है। इस सौदे के लिए Datawrkz का वैल्यूएशन 225 करोड़ रुपये किया गया है। कंपनी ने बताया है कि यह सौदा 2 चरणों में होगा। पहले चरण में 60 करोड़ रुपये के निवेश से Datawrkz की 33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। इस 60 करोड़ रुपये में से भी 35 करोड़ रुपये नकद दिए जाएंगे और बकाया 25 करोड़ रुपये का भुगतान या तो नकदी में किया जाएगा या फिर शेयरों की अदलाबदली के जरिए किया जाएगा।

JANUARY 18, 2022 3:08 PM IST

मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया की बाजार पर राय


मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया की बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार में पॉजिटिव रुझान बना है कल निफ्टी ने 18300 के ऊपर का स्तर भी छुआ था और आज भी ये एक बार 18350 के करीब जाता हुआ दिखाई दिया था लेकिन फिर इसमें थोड़ी सुस्ती देखने को मिली है लेकिन फिर भी बाजार में बियरिश माहौल नहीं है। हमारा मानना है कि निफ्टी 18100 या 18050 के सपोर्ट के साथ एक बार फिर से लाइफटाइम हाई के स्तर को छून के लिए तैयार हो रहा है। निफ्टी में 18050 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 18600 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

बैंक निफ्टी पर राय देते हुए चंदन ने कहा कि इसमें 3 दिनों की बिकवाली के बाद आज मजबूती नजर आ रही है इसलिए इसमें कोई भी गिरावट आये तो खरीदारी करनी चाहिए। बैंक निफ्टी में मोमेंटम को देखते हुए लगता है कि ये 38850 से 39000 के स्तर को हासिल कर सकता है।

JANUARY 18, 2022 2:52 PM IST

ICICI SECURITIES Q3। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 270 करोड़ रुपये से बढ़कर 380 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 620 करोड़ रुपये से बढ़कर 940 करोड़ रुपये पर रही है। सालाना आधार पर कंपनी का डिस्ट्रिब्यूशन आय 55% बढ़कर 164 करोड़ रुपये पर रहा है। PWM आय 128% बढ़कर 259 करोड़ रुपये पर रहा है। क्लाइंट एडिशन 386% बढ़कर 6.8 लाख रुपये पर रही है। कंपनी ने सालाना आधार पर Q3 में अब तक के रिकॉर्ड ग्राहक जोड़े है।

JANUARY 18, 2022 2:31 PM IST
Fabindia इस हफ्ते IPO की अर्जी दे सकती है-CNBC-TV18 EXCLUSIVE
CNBC-TV18 की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक Fabindia इस हफ्ते IPO की अर्जी दे सकती है । Fabindia की IPO से 4000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है । Fabindia IPO में 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू होंगे। Fabindia के IPO में 3,500 करोड़ रुपये का OFS होगा।
JANUARY 18, 2022 2:27 PM IST

Vinyl Chemicals - घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म HDFC Securities का कहना है कि Vinyl Chemicals के शेयर एक इटरमीडिएट अपट्रेन्ड में नजर आ रहे है क्योंकि पिछले कई महीने से यह शेयर हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस केमिकल स्टॉक का ट्रेन्ड अपने इंटरमीडिएट हाई को पार करने के बाद पॉजिटीव हो गया है। स्टॉक में तेजी के पूरे संकेत नजर आ रहे है। इस स्टॉक का इटरमीडिएट टेक्निकल सेटअप भी पॉजिटीव नजर आ रहा है।

एचडीएफसी सिक्योरिटी का कहना है कि यह मल्टीबैगर स्टॉक आनेवाले हफ्तों में और तेजी दिखा सकता है जिसको ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग देते हुए 290-345 रुपये का लक्ष्य दिया है और कहा है कि 258-267.3 रुपये के बीच मिलने पर इस स्टॉक में एंट्री करनी चाहिए। इसके लिए 245 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाना चाहिए। स्टॉक केलिए बताया गया लक्ष्य 1-3 महीने में हासिल हो सकता है।

JANUARY 18, 2022 2:09 PM IST

Gold Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के दूसरे दिन कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं आया। सोमवार की शाम जिस रेट पर गोल्ड का भाव बंद हुआ, मंगलवार को उसी भाव पर गोल्ड का रेट खुला। सोमवार की शाम 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 48142 रुपये पर बंद हुआ, मंगलवार को 48142 के रेट पर खुला। हालांकि, चांदी के रेट में 91 रुपये का रेट गिर गया। 24 कैरेट सोने का भाव 48,142 रुपये पर खुला। सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,142 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में कोई बदलाव नहीं आया। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,949 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,098 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,107 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,163 रुपये रहा।

JANUARY 18, 2022 1:53 PM IST

वित्तमंत्री आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में Devas मल्टीमीडिया मामले पर कर सकती हैं चर्चा- CNBC-AWAAZ SOURCE

इस साल के यूनियन बजट 2022 (Union Budget 2022) को अब एक पखवाड़े से भी कम समय रह गया है और आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही हैं। सामान्यतया बजट के पहले वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की जाती है। इसलिए आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में देश और बाजार की उत्सुकता बढ़ गई है। लोगों को लग रहा है क्या बजट से पहले वित्त मंत्री किसी बड़े राहत पैकेज का ऐलान करने वाली हैं या फिर सरकार की तरफ से कुछ नीतिगत घोषणा हो सकती है।

सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव सूत्रों से जानकारी मिली है कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस को Budget 2022 से संबंधित किसी घोषणा से लेकर देखने की जरूरत नहीं है। सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से कहा कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये जजमेंट को लेकर आयोजित की जा रही है जिसमें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने देवास मल्टीमीडिया (Devas Multimedia) के मामले में एनसीएलटी (NCLAT) के फैसले को बरकरार रखा है।

JANUARY 18, 2022 1:27 PM IST

TATA Motors ने गाड़ियों की कीमतों में किया 0.9% इजाफा

ऑटो प्रमुख टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने मंगलवार को अपने पैसेंजर व्हीकल (Passenger Vehicles) की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वेरिएंट और मॉडल के आधार पर 0.9 प्रतिशत की औसत बढ़ोतरी 19 जनवरी से लागू की जाएगी।मुंबई स्थित व्हीकल मेकर घरेलू बाजार में Tiago, Punch और Harrier जैसे कई मॉडल बेचती है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि 19 जनवरी 2022 से अलग-अलग मॉडलों की कीमत औसतन 0.9 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी।इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर एक खास वेरिएंट की कीमत में 10,000 रुपए तक की कटौती की है।

JANUARY 18, 2022 1:16 PM IST

Share Market Iive Update: बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई है। निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी बढ़ी है। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी निचले स्तर से 120 प्वाइंट सुधरा बढ़ा है।

JANUARY 18, 2022 1:10 PM IST

Delhivery के आईपीओ को सेबी से मिली हरी झंडी

भारत की एक लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन स्टार्टअप Delhivery ने नवंबर में अपने आईपीओ के लिए सेबी में अर्जी दाखिल की थी। इस आईपीओ में 5000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2460 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। इस ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर और शेयरधारक अपना हिस्सा बेचेंगे।

इस आईपीओ में प्राइवेट इक्विटी फर्म Carlyle और SoftBank अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेचेंगे। Carlyle ने पहली बार नवंबर 2017 में Delhivery में निवेश किया था। इस आईपीओ के ऑफर फॉर सेल में Carlyle 920 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। इसके अलावा चाइना मोमेंटम फंड के मालिकाना हक वाली Fosun Group भी इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी जबकि SoftBank 750 करोड़ रुपये और Times Internet 330 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली करेंगी।

JANUARY 18, 2022 12:49 PM IST

Prestige Estates Projects : प्रिस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स का शेयर मंगलवार को इंट्रा डे में 8 फीसदी की मजबूती के साथ 553.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का हाई है। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर के दौरान रिकॉर्ड तिमाही सेल्स दर्ज की है, जिसका फायदा उसके शेयर को मिल रहा है। प्रिस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स ने इस तिमाही के दौरान 4,267.6 करोड़ रुपये की सेल्स दर्ज की, जो सालाना आधार पर 111 फीसदी ज्यादा है। वहीं कंपनी किसी तिमाही में सबसे ज्यादा 2,431.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 70 फीसदी ज्यादा है।

JANUARY 18, 2022 12:35 PM IST

बाजार में कमजोरी के बावजूद फर्टिलाइजर शेयर मार रहें छलांग

बाजार में आज फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। मीडिया में इस तरह की खबरें आई है कि सरकार आगामी यूनियन बजट 2022-23 में किसानों को फर्टिलाइजर की खरीद पर मिलने वाली सब्सिडियरी में बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। इस खबर के बीच आज Khaitan Chemicals, Madras Fertilisers, FACT, Rashtriya Chemicals, National Fertilizers, Chambal Fertilisers और GSFC के शेयरों में एनएसई में इंट्राडे में 1-12 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।

बेंचमार्क इंडेक्स में कमजोरी के बावजूद फर्टिलाइजर शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक आगामी यूनियन बजट में सरकार 1.4-1.5 लाख करोड़ रुपये के फर्टिलाइजर सब्सिडियरी का एलान कर सकती है। बता दें कि पिछले साल के बजट में 1.3 लाख करोड़ रुपये के फर्टिलाइजर सब्सिडियरी का एलान किया गया था।

JANUARY 18, 2022 12:09 PM IST

टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर स्टॉक Tata Motors राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का एक अहम स्टॉक है। इस स्टॉक में 1 साल की अवधि में 112 फीसदी और पिछले 6 महीनों में 69 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी तेजी के बावजूद घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस स्टॉक पर अभी भी बुलिश है। उसका कहना है कि वित्त वर्ष 2022 में अब तक कैश फ्लो पर दबाव के बाद वित्त वर्ष 2023 से इसका कैश फ्लो अनुकूल होने की संभावना है।

टाटा ग्रुप की ऑटो सब्सिडियरी Tata Motors आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की ऑटो सेक्टर की टॉप पिक्स में शामिल है। इसके अलावा आईसीआईसीआई सिक्योरिटी के ऑटोसेक्टर के टॉप पिक्स Ashok Leyland and TVS Motors के नाम भी शामिल है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने टाटा मोटर्स को Buy ऱेटिंग देते हुए इसके लिए 653 रुपये का लक्ष्य दिया है

JANUARY 18, 2022 11:41 AM IST

LIC IPO : मुंबई की आलीशान इमारतों में बैंकर उस कंपनी का आकलन करने में व्यस्त हैं, जिसका दशकों से मूल्यांकन नहीं किया गया है। नई दिल्ली में ब्यूरोक्रेट्स इसका आईपीओ लाने के लिए आधी रात तक काम कर रहे हैं। लगभग दो साल से देश की प्रतिष्ठित बीमा कंपनी अभी तक की सबसे बड़ी स्टॉक लिस्टिंग के लिए तैयार हो रही है, जिसकी असेट लगभग 500 अरब डॉलर और वैल्युएशन 203 अरब डॉलर होने का अनुमान है। एलआईसी की आगाज के साथ देश के कैपिटल मार्केट्स की गहराई का भी आकलन हो जाएगा।

माना जा रहा है कि एलआईसी न्यूनतम 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर आईपीओ से 10 अरब डॉलर जुटा सकती है। इसके साथ ही यह किसी बीमा कंपनी का तीसरा बड़ा ग्लोबल आईपीओ हो जाएगा। उससे भी ज्यादा अहम है कि इससे प्रमुख राज्यों के चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बाजार केंद्रित रिफॉर्मर के रूप में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और बजट घाटा करने में मदद मिलेगी।

JANUARY 18, 2022 11:27 AM IST

Adani Green Energy ने पहली बार पार किया 3 लाख करोड़ रुपये का मार्केटकैप


Adani Green Energy ने 18 जनवरी के कारोबार में 3 लाख करोड़ रुपये का मार्केटकैप पार कर लिया। आज के कारोबार में यह शेयर इंट्राडे में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1915.45 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। Adani Green Energy अदानी ग्रुप की पहली ऐसी कंपनी है जिसने यह माइलस्टोन हासिल किया है। 10.02 बजे के आसपास यह स्टॉक बीएसई पर 3.06 फीसदी की बढ़त के साथ 1883.85 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था जबकि उसी समय सेसेंक्स 214.65 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 61,094.26 पर कारोबार कर रहा था। जनवरी महीने में इस स्टॉक में अब तक 44 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

फिलहाल 11.25 बजे के आसपास यह शेयर एनएसई पर 35.10 रुपये यानी 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ 1870.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। कंपनी द्वारा जारी कंपनी के दिसंबर तिमाही के प्रोविजनल कारोबारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी की एनर्जी सेल 97 फीसदी की बढ़त के साथ 2.50 अरब यूनिट रही है। जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.27 अरब यूनिट रही थी।

JANUARY 18, 2022 11:11 AM IST

Tatva Chinta Pharma में 9% की गिरावट, इंट्राडे में छुआ 2597.05 रुपये का निचला स्तर


Tatva Chintan Pharma Chem Ltd के शेयर आज यानी मंगलवार के इंट्राडे कारोबार में 9 फीसदी से ज्यादा टूटे। 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हुए तिमाही में तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी की आय और ऑपरेटिंग मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है। जिसका असर आज इस स्टॉक पर देखने को मिला। इंट्राडे में आज इसने 09.20 बजे के आसपास 2597.05 रुपये का निचला स्तर छुआ। फिलहाल एनएसई पर अभी यह शेयर करीब 228 रुपये यानी 7.8 फीसदी की गिरावट के साथ 2642 रुपये के आसपास नजर रहा है।

दिसंबर तिमाही में कंपनी की एबिटडा मार्जिन पिछले तिमाही के 31.31 फीसदी से गिरकर 27.26 फीसदी पर आ गई है। इसी तरह एबिटडा पिछली तिमाही की तुलना में 26.87 फीसदी गिरकर 28.53 करोड़ रुपये पर रहा है। इसी तरह कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन पिछली तिमाही के25.64 फीसदी से घटकर 21.79 फीसदी पर आ गया है।

JANUARY 18, 2022 10:48 AM IST

HDFC SECURITIES के Vinay Rajani की 3 कॉल दे रहें है जिसमें 2-3 हफ्ते में डबल डिजिट रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Visaka Industries: Buy | LTP: Rs 687.50 | इस स्टॉक में 645 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 784 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 14 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

VRL Logistics: Buy | LTP: Rs 477.85 | इस स्टॉक में 455 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 543 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 14 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Tata Coffee: Buy | LTP: Rs 221.45 | इस स्टॉक में 200 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 257 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 16 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

JANUARY 18, 2022 10:26 AM IST

TECH MAHINDRA पर ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय

NOMURA ने TECH MAHINDRA पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2220 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि CTC अधिग्रहण से कंपनी का इंश्योरेंस पोर्टफोलियो मजबूत होगा। इसके अलावा कंपनी ने आकर्षक वैल्युएशन पर अधिग्रहण किया है जिसका आगे फायदा होता हुआ नजर आयेगा।

JEFFERIES ने TECH MAHINDRA पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और शेयर का लक्ष्य 2030 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि CTC अधिग्रहण से कंपनी की प्रोडक्ट इंजीनियरिंग क्षमता बढ़ेगी। इसके साथ ही इस अधिग्रहण से रेवेन्यू में 9 करोड़ डॉलर का इजाफा संभव है। वहीं ये कंपनी इस सेक्टर में हमारी पसंदीदा पिक बनी रहेगी।

JANUARY 18, 2022 10:14 AM IST

आज के टॉप इंट्राडे कॉल, जिनमें आज के आज हो सकती है जोरदार कमाई

IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल

Deepak Fertilier: 560 रुपये के आसपास खरीदें, टार्गेट 590 रुपये, स्टॉपलॉस 535 रुपये

OnMobile:131 रुपये के आसपास खरीदें, टार्गेट 139 रुपये, स्टॉपलॉस 126 रुपये

Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल

Can Fin Homes: खरीदें, टार्गेट 650 -660 रुपये, स्टॉपलॉस 614 रुपये

UltraTech Cement: खरीदें, टार्गेट 8,150-8,300 रुपये, स्टॉपलॉस 7,550 रुपये

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल

Apollo Tyre: खरीदें 244 रुपये के आसपास, टार्गेट 259 रुपये, स्टॉपलॉस 237 रुपये

Grasim: खरीदें 1,922 रुपये के आसपास, टार्गेट 1,965 रुपये, स्टॉपलॉस 1,900 रुपये

JANUARY 18, 2022 10:03 AM IST

Petrol Diesel Price Today 18th January: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते के दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 49वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

JANUARY 18, 2022 9:36 AM IST

नतीजों के बाद UltraTech सीमेंट पर क्या हैं ब्रोकरेज हाउस की राय

CS ने UltraTech पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 9250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हाउसिंग और इंफ्रा इंवेस्टमेंट साइकल पर पॉजिटिव आउटलुक है। GS ने UltraTech पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 8800 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। छोटी अवधि के लिए मिलाजुला आउटलुक है। जबकि क्षमता विस्तार के लिहाज से सेक्टर में ये कंपनी टॉप पिक है।

CLSA ने UltraTech पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 9175 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ये शेयर कीमतें बढ़ने और मजबूत डिमांड से Q4 में आउटपरफॉर्म कर सकता है। इसके साथ ही डिमांड अपसाइकल का फायदा कंपनी को मिलने की उम्मीद भी है।

Citi ने UltraTech पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 8500 रुपये से बढ़ाकर 9100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसमें आगे लागत का दबाव नहीं बढ़ने की उम्मीद है।

JANUARY 18, 2022 9:24 AM IST

PTC Industries | UPEIDA ने यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Aerolloy Technologies को ब्रह्मोस फैसिलिटी के बगल में 20 हेक्टेयर (50 एकड़) भूमि आवंटित की है।

JANUARY 18, 2022 9:19 AM IST

Market at Open- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 124.86 अंक यानी0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 61,433.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 26.95 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढत के साथ 18,335.05 के स्तर पर नजर आ रहा है ।


Tech Mahindra, ONGC, Titan Company, Hindalco Industries और BPCL निफ्टी के टॉप गेनर है। वहीं UltraTech Cement, Maruti Suzuki, Eicher Motors, UPL और HDFC टॉप लूजर में शामिल है।

JANUARY 18, 2022 9:15 AM IST

Dilip Buildcon | जांच एजेंसी द्वारा हिरासत में लिए गए चार कर्मचारियों को रिहा कर दिया गया है और अब कंपनी से कोई भी जांच एजेंसी की हिरासत में नहीं है। 'महाराष्ट्र में हाइब्रिड एनुअल मोड पर NHDP चरण-IV के तहत NH-361 के यवतमाल से वर्धा (पैकेज-III) सेक्शन को चार लेन का बनाने' वाले प्रोजेक्ट का काम पूरा हो गया है।

JANUARY 18, 2022 9:07 AM IST

Results on January 18 | आज यानी 18 जनवरी को Bajaj Finance, ICICI Prudential Life Insurance Company, L&T Technology Services, ICICI Securities, Tata Elxsi, Anup Engineering, DCM Shriram, Den Networks, EKI Energy Services, Just Dial, Jyoti Structures, Network18 Media & Investments, Newgen Software Technologies, Ramkrishna Forgings, Shree Ganesh Remedies, Shakti Pumps (India), Star Housing Finance, Trident और TV18 Broadcast अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

JANUARY 18, 2022 9:05 AM IST

Market at Pre-Open- पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 244.06 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 61,552.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 66.20 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढञत के साथ 18374.75 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

JANUARY 18, 2022 8:56 AM IST

सेबी ने सेटलमेंट एप्लिकेशन जमा करने की घटाई समयसीमा, 180 दिन की जगह अब 60 दिनों में करना होगा जमा

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने सेटलमेंट एप्लिकेशन दाखिल करने की समयसीमा को 180 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है। SEBI ने यह कदम सिस्टम को अधिक कुशल बनाने के इरादे से उठाया है। बता दें कि अभी 'कारण बताओ नोटिस' मिलने की तारीख से 60 दिन के भीतर सेटलमेंट या रिजॉल्यूशन एप्लिकेशन जमा करना होता है।

मौजूदा समय में 'कारण बताओ नोटिस' मिलने की तारीख से 60 दिन के भीतर निपटान या समाधान आवेदन जमा करना होता है। हालांकि आवेदक रिजॉल्यूशन फीस पर 25 फीसदी का अतिरिक्त भुगतान कर समयसीमा को अतिरिक्त 120 दिन बढ़वा सकते हैं। इस तरह सेटलमेंट एप्लिकेशन जमा करने की कुल समयसीमा 180 दिन हो जाती है।

JANUARY 18, 2022 8:48 AM IST

निफ्टी के लिए क्या हो आज की रणनीति

सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए 18322-18353 पर रजिस्टेंस है जबकि इसके लिए बड़ा रजिस्टेंस 18322-18353 पर है। 18214-18166 पर बेस जोन है जबकि बड़ा बेस जोन 18123-18080 पर है। कल FIIs, DIIs दोनों ने बिकवाली की, बाजार से कैश गायब था। वायदा में FIIs के आंकड़े भी थोड़े निराश कर रहे हैं, शॉर्ट पुट कवर अच्छा नहीं है। इंडेक्स में कंसोलिडेशन के साथ शेयरों में फेरबदल हो रहा है। निफ्टी अब भी पॉजिटिव, पहले बेस के ऊपर लॉन्ग रहें, इसके ऊपर की हर गिरावट को भी खरीदें। दूसरा बेस टूटने से पहले शॉर्ट नहीं करें। 18300-325 के ऊपर टिका तो 18500 जल्द दिखेगा।

JANUARY 18, 2022 8:46 AM IST

फोकस में Strides Pharma

USFDA से बुखार की दवा Oseltamivir Phosphate को मंजूरी मिली है। US में Oseltamivir Phosphate दवा का मार्केट $132 Mn है। बंगलुरु के प्लांट में दवा का उत्पादन होगा।

JANUARY 18, 2022 8:31 AM IST

BAJAJ FINANCE,LTTS, ICICI PRU के नतीजे आज

आज BAJAJ FINANCE के Q3 नतीजे आएंगे। सालाना आधार पर मुनाफे में 81% का उछाल संभव है। ब्याज से कमाई भी करीब 14 परसेंट बढ़ने की उम्मीद है। जनवरी सीरीज में शेयर 15% दौड़ा है। L&T Tech Services के भी आज Q3 नतीजे आएंगे। doller revenue करीब 4% रह सकता है । मुनाफा फ्लैट संभव है। वहीं जनवरी सीरीज में 12% चढ़े ICICI PRU के PROFIT में 9% का दबाव दिख सकता है।

JANUARY 18, 2022 8:27 AM IST

भारत में निवेश का बेस्ट टाइम: PM मोदी

दावोस में चल रहे WORLD ECONOMIC FORUM में PM मोदी ने कहा भारत में INVESTMENT का ये बेहतरीन समय है। उन्होंने कहा देश मेंSTART UP कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। देश में हैं दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा UNICORN है।

JANUARY 18, 2022 8:18 AM IST

ढाई महीने की ऊंचाई पर क्रूड

कच्चा तेल ढाई महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है। ब्रेट का भाव 87 DOLLER के करीब है। ओमीक्रोन से DEMAND पर ज्यादा असर नहीं होने से कच्चे तेल की कीमतें चढ़ी है। आज ONGC, OIL और HOEC जैसी कंपनियों में तेजी का ACTION दिख सकता है

JANUARY 18, 2022 8:15 AM IST

टेक महिंद्रा ने 31 करोड़ यूरो में यूरोपीय टेक कंपनी का अधिग्रहण किया

IT कंपनी टेक महिंद्रा ने सोमवार को ऐलान किया कि उसने यूरोप की CCom tec Co IT (CTC) की 100% हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके साथ ही टेक महिंद्रा ने दो IT प्लेटफॉर्म में 25% स्टेक लिया है। यह पूरी डील कुल 33 करोड़ यूरो यानी 2800 करोड़ रुपए में हुई है। कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से इसकी डिजिटल इंजीनियरिंग और इंश्योरेंस टेक्नोलॉजी बिजनेस मजबूत होगी। CTC का अधिग्रहण टेक महिंद्रा की दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल 2010 में घोटालों में फंसी सत्यम को खरीदा था।

टेक महिंद्रा ने बताया कि उसने 31 करोड़ यूरो यानी 2628 करोड़ रुपए में CTC का अधिग्रहण किया है। इनमें earnouts और सिनर्जी से लिंक्ड Payouts शामिल है। टेक महिंद्रा ने SWFT और Surance Platform में भी 25% की हिस्सेदारी ली है। यह CTC ग्रुप का ही हिस्सा है।

JANUARY 18, 2022 8:12 AM IST

मंगलवार यानी आज कैसी रही सकती है बाजार की चाल

Choice Broking की पलक कोठारी का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो इंडेक्स ने अपने पिछले स्विंग के हाई के ऊपर ब्रेकआउट दिया है और डेली टाईम फ्रेम पर एक बुलिश कैंडल बनाया है जो इस काउंटर में एक अपसाइड रैली की ओर संकेत कर रहा है। इसके साथ ही निफ्टी Ichimoku cloud के ऊपर कारोबार कर रहा है जो इसको और मजबूती दे रहा है।

निफ्टी एक पॉजिटीव क्रॉस ओवर के साथ अपने 21 और 50-DMA के ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही डेली टाइम फ्रेम पर दूसरे टेक्निकल इंडिकेटर भी पॉजिटिव संकेत दे रहे है जो इसमें आगे तेजी बने रहने का इशारा कर रहा है। निफ्टी के 18200 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहाहै। वहीं ऊपर की तरफ 18380 के ऊपर रजिस्टेंस है। यह रजिस्टेंस टूटने पर निफ्टी 18600-18500 की तरफ जा सकता है। दूसरी तरफ बैंकनिफ्टी के लिए 37800 पर सपोर्ट हैजबकि ऊपर की तरफ 39000 पर रजिस्टेंस है।

Deen Dayal Investments के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि निफ्टी 18300 का स्तर पार करते हुए मजबूती के साथ बंद हुआ। अब यह 18500 की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। हालांकि ट्रेडरों को बिना सोचेसमझें फ्रेश लॉन्ग पोजिशन लेने की सलाह होगी। इस समय गिरावट पर खरीद सबसे बेहतर रणनीति नजर आ रही है क्योंकि करेंट लेवल पर रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो अनुकूल नजर नहीं आ रहा है। निफ्टी के लिए 18100 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि ट्रेन्ड फॉलो करने वाले ट्रेडरों के लिए 18225 का स्तर काफी अहम होगा जिस पर नजरें रहनी चाहिए। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर ये हमें 18375-18400 की तरफ जाता दिखेगा। हालांकि अगर निफ्टी 18225 के नीचे फिसलता है तो एक तेज इंट्राडे करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और निफ्टी हमें 18150-18100 की तरफ जाता दिख सकता है।

JANUARY 18, 2022 8:08 AM IST

सोमवार को कैसी रही बाजार की चाल

17 जनवरी को भारतीय बाजार लगातार दूसरे दिन दायरे में कारोबार करता नजर आया लेकिन ऑटो,पावर और रियल्टी स्टॉक्स में आई खरीदारी के दम पर 18300 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। हालांकि बैंकिंग और फार्मा शेयरों ने दबाव बनाए रखते हुए बाजार की बढ़त को सीमित रखा। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं ऑटो इंडेक्स 2 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में सीमेंट, फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी रही।

कल के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही जबकि निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 74.24 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 85.88 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61,308.91 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 52.35 अंक यानी 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 18,308.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 154 अंक गिरकर 38,216 के स्तर पर बंद हुआ।

JANUARY 18, 2022 8:07 AM IST

GLOBAL Markets से सुबह बेहतर संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है और Dow Futures भी ऊपर कारोबार कर रहा है । SGX Nifty फ्लैट कारोबारहो रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में छुट्टी रही थी।

एशियाई बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान और ऑस्ट्रेलिया के फ्यूचर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे। इस बीच ब्रेंट का भाव 86 डॉलर के ऊपर बरकरार है। वहीं US: 10 साल के बॉन्ड का यील्ड 1.81% पर है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 20.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 28,573.18के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.13 फीसदी चढ़कर 18,549.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24,269.72 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 3,554.72 के स्तर पर दिख रहा है।

JANUARY 18, 2022 8:07 AM IST

Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।