Closing Bell: Sensex 656 अंक टूटा- Nifty 18000 के नीचे हुआ बंद - share market live updates stock market today jan 19 latest news bse nse sensex nifty coronavirus vedanta ril bajaj finance | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JANUARY 19, 2022/ 3:40 PM

Closing Bell: Sensex 656 अंक टूटा- Nifty 18000 के नीचे हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 60,098.82 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार लगातार आज दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला। हालांकि पावर, ऑटो, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 60,098.82 के स्तर पर

आज AGS TRANSACT TECHNOLOGIES का IPO खुलेगा। प्राइस बैंड 166 से 175 रुपए के बीच है।
JANUARY 19, 2022 3:40 PM IST
Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार लगातार आज दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला। हालांकि पावर, ऑटो, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 60,098.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 174.65 अंक यानी 0.96 फीसदी टूटकर 17,938.40 के स्तर पर बंद हुआ। Asian Paints, Shree Cements, Infosys, Grasim Industries और HUL निफ्टी के टॉप लूजर है। वहीं ONGC, Tata Motors, SBI, Coal India और UPL टॉप गेनर है।
JANUARY 19, 2022 3:40 PM IST
Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार लगातार आज दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला। हालांकि पावर, ऑटो, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 60,098.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 174.65 अंक यानी 0.96 फीसदी टूटकर 17,938.40 के स्तर पर बंद हुआ।
JANUARY 19, 2022 3:09 PM IST

"ब्याज पर ब्याज मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, SBI को मिलेंगे 1,000 करोड़ रुपये के क्लेम" - CNBC-AWAAZ SOURCES

ब्याज पर ब्याज सहित अन्य आर्थिक मुद्दों पर आज कैबिनेट की उच्चस्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें मोरेटोरियम, ब्याज पर ब्याज सहति तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई और कई मुद्दों पर कैबिनेट ने फैसला लिया है। ब्याज पर ब्याज का मुद्दा बहुत व्यापक होने और करीबन सभी डिपॉजिट होल्डर और कर्जदारों के साथ ही कर्जदाताओं से जुड़े होने के कारण इस पर खासी चर्चा हुई। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India (SBI) के अतिरिक्त क्लेम को मंजूरी मिली है ऐसा सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों से पता चला है।

सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने कहा कि सूत्रों के मुताबिक सरकार द्वारा इंटरेस्ट ऑन इंटरेस्ट के लिए 5500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था इसमें से एसबीआई के अतिरिक्त क्लेम को कैबिनेट ने मंजूर किया है। इसके तहत कैबिनेट में SBI को करीब 1,000 करोड़ रुपये देने का फैसला किया गया है। कैबिनेट की बैठक के आज इस संबंध में दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली जिसमें इस सीएनबीसी-आवाज़ की इस खबर पर मुहर लग सकती है।

JANUARY 19, 2022 3:02 PM IST

Director General of Civil Aviation DGCA : डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) देश में आने और देश से जाने वाली शिड्यूल्ड इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स (international commercial flights) पर बैन को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। एक सर्कुलर में डीजीसीए ने कहा, “सक्षम अथॉरिटी ने 28 फरवरी, 2022 को 23.59 बजे तक के लिए भारत को/से शिड्यूल्ड इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर सर्विसेज के सस्पेंशन को बढ़ाने का फैसला किया है।”

नोटिफिकेशन में कहा गया, “यह प्रतिबंध विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा स्वीकृत इंटरनेशनल आल कार्गो ऑपरेशंस और फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगा।” साथ ही एयर बबल अरेंजमेंट के तहत आने वाली फ्लाइट्स इससे प्रभावित नहीं होंगी।

JANUARY 19, 2022 2:49 PM IST

Paytm के शेयर ने हिट किया ऑल टाईम लो, जानिए क्या यह हैं खरीदारी का सही समय

आज के कारोबारी सत्र में पेटीएम के शेयर बीएसई पर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 990 रुपये के ऑल टाईम लो पर पहुंच गए। इस डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी के शेयर इस समय अपने आईपीओ इश्यू प्राइस से करीब 53 फीसदी नीचे नजर आ रहा है। बता दें कि इसकी इश्यू प्राइस 2150 रुपये थी। बाजार में इस शेयर की लिस्टिंग भी कमजोरी के साथ हुई थी और लिस्टिंग के बाद से यह शेयर लगातार दबाव में चल रहा है।

Piper Serica के अभय अग्रवाल का कहना है कि "उम्मीद है कि पेटीएम के शेयरों पर आगे भी दबाव बना रहेगा क्योंकि कंज्यूमर टेक स्टॉक पर पूरी दुनिया में दबाव देखने को मिल रहा है। यह कंपनियां अभी तक मुनाफे में नहीं है। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी होती है तो सबसे पहले और सबसे ज्यादा मार इसी सेगमेंट पर पड़ने की संभावना है। हमें इस बात की उम्मीद नहीं है कि जल्द ही इस स्टॉक का बॉटम बनता नजर आएगा। इन सब कारणों से हमें नहीं लगता कि यह इस शेयर में खरीदारी का सही समय है। यहां तक की लॉन्ग टर्म निवेशकों को भी हमारी बॉटम फिशिंग की सलाह नहीं होगी।

JANUARY 19, 2022 2:36 PM IST

Cryptocurrency Price: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में, बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत आज 42,000 डॉलर के स्तर से नीचे फिसल गई। दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ा डिजिटल टोकन लगभग 1% कम होकर 41,678 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। नए साल की शुरुआत (साल-दर-साल या YTD) के बाद से बिटकॉइन लगभग 10% गिर गया है।

WazirX के COO सिद्धार्थ मेनन ने कहा, "बिटकॉइन और सही होकर 42,000 डॉलर से नीचे गिर गया। बड़े वीकली टाइम पीरियड में, बिटकॉइन अभी भी सपोर्ट लेवल पर कारोबार कर रहा है। इस स्थिति से बिटकॉइन के लिए तत्काल सपोर्ट 40,000 डॉलर है।" उन्होंने आगे कहा, "इस बीच, एल-साल्वाडोर, बिटकॉइन को करेंसी के रूप में अपनाने वाला पहला देश अब अपने बैंक रहित आबादी के करीब 70% को अपने आधिकारिक बिटकॉइन वॉलेट चिवो पर शामिल कर चुका है, जो लगभग 44 मिलियन लोगों का ट्रांसलेट करता है।"

JANUARY 19, 2022 2:18 PM IST

बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट

कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में दूसरे दिन भी मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 200 POINT से ज्यादा फिसलकर 17900 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी में तेज गिरावट, IT, फाइनेंशियल शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई है। इस बीच कच्चे तेल में उबाल जारी है। 4 दिनों की तेजी के साथ 7 साल की ऊंचाई पर कीमतें है। ब्रेंट 90 डॉलर के करीब पहुंचने से एनर्जी शेयरों में रौनक देखने को मिल रहा है। ONGC 3% से ज्यादा चढ़कर 3 महीने के शिखर पर कारोबार कर रहा है।

JANUARY 19, 2022 2:06 PM IST

Q3 रिजल्ट के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटी इस मल्टीबैगर आईटी स्टॉक पर हैं बुलिश, बढ़ाया टार्गेट प्राइस


सॉफ्टवेयर कंपनी Newgen Software Technologies ने वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 9 फीसदी ग्रोथ दिखाया है। कंपनी की इस ग्रोथ में EMEA/APAC रीजन उसके मजबूत प्रदर्शन का योगदान रहा है। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि नतीजों के बाद कंपनी के स्टॉक में और तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक पर अपने नोट में कहा है कि कंपनी के सब्सक्रिब्शन रेवेन्यू में सालाना आधार पर 20 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है। जो अपने काफी महत्तवपूर्ण है। इसी दौरान SaaS रेवेन्यू में सुस्ती देखने को मिली है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने Newgen Software Technologies की ADD रेटिंग बनाए रखते हुए इसका टार्गेट 640 रुपये से बदलकर 740 रुपये कर दिया है। बता दें कि Newgen Software Technologies के शेयरों ने पिछले 1 साल की अवधि में 101 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

JANUARY 19, 2022 1:51 PM IST

Budget 2022 : सब्सिडी में हो सकती है कटौती, जानिए बजट के लिए क्या है सरकार की तैयारी?

Subsidy Bill : सरकार आम बजट 2022-23 में अपनी कुल सब्सिडी में कटौती कर सकती है। इसका असर मुख्य रूप से उर्वरक और खाद्य सब्सिडी पर पड़ सकता है। माना जा रहा है कि बजट में अपनी खाद्य और उवर्रक सब्सिडी के लिए क्रमश: 2.60 लाख करोड़ और 90,000 करोड़ रुपये के आवंटन की उम्मीद है। यह रकम वित्त वर्ष 2022 के लिए संशोधित अनुमानों के मुकाबले कम है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कुल सब्सिडी बिल करीब 5.35-5.45 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार इसे अगले वित्त वर्ष में घटाना चाहती है। एक अधिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए फिस्कल डेफिसिट (Fiscal Deficit) का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 6.5 फीसदी रखे जाने की उम्मीद है। यह पिछले बजट में घोषित जीडीपी के 6.8 फीसदी के मुकाबले कम है। अधिकारी ने कहा कि खाद्य और उवर्रक पर सब्सिडी हमारे वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार ही होगी।

JANUARY 19, 2022 1:31 PM IST

Edelweiss Mutual Fund's IPO fund : एडेलवाइस का हाल में लिस्टेड आईपीओ फंड 1 फरवरी से हर इनवेस्टर एक दिन में 1 लाख रुपये तक के इनवेस्टमेंट की अनुमति देगा। यह लिमिट एकमुश्त निवेश, सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान, सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान और निवेश के दूसरे मोड्स पर लागू होगी। हालांकि, यह लिमिट 31 जनवरी से पहले शुरू होने वाले किसी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान या सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान पर लागू नहीं होगी।

एडेलवाइस म्यूचुअल फंड के हेड (प्रोडक्ट और मार्केटिंग) निरंजन अवस्थी ने कहा, “यह काफी हद तक आने वाले महीनों में पोर्टफोलियो लिक्विडिटी को बनाए रखने और आईपीओ पाइपलाइन को देखते हुए किया गया है। यदि कुछ बड़े आईपीओ आ रहे हैं और लिक्विडिटी में सुधार होता है तो हम इन लिमिट्स को रिव्यू कर सकते हैं।”

JANUARY 19, 2022 1:08 PM IST

Bajaj Auto Q3 preview:त्योहारी सीजन की कमजोरी के चलते मुनाफे में आ सकती है 23% की गिरावट

मनीकंट्रोल की तरफ से ब्रोकरों के बीच कराए गए पोल से यह निकलकर आया है कि तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 23 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है और यह1,195.7 करोड़ रुपये पर रह सकता है। इस पोल में शामिल 6 ब्रोकरेज हाउस के मिलेजुले निष्कर्षों के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में फेस्टिव सीजन में कमजोर मांग का असर दिख सकता है।

गौरतलब है कि आज ही बजाज ऑटो के नतीजे आने वाले है। इस पोल से यह भी निकलकर आया है कि तीसरी तिमाही में कंपनी की ब्रिकी में सालाना आधार पर 1 फीसदी की हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और यह 8,994 करोड़ रुपये पर रह सकती है। हालांकि इस तिमाही के दौरान कंपनी के व़ॉल्यूम में 10 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि लोअर व़ॉल्यूम और हाई इनपुट कॉस्ट के चलते कंपनी के स्टॉक की डाउनग्रेडिंग करनी पड़ी है। उम्मीद है कि कंपनी की तीसरी तिमाही में कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 23.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है औऱ यह 23.25 करोड़ रुपये पर आ सकती है। इसी तरह दिसंबर तिमाही में कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में सालाना आधार पर 480-549 बेसिस प्वाइंट की गिरावट देखने को मिल सकती है और 13.9-14.7 फीसदी के बीच रह सकता है।

JANUARY 19, 2022 12:50 PM IST

बेस मेटल की चमक बढ़ी

LME पर एल्युमिनियम, जिंक, निकेल के भाव चढ़े है। जनवरी 2022 में अब तक एल्युमीनियम 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। LME में जिंक भी 1% और निकेल भी करीब 6.50% चढ़ा है। निकेल का भाव MCX पर 15 साल की ऊंचाई पर पहुंचा है। 2021 में बेस मेटल की कीमतें करीब 42% चढ़ी है। 2021 में मांग के मुताबिक नहीं रही बेस मेटल की सप्लाई है। 2021 में कॉपर, जिंक, लेड सबसे ज्यादा 18-32% चढ़े है।

JANUARY 19, 2022 12:37 PM IST

लैंडलाइन कनेक्शन में बनी जिओ नंबर वन

लैंडलाइन कनेक्शन मामले में जियो बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी। ट्राई के डाटा के मुताबिक नवंबर में कंपनी के 43 लाख 40 हजार ग्राहक हुए। कंपनी ने 20 साल से सेवाएं दे रही बीएसएनल को पीछे छोड़ा। लैंडलाइन कनेक्शन में जिओ नंबर वन बनी है। कंपनी के 43 लाख 40 हजार लैंडलाइन ग्राहक है। कंपनी के ट्राई के नवंबर डाटा के मुताबिक jio सबसे बड़ी लैंडलाइन रही है। अक्टूबर में कंपनी के 40 लाख 60 हजार ग्राहक थे। सब्सक्राइबर मामले में कंपनी ने बीएसएनल को पीछे छोड़ा है। बीएसएनएल के 40 लाख 20 हजार ग्राहक है।

JANUARY 19, 2022 12:31 PM IST

L&T Tech के कमजोर Q3 नतीजों ने बाजार को किया निराश, 7% टूटा स्टॉक

दिसंबर तिमाही में मिलेजुले प्रदर्शन के साथ मिडकैप आईटी कंपनी L&T Technology Services ने अपने निवेशको को निराश किया है। कॉस्टेंट करेंसी टर्म में देखें तो आय में तिमाही आधार पर 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जो कि तमाम एनालिस्ट के 5 फीसदी के अनुमान से कम रही है। सिजनेल्टी, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट और मेडिकल डिवाइस वर्टिकल के कमजोर प्रदर्शन और वित्त वर्ष 2022 के दूसरी तिमाही के बड़े बेस ने कंपनी के रेवेन्यू पर दबाव बनाया है।

गौरतलब है कि पिछले 2 तिमाहियों में टियर 2 कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसको देखते हुए तीसरे तिमाही में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। इसके अलावा तीसरी तिमाही में सीजनल प्रभाव के बावजूद टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक जैसी लॉर्जकैप आईटी कंपनियों की कॉस्ट्रेट करेंसी ग्रोथ उम्मीद से बेहतर रही है। इस पृष्ठभूमि में देखें तो LTTS के नतीजों ने निवेशकों को निराश किया है जिसके चलते ही बुधवार यानी आज के कारोबार में इंट्राडे में यह शेयर 7 फीसदी टूट गया।

JANUARY 19, 2022 12:08 PM IST

BUDGET 2020: निर्मला सीतारमण रेलवे के लिए बजट में कर सकती हैं ये बड़े एलान


इस बार के बजट (Budget 2022) में रेलवे (Railways) के लिए कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। इसमें वे रेलवे के खर्च और आमदनी के ब्योरा के साथ अगले वित्त वर्ष के लिए रेल बजट के बारे में भी बताएंगी। केंद्र सरकार पिछले कुछ सालों से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर (Rail Infrastructure) को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। उसका लक्ष्य भारतीय रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने के साथ ही यात्री सुविधाएं बढ़ाना है।

उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में रेलवे के लिए बजट आवंटन (Budget Allocation) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाएगा। रेलवे के प्लान साइज (Plan Size) में सरकार 20 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है। इससे रेलवे का प्लान साइज बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाएगा। सरकार लंबी अवधि के नजरिए से रेलवे के लिए बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहती है। इसमें माल ढुलाई के लिए फ्रेट कॉरिडोर (Freight Corridor) शामिल है। इसके अलावा आधुनिक ट्रेन चलाने की भी योजना है। इसके लिए रेल इंजन और वैगन को उन्नत बनाने पर सरकार का फोकस है।

JANUARY 19, 2022 12:02 PM IST

सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह

Gold Prices Today : सोने की कीमतें पिछले सेशन में एक सप्ताह के निचले स्तर पर जाने के बाद 19 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में फ्लैट रहा। वहीं फेड द्वारा इंटरेस्ट रेट में तेज बढ़ोतरी की उम्मीद में यूएस ट्रेजरी यील्ड्स दो साल के हाई पर पहुंच गईं। फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के 25-26 जनवरी को होने वाली मीटिंग में महंगाई से निपटने के लिए संभावित आक्रामक रुख के चलते ट्रेडर्स पूरी तरह तैयार हैं।

पृथ्वी फिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन ने कहा, 18 जनवरी को बेहद उतार-चढ़ाव भरे सेशन में मिलाजुला ट्रेंड दिखा। डॉलर में मजबूती और यूएस बॉन्ड यील्ड्स में बढ़त के चलते सोना कमजोर हुआ, लेकिन चांदी में मजबूती आई और यह अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सात हफ्ते के हाई पर पहुंच गई। उन्होंने उम्मीद जताई कि कीमती धातुओं में आज उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। उन्होंने कहा, “सोने को 1,800-1,788 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट और 1,822-1,834 डॉलर पर रेजिस्टैंस मिल रहा है। वहीं चांदी को 23.20-22.88 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट और 23.70-24.10 डॉलर प्रति औंस पर रेजिस्टैंस है।”

उन्होंने कहा, एमसीएक्स पर सोने को 47,770-47,650 रुपये पर सपोर्ट और 48,050-48,220 रुपये पर रेजिस्टैंस है। वहीं चांदी को 62,600-62,100 पर सपोर्ट और 63,500-64,100 रुपये पर रेजिस्टैंस मिल रहा है। उन्होंने कहा, हम सोने में 47,650 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 47,800 रुपये के आसपास 48,100 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह देते हैं।

JANUARY 19, 2022 11:35 AM IST

IEX ने IGX में अपनी 4.93% हिस्सेदारी इंडियन ऑयल को बेची


India Energy Exchange (IEX) ने एलान किया है कि वह अपनी सब्सिडियरी इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) की 4.9 फीसदी हिस्सेदारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) को बेच रही है। इंडियन ऑयल प्रमोटर IEX से यह हिस्सेदारी खरीद कर IGX में रणनीतिक भागीदार के तौर पर शामिल हुई है।

IEX ने एक्चसेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि "IEX और IndianOil को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इंडियन ऑयल ने इंडियन गैस एक्सचेंज में 4.93 फीसदी इक्विटी स्टेक की खरीदारी की है। IEX ने अपनी 4.93 फीसदी हिस्सेदारी इंडियन ऑयल को बेची है।

गौरतलब है कि IEX और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज IGX के प्रमोटर है। इसके दूसरे रणनीतिक निवेशकों में GAIL (India) Ltd, ONGC Ltd, Torrent Gas Pvt Ltd और Adani Total Gas Ltd के नाम शामिल है। IGX वर्तमान में गैस में ट्रेडिंग के लिए 6 डिलीवरी आधारित कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करती है। इसमें डे-अहेड, डेली, वीकली, वीकडे , फॉर्टनाटर्ली (अर्धमासिक) और मंथली जैसे कॉन्ट्रैक्ट है। ये ट्रेडिंग 5 फिजिकल हब के जरिए होती है जो दाहेज, हजीरा, दाभोल, जयगढ़ और केजी बेसिन में स्थित है।

JANUARY 19, 2022 11:08 AM IST

Q3 नतीजों के बाद ICICI Pru Life पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय

MS ने ICICI Pru Life पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर तीसरी तिमाही की VNB 20% बढ़ी। जबकि VNB मार्जिन अनुमान से 5% अधिक रही।

CLSA ने ICICI Pru पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और शेयर का लक्ष्य 750 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसकी एपीई ग्रोथ बढ़नी चाहिए और वीएनबी मार्जिन अनुमान के मुताबिक है। सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की एपीई ग्रोथ नजर आई है। एपीई अभी भी प्री कोविड लेवल से कम है।

CS ने ICICI Pru Life पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 540 रुपये से घटाकर 520 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर तीसरी तिमाही के नतीजे सपाट रहे। कोविड प्रोविजन रिलीज से थोड़ी मदद मिली। तीसरी तिमाही में इसकी एपीई ग्रोथ अपने समकक्षों से नीचे रही। हायर क्लेम्स की वजह से इन्होंने इसका FY22/23/24 के लिए EPS 16%/16%/11% तक कम किया है।

JANUARY 19, 2022 10:54 AM IST

Results on January 19 | आज यानी 19 जनरी को Bajaj Auto, ICICI Lombard General Insurance Company, Larsen & Toubro Infotech, JSW Energy, Aptech, CCL Products (India), Ceat, Chembond Chemicals, Continental Securities, DRC Systems India, Orient Green Power Company, JSW Ispat Special Products, Mastek, Nelco, Oracle Financial Services Software, Rallis India, Saregama India, Sterlite Technologies, Syngene International, Tata Communications, Tata Investment Corporation, Tejas Networks, Trident Texofab और TT Limited आदि कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

JANUARY 19, 2022 10:53 AM IST

Results on January 19 | आज यानी 19 जनरी को Bajaj Auto, ICICI Lombard General Insurance Company, Larsen & Toubro Infotech, JSW Energy, Aptech, CCL Products (India), Ceat, Chembond Chemicals, Continental Securities, DRC Systems India, Orient Green Power Company, JSW Ispat Special Products, Mastek, Nelco, Oracle Financial Services Software, Rallis India, Saregama India, Sterlite Technologies, Syngene International, Tata Communications, Tata Investment Corporation, Tejas Networks, Trident Texofab और TT Limited आदि कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

JANUARY 19, 2022 10:37 AM IST

आज के लिए दिग्गजों के सुझाए ऐसे 6 स्टॉक जिनमें इंट्राडे में हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगड़िया का इंट्राडे कॉल्स

Biocon: बिकवाली करें , टार्गेट 340-335 रुपये, स्टॉपलॉस 360 रुपये

Kotak Mahindra Bank: खरीदारी करें, टार्गेट 2000-2050 रुपये, स्टॉपलॉस 1890 रुपये

IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल्स

Kotak Mahindra Bank: 750 रुपये के स्तर पर खरीदें, टार्गेट 800 रुपये, स्टॉपलॉस 725 रुपये

IOC: 122 रुपये के स्तर पर खरीदें, टार्गेट 130 रुपये, स्टॉपलॉस 118 रुपये

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल्स

Kotak Mahindra Bank: 1942 रुपये के स्तर पर खरीदें, टार्गेट 1985 रुपये, स्टॉपलॉस 1920 रुपये

Godrej Consumer Products: 929 रुपये के स्तर पर खरीदें, टार्गेट 975 रुपये, स्टॉपलॉस 910 रुपये

JANUARY 19, 2022 10:19 AM IST

संतोष मीणा की आज की 3 कॉल्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

Shriram Properties: Buy | LTP: Rs 103.35 |श्रीराम प्रॉपर्टीज में 96 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 121 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Kalpataru Power Transmission: Buy | LTP: Rs 410.05 |कल्पतरु पावर में 385 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 475 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Gujarat Ambuja Exports: Buy | LTP: Rs 190.15 |कल्पतरु पावर में 180 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 211 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

JANUARY 19, 2022 10:19 AM IST

संतोष मीणा की आज की 3 कॉल्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

Shriram Properties: Buy | LTP: Rs 103.35 |श्रीराम प्रॉपर्टीज में 96 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 121 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Kalpataru Power Transmission: Buy | LTP: Rs 410.05 |कल्पतरु पावर में 385 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 475 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Gujarat Ambuja Exports: Buy | LTP: Rs 190.15 |कल्पतरु पावर में 180 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 211 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

JANUARY 19, 2022 9:52 AM IST

सीएनबीसी-आवाज की EXCLUSIVE खबर पर मुहर लगी है। Vedanta के करीब 5 Cr शेयरों के हुए कई बड़े सौदे हुए है। ब्लॉक डील की कुल वैल्यू एक हजार 571 करोड़ रुपये है। इस खबर के बाद शेयर 2 परसेंट तक चढ़ा है।

JANUARY 19, 2022 9:49 AM IST

बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी 18,000 के नीचे फिसला है। निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट हावी है।

JANUARY 19, 2022 9:35 AM IST

AGS Transact Technologies का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। तीन दिन के इनिशियल शेयर-सेल का प्राइज बैंड 166-175 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है, जो शुक्रवार, 21 जनवरी को बंद होगा। पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर ने अपने इश्यू से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 204 करोड़ रुपए जुटाए। यह साल 2022 का पहला पब्लिक इश्यू है। IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, जिसमें एक प्रमोटर और दूसरे शेयर होल्डर्स की तरफ से 680 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।

JANUARY 19, 2022 9:34 AM IST

Budget 2022 Expectation: 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करना है। बजट को लेकर अपनी उम्मीदें आम टैक्सपेयर्स से लेकर कारोबार सभी भेज रहे हैं। नौकरीपेशा भी कोरोनाकाल में वित्तमंत्री से राहत की उम्मीद कर रहे हैं। नौकरीपेशा NPS की सीमा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने की मांग कर रहे हैं। मौजूदा टैकस सिस्टम में 80 सीसीडी (1 बी) के तहत 50,000 रुपये की अतिरिक्त कटौती की अनुमति है, जो कि धारा 80 सी के तहत स्वीकृत 1.5 लाख रुपये की कटौती से अधिक है। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इस सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने से टैक्सपेयर्स को इस योजना में निवेश करने के लिए और प्रोत्साहन मिलेगा। इससे सब्सक्राइबर्स को एक अच्छा रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद मिलेगी।

JANUARY 19, 2022 9:20 AM IST

Market at Open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। फिलहाल 09.18 बजे के आसपास सेसेंक्स 283.96 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 60,550.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 53.05अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 18075 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

JANUARY 19, 2022 9:08 AM IST

Petrol Diesel Price Today 19th January: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते के तीसरा दिन बुधवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 50वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

JANUARY 19, 2022 9:06 AM IST

Market at Pre-Open: प्री-ओपनिंग में आज बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 91.43 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 60,846.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 34.55 अंक यानी 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 18147.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

JANUARY 19, 2022 9:01 AM IST

फोकस में RAYMOND

सब्सिडियरी ने मुंबई में हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए करार किया है। हाउसिंग प्रोजेक्ट रिडेवपमेंट के लिए करार कियाहै। प्रोजेक्ट से 5 साल में 2000 करोड़ रुपये की बिक्री संभव है।

JANUARY 19, 2022 8:55 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18,015.7 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,918.3 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18,280.7 फिर 18,448.3 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank- निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37,918.59 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37,626.89 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38,678.8 फिर 39,147.3 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

JANUARY 19, 2022 8:51 AM IST

क्रूड में उबाल

कच्चे तेल का भाव 7 साल के शिखर पर पहुंच गया है। क्रूड का भाव 89 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। कच्चे तेल की कीमतों में आई यह तेजी ONGC, OIL, HOEC के लिए पॉजिटिव खबर है जबकि BPCL/HPCL/IOC, पेंट कंपनियों के लिए निगेटिव है।

JANUARY 19, 2022 8:45 AM IST

फोकस में RELIANCE

Reliance Jio ने DoT को वक्त से पहले 30791 करोड़ रुपये चुकाए । सभी पुराने स्पेक्ट्रम बकाए का वक्त से पहले भुगतान किया है। कंपनी ने 2014, 2015, 2016 और 2021 में मिले स्पेक्ट्रम की पेमेंट की है। कंपनी को 585.3 MHz स्पेक्ट्रम मिला है। प्रीपेमेंट से कंपनी को सालाना 1200 करोड़ रुपये की ब्याज बचत की है।

JANUARY 19, 2022 8:36 AM IST

Brightcom ग्रुप के शेयरों ने 3 साल में दिया 7,000% का रिटर्न, अब बोनस शेयर पर कर रही विचार

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले हर निवेशक का सपना होता है कि उसके निवेश वाली कंपनी छप्पर फाड़कर रिटर्न दें। ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) ऐसी ही एक कंपनी है, जिसने अपने निवेशकों के इस सपने को पूरा किया है। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमत 2,700 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है, जबकि पिछले तीन सालों में इसमें 7,000 से भी ज्यादा का उछाल आया है।

Brightcom ग्रुप ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कंपनी की 25 जनवरी को बोर्ड मीटिंग होने वाली है। इस दौरान बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

कंपनी ने अपने एक आधिकृत बयान में कहा है कि 12 महीनों में Brightcom ग्रुप के शेयरों में कई गुने की बढ़ोतरी हुई है। अब यह उस स्टेज पर पहुंच गया है जहां यह कई छोटे-निवेशकों की पहुंच से बाहर हो सकता है। ऐसे में बोनस शेयर जारी करने से यह शेयर छोटे निवेशकों के लिए सस्ता हो जाएगा। जिससे हमारे शेयरधारकों की सूची में नए सदस्य शामिल होंगे।

JANUARY 19, 2022 8:28 AM IST

VEDL में आज बड़ी ब्लॉक डील

CNBC-AWAAZ की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक Vedanta के शेयर में आज बड़ी BLOCK DEAL होगी । Citi Custodian Pool करीब 3.8 करोड़ शेयर बेचेगा । सौदा 4% discount पर हो सकते हैं। पूरी डील 1200 करोड़ रुपए की है।

JANUARY 19, 2022 8:25 AM IST

Equity99 के राहुल शर्मा के 5 शॉर्ट टर्म Buy कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Prestige Estate: इस स्टॉक में राहुल शर्मा की 550 रुपये के लक्ष्य के लिए 514 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है।

Oberoi Realty: इस स्टॉक में राहुल शर्मा की 1,050 रुपये के शॉर्टटर्म लक्ष्य के लिए 910 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है।

MedPlus Health Services Ltd: इस स्टॉक में राहुल शर्मा की 1220 रुपये की शॉर्ट टर्म टार्गेट के लिए 1160 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है।

CMS Info: CMS Info में राहुल शर्मा की 285 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 320 रुपये के शॉर्ट टर्म टार्गेट के साथ खरीदारी की सलाह है।

Axis Bank (above 725): इस स्टॉक में राहुल शर्मा की 716 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 747 रुपये के टार्गेट के लिए खरीदारी की सलाह है।

JANUARY 19, 2022 8:24 AM IST

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल


Choice Broking के सचिन गुप्ता का कहना है कि तकनीकी दृष्टि से देखें तो निफ्टी ने एक बियरिश इन्गल्फिंग पैटर्न बना लिया है जो इंडेक्स में कुछ और गिरावट की और संकेत कर रहा है। RSI और Stochastic जैसे मोमेंटम इंडीकेटर ओवरबॉट टेरीटरी से घूम चुके हैं जो इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि बाजार का ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश है और इसका रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। ऐसे में हर गिरावट में लॉन्ग टर्म के नजरिए से अच्छे शेयरों में खरीदारी करनी चाहिए।

फिलहाल निफ्टी के लिए 18000 पर सपोर्ट और 18300 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 18300 का रजिस्टेंस तोड़कर ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 18500-18600 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ बैंक निफ्टी के लिए 17800 के स्तर पर सपोर्ट और 18600 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है ।

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि हमें निफ्टी में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है। अब निफ्टी के लिए 17,950-18,050 के जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है। आम तौर पर करेक्शन के दौर में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। नतीजों का मौसम भी इस उतार-चढ़ाव में अपना योगदान कर रहा है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुछ शॉर्ट पोजिशन लेना अच्छा फैसला हो सकता है। बाजार की चाल का अनुमान लगाने के लिए कंपनियों के नतीजों और ग्लोबल संकेतों पर नजर बनाए रखें।

JANUARY 19, 2022 8:23 AM IST

मंगलवार को कैसी रही बाजार की चाल

आखिरी कारोबारी घंटों में आई मुनाफावसूली के चलते 18 जनवरी के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी आज 18200 के नीचे फिसल गया। वहीं लगभग सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के चलते सेंसेक्स ने 500 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया।

बाजार आज बढ़त के साथ खुला था लेकिन इसने कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच अपनी सारी बढ़त खो दी। अमेरिकी में बढ़ते ट्रेजरी यील्ड, संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पर हुती विद्रोहियों के ड्रोन अटैक के चलते कच्चे तेल की सप्लाई को लेकर पैदा हुई चिंता और उसके बाद तेल की कीमतों में आए उछाल ने बाजार के माथे पर बल डाल दिए। हालांकि दोपहर के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी अपनी खोई बढ़त का कुछ हिस्सा हासिल करते नजर आए लेकिन कारोबारी सत्रों केअंतिम घंटों में आई मुनाफावसूली ने बाजार को दिन के निचले स्तरों के करीब पहुंचा दिया।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 554.05 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 60,754.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 195.05 अंक यानी 1.07 फीसदी टूटकर 18,113.05 के स्तर पर बंद हुआ।

JANUARY 19, 2022 8:22 AM IST

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर

ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहा है। एशिया पर दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY में फ्लैट कामकाज हो रहा है। बॉन्ड यील्ड में उछाल से अमेरिकी मार्केट का मूड बिगड़ा है। कल DOW करीब 550 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ था। उधर कच्चे तेल में भी तेजी जारी है और ब्रेंट 90 डॉलर की तरफ बढ़ा है।

JANUARY 19, 2022 8:20 AM IST

Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।